भाई बहन के प्यार की सौगात लिए आई इस वर्ष की राखी ( रक्षा बंधन ) की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाए। रक्षा बंधन शायरी के इस ख़ास मौके पर हम आपके लिए Raksha Bandhan Wishes, Shayari & Raksha Bandhan Quotes In Hindi लाये है।
हम आशा करते है की आपको ये राखी रक्षा बंधन विशेस कोट्स तथा राखी शायरी हिंदी में अवश्य ही पसंद आएगी। हम कामना करते है की प्रत्येक भाई बहन के बीच का ये प्यार युही बना रहे।
Raksha Bandhan Shayari ( रक्षा बंधन शायरी )
सावन में बारिश की रिमझिम फुहार है,आज साल में रक्षाबंधन का त्यौहार है।
दुनिया में हर भाई बहन की मीठी सी तकरार है,ऐसा यह प्यार और खुशियों से भरा रक्षाबंधन का त्यौहार है।
भाई और बहन के बीच थोड़ा सा प्यार और थोड़ी सी तक़रार हैआज भाई बहन के अनोखे रिश्ते का रक्षाबंधन का त्यौहार है।
ये रिश्ता अनोखा भी है और निराला भी है,भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता सबसे बेहतरीन भी है।
मेरी रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाना,मेरे भैया हर संकट से मेरी रक्षा करने जरुर आना।
जहा में हर तरफ खुशियों की बौछार है,क्योकि आज रक्षा-बन्धन का त्यौहार है।
एक रेशम की छोटी सी डोरी मेंभाई-बहन के प्यार का अनमोल बंधन बंधा है।
दुनिया में हर एक के चेहरे पर मुस्कान हैक्योकि भाई की कलाई पर बहन का बंधन है।
कभी कभी प्यार है और कभी कभी प्यारी सी तकरार हैये रक्षाबंधन का त्योहार है और आज सभी भाई बहनों में प्यार है।
साथ चाहिए बहना तेरा जिन्दगी में मुझेहर गम का रुख मोड़ने की ताकत मिल जाती है।
Happy Raksha Bandhan Wishes ( रक्षा बंधन विशेस )
यह तेरे भाई का वादा है बहना कि चाहे तुझे कुछ भी हो, मैं हमेशा हर घडी और हर मुश्किल में तेरी रक्षा करूँगा । हैप्पी रक्षा बंधन!
मैं तुमसे छोटा हो सकता हूं मेरी बहना लेकिन तुझको बड़ी से बड़ी मुश्किलो से बचाने के लिए में बहुत बड़ा हूँ, हैप्पी रक्षा बंधन!
मेरी प्यारी बहना एक बात सुन ले की तेरी खुशिया ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन !! हैप्पी रक्षा बंधन!
जीवन के हर लम्हे में चाहे वो दुःख की घडिया हो या फिर सुख के पल हो मेरे साथ हमेशा तेरे साथ रहेगा बहना
बचपन की उन तमाम दुन्धली यादे आज फिर से तरोताजा हो जायेगी मेरी प्यारी बहना को हैप्पी रक्षा बंधन
भगवान से एक ही चीज़ मांगता हूँ में की हर जन्म में बस मुझे तेरा ही भाई बनाना क्योकि ऐसा प्यार करने वाली बहन किस्मत वालो को मिलती है । हैप्पी रक्षा बंधन!
किसी से कोई उम्मीद नही होती है मुझे इस दुनिया में क्योकि मेरी बहन के भरोसे से मेरे जीवन का हर काम हो जाता है । हैप्पी रक्षा बंधन!
किसी के सहारे मत बैठना बहना क्योकि मरते दम तक तेरा भाई हर संकट में तेरे साथ रहेगा, हैप्पी रक्षा बंधन!
तुझ जैसी बहना पाकर मुझे भी खुद पर गर्व होता है बहना जो अपने काम से सभी का सीना गर्व से चौड़ा कर देती है !! हैप्पी रक्षा बंधन!
