:[[302+ स्वार्थी लोग शायरी | मतलबी रिश्ते शायरी | Swarthi Log Matlabi RIshte Shayari

दोस्तों इस दुनिया में ऐसे ही लोगो को स्वार्थी लोग स्टेटस ज्यादा अच्छा और सीधा माना जाता है। जो सिर्फ अपने मतलब और स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी से भी दोस्तों करते है या  फिर मतलबी रिश्ते शायरी बनाते है। 

स्वार्थी लोग शायरी
Swarthi Log Shayari 

आज इन्ही घिनौने स्वार्थी लोगो के लिए हम आज के इस आर्टिकल में स्वार्थी लोग शायरी लेकर आये है। आशा करते है की आपको ये स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी अवश्य ही पसंद आएगी। 

स्वार्थी लोग शायरी ( Swarthi Log Shayari )


हर बार में सिर्फ अपने सीधेपन के करना ही मात कहा जाता हूँ इस मतलबी दुनिया से, ये अपना स्वार्थ पूरा करके हर बार मुझसे रिश्ता तोड़ ही लेती है। 

उम्मीद ख़त्म सी हो जाती है इस दुनिया के लिए, अब तो हम खफा हो गये है मतलबी अपने के लिए। 

खुद से भी ज्यादा भरोसा करते थे उनपर, आज उन्ही मतलब के लिए अपने रौब झाडा है हमपर। 
मतलबी रिश्ते शायरी
Swarthi Log Matlabi Rishte Shayari 

खुद के मतलब पर बात आई तो बात अच्छी न लगी और दुसरो की बारी ये तो ये दुनिया ख़राब ही हो गयी। 

जनाब यु नही टिकते है रिश्ते इस दुनिया में, पर लोगो को तो मतलब के दिमग बनकर अच्छे खासे रिश्तो को खोखला करने की आदात जो लग चुकी है। 
शायरी स्वार्थी लोग
Best Swarthi Log Shayari 

खुश ही हो जाते है हम तो उन्हें देखकर, क्योकि हमने तो सोचा था ये तो यार है लेकिन हमे नही पता था की ये तो उनका हमारे लिए सिर्फ मतलब का प्यार है। 

चंद बाते क्या बीच में आई मतलबी की उन्होंने हमे ठुकरा दिया, हम भी खुद्दार थे इसलिए उनसे नाता ही जुदा कर लिया। 
शायरी मतलबी दुनिया
Swarthi Matlabi log Shayari 


क्या कहे साहब उन लोगो के बारे में भी जो प्यार भी करते है तो सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए। 

खोखले होते जा रहे है दुनिया में रिश्ते, मतलब के दिमग ने खाना जो शुरू कर दिया है इन रिश्तो को। 
स्वार्थी लोग के लिए शायरी
Matlabi Log Shayari

हौसला मेरे तब फिर से टूट सा जाता है जब में इस दुनिया में उन लोगो को देखता हूँ जो सिर्फ अपनी जेबे भरने के लिए दुसरो की काटते है। 

मतलबी दुनिया शायरी 


ये खुदा खुदाई भूल जायेगा अगर युही चलता रहा इस दुनिया में मतलब का सिक्का, क्योकि जो खुद्दारी रखते है जिन्दगी में वो तो मर ही जायेंगे शायद। 
स्वार्थी लोग पर शायरी
Status for Swarthi log Shayari

घमंड हमें बिलकुल है अपने इमानदार होने पर, क्योकि कम से कम प्यारा तो सच्चा और बगैर स्वार्थ का मिल ही जाता है हमे दुसरो। 

वो लोग तो उन कैदियों से भी बदतर होते है जो गुनाह करके स्वीकार कर लेते है, लेकिन जो स्वार्थी लोग होते है वो तो पता भी नही चलने देते है और अपना स्वार्थ पूरा कर लेते है। 
बेस्ट स्वार्थी लोग शायरी
Swarthi log Shayari In Hindi

चंद रुपयों के लिए कोई कैसे इतना गिर सकता है, मज़बूरी अपनी जगह है, लेकिन कोई अपनी खुद्दारी कैसे बेच सकता है। 

कोशिश करते है सभी से प्यार करने की लेकिन कोई न कोई अपने उलटे सीधे मतलबो को बीच में ला ही देता है। 
मतलबी रिश्ते शायरी
Swarthi log Status Shayari

हर मुसाफिर यु तो चलना छोड़ देगा क्योकि वो भी फिर सिर्फ पाने मतलब के लिए दुसरो का उपयोग करता रहेगा इस दुनिया में। 

युही खो जाते है अच्छे लोग उन लोगो की भीड़ में जिनको हम मतलबी लोगो की भीड़ कहते है इस मतलबी दुनिया में। 
बेस्ट स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
Swarthi Matlabi Status Shayari

हर भरोसा कायम रहता है सच्चे रिश्ते में लेकिन क्या करे नियत भी किसी न किसी की खराब हो ही जाती है। 

अपनी खुद्दारी पर घमंड करने की आदात डालिए दोस्त, क्योकि मतलबी लोगो से तो दुनिया भरी पड़ी है। 

क्या होता है मतलबी का खाकर बस चंद बद्दुआ के सिवाए मिलता ही क्या है जिन्दगी में साहब। 

हिंदी स्वार्थी लोग शायरी ( Swarthi log Shayari )


खूब मुश्किलें भी आती है उन्ही के सफर में जो सिर्फ अपनी मेहनत का खाते है न की किसी से अपना मतलब पूरा करके चार पैसे कमाते है। 

हराम की खाने वाले तो भरे पड़े है दोस्त इस दुनिया में जरा बचकर रहना कही अगले कदम पर वही न मिल जाए। 

हौसल रखना तू तो खुद पर मेरे दोस्त दुनिया तो उसी की रीत पर चल रही है की करे। 
सभी अपने मतलब की खाने की कोशिशे करते रहते है इस दुनिया में मगर तुम तो खुद्दार बनो मेरे दोस्त। 

हर कोई सिर्फ लेना ही चाहता है इस दुनिया में लेकिन किसी मे इतना जिगर नही है की देना सीखे इस दुनिया में। 

कर अपनी खुदी को बुलंद इतना मेरे दोस्त की ये खुदा खुदा भी पूछे ही बता बन्दे तेरी रजा क्या है। 

क्या करे उन मतलबी लोगो का साहब हर समय पर कुह न कुछ मतलब पूरा करने की ही फिराक में रहते है। 

ये मतलबी लोग उस साप से भी खतरनाक होते है जो काट लेता है तो इंसान मर जाता है लेकिन इनका मतलब तो इंसान को जीते जी ही मार देता है। 

हर पल बदल सी रही है ये दुनिया मेरे दोस्त यहा लोग भला कम और दुसरो का बुरा सबसे ज्यादा सोचने लग गये है। 

जैसे खुदा पर से तो लोगो का भरोसा ही उठ गया है खुद ही अपने मतलब को पूरा करने के लिए अपने अपने भगवान् बना रहे है। 

मतलब के लोग शायरी ( Matlab ke log Shayari )


लोग यदि मुफ्त की खाने की आदात को दल लेंगे अपने भीतर तब तो शायद मेहनत के लिए तो जगह ही नही बचेगी इस दुनिया में। 

हर राह बुलंद हो जताई है उन लोगो की जीवन में जो मतलब की नही बल्कि अपनी मेहनत की कमाई को खाते है। 

हर हाल में जीने की कोशिश करिए दोस्त लेकिन कही भी अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए किसी के अधिकार को मत छिनिये। 

मुश्किलें और भी बढ़ने लगती है जिन्दगी में उन लोगो के लिए जो अपनी मेहनत से ज्यादा सिर्फ अपने मतलब पर ही भरोसा करते है।  

जीवन में हर बात सिद्ध होने लग जाती है जब लोग सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब के लिए जीते है इस दुनिया में। 

वो भी क्या नजारा होता है मेरे दोस्त जब लोग अपनी नियत को अपने पैरो में गिरा देते है और अपने मतलब को अपने कंधे पर बिठा लेते है। 

 

  • अपने जीवन में दुसरो से उम्मीद मत रखिये। 
  • किसी पर भी हद से अधिक भरोसा मत कीजिये। 
  • जो लोग आपको पसंद है उन्हें भी आजमाने की कोशिश कीजिये। 
  • कुछ भी बोलने के पहले थोडा सा सोच लिया कीजिये 
  • अपने जीवन में मतलबी लोगो की पहचान उनके धन के प्रति व्यवहार से समझिये 

हर हाल में और हर मुश्किल में जीने की कोशिश करना दोस्त मगर कभी भी अपने स्वार्थ के लिए किसी दुसरे का उपयोग मत करना। 

मंजर बहुत खतरनाक होता है वो जब लोग कहते है की ये तो सिर्फ मेरे स्वार्थ है बाकियों ने तो मुझसे भी अधिक खाया है। 

हर राह में आपको वही लोग मिलेंगे मेरे दोस्त जो सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब के लिए या फिर अपने के मतलब के लिए दुसरो के अधिकारों का गला घोटते है 


मतलब के रिश्ते शायरी ( Matlab ke Rishte Shayari )


कायम रहते है लोग अपने वादों पर लेकिन फिर भी कुछ हा जो अपने मतलब का हाथ ही थाम लेते है हर रिश्ते के एवज में। 

इस दुनिया में कमी नही है ऐसे लोगो की जो अपने फायदे के लिए अपना ईमान बेचने के लिए भी राजी हो जाते है। 

हर लम्हा बस यही सोचता हूँ इस दुनिया में कितने लोग ऐसे होंगे जो रिश्तो को नही हर पल सिर्फ अपने मतलब को ही चुनते होंगे। 

जिन्दगी में हर लम्हा मुश्किलों से भरा रहता है जब लोग अपने बारे में ज्यादा और दुसरो के बारे में कम सोचते है। 

जीवन यही है मेरे दोस्त आप जितना दुसरो के बारे में सोचोगे उन्हें लगेगा की इसका कोई न कोई मतलब होगा। 

मतलबी शायरी ( Matlabi Shaayri )


कुछ ही गिनती के लोग होंगे इस दुनिया में जो अपने मतलब को नही बल्कि अपने रिश्तो को अधिक तावाज्ज्जो देते है। 

कुछ पापी होते है नाव में बैठे हुए जो सभी को लेकर डूबने की जिर्रत कर बैठते है। 

इस दुनिया में एब ये भी मुमकिन है लोग अपने स्वार्थ के लिए अपनों को छोड़कर परायो से रिश्ते जोड़ लेते है। 

मतलबी लोग शायरी ( Matlbi log Shayari )


कुछ महान हस्तिया भी है इस धरती पर जो सिर्फ अपने स्वार्थ को देखकर भी दुसरे के अधिकारों का अंदाजा लगा लेते है। 

हर घडी में बदल जाते है लोगो के ईमान दोस्त यह, क्योकि ये दुनिया है कोई स्वर्ग नही जहा लोग सिर्फ सच्चाई का ही साथ दे। 

मुश्किलों में भी लोग मदद करने से पहले भी अपना फायदा खोजते है ऐसी है ये दुनिया। 

मतलबी दुनिया शायरी ( Matlabi Duniya Shayari )


खुद को बड़े काबिल समझते है वो लोग जो सिर्फ और सिर्फ अपना ही फायदा खोजते है हर काम में। 

कमी नही है ऐसे लोगो की भी इस दुनिया में जो लोग सिर्फ मतलब का पक्ष लेते है हर बात में। 

आसान नही होता है इन जहारिल जहरीले सापो से बचना जो मतलब का डंक मार कर ही इंसान की जान ले लेते है। 

स्वार्थी लोगो पर शायरी 


खुद की तारीफों के भी खूब पूल बंधते है वो लोग जो अक्सर अपना ही स्वार्थ देखने का नजरिया रखते है इस दुनिया में। 

उम्मीद को मत खोना इस रहा में क्योकि मतलबी दुनिया है लेकिन तुझसे प्यार करने वाले भी बहुत है। 

खुद को सही कीजिये जनाब दुनिया की फिक्र छोड़िये, यदि आप दुनिया की फिक्र करेंगे तो आपको दुनिया कही का नही छोड़ेगी। 

 

निष्कर्ष: स्वार्थी लोग शायरी 

हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको आज का ये आर्टिकल स्वार्थी लोग शायरी अवश्य ही पसंद आया है।  दोस्तों इस दुनिया में जितने अच्छे और भले लोगो की संख्या है। इसलिए उन लोगो को भी अपने जीवन में जरुर ही आजमाये जो आपको लगते है की ये बी ही मतलबी हो सकते है। उम्मीद है की आपको ये स्वार्थी लोग शायरी पसंद आई है। 

उससे कही गुना अधिक तो मतलबी और स्वार्थी लोग की संख्या है इस दुनिया में। खैर यदि हम अपनी जगह सही है तो इससे कोई फर्क नही पड़ता है। हमें आशा है की मतलबी स्वार्थी लोग शायरी आपको अवश्य ही पसंद आई है। आशा करते है की आप जहा कही भी होंगे मजे में होंगे, तब तक के लिए आपको राम -राम। 

हमारे लेटेस्ट आर्टिकल 


और नया पुराने