किसी के लिए उसके पिता सबसे प्यारे होते है, तो किसी के लिए उसकी प्यार सी माँ ही सबकुछ है। लेकिन देखा जाए तो इन दोनों के बगैर हमारे जीवन का कोई अस्तित्व नही रह जाता है।
इसलिए हमारे जीवन में दोनों का होना ही बहुत आवश्यक है। इसीलिए आज हम हम सभी की प्यार दुलारी माँ स्टेटस के लिए Maa Status In Hindi लाये है। आशा करते है की आपको ये माँ स्टेटस इन हिंदी अवश्य ही पसंद आयेंगे।
हमारे आखिरी शब्द
दोस्तों हमारे जीवन में हमारे माता - पिता का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। क्योकि यही दोनों हमारे जीवन की धड़कन और सांस की तरह होते है। ये दोनों ही हमें जीवन में हर मुश्किल मोड़ पर ढाढस बनाने के लिए मौजूद रहते है। दुनिया तो दिखावे के लिए ही अक्सर हमारी मदद करती है, लेकिन हमारे माँ बाप होते है। जो निस्वार्थता और करुणा के भाव से हमारी हर समय सहायता के लिए तत्पर रहते है।
लेकिन जब हमारी माँ की बात आती है, तब कुछ लोगो के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाती है। क्योकि हमारे देश में माँ को हमारा मिनी बैंक भी कहते है। इसी के साथ हमारी माँ हमारे जीवन की सबसे पहली गुरुर भी होती है। इसीलिए जीवन में कुछ भी हो जाए अपने माता - पिता की आज्ञा का पालन हमेशा ही कीजियेगा।
आशा करते है की आपको माँ पर स्टेटस हिंदी पर यह आर्टिकल Maa Status In Hindi अवश्य ही पसंद आया है। तब तक के लिए हमे इजाजत दीजिये और फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी बेहतरीन पोस्ट के साथ फिर कभी। यदि आपको ये Maa Hindi Status पसंद आये है, तब इन्हें अपने मित्रो के साथ साझा अवश्य ही कीजिये। हम GentlemanQuotes.Com आपके लिए निरंतर ही इसी तरह के Best Maa / Mother Status In Hindi लाते रहेंगे।
Best Maa Status In Hindi | बेस्ट माँ स्टेटस :
जिन्दगी सबसे बेहतरीन हो जाती है,हम सभी की जब मेरी प्यारी माँ मेरी लिए मुस्कुरा देती है।
हमें हर मुश्किल से बचाती है और कोई भी,आंच नही आने देती है ऐसी है मेरी प्यार सी माँ।
हम सभी की खुशियों के लिए अपनी खुशियों का बलिदान दे देती है,दुनिया के हर सुख को सिर्फ हमारी खुशियों के लिए त्याग देती है।
हर चेहरे पर खुशिया बिखेर देती है मेरी माँ.किसी भी हालात में हम सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है माँ।
जीवन में एक भी मुश्किल नही आने देती है,क्योकि मेरे आगे मेरी माँ खड़ी होती है।
मेरे जीवन में कोई भी मुश्किल नही आती है,क्योकि हर वक्त मेरी माँ मेरे साथ होती है।
जीवन में मेरा हौसला तो मेरी माँ उस वक्त,बढ़ा देती है जो वो कहती है में तेरे साथ हूँ बेटा।
दुनिया की हर टेंशन भूल जाता हूँ में,जब मेरी माँ मेरे माथे पर हाथ फेरती है।
हमें खुश करने के लिए वो कितनी मुश्किलें,उठाने के लिए राजी हो जाती है मेरी प्यारी सी माँ।
मेरे जीवन की हर टेंशन को भुलाने कीसबसे बेहतरीन दवा है माँ की प्यारी सी मुस्कुराहट।
