Aaj Ka Suvichar:दोस्तों जिन्दगी में सुविचार इतने अधिक मायने रखते है, की एक आज का सुविचार हिंदी में आपके जीवन में कुछ भी बड़े से बड़ा करने के लिए प्रेरित कर सकता है। जो आपको आपकी वर्तमान स्थित्ति से बहुत आगे तक ले जाने का साहस भी रखता है। दोस्तों सुविचार हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा प्रभाव ला सकते है। यदि हम अपने जीवन में सही तरीके से सकारात्मक सुविचारो का प्रयोग करे तब, इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपके लिए Best Aaj Ka Suvichar लाये है।
Aaj Ka Suvichar In Hindi | आज का सुविचार हिंदी में
" यदि आपके पास आपकी जरूरत से अधिक है, तब उसे दीजिये जिसे इसकी सबसे अधिक जरूरत है "
इसीलिए आज हम आपके लिए Aaj Ka Suvichar Hindi me बेस्ट सुविचार लेकर आये है। जो आपको जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। यह प्रेरणादायक सुविचार आपके जीवन में सकारात्मकता का एक नया अंकुर डालेंगे, जिससे आप जीवन को देखना का नजरिया ही बदल जायेगा।Aaj Ka Suvichar Hindi
“ हौसला रखकर जीवन में मुश्किलों को पार कीजिये, क्योकि बाज भी तो बारिश के समय बादलो के उपर उड़ता है ”
“ चेहरे पर हलकी सी मुस्कान रखते हुए हर मुश्किल को बड़ी ही आसानी के साथ सुलझाया जा सकता है। ”
" जिस व्यक्ति के पास मजबूत पैर होते है वो रास्ते के पत्थरो को कमजोर करने में अपने समय नही गवाते है। "
" खुद की काबिलियत और हिम्मत पर भरोसा रखने वाले एक दिन काबिल जरुर हो जाते है जिससे वो अपने कदमो पर साहस के साथ खड़े हो पाते है। "
" जिस तरह हर एक को अपडेट होना होता है अच्छे के लिए, उसी तरह हमें भी खुद को बेहतर बनाना होता है अपडेट होने के लिए। "
" जो परिंदे ऊँची उड़ान भरते है वो कभी भी छोटी छोटी मंजिलो से दिल नही लगाया करते है "
“ छोटी से छोटी गलतियों और गलतफहमियो से बड़े से बड़े रिश्ते में भी दरार पड़ जाती है। ”
" खुद पर भरोसा हो तो जिन्दगी की हर चुनौती आपके सामने घुटने टेक देती है। "
" मुश्किलें होंगी राहे मार्ग में, तभी तो जितने का मजा कुछ और होगा। "
" जीवन में हारते वो नही जो असफल हो जाते है, बल्कि असफल तो वो हो जाते है जो दोबारा प्रयास ही नही करते है। "
" खुद पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ने से एक न एक दिन हर मुश्किल आसान लगने लगती है। "
" जिस दिन आप दुसरो को खुश करना छोड़ देंगे उस दिन आप वास्तव में खुश रहने लगते है "
" जीवन में कुछ करों या मत करो लेकिन यदि आप किसी का भला न कर सके तो आपने कुछ भी नही किया है। "
“ जब दिल में कुछ कर गुजरने का हौसला होता है , तब आप रास्ते में आने वाली छोटी छोटी मुश्किलों को नही देखते है। ”
“ हमेशा याद रखना की कमिया भी अक्सर उनमे ही निकाली जाती है, जिनके भीतर कुछ बेहतरीन खूबिय भी होती है। ”
" जब हम दुनिया में बदलाव देखने के बारे में सोचते है तब हमें सबसे पहले खुद में बदलाव लाने की आवश्यकता है "
“ खुश रहने के लिए कोई बहाना नही बल्कि, खुद का कुछ कारण चाहिए जनाब। ”
“ बहाने बनाने के लिए तो ढेरो है जीवन में, लेकिन आगे बढ़ने के लिए बस एक कारण चाहिए। ”
Aaj Ka Suvichar In Hindi Images
“ हौसला तोड़ने वाले तो बहुत मिलेंगे, इसलिए किसी को भी हिम्मत देने वाला बनिये। ”
“ उम्मीद जरुर डगमगाती है कुछ मोड़ पर, लेकिन हिम्मत भरी दौड़ से उनको भी पार किया जा सकता है। ”
👉👉 आज का सुविचार लेटेस्ट हिंदी में 👈👈
“ जब अरमान ऊँचे होते है, तब बेहतरीन मुसाफिर रास्तो के छोटे मोटे काँटों को नही देखा करते है। ”
“ आपका आज और कल कठिन और सबसे कठिन हो सकता है, लेकिन उसके बाद आने वाला कल बेहतरीन होगा। ”
“जरुरी नही है की जीवन में हमेशा अच्छा ही होगा, क्योकि मुश्किलें भी आप मजबूत बनाने का काम ही करती है ”
“इस दुनिया में मुश्किल कुछ भी नही है, क्योकि अगर ठान लिया जाए तो सबकुछ ही आसान है ”
“अक्सर ही जीवन में वही हार जाते है जो जीत की ख़ुशी को महसूस ही नही करना चाहते है ”
“हौसला हमेशा खुद पर और काबिलियत पर रखिये दोस्त क्योकि जो आज मजाक उड़ा रहे है कल वही आपसे राय भी लेंगे ”
“जीवन में हमेशा ही ईमानदारी रखिये क्योकि अच्छाई हमेशा ही जीतती है ”
“किस्मत के भरोसे बैठने से अच्छा है की जिन्दगी में एक एक करके कोशिशो को जांचा जाए। ”
“मेहरबान मत होना जिन्दगी में किसी के, भले ही मेहनत के मेहनत कुछ समय के लिए बन जाना। ”
यदि जीवन में बहुत आगे जाना है, तब सबसे पहले अपने विचारो को बेहतरीन रखिये, क्योकि आपके विचार जितने बेहतरीन रहेंगे। उतनी ही बेहतरीन आपकी जिन्दगी भी रहेंगी, दोस्तों जीवन में कभी भी मेहनत से मत डरिये, क्योकि जो मेहनत से डर जाता है। वो फिर किस्मत के और दुसरो के भरोसे ही अपनी जिन्दगी को चलाता है, इसलिए बनना ही है तो एक शेर की तरह बनो। जो खुद के अलावा और किसी भी भी डिपेंड नही होता है। खुद के जीवन की जिम्मेदारिय खुद ही लेना सीखिए। हमें उम्मीद है की आपको ये Aaj ka suvichar Hindi me सभी अवश्य ही पसंद आ रहे है
आज का सुविचार हिंदी में 2021 :
“हौसला सिर्फ खुद की काबिलियत पर और विश्वास सिर्फ खुद के अलावा भगवान् पर रखिये चमत्कार अवश्य होगा। ”
“ जब जीवन में आगे बढ़ने की चाह होती है, तब हमेशा ही मुश्किलें भी आपको आगे जाने से नही रोक सकती है। ”
“ याद रखिये की सफलता हमेशा ही माथे की लकीरों के पसीने में मिलती है न की हाथो की लकीरों में। ”
“कुर्बानी तो हर जंग जितने के पहले दी जाती है, ये तो आपकी जिन्दगी है मेहनत करते हुए अपने आलस की कुर्बानी तो आपको भी देना ही होगा। ”
“ फूलो की खुशबु तो केवल हवा की दिशा में ही फैलती है, लेकिन श्रेष्ठ व्यक्ति की चर्चा चारो दिशाओ में होती है। ”
“जीवन में कभी भी स्वार्थी न बनकर स्वाभिमानी बनने की कोशिश करिए, ये आदत आपको बेहतर से बेहतरीन बना देगी। ”
“ खुद को इस काबिल बनाने में विश्वास रखे की कमिया निकालने वालो की भी शर्म आ जाए। ”
“घमंड कभी न करना इस जीवन, यदि करना ही है तो अपने काम करने के जज्बे का करो किसी का नही। ”
“जीवन में मंजिल भले ही दूर हो, लेकिन उसे पाने की ललक उसे सबसे पास दिखा देती है। ”
“जीवन में यदि दोस्ती रखो तो ऐसी रखो की मरते दम तक अलग ही न हो सको। ”
" जीवन में जीत आपके लिए निश्चित तब हो जाती है जब हार नही मानते है बल्कि जीत के लिए ठान लेते है "
“नियत साफ़ रखना जनाब इस दुनिया में, क्योकि यह तो लोगो के चरित्र ही काले होते है। ”
“उम्मीद के सहारे चलते रहना दोस्त, क्या पता तुम हीरे की तलाश कर रहे हो लेकिन जाते जाते सोना ही मिल जाए। ”
“उसके लिए तो सब एक समान है दोस्त, बस हम ही बटे बटे घूमते है इस दुनिया में। ”
“आगे बढ़ने के लिए बहानो की नही बल्कि दिल में लगी आग और कुछ कर गुजरने के कारणों की आवश्यकता होती है .”
लेकिन एक बात हमेशा याद रखना की इस सफर में इमानदारी अवश्य ही रखना और स्वाभिमान को कभी भी नीचे न गिरने देना, एक न एक दिन जीत आपकी निश्चित ही होगी दोस्त। हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको ये Aaj ka latest suvichar Hindi me अवश्य ही पसंद आ रहे है।
आज का शुभ सुविचार इन हिंदी :
“खुद की कोशिशे करने के बाद जो हार मिलती है वो जीते के एहसास से कई गुना अधिक होती है। ”
“ जिन्दगी है साहब ये तो यहा कुछ भी हो सकता है, जो कुछ भी होगा उसका चुनाव तो हम ही करेंगे। ”
“ उम्मीद के सहारे तो चलना सीखा है, थोडा संभालना जनाब ये दुनिया दिल के साथ साथ उम्मीदे भी तोडती है .”
“ सहारा किसी का न लेना इस जिन्दगी में, क्योकि सिर्फ मुर्दे ही कंधो पर निकलते है। "
" जो मुश्किलों को पार करते हुए आगे बढ़ते है, वो एक दिन इस दुनिया के लिए उदहारण बन जाते है। "
“साहस रखना इस मुश्किल जिन्दगी में, कुछ भी हो जाए लेकिन तुम्हारा हौसला न खोने देना ”
“ जमे रहना इस मुकाम पर तुम दोस्त, एक दिन इसी मुकाम का पीछा लांखो लोग करेंगे। ”
“खुद की शान और संस्कारों को कभी भी आंच न आने देना, भले ही लोगो से रिश्ता की क्यों न तोडना पड़े। ”
“ मंजिले भी अक्सर उन्ही का स्वागत करती है जो मेहनत के रथ पर सवार होकर आते है। ”
“किस्मत के भरोसे बैठने वालो को जिन्दगी में सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना की मेहनत करने वाले छोड़ जाते है ”
Aaj ka Suvichar In Hindi :
"हमेशा याद रखना की अक्सर ही छोटी बाते आपके रिश्तो में बड़ी दरार पैदा कर सकती है। "
"जिन्दगी में सब्र से ज्ञान और श्रद्धा से सभी के बीच स्थान मिलता है ये बात जिन्दगी में हमेशा याद रखिये। "
"चंद लम्हों की जिन्दगी है दोस्त, क्यों न इसे हसकर ही गुजार लिया जाए। "
" वैसे देखा जाए तो दुखी होने के पैसे तो कोई आपको देता नही है, तो फिर क्यों न खुश ही रहा जाए। "
" कुछ ऐसे लोग होते है जो अपनों की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी का बलिदान दे दिया करते है। "
" महानता कोई बड़ा शब्द नही है, बल्कि दुरो की निस्वार्थ सहायता से इसे हासिल किया जा सकता है। "
" हो सके तो कुछ पल के लिए ही सही किसी अनजाने के चेहरे की मुस्कान की वजह बन जाइये। "
" जब आप बगैर किसी बदले के किसी अनजाने की मदद करते हो, तब भगवान् आपको अपने जानने वालो की तरह रखता है। "
" खुशियों के लिए कोई तराजू नही होता है, यहा तो छोटी भी ख़ुशी ही है और बड़ी भी ख़ुशी ही है। "
" किसी अमीर के तलवे चाटने से अच्छा है, की किसी गरीब के घर की कढ़ाई में तेल डालने वाले ही बन जाओ। "
" जब आप अपनी गलतियों से सीख लेते हो, तब गलतिया आपके लिए सबसे अच्छी शिक्षक होती है। "
" महान सपने देखने वालो के महान सपने एक न एक दिन अवश्य ही पूरे होते है। "
- अपनी सुबह की शुरुआत सकारात्मक विचारों से कीजिये।
- कभी भी अपने सेल्फ कांफिडेंस को गिरने मत दीजिये।
- किसी दुसरे की पसंद के हिसाब से खुद को मत बदलिए।
- मुश्किल परिस्थिति में गहरी सांस लेकर सोचिये।
- attitude को हमेशा सकारात्मक रखिये।
- सुनिए सभी की लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर रखिये।
आज का सुविचार:
“जीवन में हालात भले ही कैसे भी हो लेकिन जब तक आप ईमानदारी रखते है तब तक आप सबसे अमीर होते है। ”
“जीवन में बेहतरीन सफलता से मिलने के लिए कई राते मेहनत के साथ मिलने में भी गुजारनी पड़ती है। ”
“आपकी सफलता और असफलता आपके attitude पर ही निर्भर करती है। ”
“जो व्यक्ति दुसरो की ख़ुशी में खुद की ख़ुशी खोज लेता है वो व्यक्ति हमेशा ही खुश रहता है। ”
“मुश्किल समय में हौसला रखना दोस्त क्योकि अच्छे समय में तो सभी आपके साथ होते है। ”
आज का सकारात्मक सुविचार :
“जीवन में सकारात्मकता एक नजरिया है, जिसके द्वारा देखे जाने पर ये दुनिया बेहद खुबसुरत सी लगती है। ”
“एक सकारात्मक व्यक्ति हर बुरी परिस्थिति में से भी बेहतरीन बाते सीख लेता है। ”
“लोग कहते है की उन्हें कुछ नही आता है, लेकिन में कहता हूँ की उन्हें सीखते ही नही आता है। ”
“जीवन में सबकुछ नजरिये का खेल है साहब कोई इस खेल में हार जाता है तो कोई जीत जाता है। ”
“जीवन में हर दिन इस तरह से मेहनत कीजिये की बिस्तर पर जाते समय आपको खुद पर गर्व होने लगे। ”
आज का पॉजिटिव सुविचार :
“ जरुरी नही की हर दिन अच्छा ही हो लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ बेहतरीन जरुर होता है। ”
“जीवन में हर चीज़ के दो पहलु होते है आपके उपर निर्भर करता है की आप कैसा देखने की इच्छा रखते है। ”
“आप अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते है, बाकायदा आपके भीतर मेहनत करने की इच्छा होनी चाहिए। ”
“में ये नही कर सकता की बजाय आपको खुद से यह कहना चाहिए की ये तो मुझे बेहतरीन और कोई नही कर सकता है। ”
“जीवन की हर छोटी से छोटी ख़ुशी में बड़ी ख़ुशी को खोजना ही तो जीवन की असली ख़ुशी है। ”
हमें उम्मीद है की आपको ये Aaj ke Suvichar in Hindi अवश्य ही पसंद आये है। हमे आशा है की आप इन सुविचारो की सीख को अपने जीवन में जरुर ही उतारेंगे।
जिससे की आपको जीवन में और भी कुछ बड़ा करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा हमेशा ही मिलती रहे। उम्मीद करते है की आपका आने वाला भविष्य सुबह के सूरज की तरह उज्जवल हो।
आखिर शब्द / Last words
आज के इस शानदार आर्टिकल Aaj Ka Suvichar In Hindi Images के आखिर में हम आपसे बीएस यही कहना चाहेंगे की आप अपने जीवन की किसी भी परिस्थिति से बहुत बड़े हो। इसलिए खुद पर भरोसा करना आपके जीवन को एक नयी दिशा देने के लिए काफी है।
दोस्तों जिन्दगी में इंतज़ार करने वालो को सिर्फ Suvichar Status उतना ही मिल पाता है, जितना की मेहनत के साथ कोशिश करने वाले लोग छोड़ जाते है। इसलिए दुसरो से और अपनी किस्मत से अधिक अपनी मेहनत पर भरोसा करना सबसे समझदारी का काम है। Aaj Ka Suvichar.
आपने देखा होगा की जब बारिश होती है तब बाज एकमात्र ऐसा पक्षी होता है, जो बादलो के भी उपर उड़ने का साहस रखता है। इसी तरह का साहस हमें अपनी जिन्दगी में भी लाने की आवश्यकता है।
क्योकि जिन्दगी उनको नही देती जो की जिन्दगी से मांगते है, बल्कि जिन्दगी उनको देती है जो मेहनत करते हुए जिन्दगी से अपना हक मांगते है। हमें उम्मीद है की आपको ये आज का बेस्ट सुविचार हिंदी में अवश्य ही पसंद आये है।
हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको आज का ये अर्तिकल Aaj ka suvichar Hindi me तथा आज का सुविचार हिंदी में अवश्य ही पसंद आया है। आगे भी इसी तरह के आज का सुविचार लाते रहेंगे, जो आपको जीवन में कुछ बड़ा और प्रेरणादायक करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
हमारे लेटेस्ट आर्टिकल अवश्य पढ़िए :
- आज का सुविचार हिंदी में लेटेस्ट
- बेस्ट लाइफ कोट्स विथ इमेजेस
- बेस्ट Motivational Success कोट्स हिंदी में
- Motivational Quotes In Hindi for Success
- Motivational Quotes In Hindi For Students
- Best Suvichar Status In Hindi