⮞⮞ सच्ची बातें | Sacchi Baatein In Hindi | Jiwan ki Sacchi Baatein

Sacchi Baatein( सच्ची बातें ):: जीवन का सबसे मुलभुत और मजबूत आधार सच्चाई ही होती है। क्योकि जीवन मे सच्चाई हमें वो मजबूत दिवार प्रदान करती है। जिसे झूठ की तेज से तेज हवा भी कभी नही गिरा सकती है। 

Sacchi Baatein In Hindi
इसलिए आज हम आपके जीवन में सच्चाई को और भी मजबूत बनाने के लिए Sacchi baatein in hindi लाये है। उम्मीद करते है की आपको ये सच्ची बातें इन हिंदी अवश्य ही पसंद आएँगी। 

 Best Sacchi Baatein In Hindi | बेस्ट सच्ची बाते 

Sacchi Baatein In Hindi

" जीवन में सबसे सच्ची बात ये है की न हम कुछ लेकर आये थे और न ही कुछ लेकर जायेंगे, बस अच्छी यादे इस धरती पर सभी के लिए छोड़ जायेंगे "

" न किस्मत की बात कीजिये साहब और न भाग्य की, क्योकि मेहनत शब्द के आगे ये सारे शब्द छोटे पड़ जाते है "

Sacchi Baatein In Hindi
" सुकून की नींद केवल उन्ही को आती है और जो अपने मतलब की नही सोचते और जरूरते सिमित रखते है  "

इन्हें भी पढ़िए :

  1. Best Exam Quotes Hindi
  2. रॉयल attitude स्टेटस हिंदी में 
  3. Heart Touching Life Quotes 

" उम्मीद भी हमें उन्ही से करी चाहिए जो उम्मीद के काबिल हो, नही तो घोड़ो की रेस में गधो को भी दौड़ाया जाता "

" मंजिल केवल उन्ही के कदमो को चूमती है जो रास्ते का मजा लेकर सफर पर निकलते है और मेहनत की धुन को गाते हुए मंजिल के पास पहुचते है  "

" जिनको खुद के उपर हौसला होता है वो अक्सर ही दुसरो के हाथ के निचे इतराया नही करते है "

" घमंड करना अच्छी बात तब होती है जब इसके पीछे मेहनत भी आप ही ने की हो "

जिन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्त सबकुछ करना मगर घमंड किसी भी चीज़ का मत करना अपने जीवन में। क्योकि लोगो का दिल और भगवान का दिल दया के साथ जीता जाता है जो दुसरो पर की जाती है। न जो घमंड हम खुद के उपर करते है, अपने आपको बेहतर दिखाने के लिए। 

Jiwan ki Sachi Baatein In Hindi | जीवन की सच्ची बातें 

" जिन्दगी की सबसे सच्ची बात तो ये है की यहा तो हर कोई अपने मतलब के लिए पल में सच्चा और पल में झूठा हो जाता है "
Sacchi Baatein In Hindi

 " जिनको अपने कदमो की काबिलियत पर भरोसा होता है, वो किसी दुसरो के कंधो की सवारी नही खोजते है  "

" हौसला तो हर उस इंसान का इस दुनिया ने हमेशा ही तोडा है, जब उसने अपनी सोच से कुछ बड़ा सोचा है "

 सबसे बातें सभी के | Sacchi Baatein 

कोई भी व्यक्ति किसी न किसी मतलब के लिए रिश्ता जोड़ने की कोशिश करता है। एक बात याद रखिये जहा मतलब होता है, वहा कभी भी साचा रिश्ता नही पनप सकता है।

  1. " एक सच्चे मित्र की पहचान केवल संकट के समय होती और एक मुर्ख व्यक्ति की पहचान ख़ुशी और दुःख दोनों के समय पर की जा सकती है। "
  2. " जो व्यक्ति माता पिता का आदर नही करता है, दुनिया में वो किसी भी आदर का पात्र नही है। "
  3. " नाम से मिली पहचान कुछ समय के लिए रहती है, लेकिन काम से मिली पहचान और नाम हमेशा लम्बे समय तक चलते है। "
  4. " विपत्ति की घड़ी में सययम सबसे बेहतर उपायों में से एक माना जाता है, जो आप विपत्ति के समय अपना सकते है। "

Sachi Baatein | सच्ची बातें  

" भरोसा तो खुद प इस तरह का होना चाहिए की हार को भी जीत की तरह से हारे "

" मुश्किलों से डरते हुए जीवन की नौका पार नही होती और जो कोशिश ही नही करते है उन्ही नौका तो इस किनारे से उस पार भी नही होती "