में तुझे बहन नही मेरी बल्कि भगवान् का सबसे बेहतरीन तोहफा समझा हूँ तुझे !! मेरी बहना को ढेर सारा प्यार और हैप्पी रक्षा बंधन!
Happy Raksha Bandhan Quotes ( रक्षा बंधन कोट्स )
वो भाई और बहन खुशकिस्मत होते है। जिनको इस रक्षाबंधन पर एक दुसरे को साथ देना का नामोल अवसर प्राप्त हुआ है।
मेरे घर में जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।
मेरी बहन बहन का प्यार एक बेहतरीन रोशनी है, जो मेरे जीवन के हर अंधकार को मिटा देती है।
इस दुनिया में दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरी प्यारी बहना हो जो हमेशा ही मेरे दिल में बसती हो।
रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ एक पर्व नही है जो सभी मनाते है बल्कि इस दिन भाई बहन के दिलो में करुणा का भाव उमड़ता है।
रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और भाई उस जीवन भर के लिए रक्षा का वचन देता है।
ये वहीं यह राखी की पावन डोर है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का काम करती है।
इस दुनिया में भाई और बहन इतने करीब होते हैं दिल और धड़कन होते है।
चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार।
मेरा भाई इस दुनिया का सबसे प्यारा और बेहतरीन भाई है।
इस दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता है भाई बहन का ये प्यार सा बंधन रक्षा का बंधन।
हर किसी से बढकर है मेरी बहना मेरे लिए हर गम उसके लिए मेरे सीने पर और हर इस दुनिया की हर ख़ुशी रक्षा बंधन के दिन मेरी बहन की झोली में।
इस दुनिया में रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।
मेरे भईया को इस दुनिया की हर ख़ुशी मिले और कभी भी कोई गम का साया न दिखे।
Raksha Bandhan Status In Hindi ( रक्षा बंधन स्टेटस )
- रक्षा बंधन इस दुनिया के प्रत्येक भाई बहन के जीवन का सबसे खुबसूरत दिन होता है।
- रक्षाबधन के दिन एक भाई अपनी बहन की रक्षा तथा एक बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है।
- रक्षाबंधन का ये पवित्र पर्व हुमायु और पद्मावती के समय से शुरू हुआ है और आज तक धूम धाम से मनाया जाता है।
- रक्षाबंधन का पाँवन पर पूरे भारत देश के हर कोने कोने में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।
- रेशम के अनमोल धागे के दोनों तरफ भाई बहन अपने स्नेह का आदान प्रदान करते है।
- भारतवर्ष में रक्षाबंधन के पर्व का बहुत अधिक महत्त्व है इस पर्व को हिन्दू धर्म के अलावाब ही कई सारे धर्म के लोग बड़ी ही धूम धाम से मनाते है।
- रक्षाबंधन का त्यौहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसके कारण बाजारों में भी बहुत अधिक रौनक दिखाई देती है।
- रक्षाबंधन के दिन सभी बहने अपने अपने भाइयो की जीवन भर की लम्बी उम्र की कामना करती है।
- राखी के पाँव पर्व के दिन प्रत्येक भाई अपनी बहन को सदैव उसकी रक्षा का वचन देता है।
- भारतवर्ष में राखी का पर्व भाई बहनों के लिए बहुत अधिक महत्त्व रखता है।
Wishes For Raksha Bandhan ( विशेस फॉर रक्षा बंधन )
Best Rakhi wishes In Hindi ( राखी रक्षा बंधन विशेस )
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
Raksha Bandhan Shayari For Brother Images
Raksha Bandhan Shayari For Sister Images
भाई बहन के प्यार की बात ही कुछ और होती है साहब इसमें न तो दुनिया भर के मतलब होते है और न ही किसी तरह का स्वार्थ छुपा होता है।
इस दुनिया की हर मुश्किल को पार कर लेता है वो भाई जिसके हतः की कलाई पर एक बहन के हाथ का रेशम का अनमोल धागा बंधा होता है।
सिर्फ एक रेशम का धागा नही होता है साहब भाई की कलाई पर बल्कि ये सबसे मजबूत बंधन होता है भाई की सुरक्षा के लिए जिन्दगी भर।
एक बहन ही जानती है भाई के सारे राज तभी तो भाई भी अपने पर्स के खोल देता है सारे के सारे द्वारा राखी के दिन।
बहन और भाई भले ही कितनी ही शरारते करते रहते हो साला भर लेकिन ख़ुशी के आंसू आ ही जाते है रक्षाबंधन के ही।
जीवन के हर मुश्किल समय में जब हमें एक दोस्त की जरूरत होती है जो हमें समझ सके तब बहन के लिए भाई और भाई के लिए बहन से अच्छा दोस्त इस दुनिया में नही हो सकता है।
इस दुनिया में हर किसी के लिए हर किसी के पास प्यारा होता है लेकिन इस दुनिया में भाई बहन के बीच का प्यार सबसे अनमोल होता है।
Raksha Bandhan Wishes For Brother Images
जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाए लेकिन जब तक आपकी बहन का आशीर्वाद आपके साथ है आप जीवन में किसी भी मुश्किल के पार जा सकते है।
जीवन में हर कम आसान हगो जाते है जब मेरी बहना का आशीर्वाद मुझे रक्षाबंधन के दिन मिल जाता है।
रिश्ते की बुनियाद भले ही एक रेशम का धागा होता है लेकिन यही धागा सबसे मजबूत हो जाता है जब इसमें भरोसा और प्यारा मिल जाता है मेरी बहना का।
किसी से प्यारी है और किसी से दुलारी है इस दुनिया में मेरी बहना मेरे लिए राजकुमारी है।
रक्षाबंधन का वो दिन होता है जब है भाई और बहन अपने आपसी मतभेद भुलाकर बस एक दुसरे के स्नेह का आनंद लेते है।
किसी स्वार्थ की नही चलती है और न ही किसी मतलब की चलती है ये भाई बहन का रिश्ता है साहब यहा सिर्फ निस्वार्थ प्यार की ही चलती है।
इस दुनिया में भाई बहन के रिश्ते से बढकर और कोई रिश्ता नही है क्योकि यहा प्यार अधिक होता है और एक दुसरे का स्वार्थ कम होता है।
जीवन की हर उम्मीद मेरे भाई से बढ़ जाती है जिन्दगी की हर मुश्किल बस उन्ही के आशीर्वाद से सवर जाती है।
Raksha Bandhan Wishes Quotes In Hindi
हर किसी के बस की बात नही है प्यार भरे रिश्ते को निभाना एक सच्चा भाई और अच्छी बहन ही भाई बहन के रिश्ते को निभाते है।
हर किसी को नसीब नही होता है इस दुनिया में भाई इनके जैसा क्योकि हर कोई इनके जैसा अपनी बहन का ख्याल करने वाला नही होता है।
मेरी इस छोटी सी दुनिया में जितने भी बेहतरीन लम्हे है वो सिर्फ मेरे भईया के आशीर्वाद से कायम है।
इस दुनिया में किसी रिश्ते में इतना स्नेह नही मिलता है एक दुसरे को जितना ही भाई बहन के रिश्ते में स्नेह संभव हो पाता है।
माँ बाप की फटकार होती है बचपन में और भाई का प्यार भी होता है बहना के साथ में इसीलिए तो बहन अपने भाई के कर्ज को अदा करने के लिए रक्षा का बंधन बांधती है भाई को।
Rakhi Wishes In Hindi
इस दुनिया वो भाई बहुत खुशनसीब होता है जिसको प्यार करने के लिए एक बहन भी है दुनिया में।
जीवन में हर संघर्ष से जीत मिल जाती है जब आपके साथ आपकी बहन का आशीर्वाद होता है।
इस दुनिया में हजारो रिश्ते बनते है मतलब के लेकिन भाई बहन का एक रिश्ता ही काफी होता है सभी के लिए।
इस दुनिया में अज भी मतलब के रिश्तो से अधिक प्यार के रिश्ते का महत्त्व होता है।
जहा प्यार होता है वहा पर मतलब नही होता है और जहा मतलब होता है उस रिश्ते में प्यार कभी पनपता ही नही है।
Happy Rakhi Raksha Bandhan wishes
- भाई बहन का रिश्ता एक बेहतरीन निस्वार्थ प्यार का प्रतिक है जिस रिश्ते में दोनों भाई बहन एक दुसरे से कोई मतलब के लिए अपेक्षा नही करते है।
- जीवन के हर सुख और दुःख में भले ही ये मतलबी दुनिया साथ छोड़ देती है लेकिन एक भाई अपनी बहन का साथ कभी नही छोड़ता है।
- जिन्दगी के सफर में बहुत से रिश्ते मिलते है लेकिन भाई और बहन का रिश्ता ऐसा होता है जो जीवन के आखिरी पलो तक चलता है।
- बहुत ताकते होती है उस रेशम के रिश्ते में देखने में कमजोर सा धागा ही होता है लेकिन उसे प्यार का बंधन सबसे मजबूत बनाता है।
- हर रिश्ते में प्यार सबसे जरुरी होता है और प्यार केवल तभी होता है जब एक दुसरे को भरोसा होता है और भाई बहन का रिश्ता तो भरोसे की डोर पर ही टिका होता है।
- रेशम की डोर होती है भाई की कलाई में कमोर होती है जरुर लेकिन बड़े बड़े खतरों से रक्षा भी वही रेशम की डोर करती है भाई।
- रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो इस दुनिया के हर भाई बहन को अपने रश्ते को सेलिब्रेट करने का भरपूर मौका देता है।
- रक्षा बंधन का त्यौहार कई मायनों में भाई बहन के रिश्ते के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।
- जीवन में जब आपकी बहन होती है तब आप उसके लिए और उसकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हो।
- जब आपकी उम्म्मीद जुडी हुई होती है अपने भाई से तब वह आपके रेशम के धागे का फर्ज अदा करता है।
- जीवन में हर लम्हा बेहतरीन हो जाता है जब मेरी बहना मेरे साथ होती है रक्षाबंधन के त्यौहार पर।
- किस्मत के धागे भी जुड़ जाते है और दिल से दिल मिल जाते है रक्षाबंधन के त्यौहार पर।
- जीवन में किस्मत भी बदल जाती है मेरी प्यारी सी बहना मेरे साथ होती है भगवाना के आशीर्वाद से।
Rakhi Raksh Bandhan Shayari In Hindi
शायरी फॉर सिस्टर
विशेस फॉर रक्षा बंधन
हमें घमंड है इस बात का की मेरे पास इस दुनिया की सबसे अच्छी बहना है प्यार करने के लिए।
प्यार भी होता है और तकरार भी होती है ये भाई बहन का रिश्ता ह ऐसा होता है की ये दुनिया में सबसे मजेदार होता है।
किसी से उम्मीद नही करती है मेरे बहन मेरे सिवाए एक दुनिया में क्योकि में उसकी हर ख्वाइश को पूरा देता हूँ कुछ ही पलो में।
किसी की कोई जरूरत नही है इस प्यार भरे रिश्ते में क्योकी के रेशम का धागा ही होता है इस रिश्ते में जो इसको हमेशा मजबूती से बाँध कर रखता है।
इस दुनिया में सबसे बेहतरीन रिश्ता होता है निभाने के लिए क्योकि बाकि रिश्तो में तो लोगो के स्वार्थ ही खत्म नही होते है।
हैप्पी रक्षा बंधन विशेस
- जीवन के हर मोड़ पर मेरी बहना का आशीर्वाद ही काम आता है कोई चीज़ काम करे न करे जीवन में मेरी बहन की दुआए जरुर काम करती है मेरे लिए।
- इस दुनिया की हर ख़ुशी मिले तुझे मेरे प्यारी बहन हर गम में तुझे सिर्फ और सिर्फ मेरा ही सहारा मिले तुझे।
- किसी से आस मत लगाना मदद की क्योकि ये दुनिया मदद बाद में करती है शक पहले करती है किसी भी रिश्ते पर।
- जीवन की हर उम्मीद कायम हो जाती है मेरे जब मेरी बहन मुझे हिम्मत दे देती है कुछ कर गुजरने की जीवन में।
- किसी बात की कमी नही होती है जब मेरे जीवन में मेरे भईया की मौजूदगी होती है।
हैप्पी राखी कोट्स
क्या खोना और क्या पाना यह एक रिश्ता है भाई और बहन का बस इसे ही बेहतरीन तरीके से निभाना।
जीवन की हर सास तुमसे जुड़े और हर आस तुमसे लगी है इतिहास गवाह है इस दुनिया में भाई बहन के रिश्ते पर कभी आंच नही आई है।
मेरे बहन का प्यारा ही काफी है मेरे लिए मुझे नही चाहिए दुनिया भर की दौलत क्योकि जब तक जीवन में अपने नही साथ होते है तब जीवन में न धन का महत्त्व होता है और न ही हीरे मोतियों का।
मेरे लिए तो मेरी बहना ही बेस्ट फ्रेंड है इस दुनिया में जिससे में मेरे सुख और दुःख की बात किया करता हूँ।
कोई बराबरी नही कर सकता है मेरी बहन की इस दुनिया में क्योकि मेर बहना लांखो में करोडो में से एक है।
हैप्पी राखी रक्षा बंधन विशेस
- उन बेहतरीन पलो के बारे में भी क्या कहना जिसे लोग राखी का पर्व कहते है क्योकि वो दिन सिर्फ भाई और बहन के रिशत को समर्पित होता है।
- एक भाई ही होता है बहन के दिल के सबसे करीब क्योकि वही तो उसके हर राज जानता है जीवन भर के।
- किसी से उम्मीद नही लगाती हूँ मे इस दुनिया में क्योकि मेरे लिए तो मेरा भाई ही पूरी दुनिया है इस दुनिया में।
- तीखी सी लडाईया और मीठी सी तकरार होती है हम दोनों के बीच लेकिन आखिर में दो मीठे बोल भाई बहन के रिश्ते में चार चाँद लगा ही देते है।
- किस्मत और जिन्दगी दोनों ही गले लगाती है जब मेरी बहना का आशीर्वाद मिल जाता है।
राखी शायरी
मेरा भाई हमेशा खुश रहे यही में कामना करती हो उसे हर संकट से भगवान् बचाए यही में wish मांगती हूँ।
जीवन की हर ख़ुशी मिले और मुश्किलें भी उससे मुस्कुराकर मिले यही तो चाहती हूँ की मेरे भाई को इस दुनिया की सबसे लम्बी उम्र मिले।
जीवन में हर ख़ुशी मिले मेरे भाई को और इस दुनिया की सबसे अच्छी भाभी मिले मेरे पागल भैया को।
जीवन में संघर्ष भी करना औ र एन्जॉय भी करना पर ऐसा गजब मत कर की हमें ही भूल जाना राखी के दिन।
हर भाई की जेब खाली होती है राखी के दिन क्योकि हर बहन यही दुआ करती है उसका भी सलमत रहे तभी तो उसकी जेब भी सलामत रहेगी।
रक्षाबंधन राखी शायरी
किसी से कोई लेना न देना होता है मेरे भाई का बस बंधन के दिन में मुझसे लम्बी उम्र का आशीर्वाद लेता है और मुझे मेरी रक्षा का विश्वास देता है।
हा र्किसी के बस की बात नही है भाई का रिश्ता निभाना क्योकि एक तरफ परिवार की जरूरते होती है और दूसरी तरह बहन।
हर किसी को नसीब नही होते है ऐसे भाई जो अपनी बहन की खुशियों के लिए खुद के शौक को भूल जाया करते है।
जीवन में हर ख़ुशी मिले भैया को मेरे और मुश्किल भी उससे मिले तो मुस्कुरा कर वापिस चली जाए यही कामना करती हूँ में भगवन से मेरे भाई के लिए।
राखी रक्षाबंधन विशेस
- रक्षा का बंधन है याद रखना भैया कभी आंच न आने देना अपनी बहन के सम्मान पर इस दुनिया के सामने।
- जीवन में एक विश्वास मिलता है अलग साथ जब मेरी रक्षा का भरोसा और साथ मिलता है मेरे भाई का इस दुनिया में।
- छोटी छोटी बातो का ख्याल रखता है मेरे जीवन के हर लम्हे का भी ध्यान रखता है कहा मिलता है ऐसा भाई इस दुनिया में मुझे तो ये खुदा का दूसरा रूप ही लगता है मेरे लिए।
- चाहे हालात अच्छे हो या बुरे हो मेरे जीवन के लिए मेरे भैया ने कभी मुझे किसी चीज़ की कमी महसूस नही होने दी है।
- राखी का एक बंधन है भाई इसे निभाना जरुर एक साथ ही उमीद करती हूँ इस दुनिया में तुमसे साथ निभाना जरुर।
रक्षाबंधन राखी कोट्स
किसी से कोई उम्मीद कौन रखता है इस दुनिया में योकि बाकी भी तुम्हारी तरह थोड़ी है जो अपनी बहन की खुशियों के लिए अपनी खुशियों की बली चढ़ा देता है।
आपको जीवन के हर मोड़ पर एक ऐसा भाई चाहिए जो आपको समझे और जीवन में आपका हमेशा और हर परिस्थिति में साथ दे सके।
राखी के बंधन को निभाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना और जीवन में आने वाली हर मुश्किल से अपनी इस प्यारी सी बहना को बचाना।
निष्कर्ष :-
मेरे प्यारे भाइयो और बहनों हमें पता है की आपको आज Raksha Bandhan Wishes In Hindi तथा Raksha Bandhan Quotes, Shayari In Hindi अवश्य ही पसंद आये है। दोस्तों इस दुनिया में भाई बहन का रिश्ता सबसे अनमोल और पवित्रता से भरा हुआ होता है।
क्योकि ये वो रिश्ता होता है जो पचपन से बनता है और जब हम शुरुआत से हगी किसी के साथ अपनी खुशियों और दुखो को साझा करते है। तब वो हमारे दिल के बेहद हगी करीब होता है, Raksha Bandhan Quotes भाई बहन के बीच भी कुछ ऐसा ही रिश्ता होता है।
इस रिश्ते में भाई बहन अपने हर दुःख और सुख को एक दुसरे के साथ साझा करते है।
रक्षाबंधन ये बंधन इसलिए भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योकि यही वो दिन होता है जब एक बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है और एक भाई अपनी बहन की जीवन भर की रक्षा करने का वचन देता है।
हमें पूरी उम्मीद है की आपको ये राखी रक्षाबंधन विशेस हिंदी में तथा राखी शायरी और राखी कोट्स अवश्य ही पसंद आये है। हम उम्मीद करते है की अप दोनों भाई बहनों के बीच का यह अनमोल और बेहतरीन रिश्ता युही बना रहे।
हमें पूरी उम्मीद है की इस बार का Raksha Bandhan 2021 Wishes In Hindi रक्षा बंधन का ये पर्व आपने बड़ी ही धूमधाम से मनाया होगा और एक दुसरे को ढेर सारा स्नेह भी दिया होगा।
हम आशा करते है की सिर्फ राखी 2021 शायरी के दिन ही नही बल्कि पूरे वर्ष आप दोनों भाई बहन के बीच का प्यार युही बना रहे और आप जीवन भर खुश रहे।
हमारे आर्टिकल :