[25+] Hindi Exam Motivational Quotes for Students In Hindi | स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम कोट्स हिंदी

Motivational Quotes for Students in Hindi
Best Quotes For Students in Hindi

दोस्त, हमें किसी और से बेहतर बनने और कम्पेयर करने की आवश्यकता नही है, बस हमें चाहिए की हम खुद की नजरो में बेहतर बनते जाए, 

आपका भविष्य उज्जवल हो यही हमारी सर्वोपरी कामना है 

नमस्कार मेरे प्यारे Student में भी आपकी ही तरह एक Student ही हूँ। आप जिन Hindi Exams Quotes के लिए यहाँ आये है, उन्हें आप यह बहुत ही अच्छे तरीके से पाएंगे।

Motivational Quotes In Hindi For Students
Abdul Kalam Quotes In Hindi
" उन बेचारो के बारे में भी क्या कहना जो साल भर सोते 😴😴है और एग्जाम के समय में रात रात भर जगाकर किस्मत को जगाने की नाकाम कोशिशे😅 करते है "
जिस व्यक्ति का माइंडसेट सबसे बेहतरीन होता है, उसे इस दुनिया में आने वाली कोई भी मुश्किल नही रोक सकती है, बस आपको अपने माइंडसेट को सही करना है, बाकि सबकुछ अपने आप ही सही हो जायेगा 

मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वाश भी है की आपको आज की यह  Best Exam Quotes In Hindi for Students  जरूर पसंद आएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है और जानते है कि कौन -कौन से Best Hindi Exam Quotes है Students छात्रों के लिए। 

Motivational Quotes In Hindi For Students:


जीवन में मौके तो सभी को मिलते है लेकिन सफलता केवल कड़ी मेहनत वालो को ही प्राप्त होती है।
Motivational Quotes for Students In Hindi
Motivational Quotes In Hindi for Students

जीवन में सफलता का कोई शोर्टकट नही होता है क्योकि किस्मत से मिला कम समय के लिए टिकता है लेकिन मेहनत से कमाया हुआ लम्बे समय तक साथ रहता है।

आपको यह चाहिए की आपके सपने भी पूरे हो तब सबसे पहले आपको सपने देखने की आवश्यकता है।

पत्थर की मूर्ती को भी भगवान् बनाने के लिए उसके उपर कई वार किये जाते है तब जाकर वह भगवान् बनने की काबिलियत हासिल करती है।

जो भी व्यक्ति मेहनत की ऊँगली थामते है वो हमेशा ही अपने मंजिल पर पहुच जाते है।

संघर्ष के बगैर कोई महान नही बनता है क्योकि माचिस की तिली को भी रौशनी करने के लिए खुद को जलना पड़ता है।

हमें वो कम तब तक ही असंभव सा लगते रहता है जब तक की हम उस कम को शुरु नही कर देते है जिसको हम करना चाहते है।

सफल व्यक्ति अपने फैसलों से दुनिया को बदल देते है और असफल दुनिया के बदले अपने फैसले बदल लेते है।

खुद की तुलना किसी से मत कीजिये क्योकि ऐसा करते हुए आप सिर्फ खुद की काबिलियत का ही अपमान कर रहे है।

तब जीत हासिल करने की बात ही अलग होती है जब सभी बस आपके हारने का ही इन्तजार कर रहे हो।

Motivational Exam Quotes in Hindi for Students 

Motivational Quotes in Hindi for Students
Students Quotes In Hindi
":" हमारे जीवन में मुश्किल समय केवल इसीलिए
आता है, ताकि वो हमें अपनी क्षमताओं का आभास करा सके ':"
Best Hindi Exam Motivational Quotes In Hindi
Success Quotes For Students

@Difficult times in our lives only because
Comes so that he can give us a sense of his capabilities.@

" जीवन में उम्मीदों के सहारे चलना दोस्त, क्योकि जीत न सके तो भी
अच्छे अनुभव तो साथ लेकर लौटोगे "
Motivational Quotes In Hindi for Students


" अक्सर ही हार मान लेते है कमजोर लोग मुश्किलें से मिलते है,
क्योकि साहसी तो कंधे से कन्धा मिलाकर ही चलते है मुश्किलों के साथ में "