" घमंड तो बड़े बडो का नही रहा तो फिर हम किस खेल की मूली है, अगर मुली की जगह किसी भी खेत के गाजर भी होते तो क्या ही फरक पड़ जाता था "

" लाख कोशिश नही करनी है खुद को सही साबित करने के लिए, बस खुद को इतना बेहतर बना लेना की कमी की कोई गुंजाईश बच ही न पाए "

जीवन में एक बात हमेशा याद रखना दोस्त की खुद की सही साबित करने की आवश्यकता केवल उन्ही को अपने जीवन में होती है जो हमेशा गलत होते है। नही तो जो सही होती है उन्हें तो खुद को सच्चा और झूठा साबित करने की जरूरत ही नही होती है। 

Sacchi Baatein Quotes in Hindi | सच्ची बातें कोट्स 

" सच्चाई के साथ जो इंसान खड़ा रहता है अंत में झूठे से झूठा झूठ भी उसके सामने सच बोल देता है "

" सच्ची बातें तो हर कोई ही कर लेता है, लेकिन उन बातो पर अमल भी अक्सर सच्चे लोग ही कर पाते है "

" जो दुसरो के नाम से ज्यादा अपने काम पर भरोसा रखते है, एक दिन उनके नाम और काम का भरोसा लोग रखते है "

" अधिक नही करना है अपने लिए, बस दुसरो के लिए इतना ज्यादा कर दीजिये की अपने लिए कुछ करने और न करने की जरूरत ही नही पड़ सके "

इन्हें भी पढ़िए :

  1. लाइफ कोट्स इमेजेज हिंदी में 
  2. मोटिवेशनल success कोट्स हिंदी में 
  3. 2 लाइन दोस्ती स्टेटस हिंदी में 

" सच्चे व्यक्ति को खुद के उपर घमंड केवल तभी होता है जब सच्चाई के साथ अडिग होकर खड़ा होता है "

" उम्मीद कायम करने में बहुत ताकत होती है साहब, कोई किसी से झूठी उम्मीद कायम करके रिश्ता तोड़ देता है और कोई सच्ची उम्मीदे कायम करते हुए अपनी उम्मीदों पर ही कायम रहता है "

" जीवन में न आपका नाम देखा जाता है और न ही आपका रुतबा देखा जाता है, बेहतरीन काम तो सबकी नजरो को अपनी तरह खीच ही लेता है "

जीवन में कई बार आपका नाम देखकर और आपका रुतबा देखकर आपका काम हो जाता है। लेकिन जिस व्यक्ति में असल मायनों में कुछ बात होती है। उसका तो सिर्फ काम देखकर ही इस दुनिया में उसका काम बहुत जल्दी ही हो जाता है। 

जिन्दगी की सच्ची बातें | Jindagi Sachi Baatein in Hindi

" जिन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना की जो आपका सम्मान करे उसके लिए आपको झिकना भी पड़े तो ये आपके सम्मान से भी बढकर है "

" अपने लिए और अपनी जिन्दगी के लिए तो सभी हमेशा ही जीते है,कभी खुद के मतलब से हटकर दुसरो की ख़ुशी के लिए भी जीकर देखिये "

" जब जीवन में हौसला होता है कुछ कर गुजरने का, तब रास्ते में पड़े हुए छोटे मोटे काँटों को नही देखा जाता "

" जिन्दगी की सबसे कडवी सच्चाई तो यही है की लोग सामने कुछ और ही होते है और पीठ पीछे कुछ और ही होती है "

" जिन्दगी में जो आपको तवज्जो दे उसी की इज्जत भी करे, क्योकि बेवजह तो सिर्फ कुते ही दूम हिलाते है "

" खुद में सुधार ऐसा करो जो सुधार आप दुनिया के हर व्यक्ति में देखना चाहते हो "

" हौस्ला रखो खुद की हिम्मत और काबिलियत पर एक दिन ये जिन्दगी भी तुम्हारी बेहतरीन होगी और तुम किसी की जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए काम करोगे "

जीवन में एक बात हमेशा याद रखिये दोस्त की बाते भले ही आप सभी की सुनिए लेकिन भरोसा तो सिर्फ खुद की काबिलियत पर ही रखिये। उम्मीद करते है आपको ये सच्ची बाते आपको अवश्य ही पसंद आई है। 

दुनिया की सच्ची बातें | Duniya ki Sacchi Baatein

" दुनिया की सबसे सच्ची बात ये है की ये आपको हर रोज सिखाती है, लेकिन सबसे कडवी बात ये है की ये आपको अधिकतर झूठी बाते ही सिखाती है "

" मतलबी होना न हमारे खून में होता है और न ही किसी की मज़बूरी होता है, बस ये तो दुनिया का उपहार होता हर इंसान को मतलब के रूप में "

" एक तो दुनिया आपको जीना सिखाती है और दुसरो ये सोर्फ़ आपको खुद के लिए ही जीना सिखाती है "

" दुनिया का सबसे बड़ा सच ये है की ये कभी झूठ नही बोलती है और दुनिया का सबसे बड़ा झूठ ये है की ये कभी भी अपने झूठ को झूठ के रूप में स्वीकार नही करती है "

" उम्मीद तो कीजिये ही मत इस जालिम दुनिया से क्योकि ये आपकी सच्ची उम्मीद को भी किसी झूठे सौदे के लिए बेच सकती है "

" सिर्फ भरोसा खुद पर होना चाहिए क्योकि दुनिया क्या कहेगी और लोग क्या कहेंगे ये तो इस दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है "

" आपको अच्छाई भी मिलती है और बुराई भी मिलती है इस दुनिया में, बस फर्क ये होता है की सच्चे को झूठे लोग मिल जाते है और झूठे को सच्चे मिल जाती है इस दुनिया में "

" लांख कोशिश करती है दुनिया आपको खुद के जैसा बनाने की, बस आप अपने व्यक्तित्व से ही पीछे मत हट जाइएगा "

सच्ची बाते इमेजेस | Sacchi Baatein Images 

" सबसे सच्ची बात ये है की लोग आजकल झूठी बातो को भी सच्ची बात बनाकर दुनिया के सामने पेश कर देते है "

" डर तो इस बात से लगता है की लोग दुसरो के जनाजे में भी अब तो चंद सिक्को के पीछे पड़े रहते है "

" कोई नही बनता है सत्यवादी इस दुनिया में साहब, सब झूठ की नाव पर सवार होकर पार होना चाहते है "

" न देश की फिक्र होती है और न ही दुनिया की, सबसे ज्यादा फिक्र तो सिर्फ सबसे अधिक अपने पेट की होती है अब तो "

" जीवन में एक बात याद रखना की कभी भी झूठ पर भरोसा और सच पर कभी शक न करना "

" सच्चाई तो ऐसी होती है की खाली पेट भी सो जाती है मगर झूठा पानी पीना मंजूर नही करती है साहब "

" लगे रहना अपनी मेहनत के भरोसे मेरे दोस्त, क्योकि लोग तो यह सिर्फ किस्मत और दुसरो के भरोसे ही बैठ रहते है "

" ठोकरे तो लगती है हर इंसान को लेकिन संभलता वही है जो पत्थर को कमजोर नही बल्कि अपने पैर को मजबूत करता है "

कडवी मगर सच्ची बातें |  Kadwi Magar Sachi Baatein 

" अब तो कडवी बात भी लोग इस तरह अपने मतलब के शहद में परोस देते है की वो भी मीठी लगने लग जाती है "

" आज का ऐसा समय है जब भाई भाई का नही होता है, लेकिन खुद के स्वार्थ के लिए दुसरो से रिश्ता भी जोड़ लेता है "

" सब दुनिया मतलब की है दोस्त, क्योकि अब तो भरोसा भी लोग शक्ल देखकर करना ही पसंद करते है "

" भले ही कोई दम तोड़ दे अपने सामने मगर लोग भी उसकी गलती बताना नही छोड़ते है उस वक्त पर "

" इस दुनिया की सबसे कडवी बात ये है की ये सच बोलती है और मीठी बात ये है की ये झूठ को भी एक बेहतरीन सच की तरह ही बोलती है "

आज के इस शानदार सच्ची बातें तथा Sacchi Baatein In Hindi आर्टिकल के आखिर में हम आपसे बस यही कहना चाहेंगे की आप दुनिया दुसरो पर भरोसा करने के बजाय खुद की कबिलियत पर भरोसा करेंगे। तब आप जीवन में बहुत आगे जाने के काबिल हो जाते है। 

इसलिए खुद पर और खुद की सच्ची बातो ( Sacchi Baatein ) पर हमेशा ही भरोसा करना सीखिए। हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको आज का ये अर्तिकल अवश्य ही पसंद आया है। आगे भी इसी तरह की सच्ची बातें Sacchi Baatien In Hindi आपके लिए लाते रहेंगे। 

हमारे लेटेस्ट आर्टिकल्स :

  1. Aaj ka Suvichar In Hindi
  2. पॉजिटिव थिंकिंग कोट्स इन हिंदी 
  3. Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi 

और नया पुराने