बेस्ट 5 Motivational Speakers In Hindi -शीर्ष 5 प्रेरक वक्ता यूट्यूब हिंदी में

नमस्कार दोस्तों  पर  स्वागत है ,GentlemanQuotes.Com पर आपका बहुत - बहुत स्वागत है। दोस्तों हमारे जीवन का अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बीतता है ,

इस समय में हम बहुत सी चीज़ो को देखते है ,बहुत से लोगो को ऑनलाइन ही देखते है ,चाहे वो facebook हो या , instagram हो या फिर वो YouTube ही क्यों न हो।यदि हम बात करे यूट्यूब की तो YouTube में ऐसे बहुत से चैनल है ,जिनके माध्यम से हम मनोरंजन , शिक्षा , कला इत्यादि ,की जानकारिया लेते रहते है ,

इसी के साथ साथ हमें जीवन में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है , जब Motivation की बात आती है ,तब YouTube में ऐसे बहुत से चेनल्स है ,

जिनके माध्यम से हम हमारे जीवन के लिए प्रेरणा प्राप्त करते है ,इन्ही Motivational YouTube Channels को चलाने वाले यही वो Motivational Speakers होते है ,

जो हमें अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ने के लिए Motivate करते है , इन्ही सभी मोटिवेशनल स्पीकरों में से आपको भी कोई न कोई जरूर पसंद होगा ,

आपको भी एक न एक मोटिवेशनल स्पीकर अवश्य ही पसंद होगा ,जिसकी वीडियो के आने का आप बेसब्री से इंतज़ार करते है , तो चलिए अधिक देरी न करते हुए ,जानते है की वो कौन - कौन से मोटिवेशनल स्पीकर्स है ,जो हमें आपने जीवन में कुछ बड़ा करने तथा अपने जीवन की मुश्किलों से लड़ने के लिए 

Motivate/Inspire करते है। यदि हम अपने जीवन में हार मान भी लेते है.तब यही वो मोटिवशनल स्पीकर्स होते है , जो हमें प्रत्येक मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने सपनो /लक्ष्यों की याद दिलाते रहते हे और हमें कभी भी हार नहीं मानने  देते है 

चलिए जानते है !! पांच सबसे प्रसिद्ध 𝐌𝐨𝐭𝐢𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫  ( प्रेरक वक्ता ) जो हमें प्रत्येक समय - प्रत्येक परिस्थितयो में हमें  प्रेरित करते है ,चलिए जानते है ,वो कौन से पांच मोटिवेशनल स्पीकर्स है ,जो आप और हम सब के चहेते है। 

1. Dr.Vivek Bindra ( डॉ विवेक बिंद्रा ) - 

आज के समय में सभी अपना बिज़नेस करना चाहते है , बहुत से लोग कर भी रहे है , बहुत से व्यक्तियों को कुछ करने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है , इन्ही सभी व्यक्तियों को प्रेरित ( Motivate ) करने का काम करते है। डॉक्टर विवेक बिंद्रा

डॉ. विवेक बिंद्रा एक 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐌𝐨𝐭𝐢𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 , 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬𝐡𝐢𝐩 𝐂𝐨𝐧𝐬𝐮𝐥𝐭𝐚𝐧𝐭 , 𝐂𝐨𝐫𝐩𝐨𝐫𝐚𝐭𝐞 𝐓𝐫𝐚𝐢𝐧𝐞𝐫 & 𝐁𝐮𝐬𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐚𝐜𝐡. विवेक बिंद्रा जी आज YouTube पर सबसे अधिक सदस्यता वाले बिज़नेस चैनलों में सबसे पहले स्थान पर है , विवेक बिंद्रा जी अपने जोशीले अंदाज तथा ऊर्जावान चरित्र के कारण युवाओ तथा उद्यमियों ( बिजनेसमैन ) में काफी लोकप्रिय है , 

इन्हे Youtube का सबसे प्रभावशाली मोटिवेशनल स्पीकर माना जाता है , यदि हम इनके ज्ञान की बात करे तब हम पाते है ,की इनको भगवतगीता का बहुत ही अच्छा ज्ञान है ,
आप विवेक बिंद्रा जी का यह वीडियो देख सकते है :-

इन्होने आपने जीवन एक बेहद ही साधारण परिवार तथा स्थितियों से शुरू किया ,एक समय पर तो इन्होने संन्यास लेकर आपने आपको सन्यासी बना लिए था , परन्तु वह इनके गुरु ने इनसे कहा की " आपको गीता का इतना ज्ञान है ,तो क्यों नहीं आप आज कल के युवाओ , 

बिज़नेस वाले व्यक्तियों को यही ज्ञान देते हो , इसी के बाद से इन्होने बड़े - बड़े कॉर्पोरेट्स , कालेजों इत्यादि में एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अपने इस अद्भुद सफ़र की शुरुआत की थी , आजकल के युवा खासकर ( स्वयं का बिज़नेस शुरू करने वाले युवाओ ) में डॉक्टर विवेक बिंद्रा बहुत ही अधिक लोकप्रिय है। 

꧁༺ 𝓚𝓮𝔂 𝓟𝓸𝓲𝓷𝓽𝓼: ༻꧂ 

  •                      Date Of Birth : 5 April, 1982 ( 37 yrs ) 
  •                      Nationality : Indian
  •                      Birthplace : Delhi 
  •                      School : St. Xavier's School , Delhi 
  •                      College : Amity Business College, Noida
  •                      Edu. Qualification: M.B.A.
  •                      Religion: Hindu
  •                      Caste: Kshatriya 
  •                      Hobbies: Reading Book's 
  •                      
꧁༺ 𝓒𝓱𝓪𝓷𝓷𝓮𝓵'𝓼 𝓣𝓸𝓹𝓲𝓬'𝓼 : ༻꧂ 

  •                      Subscriber's: 13.5 Million ( 1.35 Cr ) 
  •                      Motivational Videos
  •                      Case Studies: Successful People's 
  •                      Case Studies: Successful Business
  •                      Videos on Successful Business Models
  •                      Rich Mindset vs Poor Mindset 
  •                      Sales Strategies
  •                      Zero Budget Marketing 
  •                      MLM Strategies
  •                      Personality development  

2. Harshwardhan Jain ( हर्षवर्धन जैन ) - 

जो भी व्यक्ति नेटवर्क -मार्केटिंग के क्षेत्र में कामकरता है , वो हर्षवर्धन जैन जी को बहुत अच्छे तरीके से जानता है ,हर्षवर्धन जैन जी राजस्थान के एक मध्यम वर्गीय परिवार से बिलोंग करते है , हर्षवर्धन जैन जी को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था ,वो एक इंटरव्यू में बताते है ,

की वो दिन - दिन भर भरी धुप में दिन भर बिना खाना खाये क्रिकेट खेला करते थे ,लेकिन उन्होंने क्रिकेट को छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग में आने का निर्णय लिया और उनका निर्णय भी बिलकुल सही साबित हुआ है। आपको इनके चैनल पर sales सेल्स की बहुत ही अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी ,

इसी के साथ ही ये इंडिया के बहुत ही प्रसिद्द Motivational Speakers मोटिवेशनल स्पीकरों में से एक है।
आप जैन जी का यह वीडियो देख सकते है :-

इनके चैनल पर आपको Direct Selling डायरेक्ट सेलिंग , Psychology Of Rich People अमीर लोगो की साइकोलॉजी , Rich Mindset अमीर लोगो की मानसिकता , 

How To Think Like Successful People अमीर लोगो की तरह कैसे सोचे ,Spiritual Science of Karma कर्म का विज्ञान , Science of Getting Rich & Successful अमीर तथा सफल होने का विज्ञान , sales and marketing techniques ,

 money science or psychology इत्यादि सभी टॉपिक्स पर आपको videos मिल जायेंगे ,यदि आप भी MLM अथवा Network Marketing में है ,तब आपको अवश्य ही हर्षवर्धन जैन बहुत ही पसंद होंगे।   

 ꧁༺ 𝓒𝓱𝓪𝓷𝓷𝓮𝓵𝓼 𝓚𝓮𝔂 𝓟𝓸𝓲𝓷𝓽𝓼 ;- ༻꧂

  • Science Of Money
  • Psychology of Rich People
  • Network -Marketing Training
  • Sales strategies and Tips
  • Rich Mindset vs Poor Mindset
  • Best Motivation for Professional's
  • Science of Success 
  • Science & Art of Selling
  • How To Think Big & Like Successful People's
  • Sales and Marketing Techniques

3. Sonu Sharma ( सोनू शर्मा ) - 

ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा ,जिसने मोटिवेशनल वीडियोस देखे है वर सोनू शर्मा को नहीं देखा है। सोनू शर्मा एक भारतीय  Motivational Speaker , Corporate Trainer ,Life Coach है। सोनू शर्मा सर मोटिवेशन की  दुनिया के बहुत ही प्रसिद्ध हस्ती है ,

सोनू शर्मा सर आजकल के युवाओ  बहुत ही अधिम फेमस है ,क्योकि इनके द्वारा कहे गए मोटिवेशनल स्पीच बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है , इनका चैनल 'Sonu Sharma ' के नाम से युओतुबे पर है , इनके चैनल पर आपको अधिकतर नेटवर्क -मार्केटिंग  ,

 सेल्स ट्रेनिंग , स्वयं -सुधार , सफलता के नियम इत्यादि पर आपको Videos देखने को मिल जाएगी। 
आप सोनू शर्मा का यह वीडियो देख सकते है :-

यदि हम बात करे तो ये इंडिया के बहुत ही जाने - माने और प्रभावशाली मोटिवेशनल स्पीकर तथा सेल्स ट्रेनर है , इन्होने अपना करियर बतौर नेटवर्क -मार्केटर के साथ Neswiz कंपनी के साथ शुरू किया था ,फिर धीरे -धीरे इन्हे ये दुनिया रास आने लगी और इसके बात इन्होने नेटवर्क मार्केटिंग के साथ साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करना शुरू किया और छोटे कॉर्पोरेट , 

कंपनियों में इन्होने बतौर मोटिवेशनल स्पीकर तथा कॉर्पोरेट ट्रेनर काम किया ,इनके मेहनत के कारण ही इन्होने बहुत ही कम समय में बहुत ही अधिक सफलता प्राप्त की , आज ये Vestige Marketing Private Limited के साथ एक नेटवर्कर के रूप में काम करते है , इन्हे मोटिवेशन की दुनिया में बहुत ही अच्छा स्पीकर माना जाता है। सोनू शर्मा " डायनामिक इंडिया ग्रुप " के फाउंडर भी है।  

꧁༺ 𝓒𝓱𝓪𝓷𝓷𝓮𝓵 𝓚𝓮𝔂 𝓟𝓸𝓲𝓷𝓽𝓼 : - ༻꧂

  • Success Lessons From God
  • Network - Marketing Training 
  • Sales Training and technique
  • Management Rules in Life 
  • Magic of Big Thinking
  • Rich Mindset vs  Poor Mindset
  • Success Tips in MLM
  • Motivational Stories of Successful People

4. Sandeep Maheshwari ( संदीप माहेश्वरी ) - 

Sandeep Maheshwari जी एक ऐसा  नाम है ,जिससे कोई भी युवा व्यक्ति अछूता नहीं है , क्योकि इस चैनल पर आपको अपने सवालों के जवाबो के साथ - साथ अपने जीवन में कुछ अलग कर  दिखाने की प्रेरणा भी मिलती है ,

इस चैनल को होस्ट करने वाले व्यक्ति का नाम Sandeep Maheshwari sir है , जो आज प्रत्येक युवा के दिल पर राज करते है ,क्योकि इन्होने अपना सफ़र वही से शुरू किया था , जहा अभी हम इनके videos को देख रहे है ,मेरा मतलब यह है ,

की इन्होने भी एक माध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए ,इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है ,एक मजे की बात तो यह है ,की यह अपने इतने बड़े चैनल ये एक भी रूपया  कमाते है ,क्योकि इनका कहना यह है ,की इससे में जो जानकारी मेरे दर्शको को देना चाहता हूँ ,उसका प्रभाव कम हो जाता है। 

इस चैनल पर आपको - बिना पैसो के बिजनेस कैसे करे How To Start a Business Without Money  , स्वयं सुधार Self - Improvement , पैसे कमाने के आईडिया Money Making Ideas , 

एंटरप्रेन्यॉरशिप entrepreneurship , प्रेरणादायक कहानिया Motivational Stories , सफल लोगो के माइंडसेट को समझाना Successful People's Mindset , बिजनेस करने के आईडिया How To Do Business.  इत्यादि सभी प्रकार के videos आपको मिल जायँगे , 

जिनकी तारीफ में शब्दों में बयां  नहीं कर सकता हूँ।  में स्वयं इनके चैनल को पिछले तीन वर्षो से फॉलो कर रहा हूँ ,आपको भी एक बार इनके Videos को जरूर देखना चाहिए। 

꧁༺ 𝓒𝓱𝓪𝓷𝓷𝓮𝓵𝓼 𝓚𝓮𝔂 𝓣𝓸𝓹𝓲𝓬𝓼:- ༻꧂
  1.   How To Start A Business
  2.   How To Stay Motivated
  3.   Life Management Tips 
  4.   Time Management Tips 
  5.   Successful People's Thought Process
  6.   Successful Pople Case Studies in Hindi
  7.   How To Stay Focus in Study

5. Ujjwal Patni (उज्जवल पाटनी ) -

यदि आपको किताबे पढ़ने का बहुत शौक है ,तब आप उज्जवल पाटनी जी के बारे में जरूर जानते होंगे ,और यदि आप नेटवर्क -मार्केटिंग में होंगे तब आपने इनकी एक न एक किताब तो अवश्य ही पढ़ी ही होंगी , 

उज्जवल पाटनी जी एक मोटिवेशनल स्पीकर , कॉर्पोरेट ट्रेनर ,लाइफ कोच ,प्रोडक्टिविटी कोच , बिजनेस विशेषज्ञ , लेखक है , आपको लगता होगा ,की इतनी प्रतिभा होने के बाद भी उज्जवल पाटनी जी इतने अधिक प्रसिद्द क्यों नहीं है ,तब पाटनी जी इसपर स्वयं कहते है ,

की प्रसिद्द होने से अच्छा है ,प्रभावी तरीके से आपने काम को कीजिये और आपने समाज की सेवा कीजिये , उज्जवल पाटनी जी के चैनल पर आपको मोटिवेशन , बिजनेस का ज्ञान , सफल व्यक्तियों की आदते , सफल बिजनेस पर केस स्टडीज , भविष्य में होने वाले बिजनेस इत्यादि पर आपको बहुत ही अच्छे वीडियोस देखने को मिल जायेंगे , 

जब आप इनके चैनल पर जायेंगे तब आपको एक अनुभवी व्यक्ति से सीखने का अनुभव प्राप्त होगा ,क्योकि बहुत सी बड़ी -बड़ी कम्पनिया इनकी क्लाइंट है। 
आप उज्वल पटानी जी का यह वीडियो देख सकते है :-

यदि आप भविष्य में स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते है ,तब आपके लिए उज्जवल पाटनी जी के यूट्यूब चैनल से अच्छा कोई और चैनल नहीं है ,यह आपको एक ऐसे व्यक्ति से सीखने को मिलता है ,जो बड़े - बड़े अखबारों के लिए बिजनेस के बारे में लिखते है ,

 इनकी बहुत सी किताबे बेस्टसेलर है , इन्हे कई बड़े -बड़े कॉर्पोरेट ट्रैंनिंग के लिए बुलाते है , आपको इनके चैनल पर Rich Mindset , How To Think Big , Successful Business Case Studies , Successful People's daily Habit's , Sales Techniques , How To Success In Network - Marketing इत्यादि विषयो पर आपको बहुत ही अच्छे तथा अनुभव से भरपूर Videos मिल जायेंगे। 

꧁༺ 𝓒𝓱𝓪𝓷𝓷𝓮𝓵 𝓚𝓮𝔂 𝓣𝓸𝓹𝓲𝓬𝓼 : - ༻꧂

  1. How To Start a Business
  2. Rich People's Habits
  3. Successful Business Case Studies 
  4. Successful People Case Studies 
  5. Successful/Rich People Mindset
  6. Network - Marketing Techniques
  7. Sales Tips and Techniques 
  8. How To Grow Business
  9. Zero Cost Marketing
मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास भी है ,की आपको आज की ये पोस्ट Top 5 Best Motivational Speakers In Hindi बहुत पसंद आयी होगी , में उम्मीद करता हूँ ,की इस अच्छे ज्ञान को अपने दोस्तों के साथ अवश्य ही शेयर करेंगे ,आगे भी इसी तरह की प्रेरणादायक पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग GentlemanQuotes.Com पर आते रहिये। 
आपका कीमती समय देने तथा इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद !!
और नया पुराने