फॅमिली कोट्स >>> इस दुनिया में हर व्यक्ति के लिए उसके जीवन में परिवार का स्थान सबसे उपर आता है। क्योकि परिवार ही वो कड़ी होता है जिससे हर एक व्यक्ति की खुशिया और दुःख जुड़े होते है। इसीलिए हर कोई अपने परिवार की खुशियों के लिए मेहनत करता है और हर दुःख और तकलीफ को झेलता है।
परिवार क्यों आवश्यक है ?
दोस्तों चूँकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए हमारा अस्तित्व भी वही तक होता है। जब तक हम अपने ही जैसे किसी और दुसरो के साथ अपने दुःख और सुखो को साझा करते है। इस दुनिया में परिवार भी ऐसी ही जगह है। जहा सभी एक दुसरो के साथ अपने सुख और दुःख को साझा करते है और एक दुसरे की जिन्दगी में आने वाली तमाम मुश्किलों का एक साथ होकर मुकाबला करते है।
कहते है की धरती पर अगर स्वर्ग जैसी कोई जगह है तो वो सिर्फ और सिर्फ आपका परिवार ही है। इसलिए हमारा और हमारी खुशियों का अस्तित्व भी तभी तक है जब तक की हमारा परिवार हमारे साथ है। क्योकि बगैर परिवार के ये दुनिया वीरान सी लगने लगती है। लेकिन जब परिवार आपके साथ होता है तब पूरी दुनिया ही खुबसुरत सी हो जाती है। आज हम आपके लिए Best Family Quotes In Hindi लाये है। आशा है की आपको ये फॅमिली कोट्स इन हिंदी पसंद आयेंगे।
Family Quotes In Hindi ( फैमिली कोट्स )
हर लम्हे में जीवन के ख़ुशी का स्वाद भर जाता है कोई हो न हो लेकिन जब परिवार हमारे साथ होता है।
इस दुनिया में परिवार से बढ़कर कोई भी चीज़ नही होती है, क्योकि जब परिवार ही नही होता है तो किसी भी चीज़ का कोई अस्तित्व नही रहता है।
परिवार स्वर्ग से भी सुंदर होता है और परिवार को ग्रंथो में धरती पर स्वर्ग का दर्जा दिया गया है।
मकान तो बहुत सारे बन जाते है इस दुनिया में लेकिन परिवार को मिलाकर घर कुछ ही बन पाते है।
धरती पर सबसे सुंदर जगह उसी को तो कहते है जिसे ये दुनिया वाले परिवार का नाम देते है।
जीवन की हर मुश्किल को आसानी से सुलझा देने वाले सब साथ मिलकर जिस बंधन में रहते है उसे परिवार कहते है।
कोई ख़ास नही होता है परिवार में दोस्त बल्कि सबकुछ ही ख़ास हो जाता है जब परिवार आपके साथ होता है।
जिन्दगी का हर लम्हा बेहतरीन बन जाता है जब आपके साथ आपका परिवार मौजूद होता है।
किसी से कोई उम्मीद नही होती है और न ही किसी कोई गिला शिकवा होता है क्योकि प्यार जब आपको परिवार से होता है तब अक्सर सभी ख़ुशी पर ही अपना ध्यान लगाते है।
परिवार साथ होता है तब खाने का मजा कुछ और होता है क्योकि बगैर परिवार के तो खाना खाना जैसे सजा की तरह होता है।
किसी का साथ नही चाहिए जनाब हमें बस हमें तो हमारे परिवार वालो के हवाले कर दीजिये क्योकि वो जगह हमारे लिए किसी स्वर्ग से बढकर है।
Sad Family Quotes In Hindi ( सैड फैमिली कोट्स )
किसी दुसरे से इस दुनिया में और क्या उम्मीद लगाये जब मेरे परिवार वाले ही मेरा साथ छोड़ रहे है बीच राह में।
मेरी भी गुजारिश थी की मेरा भी परिवार हो लेकिन लगता है खुदा को मेरी ख़ुशी से कोई न कोई ऐतराज है शायद।
जीवन का हर लम्हा खुबसुरत लगता था जब परिवार साथ रहता था लेकिन अब तो जैसे पूरी दुनिया ही खाने को दौड़ती है।
अब किसी से भला और क्या ही उम्मीद करे दोस्त हम अब तो दुसरो के साथ साथ परिवार वालो ने भी साथ छोड़ दिया है।
- परिवार को इस इस दुनिया का दूसरा स्वर्ग का दर्जा दिया गया है।
- जब आपके साथ आपका परिवार होता है तब जीवन में सबकुछ ही आसान हो जाता है।
- परिवार यदि बेहतरीन तरीके से रहता है तब आपको स्वर्ग का आनन्द धरती पर ही प्राप्त हो जाता है।
- सभी से अपेक्षा समाप्त हो जाती है जब आपके साथ में आपकी फैमिली रहती है।
- सुख दुःख बाटने के लिए तो हजारो दोस्त है लेकिन परिवार आपके दिल के सबसे करीब रहता है।
