मेरे दोस्त, हर किसी की लाइफ में कभी ख़ुशी तो कभी गम...मूवी की तरह चलता ही रहता है। किसी पर तो हम बहुत अच्छा महसूस करते है और कुछ पल ऐसे भी होते है, जब हमारा कुछ भी करने का या किसी से भी बात करने का भी मन नही करता है।
ये सभी की लाइफ का हिस्सा है, इसलिए ये समझना की यह सिर्फ मेरे साथ ही हो रहा है, तो ये तो हम सभी की नादानी के सिवाए और कुछ नही है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए Zindagi Sad Shayari In Hindi 2 Line & Sad Life Shayari In Hindi & Sad Shayari In Hindi Text for Life लाये है। हम उम्मीद करते है की आपको ये सही Zindagi Sad Shayari for Life आपको जरुर ही पसंद आयेंगे।
Table of Content
- Zindagi Sad Shayari In Hindi ( ज़िन्दगी शायरी )
- Zindagi Shayari In Hindi 2 line ( ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन )
- Emotional Sad Life Shayari In Hindi
- Sad Motivational Shayari In Hindi ( मोटिवेशनल शायरी )
- Love Sad Shayari In Hindi ( लव सैड शायरी )
- HeartBreak Love Sad Shayari
- Zindagi Attitude Shayari ( ज़िन्दगी ऐटिटूड शायरी )
- Sad Zindagi Shayari Gulzar ( गुलज़ार जिन्दगी शायरी )
- Sad Shayari In Hindi Text
- Sad Pyar Me Dhokha Shayari ( प्यार में धोखा शायरी )
Zindagi Sad Shayari In Hindi ( ज़िन्दगी शायरी )
" जिन्दगी क्यों मुझको इतना सता रही है मुझको वजह तक पता नही है, गुनाह क्या किया है मेने मुझे ये तक पता नही है। "
" युही नही मायूस हो जाती है खिलखिलाती जिन्दगी, क्युकी हम खुश रहने से ज्यादा खुश दिखने पर जो ध्यान देते है। "
" कमजोर हो चुके है लोगो के हौसले इस दुनिया में, जरा सी मायूसी को जिन्दगी की परेशानिया बताने लगते है। "
" कबखत माशुका सी तरह हो गयी है जिन्दगी मेरी, जितना मनाने की कोशिश करो उतना रूठती ही जाती है। "
" अगर युही सपनो के बोझ लादते जायेंगे जिन्दगी पर हम, तो खुशीयो की नजरंदाज करते हुए हम सपनो की दौड़ में दौड़ते चले जायेंगे। "
" मायूस मत होना जिन्दगी के चंद नखरो के आगे मेरे दोस्त, क्युकी ये उस माशूका की तरह है जो मनाने पर रूठती है और रूठने पर खुद मनाती भी है। "
" हर किसी के अलग ही खेल चल रहे है साहब यहा, कोई जिन्दगी के नखरो की वजह से परेशान है तो कोई अपनी खुशियों से ही तंग आ चूका है। "
" क्या खूब होती थी जिन्दगी बचपन के दिनों में, क्युकी जब न तो किस से मतलब था न किसी को हमसे कोई मतलब है। "
" अब तो मुझे लोगो की शकले भी ठीक से याद नही रहती है, न जाने पिछली बार कब देखा मेने उन्हें बिना मतलब के नकाब के। "
" आजकल किसी की ख़ामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है, जिन्दगी चुप रखते हुए भी मुझे रोज बहुत कुछ बोल जाती है। "
Zindagi Shayari In Hindi 2 line ( ज़िन्दगी शायरी 2 लाइन )
" न किसी से कोई शिकवा है और न ही गिला है किसी से कोई, हम अपनी लाइफ के नखरो से ही परेशान हो चुके है दोस्त। "
" यु खामोश रहकर मुझको डराया न कर ऐ जिन्दगी, बहुत दिनों से मायूसी की शक्ल नही देखि है मेने। "
" हर पल सँभलने का है ज़िन्दगी में, कुछ लम्हे सिखाने वाले भी आते है, जिन्दगी को समझने की कोशिश तो कर मेरे दोस्त, यहा कुछ सिर्फ अपना मतलब निभाने के लिए आते है। "
" कुछ पल खुद से बात न करो तो जिन्दगी रूठ सी जाती है, कभी ये मुस्कुराने की वजह देकर जाती है, तो कभी बेवजह ही रुलाती है ये जिन्दगी। "
" होती है तकलीफ तो हमें भी लेकिन हम भला किससे कहे, समझ नही आता गलती खुद की है या किस्मत को ही खराब कहे । "
