Zindagi Quotes In Hindi:: एक प्रसिद्द सुविचार यह है की " हमारा जीवन हमारे द्वारा लिए गये निर्णयों का ही परिणाम होता है। "
इसलिए हम सभी को चाहिए की हम जो भी निर्णय ले उससे हमारा और औरो का जीवन और भी बेहतर बने, इस आर्टिकल में।
" न कोई दूसरा हमें रोकता है और न ही मुश्किलें हमें कमजोर बनाती है, ये तो हमारी ही सोच होती है जो हमें हाथ पैर होते हुए भी विकलांग बनाती है। "
में आपका दोस्त कुनाल चौहान आपके लिए जिन्दगी से जुड़े बेस्ट सुविचार और कथन लेकर आया हूँ, जो आपको जरुर ही पसंद आयेंगे। Best Zindagi Quotes In Hindi & Best Life Zindgi Quotes In Hindi भी आपको पसंद आयेंगे।
👉👉>> Table of Content <<👈👈
- Best Zindagi Quotes In Hindi
- Motivational Zindagi Quotes In Hindi
- Sad Zindagi Quotes In Hindi
- Happy Zindagi Quotes In Hindi
- Emotional Zindagi Quotes In Hindi
- Zindagi quotes in Hindi 2 lines
- Quotes In Hindi On Zindagi 2 Line
- Zindagi Quotes In Hindi 2 Line With Images, Photos
- निष्कर्ष ( Zindagi Quotes In Hindi 2 Line ) :
Best Zindagi Quotes In Hindi
ये मायने नही रखता है की आपकी जिन्दगी कितनी बड़ी है, बल्कि मायने तो ये रखता है की आपने छोटी सी जिन्दगी को भी किस तरह से।
किसी और से प्रभावित न होने की और न ही किसी और के जैसा बनने की आदत ही आपकी खुद की अलग पहचान बनाती है।
जिन्दगी में मुश्किलें है ये मुद्दा नही है मेरे दोस्त, मुश्किलो से कैसे लड़ा जाता है ये सबसे बड़ा मुद्दा है।
मुश्किलों से भागते क्यों हो जिन्दगी की मेरे दोस्त, अगर करते हो ये जुल्म तुम भी तो समझ लो खुद को ही विकलांग बना रहे हो ख़ुशी- ख़ुशी।
ये जिन्दगी आपकी है तो इसे आपके हिसाब से आपको जीना चाहिए, क्योकि जिसके पास खुद की पहचान नही होती है वो दुसरो की पहचान पर जीते है।
जब आपके पास खुद के लिए विश्वास होता है, तब दुसरे भी आपके उपर बेहतर तरीक से भरोसा करते है।
खुद को अवसर दीजिये की मुश्किल राहो को चुना जाए, क्योकि आसान राहो पर तो सभी ही चलते है।
- Best Karma Quotes In Hindi
- Best Life Quotes In Hindi
- Suvichar Status In Hindi
- Maa Status Quotes In Hindi
- Good Thoughts About Life
जिन्दगी के हर मोड़ पर खुद के साथ रहना दोस्त, क्युकी लोगो दुसरो के तो अच्छे दोस्त बन जाते है लेकिन खुद से दूर हो जाते है।
हर किसी के बस की बात नही होती है खुद पर भरोसा करना, क्योकि आज भी दुनिया खुद से ज्यादा दुसरो पर भरोसा करना सीखाती है।
किस्मत के भरोसे बैठने का भी अलग ही मजा होता है, क्योकि खुद को कमजोर बनाने में भी सभी को अलग ही मजा होता है।
Motivational Zindagi Quotes In Hindi
हालात हर तरह के आते है जिन्दगी में दोस्त ये याद रखना, कभी-कभी हमें भी बदलना होता है खुद को हालातो के साथ में ये याद रखना।
जंग सिर्फ खुद के कल से और आज के कल से होनी चाहिए, क्योकि यही आदत आपको बेहतर बनाती है।