दुनिया में सबकुछ आसान हो जाता है जब,मेरी माँ कहती है मेरे बेटा तो कुछ भी कर सकता है।
Maa 2 line Status In Hindi | 2 लाइन माँ स्टेटस
सबसे से बढ़कर है वो मेरे लिए और क्योकि उसके बगैर मेरा क्या अस्तित था,वो और कोई नही इस दुनिया की परी, बल्कि वो मेरी प्यारी सी माँ है।
तुम ही तो हमारे घर की हर ख़ुशी जिससे सभी के चेहरे खिल उठते है,यदि तुम हस दो मेरी माँ तो मरे हुए भी बेहतरीन तरीके से बोल उठते है।
क्या कहे तुम्हारी तारीफ में माँ हम शरीर अलग है लेकिन हमारी धड़कने तो एक ही हैसभी में जोश भरने और ख़ुशी भरने वाली हमारे घर में एक ही है।
उम्मीद जग जाती है जीवन में मेरे लिए जब में तुम्हारा चेहरा देखता हूँ माँभाग्य का उदय भी हो जाता है जब तुम्हारा चेहरा देखकर काम शुरू करता हूँ माँ।
हौसला हमेशा ही हम सभी का बढ़ जाता है जब तुम मुस्कुरा देती हो तुम माँऔर सब मायूस हो जाते है जब तुम्हारे चेहरे से ख़ुशी चली जाती है जब माँ।
चाँद भी फीका पड़ जाता है जब हमारे लिए मुस्कुरा देती है मेरे माँउम्मीदे जीवन में और भी जग जाती है जब सर पर हाथ फेर देते है मेरी माँ।
क्या लम्हा होता है जब मेरी माँ मेरे लिए अपने हाथो से भोजन बनाती है,खुद बाद में खाती है और भूखी रह जाती है लेकिन हमें पहले खिलाती है।
हर लम्हा खुबसुरत हो जाता है जब मेरी माँ मेरे साथ होती है,जीवन की हर बिगड़ी बात बन जाती है जब मेरी माँ मेरे साथ होती है।
कितना कुछ सहन किया है जीवन में मेरी प्यार माँ ने मेरे चेहरे पर ख़ुशी देखने के लिएअंगारों में भी झट से हाथ डाल देती है रोटी हमें खिलाने और हमारी भूख मिटाने के लिए।
तारीफ के लिए वो शब्द नही है जो मेरी माँ की तारीफ कर सके उनके बलिदान की हमारी खुशियों के लिए हर शब्द फीका पद जाता है जब मेरी माँ की तारीफ की बारी आती है इस दुनिया में।
हर समय जो परेशान होती है हमारी चंद खुशियों के लिएहमेशा चेहरों पर मुस्कान बरकरार रहती है सिर्फ मेरी प्यारी उस माँ की वजह से।
Hindi Status For Maa | हिंदी स्टेटस फॉर माँ
भले ही पिताजी कठोर बन जाते है कुछ समय के लिए,लेकिन मेरी माँ की मुस्कुराहट सबकुछ आसान बना देती है।
मेरी माँ से मेने जीवन में ये जरुर सीखा है की,जिन्दगी चाहे जैसी भी हो बस हमें मुस्कुराते रहना चाहिए।
मेरी लिए तो मेरी तकदीर का दूसरा नाम,मेरी माँ ही है वो ही है मेरी पूरी की पूरी जिन्दगी।
जज्बात अलग है इस दुनिया में लेकिन,मेरे लिए तो मेरे भगवान् एक है वो मेरी माँ है।
भले ही हमारे शरीर अलग अलग हो सकते है,लेकिन हम सभी की धड़कने तो एक ही है।
वो एक ही तो शक्श है मेरे जीवन में जो मुझे,हर वक्त हिम्मत देती है जीवन में आगे बढने के लिए।
हर वक्त बस मेरी माँ का ही ख्याल आता है जो मुझे,एक बार खुश करने के लिए वो कई बार परेशान होती है।
मुश्किलें जीवन में सबसे आसान हो जाती है जब,मेरी माँ मुझे हौसला देती है जीवन में आगे बढाने के लिए।
हर राज और किसी के पास नही सिर्फऔर सिर्फ मेरी माँ के पास होता है मेरे जीवन का।
हर वक्त मेरा ख्याल रखती है,मेरी माँ मेरी सबसे अच्छो दोस्त है मेरी माँ।
Best Status For Maa In Hindi | माँ स्टेटस इन हिंदी
लोग कहते है की जन्नत से खुबसुरत कुछ नही,शायद उन्होंने अपनी माँ की गोद में कभी अपना माथा नही रखा है।
माँ के बगैर जिन्दगी वीरान होती है,मेरी माँ के मुस्कुराते चेहरे के बगैर मेरी दुनिया सुनसान होती है।
जीवन में माँ की दुवाओ का होना जरुरी हैक्योकि माँ की दुवाओ में वो ताकत होती है कीवो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को आसान बना देती है।
माँ ने आखिरी रोटी मेरी थाली में रख दीक्या पता उसने अपना पेट काट काटकर मुझे ऐसा कितनी बार खिलाया है।
ममता का पवित्र रूप होती है माँइस दुनिया में सबसे बेहतरीन होती है।
इस दुनिया में एक हस्ती है मेरी माँमाँ जब हस्ती है तो जिन्दगी में शान बढती है।
भगवान् हुक्म दे दे तो सजदा करूमेरी माँ के जीवन में आने वाली हर मुश्किल से पहरा करू।
मेरी माँ मेरे लिए सबसे जरुरी है,क्योकि माँ के बिना तो ये दुनिया अधूरी है।
हम उम्मीद खो देते है जिन्दगी के मोड़ परपर मेरी माँ मेरा हाथ पकड़कर सहारा देती है मुझे।
भले ही मेने कभी भगवान् को नही देखा लेकिन जब जबमें मेरी माँ को देखता हूँ मुझे उसमे भगवान् दिख जाता है।
Beautiful Status For Maa In Hindi | ब्यूटीफुल माँ स्टेटस
जिन्दगी में भले ही गमो की बरसात हो जाए लेकिनउन तकलीफों से बचाने के लिए माँ का आँचल ही काफी है।
हौसला भी बढाती है और शाबाशी भी देती हैकुछ उल्टा सीधा करो तो डाट भी देती है मेरी माँ।
हर वक्त बस उसी का ख्याल आता है कीकैसे एक माँ इतने सारे किरदार इतने अच्छे से निभा लेती है।
हर बार उम्मीद जुड़ जाती है खुद सेजब मेरी माँ कहती है की मेरा बीटा तो लांखो में एक है।
क्या कहू में उस माँ के बारे में साहबजो खुद भले ही भुनकी हो लेकिन अपने बच्चो का पेट भरना नही भूलती है।
न माँ अच्छी होती है और न ही बुरी होती है,वो तो बस अपने कर्तव्यो के बोझ टेल चलती रहती है।
पति की सुने या फिर बेटे की,उसके लिए तो दोनों ऐसे है मानो एक सांस है तो दूसरा धड़कन।
हर हालात कट जाते है आसानी से मुश्किलों भरेजब मेरी माँ मेरे साथ होती है मुश्किल समय में।
जख्म पर नामक तो हर कोई छिड़कना जानता है,बस मरहम लगाने वाली मेरी माँ ही है मेरी जिन्दगी में।
हर बात पर लोग हस्ते है मेरी क्या बताऊ,लेकिन जब माँ से पूछता हूँ तू उसके पास मेरे लिए सिर्फ तारीफ होती है।
माँ स्टेटस हिंदी
माँ के बगैर तो ये संसार सुना सा है
क्योकि हमने सभी के मुह से पहला शब्द सिर्फ माँ ही सुना है।
हौसला बाधा देती है माँ
हर मुश्किल में राह दिखा देती है माँ।
जीवन में मुश्किलें भी घुटने टेक देती है
जब मेरी माँ मेरे साथ खड़ी हो जाती है।
माँ के लिए स्टेटस
न बाबू काम आती है और न शोना काम आती है
जिन्दगी के बुरे वक्त में सिर्फ और सिर्फ माँ काम आती है।
घमंड करते है वो लोग जिनके पास माँ होती है
क्योकि सभी के लिए माँ किसी खजाने से कम थोड़ी होती है।
आय लव यू माँ स्टेटस
हर पल यही विचार आता है
की तू इतनी प्यारी कैसे है मेरी माँ।
तुझमे तो करुणा के सारे भाव है
तू कहे तो तेरे लिए दुनिया के सारे सुख हाजिर है।
बेस्ट माँ स्टेटस
मन में विश्वास जग जाता है जब
मेरी माँ मुझे सबसे सुंदर कह देती है।
हौसला जीवन में कई गुना बढ़ जाता है
जब मेरी माँ जीवन में मेरे साथ होती है।
मेरी माँ स्टेटस
सजने की फुरसत कहा होती है उसे ,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
ज़िंदगी तूने तो रुला के रख दिया,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितना लाडला था।
माँ के लिए स्टेटस
लोग जन्नत को पाने के लिए घर से निकलते है ,
बेख़बरो को इत्तला कर दो की माँ घर पर ही है।
खुबसुरत जिन्दगी का एहसास मुझे तब हुआ
जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ।
हिंदी स्टेटस फॉर माँ
ऊपर जिसका अनंत नही उसे आसमा कहते है ,
इस दुनिया में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं।
मुझे टाइम कहा की में तकदीर देख सकू ,
माँ की मुस्कुराहट देककर कहता हूँ मेरी तकदीर बुलंद है।
स्टेटस फॉर माँ
ऐ खुदा तेरा कद नही हो सकता किसी भी माँ से
तू जिसे आदमी बनाता है वो माँ उसे इंसान बनाती है।
घुटनों पर रिन्गते हुए कब खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।
हमारे आखिरी शब्द
दोस्तों हमारे जीवन में हमारे माता - पिता का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। क्योकि यही दोनों हमारे जीवन की धड़कन और सांस की तरह होते है। ये दोनों ही हमें जीवन में हर मुश्किल मोड़ पर ढाढस बनाने के लिए मौजूद रहते है। दुनिया तो दिखावे के लिए ही अक्सर हमारी मदद करती है, लेकिन हमारे माँ बाप होते है। जो निस्वार्थता और करुणा के भाव से हमारी हर समय सहायता के लिए तत्पर रहते है।
लेकिन जब हमारी माँ की बात आती है, तब कुछ लोगो के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाती है। क्योकि हमारे देश में माँ को हमारा मिनी बैंक भी कहते है। इसी के साथ हमारी माँ हमारे जीवन की सबसे पहली गुरुर भी होती है। इसीलिए जीवन में कुछ भी हो जाए अपने माता - पिता की आज्ञा का पालन हमेशा ही कीजियेगा।
आशा करते है की आपको माँ पर स्टेटस हिंदी पर यह आर्टिकल Maa Status In Hindi अवश्य ही पसंद आया है। तब तक के लिए हमे इजाजत दीजिये और फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी बेहतरीन पोस्ट के साथ फिर कभी। यदि आपको ये Maa Hindi Status पसंद आये है, तब इन्हें अपने मित्रो के साथ साझा अवश्य ही कीजिये। हम GentlemanQuotes.Com आपके लिए निरंतर ही इसी तरह के Best Maa / Mother Status In Hindi लाते रहेंगे।
हमारे आर्टिकल :
TAGS:
#maa status in hindi
#Mother Status In Hindi
#माँ स्टेटस इन हिंदी
#स्टेटस फॉर माँ इन हिंदी
#maa status in hindi
#Mother Status In Hindi
#माँ स्टेटस इन हिंदी
#स्टेटस फॉर माँ इन हिंदी