Essay On Honesty In Hindi | इमानदारी की नीति पर निबंध
यदि हम किसी भी चीज़ की बात करे जो हमारे साथ हमेशा रहती है ,वो है हमारी सच्चाई और ईमानदारी जी हां !! हम कही बह जाते है किस से भी मिलते है वो जब भी हमें देखता है।अथवा हमें परखने की कोशिश करता है।" जीवन में वही इंसान सबसे शानदार और जानदार होता है, जिसके इरादे नेक और नियत में ईमानदार होता है "
वो सबसे पहले हमारी नियत को जांचने की कोशिश करता है। और यदि हमारी नियत सही है तथा हम ईमानदार है। तब हम किसी भी व्यक्ति की नजरो में स्वयं को अच्छा तथा साफ़ चरित्र वाला व्यक्ति दिखा सकते है।
क्योकि प्रत्येक व्यक्ति का धर्म तथा संस्कार उसे हमेशा अपने चरित्र तथा ईमान पर अडिग रहने के लिए कहते है। और जो व्यक्ति ईमानदार होता है।
विषय वस्तु:-
- प्रस्तावना
- ईमानदारी का महत्त्व ( Importance Of Honesty )
- ईमानदारी का प्रभाव ( Impact Of Honesty )
- सच्चाई की भावना ( Sense Of Truth )
- निष्कर्ष ( Conclusion )
उस व्यक्ति को कोई भी व्यक्ति नीचा नहीं दिखा सकता है ,और वह व्यक्ति सफलता की बुलंदियों को छूता है। आज इस आर्टिकल में हम Honesty Essay In Hindi - इमानदारी पर निबंध लिखेंगे हिंदी में।
इमानदारी सबसे अच्छी नीति पर निबंध | Essay On Honesty In Hindi
प्रस्तावना :
आज के इस आधुनिक तथा चालाँकि भरे जीवन में बहुत से लोग ईमानदार [ HONEST ] लोगो को बेवकूफ समझते है, परन्तु ऐसा बिलकुल नहीं है। ईमानदारी एक इसी विद्या अथवा कला है। जो बहुत कम लोगो ने मिलती है जो व्यक्ति अपने आप में सुलझे हुए होते है।
तथा समझदार होते है। ईमानदारी[ HONESTY ] एक ऐसा अटल नियम है ,जिसकी सहायता से हम अपने आपको गलत काम को करने से तथा उसके संपर्क में आने से रोक सकते है और यदि कोई व्यक्ति सच्चा ईमानदार व्यक्ति नहीं है।
तब यह बहुत हद तक सही है ,की वर्तमान की परिस्थितियों के कारण वह अपने भविष्य को खराब करता जा रहा है ,जबकि जो व्यक्ति ईमानदारी की राह पर चलते है।
वह व्यक्ति अपने वर्तमान तथा भविष्य को सुरक्षित करता हुए चलता है ,और यही नहीं वह अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अच्छे संस्कार छोड़कर जाता है।
हमे ईमानदारी [ HONESTY ] अपनाना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है। क्योकि हम किसी भी गलत काम को करने बचे रहे और हम अपने आपको सही चीज़ो को तरफ अग्रसर रखे।
Honesty का महत्व ( Importance Of Honesty ):
आजकल के इस चतुराई तथा चालाँकि वाले जमाने में ईमानदारी का महत्व उसी प्रकार है ,जिस प्रकार गर्मियों में ठन्डे पानी का महत्व होता है। हालाँकि इस जमाने में भी बहुत कम लोग ही असल रूप से अपनी ईमानदारी का परिचय देते है।
और यदि आप भी इन कम ईमानदार लोगो में से एक है तब आपका महत्व समाज में सदैव बढ़ता रहता है। क्योकि कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति के साथ ही रहना तथा बात करना पसंद करता है।जो व्यक्ति अपने जीवन में ईमानदार होता है।
ईमानदारी का महत्त्व [ Importance of Honesty ]
- ईमानदारी आपको समाज में एक श्रेष्ठ व्यक्ति का स्थान देती है।
- जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करती है।
- आपको खुद के प्रति गर्व का अनुभव प्रदान करती है।
- समाज में आपकी छवी को श्रेष्ठता प्रदान करती है।
- आपकी इमानदारी से दुसरे व्यक्ति भी प्रेरित होते है।
- जीवन में बेहतरी के और भी कई सारे रास्ते खुलते है।
- ईमानदार रहने पर आपको खुद पर हमेशा विश्वास होता है।
- दुसरो के प्रति हमेशा करुणा की भावना बनी रहती है।
- समाज में सभी को एक सकारात्मक सन्देश दिया जा सकता है।
- जीवन में उद्देश्यों को खुलकर बताने का बेहतरीन साधन है।
आपकी ईमानदारी आपको प्रत्येक जगह पर महत्व प्रदान करती है। फिर चाहे आप अपने कार्यस्थल ,विद्यालय खेल इत्यादि में अपनी सच्ची ईमानदारी का परिचय देते है और यदि आपने राजा हरिश्चंद्र की कहानी सुनी है तब आपको यह अंदाजा होगा की।
कोई व्यक्ति अपने ईमान तथा वचन की ईमानदारी के लिए कितना अधिक रूप से न्योछावर हो सकता है ,हमें अपने पूर्वजो से अच्छे गुणों को ग्रहण चाहिए। हमें अपने छोटे स्वार्थो के लिए अपने ईमान को नहीं छोड़ना चाहिए।
क्योकि ईमानदारी हमें प्रत्येक स्थान पर सन्मान तथा इज्जत प्रदान करती है। हमें अपने जीवन में ईमानदारी के महत्व को समझना चाहिए तथा अपने जीवन में लागू करना चाहिए।
ईमानदारी का समाज में प्रभाव:
यदि हमारे आस -पास के सभी लोग अपने कर्तव्यों तथा सिद्धांतो का नियम से पालन करे तब निश्चित ही यह संसार स्वर्ग बन जाएगा। परन्तु वर्तमान की स्थिति को देखकर कोई अंधा व्यक्ति भी कहेगा की यह परिस्थिति और दुनिया इसके बिलकुल विपरीत है।
क्योकि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं के स्वार्थ को सबसे ऊपर रखता है। परन्तु उसे यह भी नहीं पता होता है की हम जैसे होते है हमारे आस -पास के व्यक्ति भी उसी प्रकार होते है। कोई भी स्वार्थी व्यक्ति सबसे पहले स्वयं का लाभ देखता है उसके बाद जो कुछ बचता है।
वो आगे व्यक्तियों तक जाने देता है और इसी दशा से आप भी गुजर चुके होंगे ,यदि हम ईमानदारी के प्रभाव को समाज पर लागु करते है तब हम यह देखते है।
की सबसे पहले हमारे देश से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा तथा उसके बाद रिश्वतखोरी इसी के साथ -साथ समाज से उसके असामाजिक नियम कायदे कानून भी ईमानदारी को अपनाते ही खत्म हो जायेंगे। हमारा समाज एक बेहतर तथा विकसित देश के निर्माण में योगदान देने के लिए अग्रसर होगा।
ईमानदारी से आत्म सुधार की भावना:
जब भी कोई व्यक्ति अपने सुधार के लिए कोई भी कदम उठाता है। तब सबसे पहले उसके दिमाग में यही विचार आता है। की मुझे किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से नुक्सान नहीं पहुँचाना है और न ही किसी व्यक्ति के हक को छीनना है।
तब उसे सबसे अच्छा विचार तथा शब्द ईमानदारी ही लगता है। जब कोई भी व्यक्ति ईमानदारी का चश्मा अपनी आँखों पर लगा लेता है। तब उसको सभी व्यक्ति समान तथा प्यारे नजर आते है। उसी सभी जगह लोगो की भलाई तथा विकास ही नजर आता है।
इससे उस व्यक्ति के साथ साथ इस हमारे गांव, समाज तथा देश का विकास होता है तथा हम इन्ही तरह की अच्छी आदतों को अपनाकर श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण करते है। जब इन्ही अच्छी एवं सच्चाई भरी आदतों को लोग अपनाना शुरू कर देते है।
तब हमारे जीवन में धीरे -धीरे आवश्यक सुधार होने लग जाते है। यदि हम हमारे भीतर ईमानदारी की भावना को जागृत कर लेते है। तब हमें इस दुनिया में इज्जत तथा सन्मान पाने से कोई नहीं रोक सकता है।
उपसंहार:
हमारे इस छोटे से जीवन में हम बहुत सी गलतिया भी करते है तथा बहुत से अच्छे काम भी करते है। परन्तु जब हम इस दुनिया को छोड़कर चले जाते है। तब लोग केवल हमारी गलतियों को ही प्रकाशित करते है तथा हमारी कमियों को सबके सामने उजागर करते है।
यदि हमें अपने जीवन को अपनी मृत्यु के बाद भी श्रेयकर बनाना है। तब हमें अपने जीवन में अच्छे सिद्धांतो तथा नियमो का निश्चित रूप से ही पालन करना होगा। इन्ही नियम तथा सिद्धांतो में सबसे ऊपर का स्थान ईमानदारी का होता है।
यदि हमें अपने जीवन को हमारे लिए तथा समाज के लिए श्रेष्ठ बनाना है। तब हमें अपने जीवन में ईमानदारी रुपी कवच को पहनना पड़ेगा।
यदि हम हम अपने जीवन में कभी भी अपने ईमान को गिरने नहीं देंगे तब हम अपनी तथा समाज की नजरो में हमेशा शीर्ष स्थान पर रहेंगे। हमें आशा है की आपको Essay on Honesty In Hindi अवश्य ही पसंद आया होगा।
हमारे लेटेस्ट आर्टिकल:
Tags:
Essay on Honesty in Hindi | Honesty essay in Hindi | ईमानदारी पर छोटा निबंध | ईमानदारी सबसे अच्छी नीति पर निबंध हिंदी | ईमानदारी का महत्त्व | Importance of Honesty