":" यदि आपको अपने आपको जानना है ,
तब सबसे अच्छा तरीका यही है ,की
स्वयं को ऐसी मुसीबतो में डालिये ,
जिनको देखकर आपको डर लगता हो ":"

@ If you want to know yourself
Then the best way is to put yourself in
such troubles, Those you are scared to see @

":" पहली बात : या तो Risk लेकर आगे बढ़ जाओ
दूसरी बात : या तो Risk न लेकर स्वयं
के लिए एक रिस्क कड़ी कर दो ":"

" मुश्किल समय उन लोगो के सबसे सुनहर होता है जो जीवन में,
कुछ बड़ा करने का हौसला रखते है, क्योकि कमजोर 
तो मुश्किलें देखकर ही हार मान लेते है "

@ First thing: either go ahead with risk,
Second thing: Do not risk yourself either Link a risk to @

":" हमारे जीवन में सफलता और असफलताए सिर्फ
एक शब्द मात्र ही है, जिंदगी का असली मजा तथा
आनंद की प्राप्ति तो काम तथा पढाई के नशे में होती है ":"

" सभी को तकलीफ होती है तकलीफों से दोस्त,
लेकिन जीतता वही है जिसके डर से बड़ा उसकी जीत का कारण होता है "
यदि आप सोचते है की आप कर सकते है तो आप सही है 
और अगर आप सोचते है की आप नही कर सकते है तब भी आप सही है 
" हौसला चाहिए कुछ अलग करने के लिए जीवन में क्योकि,
भेड़चाल में चलना तो दुनिया का सबसे आसान काम है "

जिन्दगी में सफल होना और न होना सिर्फ इसी बात पर निर्भर करता है, की आप अपनी पिछली असफलता से कौन कौन सी सीख लेते हो और हमेशा कोशिश करते हो की नही। क्योकि जो हार मानकर बैठ जाते है, वो सिर्फ उसी के भरोसे बैठे रहते है। जीवन में यदि आपको वो प्राप्त करना है जो आपने आज तक हासिल नही किया है तब आपको वो काम करने होंगे जिन कामो से आप अपने उस लक्ष्य को हासिल कर सकते है। 

Motivational Quotes In Hindi For Students आपको अवश्य पसंद आ रहे है, दोस्तों इस दुनिया में हमें हर वक्त दुसरो पर नही बल्कि अपनी काबिलियत पर निर्भर रहने की आवश्यकता है, इसलिए जीवन में किसी पर निर्भर मत रहिये और खुद की हिम्मत से आगे बढ़ते रहिये। 


जितना की कोशिश करने वाले हमेशा ही छोड़ जाते है। इसलिए कभी भी अपनी पिछली असफलता से हार मत मानिए और खुद को और बेहतर बनाने का प्रयास कीजिये। 

Success and failure in our life only Is just a word, 
the real fun of life and Happiness is achieved 
through the intoxication of work and studies. @

":" जिस प्रकार बारिश का पानी एकट्ठा करने के लिए 
बड़ा बर्तन लगाना होता है ,उसी प्रकार बड़ी सफलता 
       के लिए बड़ा स्ट्रगल बहुत आवश्यक है ":"

अपने जीवन में हर एक चीज़ से सीखिए क्योकि सीखने और 
जीतने की कोई उम्र और समय नही होता है 

@ how to raindrop rainwater Big utensils
 have to be installed, similarly great success,
 Big Struggle is very important for 

परीक्षा पर प्रेरक प्रसंग हिंदी में | Best exam quotes for Students:

"@" एक वर्ष में हजारो घंटो के अध्ययन के बाद
        केवल तीन घंटो में हमें अपना सर्वस्त्र
             न्योछावर करना होता है  "@"

": "After studying for thousands of hours 
        in a year In just three hours, 
     we have our best have to give up ":"

ExamQuotesforStudents#2 

"@" आराम को भूल जाओ
     तनाव को दूर छोड़ जाओ
  अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा लगाओ
     और जीत कर दिखाओ "@"

"@"इस आखिरी पल पर आप जीत के इतने करीब है
   की यदि अब आपने हिम्मत हारी तो आप हार गए है ''@"

जो व्यक्ति खुद को किसी भी तरह के हालातो के साथी बदल लेता है 
वो कभी भी जीवन में दुखी नही रहता है 

": " You are so close to victory at this last
    moment That if you lose now you lose ":" 

"@" आप स्वयं को जितना सक्षम मानते है
         आप उससे कही अधिक सक्षम है  "@"

सफलता हासिल करना ठीक बात है लेकिन अपनी 
असफलताओ से सीखना सबसे बड़ी बात है 

":" As capable as you are
more capable than ":"

जीवन में जो व्यक्ति रिस्क नही लेते है वो ऐसा 
करते हुए भी बहुत बड़ी रिस्क ले रहे है 

ExamQuotesforStudents#5 

"@" विफलता के लिए सदैव तैयार रहे
       क्योकि इसके बगैर आप सफलता
        का स्वाद नहीं चख सकते हो "@" 

💓💓💥💥इमानदारी सबसे अच्छी नीति पर निबंध 

":" Always ready for failure Because
     without it you can't taste success ":" 

जीवन में सफलता हमेशा उन्ही के पीछे पीछे आती है, जो हमेशा ही मेहनत का पीछा करते है और अपने आपको हमेशा बेहतर बनाते रहते है। 

इसलिए सफलता को यदि अपने पीछे भगाना है, तब आपको उसके पीछे भागने की आवश्यकता नही है। बल्कि कड़ी मेहनत करते हुए खुद को इतना बेहतर बना लेना है, की सफलता झक मारते उए तुम्हारे पीछे पीछे आये। 

बेस्ट विशेस फॉर एग्जाम in Hindi:

":" स्वयं निर्णय लेना और अपने काम में सफल 
हो जाना यह दर्शाता है,की आप उस भेड़ - चाल 
का हिस्सा नहीं है,जो निर्णय लेने से ही डरते है ":"

ये जीवन हमेशा ही अपने निर्णय के साथ साथ समांतर
में चलता है जिस तरह के आप निर्णय लेते है उसी तरह का आपका जीवन हो जाता है। 

@Make self decisions and succeed in your 
work Growing up shows that your move Is not
 part of who is afraid of making decisions @

":"साधारण तथा श्रेष्ठ व्यक्ति में यही भिन्नता है ,की 
साधारण व्यक्ति सरल कार्य का चुनाव करते है ,जबकि 
श्रेष्ठ व्यक्ति सदैव मुश्किल कार्यो का चुनाव करते है ":"

किस्मत की बात नही है मेरे दोस्त अगर मेहनत करे 
तो भी किस्मत पीछे पीछे चलकर आ जाती है 

@ This is the difference between an ordinary and 
superior person, Ordinary people choose simple tasks, 
while Great people always choose difficult tasks

":" जीवन में दर्शक बन कर नहीं बल्कि खिलाडी बनकर 
खेलो क्योकि दर्शक सिर्फ ताली बजा सकता है ,जबकि 
एक खिलाडी के जीतने की संभावना जीतने की होती है ":"

Not as a spectator in life but as a player Play because
 the audience can only clap A player has a chance of winning @

":" आपका परीक्षा परिणाम इस बात पर निर्भर  करता की ,
आपने क्या - क्या पढ़ा है ,वह तो केवल आपके Attitudde पर निर्भर करता है ":"

जीवन में कभी भी अपनी काबिलियत का घमंड नही करना 
चाहिए  क्योकि आपसे भी काबिल लोग इस दुनिया लगातार सीख रहे है 

@ Your test result depends on, 
What have you read, that only depends on your Attitude @

इस दुनिया में जो भी चीज़े आसानी से मिल जाती है। भला उनकी कदर कहा होती है, बल्कि जो चीज़े कड़ी मेहनत के बलबूते पर पायी जाती है, वो हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए इसलिए दया की भावना जीवन में अवश्य रखिये लेकिन सिर्फ दुसरो के लिए, क्योकि खुद के लिए हमेशा ही मेहनत के दरवाजो को खुला रखिये और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कीजिये। 

एग्जाम के लिए प्रेरक कोट्स तथा कथन:


":" परीक्षा के समय हमें अपने आत्मविश्वाश को
 जागृत करने हेतु ,वर्तमान में जीने के आवश्यकता है ":"

@ At the time of examination, we have to confide
 To wake up, one needs to live in the present

":" अपना लक्ष्य स्वयं चुनिए ,प्रयास कीजिये
    असफल होइए , सीखिए और जीतिए ":" 

@Choose your goal yourself try
    Fail, learn and win

" आप जिस तरह अपने जीवन को जीना चाहते हो ,
तब आपके जीवन में किसी भी एग्जाम का अधिक प्रभाव नही पड़ना चाहिए "

The way you want to live your life, 
then no exam should have much effect on your life.

