[ Best Friends ] Heart touching lines for Best friend Hindi | lines for Best friend Hindi

हमारे दोस्त हमारे जीवन के वो अनमोल तारे होते है, जिनके न चमकने से हमारे जीवन का पूरा का पूरा आसमान ही अँधेरे में चला जाता है। आज हम आपके लिए heart touching lines for best friend in hindi लाये है। 
Heart touching lines for Best friend Hindi
इन lines for best Friend In Hindi को सुनने और अपने जिगरी दोस्तों सुनाने के बाद आपकी बेहतरीन दोस्ती और भी शानदार और गहरी हो जाएगी। हम आशा करते है की आपको ये heart touching lines for best friend in hindi पर ये आर्टिकल अवश्य ही पसंद आएगा। 

Heart touching lines for Best friend In Hindi :

heart touching lines for best friend in hindi


" हर दर्द और हर मुश्किल में मेरे कंधे पर मेरे अपनों का नही बल्कि अपनों से भी बढकर मेरे जिगरी यार का होता है "

" भले ही तेरे से खून का रिश्ता नही है मेरा दोस्त, मगर खून के रिश्ते वालो से ज्यादा तो तेरे एहसान है मुझपर "

" अक्सर ही कुछ नेक काम करने से तेरे जैसे यार मिलते है जिन्दगी में, खुद के जख्मो को भूलकर हमको मरहम लगाते है "

" लांखो होंगे इस दुनिया में मगर तुझसा कभी न मिलेगा यार और बेहतरीन दिलदार किसी को भी इस दुनिया में "

Heart touching lines for Best friend Hindi
" बहुत खुशनसीब होते है वो याद जिन्हें तुझ जैसा बेहतरीन यार और प्यार करने वाला जिगरी यार मिलता है "

" खुदा से बस यही तमन्ना है की जान मेरी ले मगर मेरे यार को हर ख़ुशी देना इस संसार की "

" कीमत कुछ भी नही है इस दोस्ताने की इस दुनिया में, क्योकि शरीर चले जाते है लेकिन याराना अमर हो जाता है "

" एक काफ़िर की तरह ही तो जिंदगी जी रहे थे हम भी, उसने तो एक मुलाकात में हमारी जिंदगी ही उसके नाम कर ली "

" यार नही सच्चे दिलदार होते है वो कमीने दोस्त, जो खुद का पेट खली रखकर अपनी रोटी से हमारा पेट भरते है "

" बड़ी महफ़िल हो या हो छोटी महफ़िल हर तरफ चर्चे तो बस हमारी यारी के ही होते रहते है "

" न दस्तूर मायने रखता है और न ही कोई रिश्ता मायने रखता है दोस्ती के प्यारे रिश्ते के आगे इस दुनिया में "

दोस्त इस दुनिया में दुसरे दोस्त के लिए किसी खजाने से कम नही होते है, सच्चे दोस्त की असली परख केवल संकट के समय ही होती है। जब वो अपने हाल को बेहाल छोड़कर हमारी हर मुश्किल को अपने कंधो पर ले लेता है। 

इस मतलब और मतलबी लोगो से भरी दुनिया में सच्चा दोस्त मिलना किसी चमत्कार से कम नही होना चाहिए। हम आशा करते है की आपके जीवन में आपके जो भी दोस्त होंगे। 

वो कमीने आपके उपर तो जान छिड़कते होंगे, उम्मीद करते है की आपको heart touching lines for best friend in hindi अवश्य ही पसंद आ रही है। 

best heart touching lines for best friend hindi :

heart touching lines for best friend in hindi


" उम्मीदों पर और जीवन की हर मुश्किल पर खरे उतरने की काबिलियत रखते है ऐसे ही तो होते है सच्चे दोस्त मेरे "

" यार भी क्या खुदा का रूप होते है, क्योकि वही तो पालनहार होते है मेरे और सच्चे यारो की जिंदगी के भी "

" कभी न दूर जाने मेरे ऐ दोस्त कभी तुम, तुमबिन तो न सांस भीतर जाएगी इस शरीर के और न ही जान रहेगी इस शरीर में "

" जीवन में बड़ी ही बेहतरीन होती है उन उन दोस्तों की यारी भी, जो हमारी ख़ुशी के लिए अपनी खुशिया कुर्बान कर देते है '

" उम्मीद न थी तुझ जैसा यार मिलने की इस जिंदगी में, जरुर ही कुछ नेक काम किये होंगे पिछले जन्म में हमने भी "

" योजना क्या बनाये इस जीवन की बैठकर अकेले अकेले, अब तो यहा जीना भी तेरे संग और मरना भी तेरे संग "
" काफिला भी तेरा और और उसके पीछे चले हम, वाहवाई तेरी तो हम मरते दम तक ही चाहेंगे हमेशा "

" ये जिंदगी तो की तेरे लिए जिंदगी का जर्रा जर्रा हर वक्त तेरे लिए कुरबान है मेरे जिगरी यारा "

" मर मिटेंगे तेरे उपर मुझ जैसे हजारो इस जीवन, तब नही उतर पाएंगे तेरी यारी का इस जीवन में "

" हौसला तो वो यार ही दे देता है अपनी मुस्कान से, बाकि जीवन की मुसीबते तो हम हसकर झेल लिया करते है "

दोस्त भले ही इस जीवन में तुम किसी से भी नाराज होकर रिश्ता तोड़ लेना। लेकिन यदि आप छोटी छोटी बातो को लेकर अपने दोस्त से नाराज होते हो, तो यकीन मानिये की उस जैसा दोस्त आपको इसलिए ही मिला है। 

क्योकि आपने पिछले जन्म में कोई नेक काम किये होंगे, वो दोस्त भी जिन्दगी में क्या दोस्त होते है, जो खुद के जीवन की मुश्किलों को उस वक्त झट से भूल जाते है। जब हमारे उपर कोई समस्या आ जाती है। उम्मीद करते है की आपको ये best lines for best friend in hindi अवश्य ही पसंद आई है। 

Latest lines for best friend In Hindi :

heart touching lines for best friend in hindi


" खुदा की ही रहमत तो है हापर जो तुझ जैसा यार और ये शानदार यारी इस जीवन में हमें नसीब हुई है "

" भगवन से बस यही दुआ है मेरी की अगले जन्म में भी इसके सिवाए को ख्वाइश पूरी मत करना की दोस्त तो यही देना "

" सूकून मिलता है उसकी बाहों में जो अपने घावों को भूलकर हमारे घावों पर मरहम लगाता है "

" न नसीब होगी तेरे जैसी यारी और किसी को इस जिंदगी में, क्योकि इसमें तो अपनों सा प्यारा मिलता है "

" भगवन का शुक्र गुजार हु में, जो तुझ जैसा यार मुझे इस बेपरवाह जिंदगी में नसीब हुआ "

" मुझे तूने ही तो संभाला था मुश्किल समय में, जिसको में अपने जीवन में मेरा जिगरी यार कहता हूँ "

आखिर शब्द / Last Words

आज के इस शानदार heart touching lines for best friend in hindi के आर्टिकल के आखिर में हम आपसे बस यही कहना चाहेंगे। इस मतलबी दुनिया और मतलबी लोगो के बीच सच्चे दोस्त सिर्फ कुछ ही लोगो को नसीब होते है। इन तरीको और सुझावों के माध्यम से भी आप अपनी दोस्ती को और भी बेहतरीन बना सकते है। 
  • अपने दोस्त और दोस्ती में हर छोटी से छोटी बात को सोच समझकर कहिये। 
  • अपने दोस्तों के साथ हमेशा इमानदारी के साथ व्यवहार करे। 
  • दोस्ती में मतलब लाने से दोस्ती समाप्त हो सकती है। 
  • अपने दोस्तों की कमिवो और खूबियों को स्वीकार कीजिये। 
  • सिर्फ बोले ही नही बल्कि अपने दोस्तों की बातो को सुने भी। 
  • अपने और अपनी दोस्ती के बीच कभी भी फायदे और नुकसान को मत लाइए। 
  • खुद के वादे जो आप दोस्तों से करते है उन्हें अवश्य निभाये। 

इसलिए खुद को भी उस दोस्ती के काबिल बनाइए, जो आपको आपके जीवन में नसीब हुई है हमें उम्मीद ही  नही पूरा विश्वास भी है की आपको आज का ये heart touching lines for best friend in hindi अवश्य ही पसंद आया है। आगे भी हम इसी तरह के Lines for Best friend In Hindi लाते रहेंगे। तब तक के लिए अपने जिगरी दोस्तो की बेहतरीन यारी का लुत्फ़ उठाइए। 

हमारे लेटेस्ट आर्टिकल्स :

और नया पुराने