इस दुनिया का यही उसूल है की हम किसी को तो बहुत पसंद आते है। लेकिन कोई हमें इग्नोर करता है। आज के इस आर्टिकल में हम ignore shayari in hindi लाये है आशा करते है।
हम भी सीधे थे इस जमाने में कभी कभी लेकिन क्या करे साहब अब तो न कोई हमसे मिलना मंजूर करता है और न ही पसंद करना।
भले ही लोग हमें नजरअंदाज कर दिया करते है वक्त आने पर लेकिन हम भी अपना वक्त लायेंगे जब कोई नजर से हटा नही पयेगा हमें अपनी।
किस्मत की तो बात ही मत करो मेरे दोस्त तुम क्योकि एक समय पर हमें भी यह घमंड था कि कुछ लोग हमें पसंद करते है।
हौसला रखा है हमने मुश्किल राहो में अकेले चलने का वरना लोग तो आजकल हमें चलने से भी मना करते है दोस्त।
तकरार और गुस्सा तो हमें भी दिखाना आता है मेरे दोस्त मगर क्या करे हमें हमारे माँ बाप ने संस्कार नही दिए है किसी के दिल को दुखाने वाले।
हमें किस्मत तो भरोसा बहुत था मेरे दोस्त मगर क्या करे लोग ही बदल जाते है वक्त के साथ में इस दुनिया में।
हौसला है हमें जिन्दगी गुजार लेने का अकेले क्योकि कोई भी अकेला ही आता है और अकेला ही जाता है इस दुनिया से।
देख लिए उन चेहरों को भी हमारी वजह से मुस्कुराया करते थे आज तो हमारी एक मुस्कान भी देखना पसंद नही करते है।
जिन्दगी की सच्चाई तो अब हम समझ चुके है लोगो के असली पहचान और मतलब के बीच के अंतर को समझ चुके है।
उम्मीद नही छोड़ी है और न ही हौसला टूटता है बस लोगो को जानने का बाद हमारा तजुर्बा बढ़ जाता है मेरे दोस्त।
किसी से इतनी उमीद मत करना की वो जीवन भर साथ दे बस यही दुनिया है मेरे दोस्त यहा लोग पल भर में बदल जाते है देखते देखते।
हालातो के सहारे हम भी जी रहे है अपने जीवन को लेकिन क्या करे साहब जिनपर हमें भरोसा था दिल खोलकर आज तो वो हमसे सही से बात ही नही करते है।
गुमान था हमें भी एक जमाने में खुद पर लेकिन क्या करे आजकल तो हम भी लोगो के नजरअंदाज करने के बाद सहमे सहमे से रहते है।
साहब इस दुनिया से कभी उतनी ही उम्मीद रखना जो पूरी हो सके क्योकि लोग उम्मीद क्या हालात आने पर बहुत कुछ बदल जाता है।
हम ले सकते है बदला उनसे अपने जीवन में लेकिन क्या करे दोस्त हमें बदला लेन नही इज्जत देना सीखाया गया है।
किस्मत की बता तो करो ही मत मेरे सामने जब लोग बदल जाते है भरोसा करने वाले तो किस्मत भला क्या चीज़ है इस दुनिया में।
अब तो उम्मीद भी टूट सी जाती है इस दुनिया में लेकिन क्या करे दोस्त अब तो हमसे न जीया जा रहा है और न ही मरा जा रहा है।
एक वक्त था जब हमें भी घमंड था अपने वक्त पर लेकिन अब तो लोग पसंद भी नही करते है और सीधे नजर अंदाज कर दिया करते है पल भर में।
काबिल तो हम बहुत चीजों के लिए थे इस जीवन में लेकिन क्या करे लोग ही हमें नजरअंदाज कर देते है इस दुनिया में।
हालात भी हम बदलने की काबिलियत रखते है उनके लिए लेकिन अब हम क्या करे जब वो ही बदल चुके है हमारे लिए।
निष्कर्ष :
हमें पूरी उम्मीद है की आपको आज का ये आर्टिकल Best Ignore Shayari अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों इस दुनिया का यही उसूल है की यहा लोग अपने मतलब के पूरे होने के बाद आप से मिलना तो दूर बात करना भी पसंद नही करते है। इसलिए इस दुनिया में उतने ही लोगो पर भरोसा कीजिये जो आपके बेहद ही करीब है।
आपको ये ignore shayari पसंद आएगी, नजरअंदाज शायरी लाये है जो उन लोगो के लिए है जो लोग हमारे जीवन में वक्त और मतलब आने पर तो बड़े ही अच्छे बनते है। लेकिन जब उनका मतलब ख़त्म हो जाता है। तब वो हमारे लिए पूरी तरह से बदल जाते है, इसलिए आज के इस आर्टिकल Hindi Ignore Shayari में हम उन्ही लोगो के लिए Best Ignore Shayari लाये है। आशा है की ये नजरअंदाज करने वाली शायरी आपको जरुर ही पसंद आएगी।
Best Ignore Shayari ( नजरअंदाज शायरी )
मुश्किल जरुर है जिन्दगी ये जान लिए लेकिन हमने सभी की असलियत को पूरी तरह से पहचान लिया है।
किसी से हमें न कुछ लेना है न देना है अब क्योकि हमने अब तो उनकी भी असली सूरते देश ली है जो बड़े सीधे बनते थे हमारे सामने।
जमाना बड़ा उल्टा है जनाब क्योकि बस एक हम ही सीधे है जिसे लोग पसंद नही करते है।
हमें उम्मीद थी की वो हमें पसंद करते है लेकिन हमें क्या पता था की वो सिर्फ अपने मतलब को पूरा कर रहे है।
उम्मीद नही है किसी से हमें अब कोई क्योकि हम समझ चुके है की कुछ महफ़िलो में हमारा कोई सम्मान नही है।
किस पर भरोसा मत करना दोस्त इस जमाने में क्योकि लोग मतलब से पहले दोस्ती करते है और बाद में आपसे दोस्ती करने है।
जब भी हौसला बढ़ता है जीवन में आगे बढने का तब तब ये मतलबी लोग आ जाते है मुझे नीचे खींचने के लिए।
गुमान नही है मुझे अपने आप पर बस मुझे गिला है मतलबी लोगो की नजरो पर जो हर वक्त बस अपने मतलब को खोजती है।
Sad Ignore Shayari ( दुखी नजरअंदाज शायरी )
हम भी सीधे थे इस जमाने में कभी कभी लेकिन क्या करे साहब अब तो न कोई हमसे मिलना मंजूर करता है और न ही पसंद करना।
भले ही लोग हमें नजरअंदाज कर दिया करते है वक्त आने पर लेकिन हम भी अपना वक्त लायेंगे जब कोई नजर से हटा नही पयेगा हमें अपनी।
किस्मत की तो बात ही मत करो मेरे दोस्त तुम क्योकि एक समय पर हमें भी यह घमंड था कि कुछ लोग हमें पसंद करते है।
हौसला रखा है हमने मुश्किल राहो में अकेले चलने का वरना लोग तो आजकल हमें चलने से भी मना करते है दोस्त।
तकरार और गुस्सा तो हमें भी दिखाना आता है मेरे दोस्त मगर क्या करे हमें हमारे माँ बाप ने संस्कार नही दिए है किसी के दिल को दुखाने वाले।
हमें किस्मत तो भरोसा बहुत था मेरे दोस्त मगर क्या करे लोग ही बदल जाते है वक्त के साथ में इस दुनिया में।
हौसला है हमें जिन्दगी गुजार लेने का अकेले क्योकि कोई भी अकेला ही आता है और अकेला ही जाता है इस दुनिया से।
देख लिए उन चेहरों को भी हमारी वजह से मुस्कुराया करते थे आज तो हमारी एक मुस्कान भी देखना पसंद नही करते है।
Emotional Ignore Shayari ( भावुक नजरअंदाज शायरी )
जिन्दगी की सच्चाई तो अब हम समझ चुके है लोगो के असली पहचान और मतलब के बीच के अंतर को समझ चुके है।
उम्मीद नही छोड़ी है और न ही हौसला टूटता है बस लोगो को जानने का बाद हमारा तजुर्बा बढ़ जाता है मेरे दोस्त।
किसी से इतनी उमीद मत करना की वो जीवन भर साथ दे बस यही दुनिया है मेरे दोस्त यहा लोग पल भर में बदल जाते है देखते देखते।
हालातो के सहारे हम भी जी रहे है अपने जीवन को लेकिन क्या करे साहब जिनपर हमें भरोसा था दिल खोलकर आज तो वो हमसे सही से बात ही नही करते है।
गुमान था हमें भी एक जमाने में खुद पर लेकिन क्या करे आजकल तो हम भी लोगो के नजरअंदाज करने के बाद सहमे सहमे से रहते है।
साहब इस दुनिया से कभी उतनी ही उम्मीद रखना जो पूरी हो सके क्योकि लोग उम्मीद क्या हालात आने पर बहुत कुछ बदल जाता है।
हम ले सकते है बदला उनसे अपने जीवन में लेकिन क्या करे दोस्त हमें बदला लेन नही इज्जत देना सीखाया गया है।
Hindi Best Ignore Shayari ( हिंदी इग्नोर शायरी )
किस्मत की बता तो करो ही मत मेरे सामने जब लोग बदल जाते है भरोसा करने वाले तो किस्मत भला क्या चीज़ है इस दुनिया में।
अब तो उम्मीद भी टूट सी जाती है इस दुनिया में लेकिन क्या करे दोस्त अब तो हमसे न जीया जा रहा है और न ही मरा जा रहा है।
एक वक्त था जब हमें भी घमंड था अपने वक्त पर लेकिन अब तो लोग पसंद भी नही करते है और सीधे नजर अंदाज कर दिया करते है पल भर में।
काबिल तो हम बहुत चीजों के लिए थे इस जीवन में लेकिन क्या करे लोग ही हमें नजरअंदाज कर देते है इस दुनिया में।
हालात भी हम बदलने की काबिलियत रखते है उनके लिए लेकिन अब हम क्या करे जब वो ही बदल चुके है हमारे लिए।
निष्कर्ष :
हमें पूरी उम्मीद है की आपको आज का ये आर्टिकल Best Ignore Shayari अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों इस दुनिया का यही उसूल है की यहा लोग अपने मतलब के पूरे होने के बाद आप से मिलना तो दूर बात करना भी पसंद नही करते है। इसलिए इस दुनिया में उतने ही लोगो पर भरोसा कीजिये जो आपके बेहद ही करीब है।
Ignore Shayari In Hindi क्योकि लोग आपके लिए कब बदल जाए आपको पता भी नही चलता है। क्योकि वक्त ऐसी चीज़ है जो हर चीज़ को बदल देती है। वक्त के आगे किसी की नही चलती है, हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लाया गया यह आर्टिकल Ignore Shayari In Hindi बेहद ही पसंद आया है। उम्मीद करते है ये इग्नोर शायरी तथा नजरअंदाज करने वाले शायरी आपको उपयोगी लगी है।
Our Article: