friend birthday wishes in Hindi >> नमस्ते मेरे प्यारे दोस्त, हमारे जीवन में हमारे जिगरी दोस्त ही तो होते है, जो हमारे हर सुख और हर दुःख में हमारे साथ रहते है। लेकिन आज हम आपके कमीने दोस्त के जन्मदिन के लिए best friend birthday wishes in hindi लाये है।
जिनकी सहायता से आप अपने दोस्त के जन्मदिन पर उनको बेहतरीन तरीके जन्मदिन की बधाई दे सकते हो। हम उम्मीद करते है की आपको यह best friend birthday wishes in Hindi तथा बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन विशेस इस बेहतरीन आर्टिकल के रूप में हम लाये है। आशा करते है यह best friend birthday wishes जरूर पसंद आएगी।
🌹 Best friend Birthday Wishes in Hindi 🌹
🤟💓 my best friend birthday wishes in hindi 🤟💓
🌹
" 🎕 मुद्दतो के बाद आता है ख़ास लम्हा जब सारी दुनिया मेरे यार के दस्ताने में समां जाती है🎕 "
🌹
"🎕 तुम इन दुनिया के वो हीरे हो, जिसे पाकर इस जीवन में मेरे सभी सपने और अरमान पोरे हो गये है, आशा करता हूँ की यह हीरे की चमक सालो साल चमकता रहेगा 🎕 "
🌹
"🎕 वाकई मुकद्दरो की बता होती है तुम जैसे दोस्त को जिंदगी में पाना, क्योकि किस्मत तो अक्सर धोखा ही देती है हेप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त 🎕 "
🌹
"🎕 प्यार की गहराई तो तुम्हारे साथ गुजरे हुए पलो से ही बेहतरीन पता लगती है, जब उन पलो में तुम्हारे जैसा हसीं दोस्त मुझे मिल जाए 🎕 "
🌹
" 🎕 तुम किसी खजाने से कम नही हो मेरे दोस्त, तुम्हे इस जीवन मे पाकर मेरी सभी दिली तम्मनाये पूरी हो गयी है उम्मीद करता हूँ तुम प्यार का खजाना युही मुझे देते रहोगे🎕 "
आपकी और आपके दोस्ती सालो साल बेहतरीन तरीके से बनी रहे , इस्ल्के लिए आपको कभी भी अपने मतलब को अपनी दोस्ती के बीच नही लाना चाहिए। क्योकि जिनकी दोस्ती के बीच मतलब नाम का शब्द आ जाता है, वहा बेहतरीन दोस्ती पनप ही नही पाती है।
इसलिए यदि आप आपने दोस्त को कुछ दे रहे है अथवा उससे कुछ ले रहे है। तब दिल से प्यारा दीजिये और दिल से प्यार दीजिये, क्योकि भौतिक वस्तुए तो समय के साथ समाप्त हो जाती है। लेकिन समय के साथ साथ दोस्ती और भी गहरी और प्यारी होती जाती है।
🤟💓 दोस्त के लिए जन्मदिन की शुभकामनाये 🤟💓
" 🎕 मेरे दोस्त तुम हमेशा जियो हजारो साल और साल के दिन हो दस हजार, मेरी उम्र भी तुमको ही लग जाए क्योकि हम दोनों है दो शरीर एक जान ही तो है 🎕 "
🌹
" 🎕 मेरी गुजारिशे अक्सर ही तुम्हारी मौजूदगी में हमारे सपनो में बदल जाती है, जब तुम साथ देते हो तो सभी मुश्किलें आसान सी लगने लगती है🎕 "
🌹
" 🎕 कभी न बदलना ए मेरे प्यारे दोस्त में तुम्हे जिस रूप में देखता हूँ, वही रूप मेरे दिल को हमेशा भाता है हैप्पी बर्थडे दोस्त 🎕 "
🌹
" 🎕 तुम्हारे जन्मदिन के इस पावन मौके पर में आशा करता हूँ,की तुम्हारे जीवन में ख़ुशी के वो सारे उजाले हमेशा आये जो तुम्हे दुःख में भी जोर जोर से हसाए 🎕 "
🌹
"🎕 तुम्हारे जन्मदिन का यह बेहतरीन दिन हमेशा और हर साल हम दोनों के जीवन में युही खुशिया लाता रहे बस यही आशा में भगवान् से करता हूँ हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त🎕 "
🌹
" 🎕 इस दुनिया में मुझसे अधिक किस्मत वाला और कोई नही हो सकता जो तुम मेरे जीवन का एक हिस्सा बने और खुशिया बिखेरी मेरे दोस्त 🎕 "
🌹
" 🎕 मेरे प्यारे दोस्त आशा करता हूँ की तुम्हारे जीवन का यह ख़ास दिन तुम्हारे जीवन के पूरे साल के सबसे बेहतरीन दिनों में से एक बन जाए 🎕 "
🌹
" 🎕 महत्वाकांक्षाए तुम्हारे जीवन में हमेशा की तरह आज से कई गुना अधिक रहे और उनसे भी ज्यादा तुम्हारे जीवन में खुशियों की सौगात रहे 🎕 "
दोस्त इस दुनिया के वो अनमोल हीरे होते है, जिनकी परख हमको तब मालुम चलती है जब वो समय के साथ सतह हमसे दूर होते चले जाते है और हम सिर्फ उनकी यादो के सहारे ही अपने जीवन को गुजारने लगते है।
इसलिए अपने प्यारे और हीरे जैसे दोस्तों के साथ अभी अधिक से अधिक समय गुजरिये और सभी के महत्त्व को अपने जीवन में समझे।
💓 Happy birthday Wishes for Friend In Hindi 💓
" तेरी मेरी दोस्ती हर साल युही परवान चढ़ती रहे और दुनिया जले तो हमेशा ही लती रहे मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये "
🤟💓
" हौसलों से उड़ान होती है और पंखो में भी जान होती है, लेकिन जब तुम साथ होते हो मेरे दोस्त तब हमारी दोस्ती में जान होती है हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी "
🤟💓
" दुवाए करते है की ये साल और साल का ये बेहतरीन दिन तुम्हारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दें बन जाए, तुम हमारे यार बन जाओ हम तुम्हारे जिगरी दोस्त बन जाये "
🤟💓
" खुशियो की सौगात तुमको और दुवाओ का नजराना भी साथ में तुमको, मेरे यार तुम जियो हजारो साल यही अफसाना है हमारी ओर से तुमको "
🤟💓
" हर लम्हा तुम्हारे जीवन का ख़ास हो और तुम इस जन्मदिन के मौके पर हमेशा हमारे पास हो "
" खुशिया का सौदा तुम हमेशा ही करो और हमेशा ही तुम्हारे साथ व्यापार करती रहे "
" हर बार तुम युही खुश रहो और खुशिया भरे इस माहौल में हम भी शामिल रहे "
" यारी हमारी किसी से छिपी नही है और दोस्ती हमारी किसी से जुदा नही, तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे खुशियों की ढेर भरी सौगात तुमको, क्युकी तुम हमारे से कभी जुदा नही "
🤟💓
" तेरी दोस्ती के कारण ही तो है जिंदगी हमारी, हमेशा बनी रहे है ये बेहतरीन यारी हमारी मेरे दोस्त तुमको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये "
🤟💓
" बेहतरीन लाजवाब और जबरदस्त और तुम्हारे जन्मदिन के दिन और रात, क्योकि दिन में तुम परिवार को खिलाओ और रात में हमको पिलाओ "
🤟💓
दोस्तों वर्तमान समय में पूरी की पूरी दुनिया अब केवल मोबाइल के भीतर ही घुसी पड़ी है, किसी को किसी की कोई फिक्र ही नही है, सब अपने जीवन में अपनी ख़ुशी खोजने में लगे हुए है, लेकिन हमें यह मालूम होना चाहिए की जब तक हम दुसरो के जीवन में खुशिया नही लायेंगे,
तब तक हमारे जीवन में खुशिया कभी भी नही आएँगी, जब भी हमारे जिगरी दोस्त का जन्मदिन होता है। तब हम सभी केवल मोबाइल से ही Best Friend को Birthday Wish कर देते है।
लेकिन इसका भी क्या फायदा ये तो पूरी दुनिया ही दिखावा करती है। यदि वो आपका सच्चा दोस्त होगा, तो आप उसके पास जाकर अथवा उसको अपने दिल की बात बताकर अपने दोस्त को उनके जन्मदिन की शुभकामनाये देना चाहिए।
हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है, की आपको best friend birthday wishes in hindi तथा बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन विशेस पर यह बेहतरीन आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा।
हमारे लेटेस्ट आर्टिकल्स :
- बेस्ट फ्रेंड के लिए जन्मदिन पर शुभकामना सन्देश हिंदी में
- 100 % यूनिक लव कोट्स तथा शायरिया हिंदी में
- 25 + फ्रेंडशिप डे शायरी और विशेस हिंदी में
- हैप्पी बर्थडे कोट्स