Students के लिए Best प्रेरणादायक कहानिया | Motivational Story for Students in Hindi

Motivational Story for Students in Hindi

जिंदगी के हर कदम पर चाहे आप गुस्से में हो या आप बहुत अच्छे मूड में हो। हमारे पास कुछ करने की तथा कुछ ना करने के विकल्प होते है ,हमारे पास दो विकल्प होते है। सबसे पहलाअच्छा करने की तथा दूसरा कुछ बुरा करने की चॉइस होती है।

आपका जीवन ,जो आप चाहते हैं अथवा जो आपके सपने हैं उसके आधार पर निश्चित नहीं होता है ,आप कहा तक पहुंचोगे वह आपके दिन में छोटे-छोटे लिए गए फैसलों से तय होता है। हम अपने जीवन में हमेशा कुछ न कुछ बड़ा करने की सोचते रहते हैं। 

Best Motivational Story for Students in Hindi। विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छी प्रेरणादायक कहानी हिंदी में -

परंतु ऐसा नहीं होता है, सबसे पहले आपको अपने जीवन में अपने दिन में छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा आपको अपने जीवन में 1 दिन में हजारो निर्णय लेने होते हैं और इन्ही दिनों दिन लिए गए फैसलों के दम पर आप अपनी सफलता की कहानी लिखते हैं।

Motivational Stories for Students in Hindi

जीवन में ज्यादातर लोग यही कोशिश करते है , कि वो ज्यादा बड़ा निर्णय अचानक ले लेंगे तथा अचानक से सफल हो जायँगे। 

ज्यादा बड़े कामो और फैसले लेने की मत सोचो सबसे पहले छोटे-छोटे निर्णय लो और फिर उनको सही साबित करो जब हम इन छोटे-छोटे फैसलों पर खरे उतरेंगे और इनको पूरा करेंगे तब हमें अपने आप में गौरवान्वित महसूस होगा और हम अपने आप में ऊपर उठने लगेंगे।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कहानी


जीवन में सबसे जरूरी है ,अपनी नजरो में ऊपर उठना न की लोगों के सामने ऊंचा उठना , हमें अपने नजरों में अधिक ऊपर उठना चाहिए। 

जो व्यक्ति अपने आप में खुद की नजरों में ऊपर उठ जाता है, वह दुनिया की नजरों में अपने आप ही ऊपर उठ जाता है। अपने दिन में आपको बहुत सारे डिसीजन बहुत सारे निर्णय नहीं लेने हैं। 
Motivational Story for Students in Hindi


आपको सिर्फ एक या दो छोटे -छोटे फैसले ऐसे लेने हैं ,जिन पर आप खरे उतर सकें और अपने आप को साबित कर सके और उनको पूरा करने के बाद आपको बहुत खुशी महसूस होगी और आपको लगेगा कि इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। 

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सर कहते है ,की अपने आप को इस काबिल बना लीजिये कठिनाइयों से भी कठिन आप हो जाये। क्योकि जीवन में तो समस्याए और मुश्किलें आती ही रहती है ,यदि समस्याए है ,तब ही जीवन है। 

क्योकि आप जब तक आप वर्तमान में अपनी जिंदगी में आने वाली मुश्किलों को हल नहीं करेंगे तब आप जिंदगी में आगे आने वाली समस्याओ तथा चुनौतियों के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं होंगे। इसलिए हमें सबसे पहले हमारे वर्तमान की समस्याओ को सुलझाना होगा। 
Motivational Story for Students in Hindi


दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी कहते है ,की युवा ही इस देश की सबसे बड़ी ताकत है और हम जिस भी लक्ष्य को हासिल करना चाहते है। 

तम उसे बड़ी ही आसानी से कर सकते है ,माहेश्वरी कहते है ,की हम जो सोचते है ,की हम यह भी कर सकते है और वो भी कर सकते है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हम जो कुछ भी सोचते है। 

वो नहीं होता बल्कि हम जो भी सोचते है ,जैसी हमारी थिंकिंग होती है हम वैसे ही बन जाते है। विद्यार्थियों के सबसे बड़े प्रेरणा के स्त्रोत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलम सर हमें कहते है। 

की हम विद्यार्थी इस देश का उज्जवल भविष्य है ,हमें इस देश को इस मुकाम पर लेकर जाना है ,जहा आज बाकि देश पहले ही बहुत चुके है ,परन्तु हम अपने अंदर ही अंदर टूट रहे है। क्योकि जो हमारी शिक्षा प्रणाली है ,वो कभी भी हमारी जिंदगी में सीधे तौर पर बिलकुल भी काम में नहीं आती है। 

हमें अपने भीतर ऐसी नई स्किल्स को लाना होगा जिनकी मदद से हम अपने आप को तथा देश को बेहतर तरीके से आगे लेकर जा सके। आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसी Motivational Story For Students  प्रेरणादायक कहानी देखेंगे जिसको पढ़ने के बाद आप कभी भी चिंतित नहीं होंगे। 

MOTIVATIONAL STORY FOR STUDENTS IN HINDI - विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कहानी हिंदी में 

नमस्कार साथियो , GentlemanQuotes.com पर आपका बहुत स्वागत🙋 है। यह कहानी जो  बताने जा रहा हूँ। यह कहानी आपको जिंदगी भर आपको प्रेरणा प्रदान करेगी तथा यह कहानी आपको जिंदगी भर याद रहेगी ,क्योकि हम कुछ भी भूल जाते है। 

लेकिन कहानिया हमे सदैव याद रहती है ,यह कहानी है एक ऐसे राज्य की जहा पर एक राजा का कार्यकाल पांच साल का होता है और पांच साल पूरे होने पर उस राजा को एक ऐसे जंगल में भेज दिया जाता है। जहा पर खाने के लिए कुछ भी नहीं होता है और वो जंगल बहुत खूंखार जंगली जानवरो से भरा हुआ होता है। 

और इसी प्रथा को सभी राजाओ के साथ किया जाता है ,इसी बीच जब उस राज्य के एक राजा के कार्यकाल के पांच साल पूरे होने ही वाले होते है। 

तब उसको नए वस्त्र पहनाये गए तथा उसे हाथी पर बैठाया गया और उसको उसी जंगल के अंदर भेज दिया गया जहा पर सभी राजाओ को पांच साल पूरे होने के बाद भेजा जाता है।

इसके बाद उस राजा को जंगल भेजने के बाद उस राज्य की जनता अपने नए राजा की तलाश में जुट जाती है ,तभी उनको पता चलता है ,की उनके राज्य में केवल एक व्यक्ति है ,जो बहुत होशियार है। 

इसके बाद राज्य की जनता उस व्यक्ति के पास जाकर उससे पूछते है ,की "" क्या ! तुम हमारे राज्य के राजा बनोगे ?? "",तब इसके जवाब में उस होशियार व्यक्ति ने नहीं बोल दिया ,क्योकि जनता ने उसको ये पहले ही बता दिया था की "हर पांच साल में राजा के कार्यकाल के बाद उसे एक खतरनाक जंगल में भेजा जाता है।

इसके बाद भी लोगो ने उस व्यक्ति को बहुत मनाया की "कृपया आप हमारे राज्य के राजा बन जाइये आप बहुत बहादुर तथा साहसी है " लोगो द्वारा बहुत ज्यादा अनुरोध करने के बाद वो व्यक्ति राजा बनने के लिए तैयार हो जाता है। 

इसके बाद सभी प्रक्रियाओं तथा शर्तो को मानने के बाद उस व्यक्ति को राजा बना दिए जाता है ,उस व्यक्ति ने राजा बनने के बाद तीन दिनों के अंदर लोगो से पुछा की ""वो कौन सी जगह है।  जहा आप प्रत्येक पांच साल के बाद राजाओ को भेज देते है ?? "" 

,वो कौन सी जगह अथवा जंगल है ? ,जहा आप पांच साल के बाद राजाओ को भेजते है ,तब लोगो ने उसे उस जंगल के बारे में बताया। 

इसके बाद वो जनता के साथ उस जंगल को देखने के लिए गया और वहा जाकर वो राजा♔ देखता है ,की जितने भी राजा पहले यहाँ आये थे। 

उनके मृत शरीर तथा उनके कंकाल वहा पड़े हुए थे ,वो देखता है ,की वो जंगल बहुत घना है तथा वहा पर बहुत से जंगली जानवर🐯🐅 भी है। 

इतना सब कुछ देखने के बाद उस राजा के दिमाग की घंटी बजने लगती है ,वो उस जगह को देखता है ,और वो एक प्लान बनाता है ,वो राजा अपने पांच साल के समय में बहुत ही अच्छी प्लानिंग करता है ,इसी प्लानिंग से आपको भी कुछ सीखना है। 

वो राजा क्या करता है ,की जब उस राजा ने उस खतरनाक  जंगल को देखा तब उसने ये तो ठान ही लिया था ,की उसे किसी भी हालत में जंगल में बिलकुल भी नहीं जाना है। इसके बाद राजा एक प्लान बनाता है।

राजा ने कार्यकाल के पहले साल में उस खतरनाक जंगल के सभी पेड़ो को कटवा दिया ,मतलब जिन सभी चीज़ो की वजह से वो जंगल खतरनाक तथा डरावना लग रहा था ,उन सभी चीज़ो को हटवा दिया था ,उस राजा ने वहां के उन सभी जंगली जानवरो को भी वहा से हटवा दिया। 

इसके बाद राजा ने अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में उस जंगल को ऐसा बनाया की वो बिलकुल भी जंगल की तरह नहीं लगे। 

इसके बाद उसने अपने कार्यकाल के तीसरे साल में वह पर खेती का काम शुरू करवा दिया और वह पर खेती करवाने लगा और अच्छा उत्पादन शुरू करवा दिया। 

अपने कार्यकाल के चौथे साल में राजा ने वह पर निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया और उस जगह को रहने लायक बना दिया , राजा ने अपने आखिरी और पांचवे साल में में उस जंगल को पूरी तरीके से रहने  लिए खोल दिया और उसी बहुत सूंदर जगह में परिवर्तित कर दिया। 

इतना सब  राजा ने अपने पांच साल में करते करते उस राजा ने बहुत पैसा बचा लिया था ,उसने बहुत कम पैसा खर्च किया और उसने सोचा की इस  पैसे को वो उस जगह पर खर्च करेगा ,जिस जंगल को उसने रहने लायक बनाया है ,उसके बाद जैसे ही उस राजा के पांच साल पूरे होने ही वाले होते है ,

उसके बाद वो राजा शर्त के मुताबिक उस राज्य की जनता को कहता है, की मुझे उस जंगल में भेज दीजिये जहा प्रत्येक राजा अपने कार्यकाल को समाप्त करने के बाद भेजा जाता है। इसके बाद में वह के लोग कहते है ,की अभी आपके पांच साल पूरे  होने में दस दिन बाकि है। 

इसके बाद जैसे ही उस राजा के कार्यकाल के पांच साल पूरे हुए ,उस  राजा को नए कपडे पहनाये गए और हाथी पर बैठाया गया। लेकिन उस राज्य के लोगो ने यह देखा की राजा तो वहा जाने के लिए खुश है और हंस रहा है। 

क्योकि इससे पहले जितने भी राजाओ को वह भेजा जाता था ,वो सभी राजा बड़े दुखी होते थे और रोते हुए जंगल जाते थे ,बल्कि इस राजा के साथ तो उल्टा हो रहा है ,ये तो बहुत हस रहा है ,इसके बाद लोगो ने बड़े आश्चर्य से पुछा की "राजाजी आप हस क्यों रहे हो ?? 

" इसके जवाब में राजा  बोलता है ,की ""जब आप दुनिया में आते हो,तब पूरी दुनिया हस्ती है और आप रोते है ,लेकिन कुछ ऐसा कर के जाओ की ये दुनिया आपके जाने से रोये और आप हस्ते हुए जाओ ""

सीखने वाली बात -

दोस्तों इस दुनिया में जो भी व्यक्ति पैदा हुआ है ,उसका एक दिन इस दुनिया से जाना तय है और हमें इस दुनिया में आना है और ऐसे ही नहीं चले जाना है। हमें कुछ ऐसा काम करके इस दुनिया से जाना है की लोगो को हमपर गर्व हो तथा लोग हमें याद करे। 

इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है ,की हमारे सामने जो भी समस्याए आती है ,वो हमारे सामने एक अवसर जरूर लेकर आती है। इस कहानी में उस राजा की जगह पर अपने आपको रखिये और देखिये। 

 की किस तरह से उस राजा ने अपने सामने आयी हुई समस्या में से अपने फायदे को खोजते हुए अपने लिए उस समस्या को अवसर में बदल लिया। जबकि उसे यह पता था ,की उसे अपने पांच साल पूरे करने के बाद उस खतरनाक जंगल में जाना पड़ेगा। 

आप पढ़ रहे है : MOTIVATIONAL STORY FOR STUDENTS- विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कहानी 

जहा बहुत से जानलेवा जंगली जानवर उसे मार सकते है ,इसके बाद उसने अपने दिमाग इस्तेमाल से उस समस्या को हल भी किया और राज्य का राजा बनने का गौरव भी प्राप्त किया और अपने आखिरी समय में राज्य के लोगो के लिए उसने उस जंगल को रहने लायक जगह बना दिया।  

स्वयं को अपने राज्य में गौरवान्वित किया। दोस्तों हमारे जीवन में भी कही न कही समस्याए आती रहती है ,हमें भी उस राजा की तरह अपनी समस्या से अवसरो को खोजकर उन्हें अपने हित्त में लाना चाहिए। 

तथा समस्या को अपने फायदे में बदल लेना चाहिए। आज बहुत से विद्यार्थी अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित है ,आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। 

आपको इस कहानी के राजा की तरह कुछ न कुछ दिमाग लगाना चाहिए और इन्ही बड़ी दिखने वाली समस्याओ को स्वयं हल करके अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए और जब हम इस दुनिया से जाए तो हमें और दुनिया को हमपर गर्व हो।                          

आपका धन्यवाद !!
  • Tags
Motivational Stories for Students || Hindi Motivational Stories for Success || Motivational Stories for Success.

और नया पुराने