" असफल होने का यह मतलब बिलकुल भी नही होता है ,
की आप सफल नही हो सकते , 
बल्कि फेलियर तो सक्सेस के पहले का चेप्टर होता है "

Failure does not mean that you cannot succeed, 
but failure is a pre-successive chapter.

" जीवन में इतने जिद्दी बन जाइये , 
की आप भी किसी भी एग्जाम से उपर उठ जाए "

Become so stubborn in life, 
that you too can rise above any exam

" आपके जीवन को कोई भी एग्जाम उतना अधिक प्रभावित नही कर सकती , 
जितना की आप खुद की काबिलियत के साथ कर सकते हो "

No exam can affect your life 
as much as you can with your ability.

Short Exam Quotes in Hindi


“महेंद्र सिंह धोनी कहते है की यदि साल भर पढाई की होगी तो भी एक दिन से फर्क नही पड़ेगा और यदि याल भर पढाई नही की होगी तब भी एक दिन से फर्क नही पड़ेगा ”

“मुश्किल इन्म्तेहान देकर ही तो बेहतरीन स्थानों को पाया जा सकता है ”

“मुश्किलें तो सभी के जीवन में आती है कोई हार मान लेता है तो कोई उन्ही को जरिया बनाकर सफल हो जाता है ”

“खुद पर भरोसा रखना और अपने उस लक्ष्य के बारे में सोचिये जो आपको हासिल करना है ”

“यही मौका है दोस्त कुछ कर दिखाने का इसलिए अपने शत प्रतिशत दीजिये ”

Funny Exam Quotes In Hindi


“आज ही सभी नदी नाले उफान पर है क्योकि मेरे दोस्त आज ही तो मेरा एग्जाम है ”

“हौसला तो वो भी बढ़ा देते है हमारा जो कमीने सिर्फ हमारी नकल के भरोसे ही बैठे रहते है ”

“तुम्हे कैसे बताये मेरे दोस्त क्योकि अगर में तुम्हारी कॉपी लिखने बैठूँगा तब मेरी ही फट जाएगी ”

“एग्जाम के दिन ही पूरी दुनिया की मुसबत उन कमबख्तो पर आती है जो साल भर सिर्फ मक्खिया मारते है ”

“घमंड तो हमारे पास भी है लेकिन हमें कुछ आता नही है इसलिए हम गर्व नही करते है ”

“क्या करे साहब हमें थप्पड़ से डर नही लगता है लेकिन फैल होने से लगता है ”

“कमीने एक दिन में इस तरह से पढ़ रहे थे जैसे की साल भर के जेल में बंद थे ”

Quotes For Students In Hindi


“आप ही तो हो इस देश का भविष्य हो मेरे प्यारे स्टूडेंट्स दोस्तों इसलिए कभी भी मेहनत से मत डरिये  ”
“मुश्किलों को राहो की जो पार करते हुए आगे बढ़ता है एक दिन वही विजेता कहलाता है ”
“खुद के साथ दुसरो का भी हौसला बढाइये दोस्त, क्योकि भी आप ही का भाई है ”
" हार और जीत तो जिन्दगी में लगी ही रहती है लेकिन
 विजेता तो वही होता है जो हारने के बाद भी कोशिश करता है "

कुछ लोग है जो दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते 
है और कुछ होते है जो अपने फैसलों से दुनिया को ही बदल देते है 

जीवन में सभी के मुश्ग्किले आती है इसलिए सिर्फ विश्वास
 ही होता है जो हर किसी के पास अलग अलग होता है उनसे निबटने का 

जीवन में संघर्ष करना सबसे बेहतरीन बात है क्योकि 
ऐसा नही करते हुए भी आप एक तरह का संघर्ष ही कर रहे है 

" असंभव को संभवं बनाकर ही आप इस 
दुनिया में जीत हासिल कर सकते है "

"मुश्किलें आपको परेशां करने के लिए नही बल्कि 
आपका हौसला देखने के लिए आपके जीवन में आती है "
“किसी का भरोसा मत कीजिये दोस्त सिर्फ खुद की तैयारी का भरोसा कीजिये ”


Exam Hindi Motivational Students Quotes 

  • आप अपने जीवन में किसी की भरोसे मत बैठिये क्या पता आगे कोई आपके भरोसे पर बैठा हो। 
  • संघर्ष का कोई दूसरा विकल्प नही होता है इसलिए मेहनत से मत दरो बल्कि मेहनत से अपने डर को डरा दो। 
  • किसी की बराबरी के बारे में मत सोचिये बस खुद को पीछे छोड़ने का प्रयार निरंतर कीजिये। 
  • मुश्किल रास्तो पर अक्सर वही चलते है जिनके फैसले दुसरो से अलग होते है। 
  • मुश्किलों को देखकर रह मत बदल लेना दोस्त क्योकि मुश्किल अक्सर ही चलते चलते आसान हो जाती है। 
  • इस दुनिया में आपके आत्मविश्वास से बड़ी और कोई भी मुश्किल नही है इसलिए खुद को कभी भी कमजोर मत समझिये। 
  • आपके हालात चाहे कैसे भी हो यदि आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा है तब आप अवश्य ही एक न एक दिन जीत जायेंगे। 
  • कहते है की आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है इसलिए खुद की मुश्किलों का रास्ता भी खुद ही खोजिये। 
  • जीवन में सबकुछ तो आपके नजरिये पर निर्भर करता है इसलिए अपनी नजर को नही नजरिये को बदलिए। 


निष्कर्ष :

पका इस पोस्ट Exam Motivational Quotes In Hindi For Students को पढ़ने के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद !! मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वाश भी है। की आपको आज की यह दोस्तों एक्साम्स तो सिर्फ एक प्रक्रिया होती है। 

जिससे हर कोई को गुजरना पड़ता है, लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नही होता है, की यदि आप किसी एग्जाम में असफल हो गये। तब आगे जीवन में आप कुछ भी नही कर कसते है। Funny Exam Quotes ऐसे ढेरो उदाहरण है इस दुनिया में जिन्होंने अपने दम पर न की किसी एग्जाम के दम पर जीवन में सफलता हासिल की है। 


दोस्तों आप बहुत कुछ कर सकते है और आगे जाकर करेंगे भी लेकिन यदि आप किसी भी एग्जाम से युही डर जाओगे। तब आपका सेल्फ -कांफिडेंस बहुत कम हो जायेगा और फिर आप छोटी -छोटी चुनौतियों से भी डरने लगोगे इसलिए हमेशा खुद पर विश्वास रखिये।

जीवन में जीतने की तो हर कोई ही सोच लेता है, लेकिन असल में जीतते वही है जो सीखने की कोशिश करते है। 

क्योकि यदि आप ये सोच रहे है। की बगैर सीखे आप की भी काम में जीत हासिल कर सकते है तब शायद आपको देबरा अपने फैसले पर सोचने की आवश्यकता है। 

क्योकि इस दुनिया में जितने भी लोग विजेता है और अवश्य ही सीखते रहते है। आशा है की आपको ये Motivational Quotes For Students In Hindi अवश्य ही पसंद आ रहे है। 

इसलिए निश्चिन्त होकर अपनी एक्साम्स दीजिये और लाइफ को इंजॉय कीजिये एग्जाम के लिए बेस्ट of लक Best Of Luck for Exams धन्यवाद। दोस्तों जीवन में मुश्किलों तो सभी के सामने आती है लेकिन कोई होता है की वह हार मान लेते है और कोई उन्ही मुश्किलों से लड़कर जीवन में सफलता हासिल कर लेता है। 

यह आप ही निर्धारित कर सकते है और कड़ी मेहतन करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते है। Motivational Quotes In Hindi For Students आपको पसंद आये है। 

ये आर्टिकल आपको Best Exam Quotes in Hindi for Students जरूर पसंद आया होगा तो कृपया आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करे। हम आशा करते है की आप को ये सभी Motiovational Quotes In Hindi for success.

हमारे लेटेस्ट आर्टिकल:

You Reed This: Exam Motivational Quotes for Students In Hindi
और नया पुराने