करना ही है तुलना अगर तुम्हे तो खुद की खुद से करो, क्योकि परेशान करते हो किसी और को उसकी खूबिया गिनाकर।
युही नही मिल जाएगी जिन्दगी में मंजिले हमें, चलो थोडा हम भी दो-चार कदम चलकर काबिल बने उन मंजिलो के।
राह में मुश्किलें तो आती है हर किसी की लेकिन कुछ उनको सुलझाकर आगे बढ़ते है और कुछ उनको अनदेखा करते हुए।
हर किसी में काबिलियत होती है जिन्दगी में आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने की, बस कुछ सहम जाते है करने से पहले और कुछ कम समझते है खुद की कबिलियतो को।
हर किसी की जिन्दगी है और हर किसी के सपने है, कोई जिन्दगी को सपने की तरह जीता है तो कोई सपनो के लिए जिन्दगी को जीता है।
मेहनत का कोई विकल्प नही होता है और सक्सेस का कोई सीक्रेट नही होता है, जीवन में खुद को लगातार बेहतर बनाने का कोई विकल्प नही होता है।
हर बात आसान हो जाती है जब भरोसा खुद पर हो जाता है, जिन्दगी की मूश्किले आसान हो जाती है सभी जब मेहनत का साथ होता है।
न तो किसी को दिखाने के लिए और न ही किसी को जलाने के लिए, जिन्दगी तो वो होती है जब हम मेहनत करते है सिर्फ खुद को बेहतर बनाने के लिए।
जिन्दगी में हर मुकाम आसान हो जाता है, जब आप अपना मित्र मेहनत और विश्वास को बना लेते हो।
Sad Zindagi Quotes In Hindi
न तो हर पर सुख रहता है और न हर पल दुःख रहता है, यदि हम हर चीज़ से सीख्र बेहतर होते रहे तो सिर्फ बेहतरीन अनुभव ही बचता है।
दुःख में भी कुछ लोग सुख सा आनंद लेते है, बात वही होती है बस लोग कहने का तरीका बदल देते है।
नही चाहिए हमें जिन्दगी में दलीले झूठी किसी की, हम तो अब अपने दुःख और तकलीफों से भी प्यार करने लगे है।
हर किसी के साथ होता है और बार-बार होता है, किसी को तकलीफ होती है इससे और किसी के लिए बस यही एक अपना होता है।
न तो उम्मीद करना किसी से और न ही निर्भर रहना जिन्दगी में किसी पर, अकेले जरुर होते है हम जिन्दगी में लेकिन खुद से खुद की दोस्ती दमदार होती है।
दुःख और तकलफे तो हमें ये बताने आती है की ख़ुशी बाकि है आपके जीवन में, वरना लोग तो युही भूल जाते है की वो खुश भी है की नही।
हर लम्हा गरमाया सा होता है और किसी का साथ नर्माया सा होता है, मिल जाता है कोई हमें अच्छे वक्त में तो वो भी हमारे लिए बुरे वक्त में पराया सा होता है।
तकलीफों को भी खुलकर प्यार करना मेरे दोस्त, नही तो तकलीफों के बाद आने वाली ख़ुशीया आपसे नाराज हो जाएँगी।
Happy Zindagi Quotes In Hindi
न तो खुशियों को तुला जा सकता है और न ही तकलीफों को मापा जा सकता है, ये जिन्दगी है और इसे सहमकर नही बल्कि खुलकर जिया जा सकता है।
तमाम गुजारिशे फींकी पड़ने लगती है जब मौसम अच्छा होता है, वरना लोग गर्मियों में कहा धुप को याद करते है।
याद तभी तो आते है रिश्ते नाते सभी को जब मुसीबते होती है, वरना अच्छे वक्त में किसी फुरसत होती है किसी को याद करने की।
गम के पल तब हसींन लगते है जब आप मुस्कुरा देती है, वरना हमें कहा पता था की ख़ुशियो की शक्ल क्या होती है।
