[288+] मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स | Motivational Quotes In Hindi For Students & Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi For Students: दोस्तों इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही है, क्योकि लोग उस मुश्किल काम को लोग संभव कर दिखाने का प्रयास ही नही करते है। जिस काम के बारे में पूरी दुनिया कहती है की आप नही कर सकते है। 

" दोस्त यदि आपको खुद पर भरोसा है, तो दुनिया भी आपके कदमो में झुकती है, हौसला रखकर आगे बढ़ता चल जीत एक दिन जरुर होगी "

Table of Content

लेकिन आप ही की तरह कुछ जुनूनी होते है जो सम्भव की हद तक जाने तक जाने का प्रयास करते है। Success Photo, Images, Pics Download इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम Motivational Quotes In Hindi For Students लाये है हम आशा करते है की आपको ये Motivational Quotes For Students In Hindi आपको अवश्य ही पसंद आयेंगे। 

Motivational Quotes In Hindi For Students 

Motivational Quotes In Hindi For Students
Motivational Quotes In Hindi For Students
यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे है जो आपका जीवन बदले, तब आपको खुद को आइने में देखने की जरूरत है।

दुसरे व्यक्ति अपने आज और कल को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करते है लेकिन एक विद्यार्थी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है।
Funny Motivational Quotes In Hindi For Students
Best 
Motivational Quotes In Hindi For Students

जब एक विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ता है तब वह अपने परिवार अपने समाज और अपने राष्ट्र के लिए गौरव प्राप्त करता है।

जब आप कुछ अलग करने की कोशिश करते है तब मुश्किलें आना स्वाभाविक है लेकिन यदि आप इनसे डर गये तो ये स्वाभाविक नही है।
Motivational Quotes For Students In Hindi
Motivational Quotes For Students In Hindi

जीवन में संघर्ष के बगैर कुछ हासिल नही होता है क्योकि किस्मत हमेशा अच्छी नही रह सकती है मेहनत की आपका आखिर तक साथ निभाती है।

संघर्ष का दूसरा नाम जीवन है यदि आप अपने लिए मेहनत नही करोगे तो कोई आपको उसके सपने पूरे करने के लिए मेहनत कराएगा।
Best Motivational Quotes In Hindi For Students
Students Motivational Quotes In Hindi For Success

आपके जीवन में हर सपना पूरा हो सकता है यदि आपके पास अपने सपनो को पूरा करने के लिए साहस हो।

जीवन में आगे बढने का सिर्फ यही सीक्रेट है की आपको सोचने के बजाय सीमित संसाधनों के साथ शुरुआत कर देनी चाहिए।
Inspiring Motivational Quotes In Hindi For Students
Motivational Quotes For Students In Hindi For Success

यदि आप असफल हो गये है तब शुरू करने से मत डरिये क्योकि कभी कभी लम्बी छलांग मारने के लिए कुछ कदम पीछे जाना पड़ता है।

जीवन में असफल और सफल होने जैसी चीज़े सिर्फ दिमाग में होती है क्योकि असफलता आपको दुनिया का परिचय कराती है और सफलता दुनिया से आपका परिचय कराती है।
Students Motivational Quotes In Hindi For Students
Success 
Motivational Quotes In Hindi For Students

यदि आपको अपने जीवन में अपने भविष्य का अनुमान लगाना है और इसे बेहतर बनाना है तब आप क्यों न इसे आज ही अपनी मेहनत से सर्वश्रेष्ठ बनाए।

Best Motivational Quotes For Students In Hindi 


आप जीवन में कभी भी इतने पूराने और नाकामियाब नही होते है की आप अपने जीवन में नया लक्ष्य न बना सको।
Hindi Motivational Quotes In Hindi For Students
Life Motivational Quotes In Hindi For Students

जीवन के हर पल में डर और चिंता के साथ जीने के बजाय अपने पलो को बेहतरीन बनाते हुए ख़ुशी से आगे बढ़ते जाइये।

जब तक आप सीखते है तब तक आप जीतते है याद रखिये की जिस दिन आपने सीखना बंद कर दिया उस दिन आप जितना भी बंद हो जायेंगे।
Success Motivational Quotes In Hindi For Students
Best Success Motivational Quotes In Hindi For Students

जीवन में मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नही होता है क्योकि आपको सफल होने के लिए लिफ्ट नही सीढिया ही लेनी पड़ेगी।

Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस 

यदि आप अपने जीवन में कुछ भी करने की सोच सकते है तब आप उसे हासिल कर सकते है।
Inspirational Quotes In Hindi For Students
Inspirational Motivational Quotes In Hindi For Students

यदि आप अपने जीवन में तैयारी करते हुए असफल हो रहे है तब आप असफल होने की तैयारी कर रहे है।

जब जब आप जीवन में असफल होंगे तब तब आप अपने जीवन में उस असफलता से नए नए अनुभव सीखेंगे।

जब आप जीवन में अपने दर्द और डर को भूलकर शुरू कर देते है तब आप अपने जीवन में कही न कही अवश्य ही पहुच जाते है।

किसी दुसरे के लिए असंभव बस कुछ नही एक शब्द हो सकता है यदि वो मेहनत करने से डर चुका है और हिम्मत नही जुटा पा रहा है।

आपका जीवन आपके लिए खुद को ही मेहनत करते हुए आगे बढना है क्योकि कोई आपको मार्ग दिखा सकता है लेकिन उसपर चलना आप को ही है।

Inspirational Quotes In Hindi For Students


यदि आपके लिए आपके जीवन में कुछ आवश्यक है तब इससे बिलकुल फर्क नही पड़ता है की आपके रास्ते में कितनी मुश्किलें आ रही है।

यदि आप अपने जीवन में चमत्कार जैसी चीजों में विश्वास करते है तब आपके लिए ये जरुर काम करेगा यदि आप इसे कड़ी मेहनत के साथ दोस्ती करा दे तब।

जीवन में सफल होने की एकमात्र शर्त यही है की आपको अपने डर से यह कहना होगा की अब आपके आराम और मेरे काम करने की बारी है।

किस्मत के साथ सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत का विकल्प होता है इसलिए कभी भी किस्मत के साथ की उम्मीद मत रखिये।

यदि आपके जीवन में लगातार असफलताए आ रही है तब आपको चाहिए की आप अपने प्रयासों की सख्या को और भी अधिक कर दीजिये।

यदि आपको चाहिए की आपके जीवन में कुछ बदलाव आये तब आपको चाहिए की आप खुद को सबसे पहले बदलने की कोशिश करे।

जब आपके साथ आपके जीवन में सकारात्मकता होती है तब आपका ध्यान कभी भी मार्ग की मुश्किलों पर नही होता है बल्कि आपका ध्यान हमेशा ही अपने लक्ष्य पर होता है।

जब आप यह विश्वास कर सकते है की आप उस काम को कर सकते है जिसके बारे में आपने सोचा है तब आपने आधी सफलता हासिल कर ली है।

आप अपने जीवन में हवा की दिशा को नही बदल सकते है लेकिन आप ये कर सकते है की आप हवा की दिशा में अपनी दिशा को मिला सकते है।

अपने जीवन को इतना अधिक खूबसूरत बनाइए की आपको देखते के साथ ही हर कोई अपने जीवन में प्रेरित हो सके और आगे बढ़ सके।

Hindi Motivational Quotes For Students


जब तक आपके जीवन में आपको क्या हासिल करना है ये क्लियर नही है तब अक आप जीवन में बगैर मंजिल के चलते रहेंगे।

इस जीवन में आप कुछ भी करिए लेकिन आपके जीवन का प्रमुख लक्ष्य केवल और केवल अपनी और अपनों की ख़ुशी होना चाहिए।

इस दुनिया में वास्तविकता के सिवाए और कुछ भी नही है इसलिए जीवन में जो कुछ भी चल रहा है उसके स्वीकार कीजिये और आगे बढ़ते रहिये।

जब जीवन में आप खुद में बदलाव लाने की शुरुआत करते है तब आप अपने जीवन में और इस दुनिया में बदलाव देखने लग जाते है।

जीवन में असफलता का डर सबसे बड़ा होता है इसलिए इस डर को समाप्त करने के लिए अपने उस काम की शुरुआत कर दीजिये और अपने डर को समाप्त कीजिये।

जीवन में सपने सपनो की और अपनों की जिम्मेदारी लेना सीखिए क्योकि यदि आप अपने सपनो की जिम्मेदारी नही लेंगे तब अप किसी और के सपनो को पूरा करने की जिम्मेदारी लेंगे।

इस दुनिया में किसी को भी अपने सपनो को चुराने की जिम्मेदारी मत दीजिये क्योकि यदि आपके सपने किसी ने चुरा लिए तब आपका जीवन नकारात्मकता और निष्क्रियता से बी हर जायेगा।

हौसला रखिये और आगे बढिए क्योकि लोग आपको तब तक कोसते रहेगे जब तक की आप उतना सफल नही हो जाते जिनसे उनके मुह बंद नही हो जाते है।

जीवन मत कभी भी हरा मत मनाइये क्योकि लोग अक्सर वही आकर रुक जाते है जहा ढलान सबसे तीखी हो जाती है जबकि वहा से आगे जाने के लिए बस आपको फिसलने की आवश्यकता थी।

जब आप शुरु कर देते है तब आप उस ज़ोन से बाहर निकल जाने जिस ज़ोन में लोग बस सोचते ही रह जाते है की उन्हें वो काम करना है अथवा नही।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स 

  • आपकी असली सफलता यह नही है की आपने क्या क्या हासिल किया है बल्कि आपकी असली सफलता यही है की आप सफलता के सफर में क्या बन गये हो। 
  • जीवन में कुछ भी बदलने की पहली शर्त यही है की अप खुद में बदलाव कीजिये बाकि सबकुछ तो अपने आप ही बदल जाएगा। 
  • सबसे पहले आप अपनी आदतों को बनाते हो और उसके बाद आपकी आदते आपको बनाती है। 
  • किस्मत पर भरोसा करने वाले हमेशा ही रोते रहते है और अपनी मेहनत पर भरोसा करने वाले हमेशा ही आगे बढ़ते रहते है। 
  • जो व्यक्ति खुद की काबिलियत पर भरोसा करता है वो कभी भी किसी भी मुश्किलें के आगे झुकता नही है। 
  • आपके जीवन का लक्ष्य भौतिक चीज़े प्राप्त करना नही होना चाहिए बल्कि आपका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ खुद को बेहतर बनाना होगा। 
  • आपको किसी और को हराने की आवश्यकता नही है बस आपको अपने आपको कल से बेहतर बनाने की जरूरत है। 
  • यदि आपको अपने भविष्य को बेहतर बनाना है तब इसके तैयारी आपको आज से और अभी से करनी चाहिए। 
  • अपने आपको कभी भी कम मत समझिये क्योकि एक लम्बे से धागे को भी चार इंच ही सुई की ही जरूरत पड़ती है। 
  • संघर्ष करने से कभी मत डरिये क्योकि आप जितना अधिक संघर्ष करेंगे आपके जीवन में मुश्किलों से निपटने की क्षमता बढती रहेगी। 

Funny Quotes In Hindi For Students 


आपका जीवन किसी और पर नही बल्कि आपके नजरिये पर ही निर्भर करता है इसलिए आपने नजरिये को हमेशा आगे बढने वाला रखिये।

आपका माइंडसेट सबसे आवश्यक है क्योकि बगैर माइंडसेट के आप कही भी नयी पहुच सकते है।

इस दुनिया में Attitude बहुत छोटी सी चीज़ है लेकिन ये किसी के भी जीवन को बदलने की काबिलियत रखती है।

आपके जीवन में हर चीज़ परफेक्ट नही हो सकती है इसलिए आपको चाहिए की आप जीवन की कमियो के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान दीजिये।

जीवन में कभी भी अपने आपके उपर घमंड मत कीजिये क्योकि ऐसा करने से आप अपने ज्ञान अर्जित करने की शक्ति खो देते है।

यदि आपको वास्तव में अपने जीवन को बदलना है तब आपको दिखावा नही बल्कि कुछ कर के दिखाना चाहिए।

आप जितना कम बोलते है और आप जितना अधिक करते है आपकी सफलता की संभवना उतनी ही अधिक बढती है।

आप चाहते है की आपके सपने पूरे हो तब सबसे पहले आपको चाहिए की आप अपने जीवन में सपने देखे।

इस दुनिया में साधारण और असाधारण व्यक्ति में बस इतना सा अंतर यह होता है की असाधारण लोग असाधारन कामो को चुनते है।

आपकी जिन्दगी आपका बेसब्री से इन्तजार कर रही है इसलिए जाइये और अपना बेस्ट शॉट दीजिये।

Students Motivational Quotes In Hindi:



जो यक्ति जीवन में खुद से प्रेरित होकर किसी भी काम को करता है तब वह अवश्य ही सफल होता है।

खुद की असफलताओ के साथ साथ दुसरो की सफलता से सीखना ही तो आपको आपके जीवन में सफलता दिलाता है।

बदलते वक्त के साथ खुद को बदलिए मेरे दोस्त क्योकि नही बदलते है वो इतिहास बन जाते है और जो बदलते है वो इतिहास रच देते है।

इस दुनिया में आपके जज्बे के सिवाए और कुछ भी नही है क्योकि जो एक दिन अकेला निकलता है एक दिन उसके पीछे पूरा का पूरा काफिला होता है।

आराम पूरी तरह से हराम है इसलिए अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकालिए और जीवन में आने वाली नयी चुनौतियों का डटकर सामना कीजिये।

आप जितना अधिक काम करते है आपके काम को करने की क्षमता उतनी ही अधिक बढती जाती है।

आप जब तक कुछ नही बदल सकते है जब तक अप खुद को नही बदल सकते है इसलिए खुद में बदलवा लाकर ही आप अपनी दुनिया को बदल सकते है।

आसान रस्तो पर तो हर कोई ही चल लेता है मुश्किल रास्तो पर केवल वही चल पाते है जिनमे कुछ अलग कर गुजरने की आग लगी होती है।

मेहनत का दूसरा कोई विकल्प नही होता है हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क आपको जल्दी ही सफलता दिलाता है।

जीवन में आपने आपको इस तरह से उपर उठाओ की बाकी आपसे जलने की बजाय जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित हो सके।

सकारात्मकता में बहुत अधिक ताकत होती है और ये आपके सम्पूर्ण जीवन को बदलने की ताकत रखती है इसलिए जीवन में हर मुश्किल में सकारात्मकता को खोजिये।

मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी:

  1. यदि आप अपने जीवन में सूर्य की तरह चमकना चाहते है तब सबसे पहले आपको कड़ी मेहनत करते हुए खुद को जलाना होगा।
  2. जीवन में कोई भी चीज़ मुफ्त में नही मिलती है आपको जीवन में बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी सफलता के लिए कीमत चुकानी होती है। 
  3. कुछ लोग होते है जो दुनिया के डर से अपने फैसला बदल लेते है और कुछ लोग होते है जो अपने फैसलों से दुनिया को ही बदल देते है। 
  4. आप मेहनत इनती अधिक ख़ामोशी से करिए की आपकी सफलता आपके लिए हर जगह शोर ही मचा दे। 
  5. आपको इस दुनिया के सबसे अच्छे और बेहतरीन दिमाग हमेशा ही कक्षा की अखिरी बेंच पर ही मिल सकते है। 
  6. आपके पास आपके जीवन को बदलने का पूरा अधिकार और काबिलियत है आप कड़ी और निरंतर प्रयासों से अपने जीवन को बदल सकते है। 
  7. जीवन के हर मोड़ पर आपका डर आपको ये कहेगा की तू नही कर सकता है लेकिन क्या वो आपको ये लिखकर दे पाएगा की तू सच में हार जायेगा। 
  8. भविष्य के लिए आज से ही तैयारी कीजिये कड़ी मेहनत और जूनून से आप अपने भविष्य को आसानी से बदल सकते है। 
  9. आपके जीवन में हर छोटा बदलवा बड़ी कमियाबी की ओर इशारा करता है इसलिए छोटे छोटे बदलावों को नजरअंदाज मत कीजिये। 
  10. जीवन के हर क्षेत्र में इमानदारी रखिये क्योकि इमानदारी आपका सर कभी भी झुकने नही देती है 

Inspiring Quotes For Students In Hindi:


एक स्टूडेंट के नाते आपका यह फर्ज बनता है की आप अपने साथ साथ अपने राष्ट्र का चहुमुखी विकास करे। 

आप एक बार मुश्किल के सामने घुटने जरुर टेक सकते है लेकिन यदि आप खुद के उपर विश्वास करेंगे। 

जब आपका हौसला कमजोर हो तो बस आप एक बार यह जरुर सोचिये की आपने शुरु किसलिए किया था। 

इस दुनिया में हारने वालो को कोई नही पूछता है इसलिए जीत हासिल कीजिये और दुनिया में अपनी एक पहचान बनाइए। 

जीवन में मुश्किलें ये संकेत है की आप दुसरो से कुछ बेहतर करने जा रहे है इसलिए कभी भी मार्ग में आने वाली मुश्किलों को देखकर रुकिए मत। 

हर मुश्किल काम शुरुआत में असंभव ही लगता है लेकिन शुरू कर देने के बाद में आप उस काम में जीत की ओर अग्रसर होते है। 

मंजिल उनको नही मिलती जो सोचते है की वो जीत जायेंगे बल्कि मंजिल उन्ही को मिलती है जो सोचने के साथ साथ उसके लिए कड़ी मेहनत करते है। 

संघर्ष का कोई दूसरा विकल्प नही होता है इसलिए कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल कीजिये। 

किस्मत के भरोसे बैठने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना की मेहनत करने वाले छोड़ जाते है। 

Positive Quotes In Hindi For Students:


आपके जीवन में कई बार आपको ऐसा लगता है की सबकुछ समाप्त हो गया है लेकिन ये शायद आपके लिए नए सवेरे का इशारा है।

जीवन में कभी भी हिम्मत मत हारना मेरे दोस्त क्योकि जब आप ऐसा करते हो तब आप अपने साथ साथ अपनों की उम्मीद भी तोड़ देते हो।

विश्वास रखिये और निरंतर आगे बढ़ते रहिये क्योकि आप जीवन में रुक नही सकते है क्योकि जो रुकते है वो इतिहास बन जाते है और जो निरंतर आगे बढ़ते है वो एक दिन इतिहास रचते है।

हौसला तो वो हारते है जिनकी कोई मंजिल नही होती है तुझको तो अभी आसमान को छूना है इसलिए तुझे को लगातार आगे बढ़ते रहना है।

कोई कितना भी रोके तुझे तुझे रुकना नही है कड़ी मेहनत के साथ साथ चलते हुए अपनी मंजिल को पाकर दिखाना है।

किस्मत के भरोसा मत बैठ मेरे दोस्त खुद मेहनत का और किस्मत में जो नही भी लिखा है उसे अपनी असलियत बनाकर दिखा दे।

जीवन में कभी भी खुद को कमजोर समझो तो एक ही बात याद रखना की तुमसे भी पहले बहुत से लोगो ने आपसे भी बदतर हालातो से सफलता हासिल की है।


निष्कर्ष :

हमें उम्मीद के साथ साथ पूरा विश्वास भी है की हमारे द्वारा लाये गये आज के इस आर्टिकल में Motivational Quotes In Hindi For Students आपको ये अवश्य ही पसंद आये है। 

हम साथ ही यह आशा करते है की इन Motivational Quotes For Students In Hindi को पढ़कर आप अपने जीवन में नए नए मुकाम हासिल करोगे। 

दोस्तों इस दुनिया में आपको लगातार सीखते हुए आगे बढ़ते रहना है। क्योकि जब तक आप कुछ नया नही सीखते है, तब तक आप जीवन में आगे नही बढ़ सकते है। छात्रों के लिए मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस 

फिर चाहे हम पढाई की बात करे या फिर बिजनेस की दुनिया की आपको जिस भी क्षेत्र में सफलता हासिल करनी है। 

Hindi Students Motivational Quotes  आपको उस क्षेत्र में लगातार सीखते रहने की आवश्यकता है। यदि आप अपने मार्ग में आने वाली छोटी छोटी मुश्किलो से डरते है तब में आपको बता दू की जब आप छोटी छोटी मुश्किलों को सुलझाते हुए आगे बढ़ते हो। 

Students Motivational Quotes In Hindi For Success तब आप आपके जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी मुश्किलों को आसानी से हल कर सकते हो। 

हम आशा करते है की आपको आज का ये आर्टिकल Best Motivational Quotes In Hindi For Students अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों आगे भी हम इसी तरह के मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स लाते रहेंगे। 


हमारे आर्टिकल:

और नया पुराने