ये रिश्ता और ये खुशिया युही ही बरकरार रहे, इस सालगिरह के मौके पर इस दुनिया ही हर ख़ुशी तुम्हारे पास रहे
शादी की सालगिरह नही ये तो बंधन है दो रिश्तो का, मंजिल मिल जाती है और जिन्दगी सवर जाती है जब आपका साथ होता है मुश्किल रास्तो में
इस मुस्कुराते हुए चेहरे के भी क्या कहने जो मुश्किलों में भी हमें हसा देता है, यही तो वो चेहरा है जो जिन्दगी के हर गम को भुला देता है
उदास न होना जिन्दगी में कभी तुम मेरे हमसफर, क्योकि सफर मुश्किल हो सकता है हम दोनों का लेकिन मंजिले एक ही है दोनों की, Happy Wedding Anniversary
जिन्दगी के हर गम से आपको सुकून की राहत हो, आपको शादी की सालगिरह बेहतरीन तरीके से मुबारक हो
हमारे जीवन में ख़ुशी के कुछ ही पल आते है, लेकिन जब वो पल आते है तब हम जीवन में सबसे अधिक ख़ुशी महसूस करते है। ये बेहतरीन पल हमारे जीवन में किसी ख़ास इंसान की मौजूदगी का बेहतरीन एहसास हमें करवाते है।
जिनकी वजह से हम अपनी जिन्दगी को और भी बेहतर तरीके से जान पाते है। आज हम उसी इंसान और बेहतर लम्हे के लिए Happy Marriage Anniversary Shayari In Hindi के साथ साथ हैप्पी शादी की सालगिरह शायरी लाये है। उम्मीद करते है की आपको ये Hindi Happy Anniversary Shayari अवश्य ही पसंद आएगी।
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी | Happy Marriage Anniversary Shayari Hindi
साल फेरो की सदा कह रही है तुम्हे मुस्कुराने के लिए, उम्मीद करते है की इस दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हे आजादी से जिन्दगी को बेहतरीन जीने के लिए
आंखों में नमी और होठों पर हंसी आ जाती है, जब आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा हमारे सामने आता है
क्या ख़ास लम्हा आ गया है जीवन में जिसे ज़िन्दगी कहते है कहते है उसका ही जन्मदिन आ गया है
खुबसुरत हो जाते है जिन्दगी के हर रास्ते तुम्हारे साथ होने से, हर मुश्किल आसान हो जाती है जिन्दगी में तुम्हारा साथ होने से
बस खुदा से यही दुआ करेंगे कि यह दिन बार-बार आए और तुम्हें बार-बार खुश करके जाए
आंखों में नमी और होठों पर हंसी तुझसे जब जीवन में तेरा साथ होता है तब हर खुशी होती है तुझसे
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहता है जब विश्वास भरे हाथ एक दूसरे के हाथ में होते हैं इस जिंदगी में
मुबारक हो आपको यह खुशियों भरी जिंदगी क्योंकि यही बंदगी हमें खुश करती रहती है साथ में
दोस्तों जब जीवन में किसी भी बेहतरीन इंसान का साथ होता है। तब जीवन में मुश्किल से मुश्किल रास्ते भी बड़ी ही आसानी के साथ निकल जाते है।
इसलिए जीवन में एक बेहतरीन जीवन साथी का होना बहुत ही आवश्यक है। हमें उम्मीद है की आप जीवन में अपने साथी के साथ को इंजॉय कर रहे होंगे और जीवन को खुशियों के साथ बिता रहे होंगे,हम आशा करते है की आपको ये सालगिरह शायरी अवश्य ही पसंद आ रही है।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी इमेजस: Happy Wedding Anniversary Images & Pics
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं शायरी: Happy Wedding Shayari Hindi
क्या बेहतरीन नमा है और क्या खूबसूरत साथ है जब तुम्हारे हाथ में मेरा हाथ है
सात फेरों का यह बंधन यही तो संदेश देता है कि जीवन एक के बगैर नहीं बल्कि दोनों के साथ बेहतरीन रूप से चलता है
क्या खास समा है और क्या बेहतरीन दिन है वक्त का पता नहीं है और अरमान दिल के करीब है
जिंदगी के गमों को बुलाना है तो हमारा चेहरा याद रखना और जिंदगी को खूबसूरत बनाना है तो हमारा साथ रखना
हर मुश्किल पर यूं ही बदल जाता है जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में होता है
यूं ही खुशियों भरी मुस्कान आपके चेहरे पर बनी रहे बस जिंदगी की यही आशा है कि आप हमेशा खुश
हर रास्ता खूबसूरत बन जाता है जिंदगी का जब तुम्हारा साथ मिल जाता है मुश्किल रास्तों में
जीवन में हर मुश्किल समय और भी खुबसुरत तब हो जाता है, जब जीवन में बेहतरीन जीवन साथी का साथ होता है।
हम पूरी उम्म्मीद करते है की आपको भी अपने जीवन में जीवनसाथी LifePartner का साथ बेहतरीन तरीके से मिल रहा होगा। उम्मीद करते है की आपको Happy Anniversary Hindi Shayari अवश्य ही पसंद आ रही है।
हैप्पी एनिवर्सरी शायरी फॉर वाइफ: Happy Anniversary Shayari for Wife in Hindi
तकलीफ है जैसे गायब हो जाती है तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर और जिंदगी हमारी खिल उठती है तुम्हें देखकर
तारीफ नहीं कर सकते हैं क्योंकि शब्द नहीं है क्योंकि शब्दों उनके लिए नहीं होते वह तो अनमोल होते हैं
क्या बेहतरीन लमहे गुजर रहे हैं तुम्हारे साथ में वक्त का पता नहीं चलता जब होता है तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में
दिल के सच्चे यार मैं तो यही कहते हैं कि पूरी जिंदगी बस तुम्हारे मुस्कुराते हुए चेहरे को देखकर ही गुजार दें
हमारे जीवन की तो सारी मुश्किलें घुटने टेक देती है जब तुम अपना मुस्कुराता चेहरा हमारे सामने लाती हो
क्या बेहतरीन खूबसूरती बिखर जाती है हमारे जीवन में जब तुम्हारा साथ होता है हमारे दामन में
लम्हे वह भी खूबसूरत बन जाते हैं जब मुश्किल वक्त होता है क्योंकि तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में होता है
हमेशा ही हौसले से भर जाता है जीवन मेरा जब तुम्हारा साथ होता है मुश्किलों में
बार बार यह दिन आए हजार बार यह दिन आए हैं जीवन को यही खूबसूरत बनाता हुआ यह दिन करोड़ों का आ रहा है
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी: Happy Wedding Anniversary Shayari
मुश्किलें भी यू सवर जाती है जब तुम देती हो साथ हमारा हमारी जिंदगी में
हौसले भी परवान चढ़ जाते हैं जब तुम आती हो हमारे पास क्योंकि तुमको देखते हैं सारे मुश्किलें अपना रास्ता भूल जाती है
हर सुनसान रास्ता बेहतरीन रास्ते में बदल जाता है जब तुम हमारे साथ होते हो
हर लम्हा आसान और खुबसुरत सा हो जाये बस यही कामना करते है दिल से हमारे की जीवन भर बस तुम्हारा ही साथ मिलता रहे है
जब मिल जाता है हौसले से हौसला और मुकद्दर से मुकद्दर तब आपका बेहतरीन साथ जीवन में हर मंजिल को कदमो में लाकर रख देता है
मेरी जिन्दगी जब से यु सवर सी गयी है, जब से हमारे जीवन की डोर तुम्हारे प्यारे से हाथो में आई है
खुबसुरत हो जाता है जीवन का हर लम्हा और एक एक पल, जब तुम मुस्कुरा देती हो मुश्किलें के सामने हमारे जीवन में
बस यही पुकार है इस खुदा से मेरी, की हर जन्म में बस तेरे चेहरे को देखू और तेरा ही साथ रहे हर जन्म में
हर हाल में और हर साल में बस तुम्हारा ही साथ मांगता हु खुदा से में तो बस
हर मंजिल मिल जाती है और खुशिया भी गले लगाती है, जब तुम्हारा साथ होता है तो ये जिन्दगी भी खिलखिलाती है
आखिरी शब्द:
हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको हमारा आज का ये आर्टिकल Happy Wedding Anniversary Shayari In Hindi अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों जीवन में एक बेहतरीन जीवनसाथी का होना बहुत ही आवश्यक होता है।
क्योकि एक बेहतरीन जीवनसाथी आपको जीवन में कभी भी अकेला महसूस नही होने देगा और न ही वो आपको जीवन में कभी भी उदास होने देगा।
इसलिए जीवन में बेहतरीन जीवन साथी की बहुत अहम भूमिका हो जाती है। आशा करते है की आपको शादी की सालगिरह मुबारक शायरी अवश्य ही पसंद आई है। आगे भी इसी तरह के शादी सालगिरह शायरी लाते रहेंगे।
हमारे आर्टिकल्स: