टूटे दिल की शायरी⮞⮞ दोस्तों कहते है की जब किसी का दिल टूटता है तब उसे इस दुनिया में कुछ भी अच्छा नही लगता है और न ही वो कसी दुसरे व्यक्ति पर भरोसा करता है।
क्योकि एक बार जब किसी का दिल टूट जाता है तो उसका इस दुनिया के लोगो पर से ही भरोसा उठ सा जाता है। आज हम इसी के लिए Tute Dil Ki Shayari लाये है। आशा करते है की आपको ये टूटे दिल की शायरी आपको अवश्य ही पसंद आएगी।
Tute Dil Ki Shayari | टूटे दिल की शायरी
नही चाहिए हमें इस दुनिया की हमदर्दी अपने लिए, यदि पूछना ही है तो पूछिए उनसे जिन्होंने हमसे बेवफाई की है।
क्या ख़ाक जी सकेंगे अब हम आपके बगैर, साथ थे आप तब तो सांसे भी आप ही थे और धड़कन भी आप ही थे।
हमने नही सोचा था आप यु बदल जायेंगे, की भरी धुप में हमारी आँखों से बरसात कराएँगे।
वफ़ा की भी कोई कीमत होती है इस दुनिया में, क्या बेवफा होकर बिक जाना इतना फायदेमंद होता है आपके लिए।
खुद की तो सुन ही ली थी आपने, कम से कम अपनी धडकनों से भी उनकी इजाजत ले लेते दिल तोड़ने से पहले हमारा।
गुस्ताखी नही की थी हमने कोई भी बस एक गुनाह यही किया था की सच्ची मुहब्बत हो गयी थी आपसे हमें।
कोई जालसाजी नही है हमारे दिल में क्योकि आपने जिसे अभी तोडा है वो कांच ही तरह साफ़ दिल था हमारा।
उम्मीदे मत रखना दोस्त किसी से इस दुनिया में क्योकि लोग धोके के सिवाए कुछ देना नही जानते है।
हौसला रखना उन मुश्किल पलो में जिन पलो को तुम्हारी वफ़ा के साथ खेलते हुए किसी और ने अंजाम दिया था।
मत रखना भरोसा हमारी काबिलियत पर क्योकि हमारी फिराक में धोखा देना नही बस साथ देना ही लिखा है दोस्त।
Best tute dil ki shayari | टूटे दिल की बेस्ट शायरी
खूबसूरती से सजाये थे हमने भी उन पलो को लेकिन क्या करे उनकी बेवफाई ने उन्हें चंद लम्हों में तबाह कर दिया दोस्त।
मत करना किसी गैर पर साहब क्योकि जब अपने ही दिल तोड़ दिया करते है तो गैरो का तो कोई भरोसा ही नही है।
गुस्ताखी हमसे बस ये हो गयी थी की हमने जिनसे मुहब्बत की थी वो हमें शिकवा कर गये और बेवफाई का इल्जाम हमपर ही लगा कर चल दिए।
बेगुनाही का क्या सबूत दे हम तुमको दोस्त, यह तो मुजरिम भी वो थे और वकील भी वही थे।
देखते ही रह गये हम तो अपने मंजर को, किसी ने कहा की दिल टूट गया है बेचारे का तो किसी ने कहा की बेवफाई का शिकार हो गया है बेचारा।
नही चाहिए किसी की सादगी का सबूत हमे, क्योकि हमें तो अपनों ने लुटा लिया है परायो की तो बात ही मत कीजिये आप।
खड़े रह गये थे हम तो उस लम्हे पर, जब हमारे दिल तोड़ने का मंजर उस बुजदिल ने हमारे सामने किया था।
घमंड में तो है ही वो अच्छा कम करके, बस हमने ही अपने साथ हुई बेवफाई की कहानी किसी को नही सुनाई है।
दुखी मत होना मेरे दोस्त इस दुनिया में तुम, क्योकि यहा गलती किसी और की होती है और भुगतना किसी और को ही पड़ता है।
Shayari For Tute Dil | शायरी फॉर टूटे दिल के लिए
बदनाम न करना ऐ दुनिया मुझे, क्योकि दिल तो मेरा टुटा ही है बाकी लोग भी अपना मतलब निकाल रहे है।
खुद ही हस्तियों से हमने कभी मुह नही छुपाये है लेकिन आज हमें भी शर्म सी आ रही है उनकी बेवफाई पर।
खुदा अपनी खुदाई करना छोड़ सकता है लेकिन हम उन्हें मुहब्बत करना कभी नही छोड़ सकते है।
लांख कोशिशे कर लेना तुम दिल से निकालने की हम लेकिन कोई सा वो लम्हा होगा जब हम तुम्हे याद आ ही जायेंगे।
किसी से इतना दिल लगा ह लिया था इस दुनिया में तब हमें इतना सताने की क्या जरूरत थी कुछ चंद पैसो के लिए ओ बेवफा।
किस किस से कहे अपनी बदनसीबी का हाल मेरे दोस्त, जिसको सुनाओ हर कोई मुझे ही दोषी बना देता है।
कहते है लडकियों का दिल बड़ा नाजुक होता है लेकिन इसका ये मतलब तो नही की किसी की फीलिंग्स के साथ भी खेलने लग जाओ।
हर उम्मीद को तोड़ दिया है हमने उनके बनाई हुई, अब तो हमें खुद पर भी भरोसा न रहा मेरे दोस्त।
क्या करे हम तो दिल तोड़कर ही बैठ गये है लेकिन अब तो दोबारा से अपनी जिन्दगी को शुरू करना पड़ेगा हमें।
हर उम्मीद कायम थी जिनसे आज उन्ही ने ठुकराया है ये दुनिया भले ही मतलबी है लेकिन किसी ने भी मुझे नही अपनाया है।
अब नही लगता है किसी भी काम में दिल मेरे सनम जब से तुम हमारा दिल तोड़ कर गये हो और बी भरोसे को भी।
Broken Heart Sayari In Hindi | टुटा दिल शायरी
किसी से मत कहो ये टूटे दिल का हाल मेरे दोस्त बस खुद की निगामो में ही गिर चुके है हम तो दोस्त अब।
किसी से क्या उम्मीदे लगाये मेरे दोस्त अब ये दुनिया तो मतलबी थी ही लेकिन अब तो मेरा सनम भी बेवफा निकल गया है।
क्या क्या सोचा था हमने भी उनके बारे में लेकिन एक पल भी न साथ गुजार सके उनके साथ हम जिन्दगी की राहो में।
न उम्मीद रखना न ही भरोसा करना किसी पर मेरे दोस्त बस इतना करना की खुद से खुद का भरोसा मत उठने देना दोस्त।
दिल टुटा शायरी
- लाख कोशिशे की है दोस्त जीने की हमने भी लेकिन क्या करे दिल ही साथ नही दे रहा है।
- गुरुर तो हमें भी था अपने भरोसा पर लेकिन अब तो उन्होंने दिल के साथ साथ हमारा भरोसा भी तोड़ दिया।
- वफ़ा की उम्मीद तो थी कम से कम तमसे इस दुनिया में लेकिन अब तो भरोसा भी तुम्ही ने तोड़ दिया है हमारा।
- क्या ख़ाक जी सकेंगे तुम्हारे बगैर इस दुनिया में हम अब तो तन्हाई है और बस अकेलापन जय हमारी जिन्दगी में।
दुखी दिल शायरी
- क्या कोशिशे करे इस टूटे दिल के साथ हम इस दुनिया में, उम्मीदे भो तोड़ दी है तुमने और जिन्दगी में साथ भी।
- हमज्रो उम्मीदे थी हमें तुमसे इस जिंदगानी में अब तो साथ भी नही है भरोसा तुम्हारी इस दर्द भरी जिन्दगी में।
- हौसला रखा है मेरे सनम जिन्दगी जीने का अब तो साथ भी नही है तुम्हारा और भरोसा भी डॉट दिया है दुनिया ने।
Heart Broken Shayari
- दिल को तोड़ ही दिया है और मतलब भी पूरा हो चूका है तुम्हारा अब क्या जान लेने का इरादा है आपका हमारी।
- हर रहा मुश्किल है हमारे लिए तो अब जिन्दगी की तुम्हारे बगैर तो जैसे सबकुछ ही मुश्किल है जीवन में।
- खुद को सहारा देने के सिवाए अब हमार जीवन में बचा ही क्या है मेरे यार तुमने तो हाथ ही खड़े कर दिए है बीच राह में।
Broken Heart Images Shayari
हमे उम्मीद है की आपको आज का ये आर्टिकल Tute dil ki Shayari अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों इस दुनिया में रोजाना ही हजारो लोगो के दिल टूटते है और हजारो लांखो लोगो के दिल फिर से कोई अपनी मुस्कान से बना देता है। देखा जाये तो ये सब तो दुनिया में चलता ही रहता है, लेकिन सबसे जरुरी तो केवल आपकी ख़ुशी ही है।
क्योकि जब तक आप खुश नही है तब तक आपकी जिन्दगी का कोई भी अस्तित्व नही रह जाता है, हमें पूरी उम्मीद है की आप अपने जीवन में अपनी भुमका को समझेंगे। उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल टूटे दिल की शायरी अवश्य ही पसंद आया है। आगे भी इस तरह की दिल तोड़ वाली शायरी लाते रहेंगे।
हमारे आर्टिकल्स :