हम तो हर हाल में रह लेंगे लेकिन तुम्हारी जिन्दगी कैसे गुजरेगी हमारी यादो के बगैर
इतने भी संगदिल न बनो तुम वक्त थोडा सा भले ही हमारा अच्छा नही है लेकिन हम भी दिल के बुरे नही है
खुद की नजरो में तो गिर ही चुके है हम अब तुम भी यु अपने से बेदखल मत करो
ये दुनिया तो बेवफा है ये सुना जरुर था लेकिन आज तुमने जुदा करके हमें दिखा भी दिया है
जीवन में बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है, की कोई हमें हमेशा ही इग्नोर करने की कोशिश करता रहता है। मानो वो हमसे बात ही नही करना चाहता है। लेकिन जबकि हम तो उसे के बारे में अच्छा सोचते रहते है।खुद से हारे है दुनिया से नही हारे है हम वक्त ही ख़राब है बस हमारा दिल के तो हम भी अच्छे है
लेकिन कुछ लोग हमेशा ही आपको Ignore ही करते रहते है। आज हम उन्ही के लिए Best Ignoring Quotes In Hindi लाये है। उम्मीद करते है की आपको ये इग्नोर कोट्स अवश्य ही पसंद आयेंगे।
Best Ignored quotes in Hindi :
हर हाल में रह लेंगे हम तो तुम्हारे बगैर लेकिन तुम कैसे रह पाओगे हमारी यादो के बगैर
हर पल हसीं लगता था तुम्हारे साथ में लेकिन अब तो हर मिठास फीकी सी लगती है तुम्हारे बिना
ये दुनिया बेवफा है ये सुना था हमने भी लेकिन तुम भी वैसे ही हो जाओगे ये भरोसा न था हमे
बगैर कुछ कहे और बगैर कुछ सुने हमने हाथ थामा था तुम्हारा लेकिन तुमने तो आधे रास्ते ही साथ छोड़ दिया हमारा
जिन्दगी के हर गम को सह लेंगे हम तो मगर तुम्हारी यादे हम जीते जी ही मार देगी क्या करे हम
खुद का हौसला भी बढ़ा सकते है हम तो मगर क्या करे जिदगी तुम थी तुम ही चली गयी छोड़कर हमें
अब तो तुमने अपनों को भूलकर परायो से दोस्ती कर ली है समझो तुमने तो हमसे बेवफाई ही कर ली है
अब तो तुम बेहद खुश रहते होगे, क्योकि तुमने जो अपनों को छोड़कर परायो से नजदीकी बढ़ा जो ली है
दुनिया यु बेदखल कर देती अह कुछ पलो में जैसे जीने का हौसला ही टूट जाता है हमारे भीतर
गुजार लेंगे जिन्दगी तुम्हारे बगैर भी इतने तो मजबूत है, बस तुम्हारी यादे हमे समय के साथ साथ खोखला न बना दे
Ignore quotes in Hindi :
तुमने भी क्या सिला दिया हमारी दोस्ती का एक पल में ही सारी यादो को चकनाचूर ही कर दिया
हमने भी दुनिया तो देखि है बहुत मगर तुमसा नही देखा जो एक लम्हे में ही साथ छोड़ देता है
कितने खुश थे हम भी उनकी यादो में मगर क्या करे यादे तो यादे है इंसान तो बेवफा हो जाते है वक्त के साथ
समय बड़ा बलवान होता है दोस्त जो अच्छे अच्छे दोस्तों और अपनों को पल भर में पराया बना देता है
जिन्दगी में कभी कभी अकेला रहना भी सीखना चाहिए दोस्त क्योकि हर पल कोई साथ नही देता है यहा
कोई अपना तो कोई पराया होता है पल भर में सुख तो पल भर में दुःख देकर जाता है कोई भी यहा
ये दुनिया है साहब ये अपने मतलब के लिए कुछ भी कर देती है जबकि किसी के इमोशंस के साथ भी खेल लिया करती है
अब तो उन्ही की यादो के सहारे ही जी रहे है हम क्योकि उनका अब हमारा चेहरा ही पसंद नही है
एक समय पर हमारे बगैर एक पल न रह पाते थे लेकिन अब तो हमसे दूर ही जिन्दगी कट रही है उनकी भी