किसी से कोई गिला शिकवा नही है दोस्त बस कुछ गुजारिशे ही जो सिर्फ परिवार की मौजूदगी में ही पूरे होते है।
कुछ उम्मीद हमें भी थी अपनी खुशीयूं की लेकिन अब तो जैसे पूरी दुनिया ही हमें एक वीराने सी लगने लगती है।
वो माँ के हाथ की रोटी और पिता की गर्म सी डाट खाने का मजा ही कुछ और होता था लेकिन अब तो दूरिया इतनी अधिक हो चुकी है कुछ संभव नही होता है।
इस दुनिया में सबकुछ मुमकिन हो जाता है जब मेरे साथ परिवार का साथ होता है मेरे जीवन में।
कुछ लम्हे होते है इस दुनिया में जब वो लम्हे सिर्फ इस दुनिया में परिवार के साथ ही पूरे हो सकते है।
Happy Family Quotes ( हैप्पी फैमिली कोट्स )
जब परिवार का साया आपके साथ होता है तब आपको खुशियों को बुलाना नही पड़ता है बल्कि पूरी खुशिया इस दुनिया की आपका पीछा करती है।
जब इस दुनिया में तन्हाई बढ़ने लगती है तब लोग खुशियों को खोजने के लिए अक्सर ही परिवार का सहारा लेने लगते है।
मेरे लिए तो मेरी जिन्दगी का नाम मेरे परिवार से शुरु होकर मेरे परिवार पर ही आकर ठहर जाता है।
इस दुनिया में सबकुछ ही बेहतर लगने लगता है जब आपके पास आपके परिवार का साथ होता है।
Emotional Family Quotes ( भावुक फैमिली कोट्स )
इस दुनिया में हर कोई तनहा ही समझने लग जाता है जब आप का साथ परिवार भी छोड़ देता है।
किसी के साथ की गुजारिश नही है मुझे और न ही किसी के भरोसे बैठा हूँ में तो बस अपने परिवार की ही राह तकता रहता हूँ।
इस दुनिया में कोई किसी के लिए नही है क्योकि मेरे लिए तो सबसे पहले मेरा परिवार ही आता है।
चाहे कोई लम्हा हो या फिर कोई मुश्किलों का सिलसला हो में हर पल मेरे परिवार को ही महसूस कर लिया करता हूँ।
किसी से कुछ नही चाहिए हमें दोस्त क्योकि जब परिवार साथ होता है तब सबकुछ ही मिल जाता है इस दुनिया में।
मुझसे मत पूछे मेरे हाल दोस्त अभी तुम क्योकि मेरा परिवार मुझे आजकल जुदा जुदा सा रहने लग गया है।
किसी तरह से काट रहे है जिन्दगी को हम भी क्योकि इस दुनिया में सहारा जरुर बन सकता है कुछ पलो के लिए लेकिन जिदगी भर साथ केवल परिवार ही देता है।
हमें तो बस उनके साथ की गुजरिश है जो मुझे हर बार पीछे से साए की तरह सप्पोर्ट करते है जिन्हें हम इस दुनिया में परिवार कहते है।
किसी बात की कोई चिंता नही होती है और न ही किसी चीज़ का कोई मलाल होता है जब में परिवार के साथ होता हूँ तो पूरा आसमा नीला सा हो जाता है।
Family Quotes In Hindi ( बेस्ट फॅमिली कोट्स )
- इस दुनिया में सभी से उपर आपके लिए अपने परिवार जनों की खुशिया होनी चाहिए।
- मेहनत चाहे जितनी कीजिये लेकिन अपने तथा अपनों के लिए समय अवश्य ही निकालिए।
- किसी से कोई अपेक्षा मत कीजिये सभी की खुशियों का ख्याल रखिये।
- परिवार की जम्मेदारी लेना भी इस दुनिया में एक आनंद के सामान कार्य है।
- आपकी फॅमिली सात होती है तब आपके भाग्य के द्वार खुल जाते है इस दुनिया में।
निष्कर्ष :
हमें आशा है की आपको हमारे द्वारा लाया गया ये आर्टिकल Family Quotes In Hindi अवश्य ही पसंद आया है। परिवार हमारे जीवन की हर उस ख़ुशी और दुःख में हमारा साथ हमेशा ही देने के लिए तैयार होता है। जब पूरी की पूरी दुनिया हमारे खिलाफ हो जाती है। क्योकि इस दुनिया में बाकी सारे रिश्ते किसी न किसी मतलब के साथ बनाये हुए होते है, केवल परिवार का ही रिश्ता हमारे साथ ऐसा होता है।
जो भगवान् स्वयं बनाकर भेजता है, हमें पूरी उम्मीद है की आपको ये फैमिली कोट्स इन हिंदी अवश्य ही पसंद आये है। हम आशा करते है की आप अपने परिवार के साथ अपने सुख और दुखो को साझा का रहे होंगे और जीवन में आगे बढ़ रहे होंगे। हम आपको विश्वास दिलाते है की आपके लिए आगे भी इसी तरह के हिंदी फैमिली कोट्स आपके लिए लाते रहेंगे।
हमारे आर्टिकल :
Pariwar Quotes In HindiSister Happy Birthday Wishes
Sad Love Status In Hindi