हम भी घुमे है बहुत सी जगहों पर लेकिन करार तो सिर्फ जिन्दगी के गलियारों में ही आता है हमे।
हर हाल में जीने की तमन्ना ही तो होती है जिन्दगी में दोस्त, मगर कुछ खोये हुए है अच्छी तरह से जिन्दगी में और कुछ बुरी तरह से।
नरमाई हुई सी है हर राह जिन्दगी में अब तो, खुशमिजाज होते हुए भी आँखों से आंसू निकल आते है।
हर जिद छोड़ देना जिन्दगी में और ख्वाइशो से भी नाता तोड़ लो, खुश रहने का कारण मत खोजो खुशिया तुम्हे खोज लेंगी जिन्दगी में।
Emotional Zindagi Quotes In Hindi
हर मंजर को देखना चाहिए जिन्दगी में और हर मंजर को महसूस करना है, कभी तो खुलकर हँसना है और कभी जमकर रोना भी है।
शुक्र कीजिये उन मुश्किलों का जिन्होंने आपको चुना है हमसफर, क्युकी कुछ की तो जिन्दगी ही एक कुर्सी पर गुजर जाती है।
निर्भर मत रहना मेरे दोस्त कीस पर इस दुनिया में, क्योकि ये दुनिया अच्छो के साथ में बुरा और बुरो के साथ में अच्छाई से पेश आती है।
तमाम लम्हों को जिया है मेने और हर राह पर चला हूँ, कभी भटकता रहा हूँ महीनो तक और आज अचानक तुमसे आ मिला हूँ।
मुश्किलो से मत कहो की मुझसे दोस्ती मत करो, खुद आगे बढकर उनसे हाथ मिलाने का हौसला तो लाओ जिन्दगी में।
मजाक करने की आदत भी बुरी नही होती है साहब, जब तक की वो किसी के अरमानो को छल्ली न कर दे।
मुद्दों की गर्माहट से गर्मी मत लिया कीजिये साहब जिन्दगी में, वरना खुशियों में लगी आग के जिम्मेदार आप खुद होंगे।
मुकम्मल रहने की दुवाए सभी को देते है हम, पर बदले में हमें भी बहुत सी शिकायते मिल जाया करती है।
युही बेवजह परेशान नही करती है जिन्दगी हमें, कुछ अधूरी ख्वाइशे तो हमारी भी होती है,
मंजिलो की प्यास तो सभी को होती है, लेकिन हर कोई रास्तो का मजा लेना थोड़े ही जानता है।
मुश्किलें ये सबूत है आपकी जिन्दगी में, की आपके सफर में खुशिया भी आपके साथ में ही है।
युही कायनात नही मिल जाती है सफर में साहब हर किसी को, कभी - कभी रस्ते की बस्तियों से भी दिल लगाना पड़ता है।
Zindagi quotes in Hindi 2 lines
जिन्दगी हर किसी को तकलीफ नही देती है मेरे दोस्त, क्योकि लोग परायो को नही अपनों को ही तो परेशान करते है।
हर पल जिन्दगी को उसी की तरह जीकर देखो जैसा की तुम भविष्य में जीना चाहते हो खुद के लिए।
राहो में काँटों का महत्त्व भी उन्ही को पता होता है जिनको मंजिल की अहमियत का एहसास होता है।
करीब से भी दूरियों का एहसास आज बहुत से लोग कर रहे है, तभी तो लोग खुद से ज्यादा दुसरो पर भरोसा करते है।
महसूस नही होने देता है हर कोई अपने दुःख जिन्दगी के, वरना हर कोई एक दुसरो से मुहब्बत न कर बैठे इस दुनिया में।
कमियाबी कोई स्तर नही है इस दुनिया में, वो तो धंधे वालो ने इसे भी बेचना शुरू कर दिया है अपने फायदे के लिए।
युही कायम नही होता है हर तकलीफों के पार आकर, क्योकि हर किसी को चुभती है अपनी जिन्दगी में आने वाली मुसीबते।
युही फिलहाल जी लेते है, हम जिन्दगी में आने वाले गमो में भी, वरना हमें तो हर तरह की खुशियों की आदत लगी हुई है शुरू से ही।
Quotes In Hindi On Zindagi 2 Line
जिन्दगी हर किसी को मौका देती है उसे अपने हिसाब से जीने, बस बहुत कम ही समझ पाते है जिन्दगी की चाल को।
कोई साजिश करता है तो कोई मुकम्मल हो जाता है, बात वही होती है सभी में बस कोई बया कर देता है और कोई खामोश हो जाता है।
किस्मत की बात न कीजिये मेरे दोस्त, ये जिन्दगी किसी खेल से कम नही जो हर पल हमें यहा वहा नचाती है।
किरदार सभी के है मेरी नजरो में साहब, बस कोई उतर गया है अपनी हरकतों की वजह से और कोई जगह बन रहा है अपने कर्मो की वजह से।
फिलहाल तो हर कोई मगन है अपनी ही मस्ती में, वरना कौन अच्छे दिनों में पुराने दोस्तों को याद करता है।
गुजारिश यही थी जिन्दगी से बस की दोस्त बन जाए मेरी, क्योकि दोस्त बनेगी तो फायदे में रहेगी।
तमाम खुशियों के होते हुए भी कुछ अधूरापन सा लगने लग जाता है, कभी तो हर अरमा पूरा होता है और कभी तो कोई आपके साथ नही होता है।
जिन्दगी हमको हर रोज सीखाती है कभी दुसरो की गलतियों से और कभी खुद की गलतियों से।
तेरे पास भी है हौसला जिन्दगी जीने का और जिन्दगी की मुश्किलों से लडकर आगे बढ़ जाने का, न तू कमजोर है और न ही में ताकतवर हूँ जिन्दगी में।
Zindagi Quotes In Hindi 2 Line With Images, Photos
What is Zindagi Quotes In Hindi?
जिन्दगी कोट्स हिंदी में वे कोट्स अथवा कथन होते है जो हमें जिन्दगी के हर पहलु को आसानी से समझने और अपनी भावनाओ को व्यक्त करने के काम में आते है। इन सभी Zindagi Quotes In Hindi से कोई भी अपने जीवन की बुरी, अच्छी और दुखभरी बातो को दुसरो के साथ सझा कर सकता है।
What is Zindagi Quotes In Hindi 2 Line?
जिन्दगी के दो लाइन कोट्स बहुत अधिक महत्त्व ररखते है, ये हमें जीवन में होने वाली अच्छी बुरी भावनाओ और अपनी फीलिंग्स को दुसरो के साथ साझा करने का अवसर देते है। Zindagi Quotes In Hindi 2 Line हमें अपनी फीलिंग्स को बताने का मौका देते है।
Importance of Zindagi Quotes In Hindi?
जिन्दगी कोट्स हम सभी के लिए बहुत महत्त्व रखते है, क्योकि ये हमें जिन्दगी में चल रही घतानो और फीलिंग्स को सझा करने के लिए एक जरिया प्रदान करते है। आप इन ज़िन्दगी कोट्स से अपनी अच्छी बुरी फीलिंग्स को दुसरो के साथ शेयर कर सकते हो।
निष्कर्ष ( Zindagi Quotes In Hindi 2 Line ) :
हम उम्मीद करते है की आपको ये सभी Zindagi Quotes In Hindi 2 Line जरुर ही पसंद आये है, दोस्तों हम सभी की जिन्दगी में कभी दुःख और कभी सुख की हवाए चलती ही रहती है। Zindagi Quotes In Hindi
या यु कहे की जीवन का मतलब ही सुख और दुःख से जुदा हुआ है। इसलिए हमें चाहिए की हम जीवन में होने वाली हर घटना का सम्मान करे और आगे बढ़ते रहे।
आशा करते है की आपको ये सभी Zindagi Quotes In Hindi & Life Zindagi Quotes In Hindi 2 Line आपको जरुर ही पसंद आये है।
हमारे आर्टिकल: