Sad Shayari on Life> जीवन में दुःख और सुख तो चलता ही रहता है, क्योकि इस दुनिया और जिन्दगी का नियम है। की सुख के बाद दुःख और दुःख के बाद फिर से सुख आ जाता है, ये जरुर है की कुछ लोग आपकी तरह भीतर से मजबूत होते है।
ऐसा है की जिन्दगी की तकलीफे तो उसकी जगह थी ही होती है साहब, लेकिन अक्सर वो लोग दर्द देकर जाते है, जो अपने होने के बाद भी परायो जैसा बरताव करते है।
तब दिल पर बड़ी गहरी चोट लगती है। आशा करते है की आपको Hindi Sad Shayari On Life & Sad Shayari In Hindi On Life आपको बेहद पसंद आएँगी।
Very Sad Shayari
वो जीवन में हर वक्त बदलने वाले सुख और दुःख में घबराते नही है, इसीलिए आज हम आपके लिए Sad Shayari In Hindi on life लाये है। Sad Shayari On Life in Hindi
हम आशा करते है की आपको ये सभी Sad Shayari In Hindi For life जरुर ही पसंद आएगी, साथ ही साथ हम ये भी उम्मीद करते है। की ये सैड शायरी इन हिंदी ऑन लाइफ आपको जीवन में मुश्किल वक्त से गुजरने में मदद करेगी।
Sad Shayari On Life ( सैड शायरी ऑन लाइफ )
(1)
जिन्दगी है साहब कभी हसाती है कभी रुलाती है
आज देती है खुशिया और कल छीन कर ले जाती है।
(2)
लोग दिखावा करते है साहब साथ देना तो दूर की बात है
बस चंद कदमो में ही अपने भी परायो की तरह छोड़ कर चले जाते है।
(3)
हालात जो ये परेशान कर रहे है एक न एक दिन गुजर जायेंगे
किसी की चाहत में हम तो बिगड़ गये थे अब हम भी सुधर जायेंगे।
(4)
जालिम था वो जमाना और आदते भी हमारी खराब थी मजबूर थे
हम उस जमाने में क्योकि दोस्त भी हमारी शराब थी।
Really Sad Shayari On Life
(5)
यकीन नही था मुझे मेरी किस्मत पर की वो इस तरह के दिन
दिखायेगी आज तो हँसा रही है लेकिन कल फिर से रुलाएगी।
(6)
ऐ मुहब्बत मुझे यु न तडपा मेरी जिन्दगी में मुझे अब समझ
नही आ रहा है की वो बेवफा थी या मेरी जिन्दगी।
Sad Shayari Life In Hindi
(7)
जीना अकेला है और मरना अकेला है ये जिन्दगी है साहब यहा
सभी अपने मतलब के है हमें तो इस जिन्दगी को गुजारना भी अकेला ही है।
(8)
किसी से उम्मीद मत रखना मेरे दोस्त अपने जीवन में क्योकि दुसरो से रखी गयी उम्मीद आपको कमजोर करने के सिवाए और कुछ नही करती है।
(9)
भरोसा दुसरो पर रखो तो कमजोरी बन जाती है और
भरोसा खुद पर रखो तो मजबूती बन जाती है।
(10)
उसका प्यार था एक नशे की तरह जिसमें हम खो गए,
एक वक्त था जब हम उसके थे और अब हम पराये हो गये।
Best Sad Shayari In Hindi on Life ( सैड लाइफ शायरी )
(11)
इस दुनिया की भीड़ में भला मुझे कौन पहचानेगा,
मेरी इन गीली हुई निगाहों से कौन मेरे दर्द को पहचानेगा।
(12)
लिख भी नही सकता मेरे दर्द को क्योकि कलम पर
आने के बाद मुझे मर दर्द शायर ही बना देगा।
(13)
कहता है मुझसे मेरा दिल की अब किसी से प्यार मत
करना ये तुझे फिर से इस दुनिया में बेवफा ही बना देगा।
(14)
अलग होकर भी दोनों जी रहे है बड़ी शान से कभी दोनों कहते थे
की चाहे दुनिया इधर की उधर हो जाये हम नही जायेंगे अपने ईमान से।
(15)
शायद उसका साथ मेरे नसीब में लिखा ही नही था छोड़ दिया
उसने मुझे बीच राह में शायद उसे मुझे समझना ही नही था।
(16)
मेरी जिन्दगी भी मुझसे अक्सर यही कहती है अब तो की थोडा संभल जाया करो
उन तीखे मोड़ो पर जहा मतलब के लिए लोग तुम्हे गिरा देते है।
(17)
जिन्दगी को बड़ी ही खूबसुरती से जीते है वो लोग जो
एक दुसरे को जानते हुए भी नजरअंदाज कर दिया करते है।
Life Sad Shayari In Hindi
(18)
मुझे तो भूल गये है वो भला अब क्यों याद करेंगे शायद
जब मतलब जागेगा उनका उस के बाद फिर से याद करेंगे।
(19)
मेरे लिए तो सिर्फ एहसास मायने रखता है दोस्त
जमाना तो मतलब से ही बस अपनी प्यास बुझाना जानता है।
(20)
रिश्ते कभी खत्म नही होते है साहब इस दुनिया में बस लोग कभी अपने तो
कभी किसी और के मतलब के लिए उनका गला घोंट दिया करते है।
Sad Shayari In Hindi For Life ( सैड शायरी फॉर लाइफ )
तुम मेरा हाथ थामकर तो देखो एक बार इस दुनिया में
शायद तुम्हारी दुनिया में भी चमन चिराग जल जाए।
रौशनी मेरे जीवन में मेरे गम के आंसुओ से होती है
और उसके जीवन में मुझसे अपने मतलब के लिए वफ़ा करने से होती है।
ये काम मत करना मेरे दोस्त अपनी जिदगी में पहला तो ये की किसी पर ज्यादा भरोसा मत करना और यदि भरोसा हो जाए तो उसको कहना की मुझसे अब वफ़ा मत करना।
तुम्हे होंगे चाहने वाले इस जमाने में लांखो लेकिन मुझ
जैसा तुझे तड़पकर चाहने वाला शायद ही मिले पूरी कायनात में।
तुम मेरे पास नही हो तो जिन्दगी में कोई आस नही अब
क्या कहू तुमसे मेरे दोस्त अब तो मेरी किस्मत भी मेरे साथ नही।
Sad Shayari On Life:
- गुजारने को तो ये जिन्दगी तन्हा ही गुजार देंगे मेरे दोस्त लेकिन तकलीफ में होने का फायदा ही यही है की अपनों परायो में फर्क हो जाता है।
- कोशिशे हमने भी की थी खुशियों को समेटने की लेकिन क्या करे दोस्त हमारी जिन्दगी में तो मतलबी लोग ही हमारी खुशियों को चुराकर ले गये है।
- किसी से उम्मीद करके भला किसी को क्या मिलता है वक्त गुजर जाने के बाद या तो सजा मिलती है या दुःख मिलता है।
- उसपर भी यकीन है हमें तो और मौत का भी इन्तजार है देखते है वक्त के साथ कौन मिलता है हमें तो दोनों का ऐतबार है।
- किस्मत भी आजकल खराब सी चल रही है दोस्त हमारी कुछ लोगो ने रिश्तो को नजर जो लगा दी है अपने मतलब की।
Sad Life Shayari
एक जमाना था जब हम खुश हुआ करते थे लेकिन अब
वो जमाना कहा जब हम भी उनकी मुस्कुराहटो को देखकर ही मुश्कुराया करते थे।
कोशिश तो बहुत की थी हमने उनको मनाने की लेकिन
क्या करे साहब अब तो मतलब भी पूरा हो चूका है उनका।
जिन्दगी में मतलब नही एक दुसरे को समझ कर तो देखिये,
खुद ब खुद समझ में आ जायेगा की एक इंसान क्या होता है।
उम्मीद खत्म नही हुई आज भी हमारी उनसे क्योकि
आज तक हम भी गमो के सहारे चले जा रहे है।
जमाने में दोस्त कोई नही है किसी का मेरे भाई क्योकि
यहा सब के पुतले है और समय के साथ बिखर जाते है।
Sad Shayari For Life:
- दोस्तों ये तो जिन्दगी है यहा सभी को सहारा देना पड़ता है और जब जीवन में दुःख ज्यादा हो अपने तो खुद को भी झूठा सहारा देना पड़ता है।
- किस्मत को मत कोसना मेरी साहब क्योकि जब लोग बदल जाते है पल भर में तो किस्मत को भला क्यों दोष दे हम।
- उम्मीद नही हारी है मेने अभी तक अपने जीवन में बस चंद मुश्किलों के आने से अपनों को पहचान गया हूँ।
- चाहे कोई अपना हो या पराया हो लेकिन जो वक्त आने पर भी काम न आ सके वो दुश्मन से भी बढकर है मेरे लिए।
- हार नही मानी है मेने जिन्दगी में कबी भी बस कभी कभी गिरा दिया करती है जिन्दगी मुझे।
सैड लाइफ शायरी इन हिंदी
झूठी दिलासों से कोई नही होता है साहब क्योकि
यहा तो कुछ लोग अपने मतलब के लिए अपनों को भी पराया बना देते है।
वक्त तो बदल जाता है धीरे से ही सही साहब बस
लोगो के बदलने की उम्मीद हम देर से ही करते थे।
किस्मत साथ न दे तो क्या हुआ साहब दोस्तों ने और
कौन सा मेरा साथ दे दिया है इस मतलबी जमाने में।
सैड लाइफ शायरी:
हालात सुधर जायंगे ये भी हमने तो सोच लिया था साहब लेकिन क्या करे कुछ लोग आज भी हमें अपने सीधेपन का फायदा उठा रहे है।
घमंड था हमें भी एक जमाने में लेकिन क्या करे साहब अब तो मतलब भी पूरा हो चूका है उनका और काम भी।
हालात सुधर जायेंगे धीरे से ही सही लेकिन लोगो के असली चेहरे भी नजर आ गये है अब तो हमें इस दुनिया में।
किस्मत का रोना तो कमजोर रोते है साहब, जिगर वाले वो हर मुश्किल के सामने डटकर लड़ते है
सैड शायरी ऑन लाइफ:
तुम मुझसे वफ़ा करते हुए कभी खुश नही रह पाओगे, याद भले ही मत करो या फिर याद करो हर पल दर्द को महसूस कर पाओगे।
हालात खराब है आजकल हमारे और रिश्ते भी लेकिन एक वक्त था जब हमे अपनों पर नाज था क्या करे।
जुर्रत नही होती थी इस दुनिया में हमें नाराज करने की लेकिन आजकल तो हमें हर कोई रुलाकर चला जाता है।
किसी और को कहा महसूस होता हा है साहब वो घाव जो आपको लगा है, दुनिया तो बस तमाशे के कविल है मदद तो आपको खुद की खुद ही करनी होती है
निष्कर्ष :
आज के इस आर्टिकल Sad Shayari In Hindi on life से हमें पूरी उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल Hindi Sad Shayari On Life अवश्य ही पसंद आया है। दोस्तों इस दुनिया में सुख और दुःख तो चलता ही रहता है। लेकिन इस सुख दुःख में केवल वही टिक पाता है,
Very Sad Shayari: जिसने इस दुनिया में बहुत से अनुभवों अवसाद और दुखो को झेला है।
हम आशा सैड शायरी ऑन लाइफ करते है की आपके जीवन का भी जो भी ये मुश्किल समय चल रहा है ये जल्दी से जल्दी ही समाप्त हो जाये और आप जीवन में फिर से ख़ुशी से रहने लग जाए।
हमें आशा है की हमारे द्वारा लाये गये ये Sad Shayari In Hindi for life आपको बहुत ही पसंद आये है। उम्मीद करते है की आपके जीवन में आने वाली तमाम मुश्किलें पहले ही ही तरह खत्म हो जाए और ख़ुशी से आप फिर से अपने जीवन में जीते रहे।
उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल Sad Life Shayari In Hindi on life अवश्य ही उपयोगी साबित हुआ है।
हमारे आर्टिकल :
Very Sad Shayari | Life Sad Shayari | Angry Sad Shayari | Bad Sad Shayari