Rishte Matlabi Shayari: दोस्तों जीवन में ये कई बार होता है, जब हमें किसी पराये के बजाय किसी अपने से ही धोखा मिलता है, हम किसी न किसी तरह से अपने के ही मतलब के शिकार बन जाते है। इस आर्टिकल में हम मतलबी रिश्ते शायरी लाये है।
हमे बहुत बार भीतर से धक्का तब नही स्वार्थी लगता है जब कोई पराया अपने मतलब के लिए हमारा इस्तेमाल कर लेता है। बल्कि हम भीतर से जब टूट जाते है, जब कोई अपना ही हमें उसके मतलब को पूरे करने के लिए याद करता है।
इस आर्टिकल में हम उन्ही मतलबी रिश्तो के लिए मतलबी रिश्ते शायरी तथा रिश्ते मतलबी शायरी लाये है। हम आशा करते है की आपको ये Matlabi Rishte shayari तथा Rishte Matlabi Shayari जरुर ही पसंद आएँगी। दोस्तों मतलब एक ऐसा जहर है जो अच्छे से अच्छे रिश्ते को भी धीरे धीरे खत्म कर देता है, हम आशा करते है की Shayari Matlabi Rishte जरुर ही पसंद आयेंगे।
👉👉Table of Content👈👈
रिश्ते मतलबी शायरी हिंदी में - Matlabi Rishte Shayari In Hindi :
बाद जब अपने स्वार्थ की आती है
तो लोग रिश्तो को भी भूल जाते है
मेरे दोस्त एक इस दुनिया में मेने अच्छे अच्छे
रिश्तो को मतलब की बलि चढ़ते देखा है।
हालातो के सहारे जे ही रहे थे साहब हम तो
अपनी जिन्दगी लेकिन किसी अपने ने हमें
अपने मतलब का शिकार बना लिया है।
किसी से उम्मीद मत रखना मेरे दोस्त
इस दुनिया में एक बारी को
परायो से मदद की गुंजाईश भी होती है
लेकिन अपनों पर तो भरोसा करना ही बेकार है।
सब मतलब की दुनिया है साहब यहा हर
कोई अपने मतलब के लिए चिकनी चुपड़ी बाते करता है,
हालात कैसे भी हो किसी के जीवन में बस लोग अपने मतलब देखते है।
जिन्दगी गुजर रही है साहब अब तो उस
हवा की तरह जिसकी कोई दिशा है न ही कोई ठिकाना है,
लेकिन हम अपनो के जैस इन्ही है
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए चलते है।
हर किसी से उम्मीद मत रखो साहब तुम
मदद के मिलने की क्योकि बार पराये भी बिन
कहे मदद कर देते है और कई बार अपने पूछते तक नही है।
सब मतलब की दुनिया और मतलब के रिश्ते है
मेरे दोस्त, क्योकि लोग यहा आपको समझने
के लिए दोस्त नही बनाते है बस
मतलब पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते है।
मुश्किल है राहे जिन्दगी की हमारी ये
हम ही जानते है, लेकिन जब हम किसी अपने के
मतलब का शिकार बनते है तब जिन्दगी से ही मन रूठ सा जाता है।
हालात चाहे कैसे भी हो साहब जिन्दगी में
हमने तो जीना सीख लिया था लेकिन
बात जिन्दगी की तब बदल गयी
जब किसी ने हमें उसके मतलब के लिए याद किया।
मुश्किले है हजारो ये जिन्दगी में साहब हमने
कभी किसी से शिकायत नही की है
लेकिन आज जब हमें किसी ने अपने मतलब के
लिए इस्तेमाल किया है तब बहुत ठेस लगती है।
दुसरो की जरूरत बन जाओ तो लोगो को
लगता है की मतलब है इसका कुछ न कुछ
लेकिन जब कोई अपना ही अपन स्वार्थ
पूरा करता है हमसे तब ये कौन सी सही बात है।
Best Sad Matlabi Shayari :
हालात अच्छे नही है साहब इस जिन्दगी में
हमारी लेकिन दर्द और तब बढ़ जाता है जब
कोई मतलब के लिए हमारा इस्तेमाल कर लिया करता है।
मुश्किलें आती रहे जिन्दगी में हमारी हम
उनसे नही डरते है साहब हम तो उन मतलब
लोगो से डरते है जो अपने मतलब के लिए
हमारा इस्तेमाल कर लिया करते है।
Matlabi Riste Shayari for Life
वक्त आने पर हर कोई आपको याद करता है
अपने मतलब के लिए लेकिन जब आपको
मदद की जरूरत होगी तब कोई नही पूछता है आपको इस दुनिया में।
जिन्दगी तो बेहतरीन ही है मेरे दोस्त बस न
जरिया बदलने की देर है अगर अपने मतलब को
भूलकर दुसरो के काम आएँगे तब जिन्दगी सबसे हसीं हो जाएगी।
हालातो से तो हम न कल डरे थे और न ही आज डरे है,
बस जिन्दगी में इस बात की शिकायत है की
लोग हमें अपने मलतब पूरे करने के लिए नही
बल्कि मुश्किल वक्त में मदद के लिए याद करे।
क्या हुआ आज अगर मुश्किल है जिन्दगी
में साहब हमारी, लेकिन बात तो तब बिगड़ जाती है
जब लोग मदद के लिए नही बल्कि मतलब के लिए याद करते है।
Rishte Matlabi Shayari Hindi
हौसला तो आज भी नही हारे है साहब हम ये बात
याद रखना हम मदद दुसरो की करते भी है और
अपनों के मतलब के शिकार बनने से भी नही कतराते है।
जिन्दगी है साहब यहा तो हर मोड़ देखने को मिलता है
आज जो खुद को आपका भाई बता रहा है कल वही
आपसे मतलब की बात करने लग जाता है।
मतलबी रिश्ते शायरी ( Rishte Matlabi Shayari ) :
हर किसी से उम्मीद करना आपको कमजोर बनाएगा
लेकिन जब आप खुद पर भरोसा करते है तब
आप खुद को मजबूत बनाने का काम करते है मेरे दोस्त।
हालात चाहे कैसे भी हो लोग आपका कितना भी
इस्तेमाल करे लेकिन अगर आप की नियत साफ़ है
तब आपको कोई फर्क नही पड़ेगा उनकी मतलबी बातो से।
Matlabi Best Rishte Matlabi
हर कोई बदल जाता है मेरे दोस्त जब
मतलब की बात आती है, जो यार आज आपको
जिगरी बोलते है कल वही आपसे अपने
मतलब के लिए बहस करने लग जायेंगे।
हर किसी पर भरोसा करना अच्छी बात नही है मेरे
दोस्त ये बात समझ लेना और हर कोई नही
आपकी तरह सभी की बगैर मतलब की मदद करता है ये भी समझ लेना।
जिन्दगी है मेरे दोस्त यहा किसी दिन आपको
खुशिया मिलेगी और किसी दिन आपको
उन्ही खुशियों के नाम पर दुःख भी मिलेंगे।
हौसला रखते हुए जिन्दगी में आगे बढना
मेरे दोस्त क्योकि हर कोई आपके उपर भरोसा
नही करेगा जैसा की आप सभी के उपर करते है।
हालात बदलना है तब आपको सबसे पहले
खुद को बदलना होगा मेरे दोस्त जो अपने
आज मतलब के लिए याद करते है कल वो भी आपको समझ जायेंगे।
आप छोटे जरुर है इस दुनिया में इससे
कोई फर्क नही पड़ता है मेरे दोस्त लेकिन अगर
आपकी नियत साफ़ है तब आप बड़े मतलबी लोगो से भी बड़े है।
इससे फर्क नही पड़ता है की आपके पास
खुद के कितने रिश्ते है फर्क तो इससे पड़ता
है की उन रिश्तो में से बगैर मतलब के कितने है।
Hindi Rishte Matlabi Shayari :
हर किसी में नही होती है साहब हिम्मत इतनी जो
रिश्तो को ललकार सके, होते है कुछ मतलबी
रिश्ते जो हम जैसो का शिकार कर लेते है।
हारे नही है हम इस दुनिया में किसी भी मतलबी
रिश्ते से बस खामोश बैठे है अपनी संस्कारों की
वजह से उन मतलब रिश्तो के खिलाफ जो हमारा खून पीते है।
हालात तो कब के बदल जाते है मेरे दोस्त जब
रिश्ते बदल जाते है, लोग बाहर कुछ दिखाते है रिश्तो
के नामपर और भीतर से पूरे मतलब से भरे होते है।
किस्मत की बात कर लीजिये या फिर लोगो
को दोष दे लीजिये, लेकिन साहब अगर रिश्तो में
मतलब ही आ जाए तो किसी से कोई फर्क नही पड़ता है।
हर किसी को समझ में नही आता है साहब रिश्तो
का खेल इस दुनिया में क्योकि बहुत लोग
नासमझ बनकर ही तो मतलबी रिश्तो के धंधो को चलाते है।
पता है मुझे साहब कौन कितने पाने में है जिस
रिश्ते पर भरोसा करो आज की मतलबी दुनिया
में वही रिश्ता मतलब के सहारे खड़ा हुआ दिखाई देता है हमें।
आज गम के मारे है साहब इसलिये कोई नही पूछता है
लेकिन जब थोडा बहुत भी होता है जेब में तो
मतलब के रिश्तो की लाइने लग जाती है।
हम नही बताते है औरो की तरह दुसरो को अपने
रिश्तो के बारे में क्योकि हम तो उनमे से है तो
रिश्तो के नाम पर जहर भी पी जाते है बगैर एक भी सवाल किये।
किस्मत ने नही साहब हमें तो हमारे ही रिश्तो ने
मारा है किसी ने सीधे सीधे जान ली है तो किसी ने
हमें मतलब की वजह से बेमौत ही मारा है।
कमबख्त हम ही थे जो हर एक पर भरोसा कर लिया
करते थे लेकिन आज समझ में आया है की इस
दुनिया में हर रिश्ता सिर्फ मतलब के लिए बनता है और टूटता है।
बात मतलब की आती है तो साहब लोग कुछ भी
कर जाते है, जहा मतलब दिखाई देता है
वहा खून के रिश्ते भी दम तोड़ जाते है।
किसी को मत सुनाना मेरे दोस्त दर्द और तकलीफ
अपने दिल की, क्योकि लोग इतने
मतलबी है की तेरे दर्द का भी सौदा कर देंगे।
राहे तो मुश्किल होती ही है जिन्दगी की हम सभी
जानते है, लेकिन आज के जमाने में हर रिश्ता मतलबी है
क्या ये बता वो रिश्तो के सौदागर जानते है।
किसी की परवाह नही है साहब अब हमे अब हमने
दुनिया देख ली है, जिसपर भरोसा किया था
उसी ने मतलबी बनकर रिश्तो का मतलब समझाया है।
युही बर्बाद नही होते है साहब लोग इस दुनिया
में कोई अपनी गलतियों से होता है तो कोई
मतलबी रिश्तो की चपेट में आकर बर्बाद हो जाता है।
खराब किस्मत कह लीजिये या फिर लोगो का
मतलब कह लीजिये, अच्छे खासे रिश्ते होते है
लेकिन मतलब का दीमग उन्हें भी पल भर में खा जाता है।
निष्कर्ष ( Rishte Matlabi Shayari ) :
मेरे दोस्त में आशा करता हूँ की आज आप जिन मतलबी रिश्ते शायरी तथा Matlabi Rishte Shayari के लिए इस आर्टिकल पर आये थे। आप को इन सभी रिश्ते मतलबी शायरी को पढकर वह मिल गया है। दोस्तों इस दुनिया में आप सबसे समझदार तब ही बन सकते है, जब आप मतलबी रिश्तो का शिकार बनते है।
क्योकि हर इन्सान अपने जीवन में रिश्तो की अहमियत को समझता है, लेकिन बहुत कम ही रिश्ते ऐसे होते है जो इंसान को समझते है। हम आशा करते है की आपको ये सभी मतलबी रिश्ते शायरी हिंदी में तथा Matlabi Rishte Shayari In Hindi जरुर ही पसंद आई है। हम आगे भी आपके लिए मतलबी रिश्ते शायरी और मतलब दोस्त दुनिया शायरी आपके लिए लाते रहेंगे।
Our Article ( Rishte Matlabi Shayari )