बेवफाई भी बड़ी बुरी चीज़ है एक बार जिसको लत लग गयी वो कभी भी सुधरता नही है मेरे दोस्त
Ignoring quotes In Hindi :
हम भी अरमानो के बदलो के टेल ख़ुशी से झूमते थे मगर क्या करे किसी ने नजर सी लगा दी हमारी दोस्ती को
जिन्दगी लम्बी है और सफर भी लम्बा है लेकिन क्या करे कोई साथ छोड़ देते है बीच रहा में और कोई हाथ को थाम लेते है अकेली राहो में
किसी पर इतना भी भरोसा मत करना दोस्त क्योकि कोई एक पल में दोस्त तो कोई एक पल में दुश्मन बन जाता है
कोई अपना नही और कोई पराया नही है इस दुनिया में बस सभी कोई अपने मतलब के रिश्ते बनाने में लगे रहते है क्या करे दोस्त
किसी को हमदर्द की जरूरत है तो किसी को अपने सच्चे दोस्त की हर कोई बस किसी के इंतज़ार में लगा रहता है
साहब ये दुनिया ऐसी ही है की जिसकी सबसे अधिक जरूरत होती है वक्त पर वही आपके साथ बेवफाई कर के छोड़ देता है आपको
हाथ थाम कर तो देखो मेरे इस राह में तुमको और खुद को भी मंजिल तक तो जरुर पंहुचा दूंगा
हर पल जिसकी याद मुझे सताती थी आज वही मुझे अपने मतलब के शब्दों से मेरे दिल को दुखाती है
उन गमो का भी क्या करे जो खुद से नही बनाये हमने बल्कि सबसे करीब के अपने ने दिए है हमे इस जिदगी में
हर कोई छोड़ देता है मुझे लेकिन तुम मत छोड़ना मुझे जिन्दगी की इन अकेली रहो में अकेला चलने के लिए जिदंगी की मुश्किल राहो में
इग्नोर कोट्स इन हिंदी
हम भी फस चुके है उन लोगो के चंगुल में जो पहले तो मीठे होते है और फिर हमको छोड़ ही देते है
हौसला रखा है हमने भी खुद के लिए बचाकर नही तो ये मतलबी दुनिया हमें कब का तोड़ देती थी
क्या करे हम दुसरो की भावनाओ का जिनका खुद के उपर कोई कंट्रोल नही है दुसरो पर क्या होगा
हर उम्मीद भी अब तो छोड़ चुके है उनके आने की अब तो कोई उम्मीद भी बाकि नही है उनके पलट जाने की
हर हालात में जिन्दगी काट लेते है हम भी जिगर के पक्के है मगर क्या करे दिल के थोड़े से कच्चे रह गये
हमें तो खुदा ने ऐसे ही बनाया है की हम किसी को भी खुश कर सकते है लेकिन किसी का दिल दुख नही सकते है
हम भी परवान चढ़ा लेते लेते अपने हौसलों को मगर क्या करे कोई दूसरा ही हमारी उम्मीदों के साथ खेलकर चला गया
हम भी एक समय पर जान छिड़कते थे उनके लिए लेकिन अब तो उन्होंने हमारा साथ छोड़कर जान ही ले ली हमारी भी
क्या करे उन बेवफा इंसानों का जो अपनों को छोड़कर परायो के साथ अपनी खुशिया खोजते है
हर मुश्किल और हर दर्द के सहन कर लेंगे हम तो तुम तो अपनी भावनाओ पर कंट्रोल रखो बस
हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको आज का ये आर्टिकल Best Ignoring Quotes In Hindi अवश्य ही पसंद आये है। दोस्तों बहुत से लोग हमे जीवन में युही इसी तरह से इग्नोर कोट्स करते रहते है।
तब इसका ये मतलब नही है की आप बुरे है या फिर आपमें कोई भी खूबी नही है। बल्कि ये तो उनके भीतर ही कमजोरि है की वो आपके भीतर की अच्छाई को देख ही नही सके। हमें उम्मीद है की आपको ये इग्नोर कोट्स इन हिंदी अवश्य ही पसंद आये है।
हमारे आर्टिकल :