Motivational Quotes for life>> जीवन में हम कई बार भीतर से हार चुके होते है, में आपकी फीलिंग्स को समझता हूँ दोस्त, की जब इस दुनिया में हमें बहुत कुछ हासिल करना होता है। लेकिन कई बार हमें खुद पर भरोसा नही होता है, की हम किस तरह से और कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।
तब आप टेंशन मत लेना दोस्त, क्योकि में आज आपके लिए Motivational quotes in Hindi for life लाये है। उम्मीद करता हूँ दोस्त की आपको ये मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ अवश्य ही पसंद आयेंगे।
Best Motivational Quotes In Hindi For Life | मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
सफलता की खासियत ये है की यह क्रेडिट कार्ड पर नही मिलती है बाकी चीजों के जैसे इसके लिए पहले कीमत चुकानी पड़ती है
किसी की उम्मीदों के सहारे चलने से अच्छा तो यही है की हम खुद के भरोसे का साथ चले
मंजिल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है लेकिन मुश्किलों से डरकर हम कोशिश भी नही करे ये तो गलत बात है
जो आज सबसे ऊँचे मुकाम पर है कभी उन्होंने भी अपने कदमो को जमीन से लगाया तो जरुर होगा
युही नही सपनो हो जाते है पूरे रातो को देखे जाने वाले, उनको पूरा करने के लिए तो वास्तव में ही रातो को जागना पड़ता है
तुमपर किसी को भरोसा हो न हो ये अधिक मायने नही रखता है, लेकिन तुम्हे खुद पर कितना भरोसा है ये सबसे अधिक मायने रखता है
तुम कितने दूर तक जा सकते हो ये अपनों कदमो और हालातो को देखकर नही बल्कि अपने हौसले को देखकर Dicide ( डिसाइड ) करने दो
तो किस्मत के भरोसा बैठकर मंजिल पाने के सपने देखते है, उन्हें चाहिए की वो उनको देखे जो मेहनत की ऊँगली थामकर चले जा रहे है अपने सपनों को पूरा करने के लिए
उम्मीद मत हारना मेरे दोस्त क्योकि क्या पता आज राहो मे मुश्किल है तुम्हारे लिए कल इन्ही राहो पर चलने के लिए दुसरे भी प्रेरित होंगे तुम्हे देखकर
मंजिल मिलना ये पता नही है हमें लेकिन जी भरकर सपने को पूरा करने का मजा ही कुछ और होता है जिन्दगी में
Motivational Quotes For Life In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
हौसला रखो दोस्त अपने जीवन में क्योकि दुसरो पर रखा गया भरोसा तो अक्सर ही टूट जाता है इस दुनिया में
सही मायनों में सफलता वही है जब आपको खुद पर गर्व हो उस काम को करते समय जिस काम को आप कर रहे है
जिस दुनिया में लोग आज भी किस्मत और भाग्य की माला जपते है उसी देश में आप जैसे मेहनती लोग सपने पूरे करके किस्मत को भी मात दे देते है
उम्म्मिदे खत्म हो जाए अगर दोस्त तुम्हारी तो ये समझ लेना की कोशिशो की संख्या बढाने की आवश्यकता है तुम्हे अपने लक्ष्य को पाने के लिए
किसी के साथ की अपेक्षा मत करो दोस्त, क्योकि जब तक तुम खुद अपना साथ नही दोगे तो कोई दूसरा भला क्यों देगा आपका साथ
चलते रहना दोस्त भले ही मंजिल मिले न मिले लेकिन एक बात पक्की है की तुम उन राहो के बेहतरीन मुसाफिर बन जरुर जाओगे
किस्मत की बाते करते है जो लोग में उनसे कहता हूँ की अरे मेहनत करके तो देखो भी कितना मजा आता है
आज जो आपको ताने मार रहे है कल जब आप सफल हो जाओगे तब इन्ही लोगो का चेहरा देखने का मजा ही कुछ और होगा जीवन में
जीवन में मुश्किलों को गलत मत समझो मेरे दोस्त तुम, योकि ये इस बात का संकेत है की तुम कुछ न कुछ अवश्य कर रहे हो
किसी को वसीयत में सबकुछ मिल जाता है और किसी को वसीयत के लिए सबकुछ कमाना पड़ता है, यहा फर्क सिर्फ इतना सा है की कोई वसीयत का बैठकर खाता है तो कोई वसीयत बनाने के लिए बेहतरीन मेहनत करता है
Positive Motivational Quotes In Hindi For Life | सकारात्मक लाइफ कोट्स
इस दुनिया में उसका नाम नही होता है जो बैठकर इन्तजार करता है अच्छी किस्मत का, जबकि उनका नाम होता है इस दुनिया में जो कड़ी मेहनत करके अपनी किस्मत खुद ही बनाता है
दोस्त किसी के भरोसे मत बैठना तुम क्या पता कोई न कोई इस दुनिया में तुम्हारे ही भरोसे बैठा हो
हो सकता है तुम्हे मंजिल न मिल सके इस दुनिया में लेकिन एक बात याद रखना की अनुभव इस दुनिया की सबसे कीमती चीज़ होती है
जीवन का असली मजा कम्फर्ट में नही है दोस्त क्योकि जब तुम जीतोड़ मेहनत करते हो और अपने लक्ष्य को हासिल करते हो तब आपका चेहरा देखने लायक होता है
खुद की किसी से कम्पेयर मत करो दोस्त क्योकि ऐसा करके तुम सिर्फ खुद की ही बेज्जत कर रहे हो
अपने attitude को शेर की तरह रखो जो अपना शिकार मेहनत के साथ करता है उस गीदड़ की तरह नही जो दुसरो का बचा कुछ खाता है
अगर सभी जीवन में सफल हो जाते तो सफलता की कीमत कम हो जाती है, लेकिन एक बात ये है की इस दुनिया में सफल वही होता है जो सफलता की कीमत चुकाता है
किसी के भरोसे मत बैठो दोस्त तुम इस दुनिया में क्योकि बहुत से है अपने जो तुम्हारे भरोसे बैठे है
मुश्किलें आएँगी और आती ही रहेंगी जब तक की तुम इन्हें मुश्किलों की तरह देखना बंद नही कर देते हो
हौसला बेहतरीन होता है तब जीवन में मुश्किलें अपने आप ही आसान होने लग जाती है साहब
Hindi Motivational Quotes For Life | मोटिवेशनल लाइफ कोट्स
हर किसी को सफलता मुफ्त में मिल जाए ये तो जरूरी नही है क्योकि मेहनत पाने का मजा ही अलग होता है जिन्दगी में
किस्त्म्त का मिला हुआ कुछ दिनों तक ही चलता है लेकिन मेहनत से कमाया हुआ बहुत दिनों तक चलता है
खुद की कोशिश पर कभी भी शक मत करना दोस्त क्योकि तुम एक हो जो कोशिशे भी कर रहे है लेकिन और के तो कहने ही क्या
इस मतलबी दुनिया के भी कहने ही क्या साहब जो भरोसा करने में नही तोड़ने में अधिक विश्वास रखती है
मंजिल आसान हो जाती है जिन्दगी में जब हमें खुद पर भरोसा होता है की हम जरुर ही अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे
खुद से ही उम्मीद और भरोसा दोनों रखना मेरे दोस्त क्योकि औरो पर भरोसा करना मतलब की हार ही मान लेना जीवन में
किसी दुसरो से मदद माँगने की बजाय यदि आप खुद को इस तरह से बेहतर बनाये की लोग आपसे मदद मांगे आप लोगो से नही
हर बार दुश्मनी का जवाब लड़ाई से नही होता है कई बार आपकी सफलता भी आपके दुश्मन पर जोरदार तमाचा मार देती है
मुश्किलें चाहे कितनी भी हो आपकी जिन्दगी में लेकिन जब तक आपका हौसला बड़ा है तब तक आपकी मुश्किलें आपके हौसले से छोटी ही रहेगी
हर इंसान की अलग सी कहने होती है उर हर कहानी का एक हीरो होता है और आपकी कहानी के हीरो आप खुद है
Life Motivational Quotes In Hindi | लाइफ मोटिवेशनल कोट्स
जिन्दगी आपको मौके देती है लेकिन ये मौके तभी देती है तब आप जीवन में खुद से आगे बढने का वादा करते हो
आप अपने जीवन के लेखक स्वयम है इसलिए अपनी जिन्दगी को एक बेहतरीन कहने की तरह लिखिए
जीतना और हारना जीवन के दो अलग पहलु नही है बल्कि एक सिक्का है जिस जीवन रुपी सिक्के के ही दो पहलु है
भरोसा जरुर करना दुसरो पर लेकिन विश्वास केवल खुद की काबिलियत पर करना ही सबसे बेहतर होता है जीवन में
जीवन में सकारात्मकता रखिये मेरे दोस्त क्योकि कभी कभी सकारत्मक होना ही आपकी जीत होती है जिन्दगी के किसी किसी मामलो में
सकारात्मकता एक ऐसी संकराम्क बिमारी है जो आपके साथ साथ दुसरो में भी जीवन में कुछ बेहतरीन ककरने का रोग पैदा कर देती है
विश्वास करिए खुद पर हौसला रखिये अपनी काबिलियत पर मेरे दोस्त एक दिन होगा जब दुसरो के साथ साथ खुद पर आपको भी गर्व होगा
किस्मत के भरोसे मत बैठिये अप मेरे दोस्त किसी न किसी से प्रेरित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढिए
कुछ ऐसा कर दिखाओ की आपको दुसरो से प्रेरणा लेने की जरूरत न पड़े बल्कि लोग आपसे प्रेरित होकर जीवन में कुछ करने की कोशिश करे
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
- जिन्दगी में मुश्किलों को देखेकर हार मत मानो बल्कि इतनी मेहनत करो की मुश्किलें तुम्हारी जिन्दगी में आने से डरने लग जाए
- किसी से प्रेरित होकर जीवन में काम शुरु तो किया जा सकता है, लेकिन जब तक खुद उसको कड़ी मेहनत से न किया जाए तब तक वे काम काम नही होता है
- हौसला रखना दोस्त क्योकि मुश्किलें भी उन्ही की राह में आती है जो उन्हें बेहतर तरीके से अंजाम दे सकते है
लाइफ मोटिवेशनल कोट्स
- जीवन में कुछ भी हासिल करने से पहले आपको उस चीज़ को अपने दिमाग में हासिल करने की आवश्यकता है
- कुछ भी असंभव नही है बस गलती ये हो जाती है की हम संभव के पास जाने तक का प्रयास ही नही करते है
- उम्मीद मत छोड़ना दोस्त और न ही पीछे हटना जिन्होंने तुम्हे कहा था की तुम नही कर सकते है उन्हें आज करके दिखाना है
प्रेरक लाइफ कोट्स
- जीवन में प्रेरणा एक ऐसा माध्यम और सहारा है जो थके हुए व्यक्तित में जा फूंकने का काम करता है
- जीवन में हर चीज़ आसान हो जाती है जब आपका हौसला सबसे बड़ा हो जाता है आपके जीवन की मुश्किलों से भी बड़ा
- किसी से खुद की तुलना मत कीजिये दोस्त क्योकि आप ऐसा करके अपना ही अपमान कर रहे है
प्रेरणादायक कोट्स फॉर लाइफ
- जीवन में संघर्ष न इया जाए तब तक हमारा उस चीज़ पर कोई अधिकार नही होता है जिसे हम पाना चाहते है
- उम्मीदों के सहारे चलन सीखो दोस्त क्योकि उम्मीद ही आगे चलकर भरोसे में और सफलता में बदलती है
- जिन्दगी है दोस्त मुश्किलें तो आयेंगी ही लेकिन हार वो जाता है जो दुबारा उठने की कोशिश नही करता है
उर्जावान लाइफ कोट्स
- जिन्दगी में जोश और भी बेहतरीन तरीके बसे भर जाता है जब आप अपने लक्ष्यों और अपने परिवार की तकलीफों को याद कर लेते हो
- यह दुनिया ऐसी ही है दोस्त किसी को देर से तो किसी को जल्दी उनकी मेहनत का फल मिल जाता है लेकिन मिलता जरुर है
लाइफ कोट्स मोटिवेशनल
- जिन्दगी आपका हमेशा ही इंतज़ार कर रही होती है बस ये आपका फर्ज बनता है की आप इसका स्वागत किस तरह से करते है
- हौसला रखिये दोस्त आज जो सपना आपके पास है कल आपकी मेहनत की वजह से हकीकत अवश्य बन जायेगा
- किसी के भरोसे बैठकर भला क्या क्या मिलेगा मेहनत करके देखो कुछ न कुछ तो अवश्य ही मिलेगा
आखिर में :
हमें पूरी उम्मीद है दोस्त की आपको आज का ये आर्टिकल Motivational Quotes In Hindi for life अवश्य ही पसंद आया है। हमें विश्वास भी है की आज के ये प्रेरणादायक लाइफ कोट्स आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए अवश्य ही प्रेरित करेंगे। क्योकि जब तक हमें अपनी लाइफ में कोई भी बाहरी प्रेरणा का स्त्रोत नही मिलता है। तब तक हम अपनी लाइफ में कुछ भी हासिल नही कर पाते है। लेकिन इन मोटिवेशनल लाइफ कोट्स की सहायता से आपको जीवन में वो मोटिवेशन मिलेगा जिससे आप अपनी जिन्दगी में बहुत बढ़ सकोगे।
हमें पता ही की वर्तमान जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योकि इस समय जीवन में सभी के लिए कुछ न कुछ करने की ही बारी है। सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बाहरी और भीतरी मोटिवेशन की जरूरत होती है।
हमें उम्मीद है की आज हमने इन लाइफ कोट्स के माध्यम से आपके जीवन में प्रेरणा की थोड़ी सी चिंगारी भर दी है अब इसे आग में तब्दील करने की बारी आपकी है। उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ अवश्य ही पसंद आया है।
हमारे आर्टिकल :