" नायाब नगीने की तरह होती है जिन्दगी, जब तक दाग न लगे हो तब तक ही चमकदार होती है, दाग लगने के बाद तो सिर्फ कमिया नजर सी आती है। "
" यु कभी खुद से भी बाते कर लिया कर मेरे दिल कब तुक यु दुसरो की बातो के लिए मरता रहेगा, क्या ख़ाक रखा है जिन्दगी में तेरे सिवाए, क्यों किसी के लिए तू युही तरसता रहेगा। "
" माना की कुछ ख़ास नही चल रही है साहब जिन्दगी तेरे बिना, लेकिन अब यु दिल की पागल बनाना सीख गया हूँ। "
" न किसी के एहसान चाहिए मुझको और न ही किसी को कुछ देना है, बात सिर्फ मुझ तक ही सिमित है और अब मुझे सिर्फ अपनी जिन्दगी को जीना है। "
" नायाब से थे वो पल जो खुशियों के चंद आये थे जिन्दगी में, अब तो जैसे गर्मियों में पानी की तरह तरस सा गया हूँ खुशियों के लिए। "
Emotional Sad Life Shayari In Hindi
" यहा मतलब की दुनिया है मेरे दोस्त लोगो दिखावा करना जानते है साथ देना नही, कुछ हो भी जाए तुम्हारे साथ तो सिर्फ दिलासा देना जानते है मदद का कोई हाथ नही। "
" हैरान है कोई किसी से और कोई किसी से युही परेशांन है, चंद खुशिया क्या मिली पैसो से अमीर दिखने वाले गरीबो को खुद को रईस ही समझने लगे है। "
" हर किसी के दिल का हाल कर कोई नही जानता है, जिसपर बीत रही है दर्द की आह सिर्फ वही दर्द को जानता है। "
" किसी के पास लांखो के नोट है पर हंसी के बगैर सूखे से होठ है, कोई सुखी सी रोटी खाता है पर फिर भी मुस्कुराते से होठ है। "
" खुशिया हर बार नोटों से नही मिलती है मेरे दोस्त, कभी नोटों की अहमियत को भी भूलना होता है, कभी- कभी खुद के इगो को साइड में रखकर सिर्फ खुद से और खुद से मिलना होता है। "
" आसान नही होता है साहब यहा घुटकर जिन्दगी जीना, क्युकी अगर बिस्तर नोटों का भी हो और अगर आँखों में नींद ही न हो तो वो बिस्तर भी किस काम का होता है। "
" यु पहचानने से इनकार न करो खुद को साहब, कभी बिना मुखौटे के भी मिल लिया करो खुद से कभी कभी, खुशिया युही नही मिल जाती है, कभी बिना मतलब की बाते भी कर लिया करो खुद से कभी। "
" न जाने आज आँखों में नींद क्यों नही है, लग रहा है जैसे कुछ चुभ सा रहा है, दिल में कुछ नही है बात दो बाते थी उसी की, लगता है अब दिल में कुछ चुभ सा रहा है। "
" क्यों कायल है कोई अपनी ही कमजोरियों का जो उसे और कमजोर बना रही है, दोस्त खुद से भी बात करके देखो जिन्दगी तुम्हे बुला रही है। "
" यु हर एक के एहसानों तले न दबा कीजिये मेरे दोस्त, किसी दिन तुम खुद की पहचान को ही दफन कर डोज मेरे दोस्त। "
Sad Motivational Shayari In Hindi ( मोटिवेशनल शायरी )
" कुछ बाते होती है जो हर कोई सुनाना चाहता है, हर कोई अपनी आपबीती बताना चाहता है ! यहा तो हर किसी पास गमो की लम्बी फेहरिस्त है, हर कोई किसी अपने को पढकर सुनाना चाहता है !! "
" अक्सर ही कोई नही कहता है साहब दिल की बाते अपनी, कभी अपनी कमजोरियों को भी अपनी मजबूतिया बनाना होता है। "
" यह कमजोर होते हुए भी खुद को मजबूत दिखाना होता है, यहा खुद को टूटते हुए रखकर भी दुसरो को मजबूत दिखाना होता है। "
" काश के वो पल कभी न आये मेरी जिन्दगी में, जब में खुद से ही जुदा हो जाऊ, युही परेशांन न कर ऐ जिन्दगी मुझको, कही में खुद से ही खफा न हो जाऊ। "
" यु हर किसी को अपनी कमजोरिय न बताना मेरे दोस्त, क्युकी यहा हिम्मत देने वाले कम और सवाल करने वाले ज्यादा मिलेंगे। "
" यु ख़ाक सी हो गयी खुशिया जमाने में आजकल, कोई मर रहा होता है फिर भी विडियो बनाना सबसे जरुरी होती है, कोई दर्द से तड़प रहा है किसी के और कोई बस युही मजे लिए जा रहा है। "
" खुद की केयर करना सिर्फ मेरे दोस्त दुनिया का ठेका तेरे पास नही है, खुद खुश रहना सीख दोस्त मेरे कोई खुशिया भीख में नही देता है आजकल इस मतलबी दुनिया में। "
" जिन्दगी हालातो की भट्टी है मेरे दोस्त, इसमें जितना तुम खुद को तपाओगे उतना ही तुम निखरकर इस दुनिया के सामने आओगे। "
" जिन्दगी की राह सिर्फ आसान ही नही होती है मेरे दोस्त, जिन्दगी में कभी झुककर भी चलना होता है, कभी तेज तेज दौड़ना होता है, तो कभी संभलकर भी चलना होता है। "
" इस तरह से मेरी खामोशियो की मेरी कमजोरी ना समझा करो, क्योकि तूफ़ान के पहले की शांति सभी रास नही आती है। "
Love Sad Shayari In Hindi ( लव सैड शायरी )
" आजकल मैंने प्यार में सभी को धोखा खाते देखा है, आज मैंने फिर से किसी को रूह से ज्यादा जिस्म को चाहते हुए देखा है। "
" यूं तो लम्बी है फेहरिस्त मेरी खुशिया की मेरे पास में, मगर उसमे पहला भी और आखिरी भी तुम्हारा ही नाम है। "
" हर किसी को समझ नही आता है न साहब ये प्यार का जो एहसास होता है, लेकिन जब दिल टूटता है तो इसी प्यार का दर्द दिल के आर पार होता है। "
" जख्म देने की ताकत और खुबी तो हमारे पास भी है जनाब, लेकिन क्या करे कुछ असर आपकी मुहब्बत का तो कुछ हमारे संस्कारो का भी है। "
" यही हकीकत है साहब प्यार में आजकल सभी की, किसी को रूह से चाहने वाला तन्हा है तो कोई जिस्म से खेलने वालो को आशिक समझता है। "
" सबकुछ दर्द का खेल होता है साहब इस प्यार के खेल में, बात जब अपने पर आती है तो सबकुछ धरा का धरा रह जाता है इस दो जिस्मो और एक रूह के खेल में। "
" यु आशिको को मैंने आजकल तड़पते देखा है, जो रूह को चाहने वाले है तो तन्हा है और जो जिस्म को चाहते है उन्हें सच्चा आशिक समझते देखा है "
" बाते बस वही तो आती है जहा तक समझ में आती है, क्युकी प्यार में तो लोग दिमाग से नही दिल से काम लेते है। "
" सिर्फ चाहने से कुछ नही होता है दुनिया को दिखाना होता है, सिर्फ मान लेने से कुछ नही होता है आज के जमाने में मुहब्बत को जिस्म से जताना होता है। "
" हजारो आशिक युही रोज प्यार का खेल खेलते है, कोई मुहब्बत में जुदा होकर गम में रोते है तो कोई अपने आप से दोबारा मिलते है। "
HeartBreak Love Sad Shayari
" यहा तो लोगो ने मुसीबतों को भी खेल समझ लिया है, मुहब्बत को दो जिंदगियो का मेल समझ लिया है, आकर तो देख लो इस मुहब्बत के खेल में, इश्क में दर्द तो लोगो ने बस एक खेल समझ लिया है। "
" यु हर बार आसान नही होता है साहब इश्क में मर जाना, लेकिन असल मौत तो तब होती है जब आप जीते जी जुदाई का गम सह रहे हो। "
" खुद को दाव पर लगाकर मुहब्बत करने वालो मेरी एक बात सुनो, अपनी रिस्पेक्ट को तुम यु न लुटा देना मुहब्बत के खेल में थोडा खुद पर भी रहम खाओ। "
" जब मुहब्बत होती है तो हर चीज़ आसान सी लगती है, मंजिल हर एक मुकाम सी लगती है, बात जब दिल तोड़ने की आती है, जब मुहब्बत से बेकार कोई चीज़ नही लगती है। "
" हां मानता हूँ की इंसान ही मुहब्बत करता है एक दुसरो से, लेकिन ये क्या की अपने मतलब के लिए जानवरों से भी बदतर हो जाते है इन्सान कभी कभी। "
" ये वफा और भरोसा का खेल होता है, ये दो जिस्मो से एक रुह का मेल होता है, चाहते अगर मतलबी हो जाए तो ये सिर्फ जिस्मो का ही खेल होता है और फिर मुहब्बत से बुरा कोई खेल नही होता है। "
" यु परेशान मत हो मेरे दोस्त मुहब्बत करने के लिए, क्युकी जिसे बर्बाद होना होता है, उसे इश्क खुद ढूंढ लेता है बर्बाद करने के लिए। "
" यु इश्क में नाकाम होना कोई शर्म की बात नही मेरे दोस्त, कम से कम वफा के इस खेल में खुद को बर्बाद तो मत करो। "
" किसी से वफा लो और को तुम वफा दो इसमें कोई बुराई नही है, मुहब्बत सौदा तो तब बन जाती है जब बात मतलब की आती है। "
" एक गुज़ारिश है मेरी नये आशिको से जो मुहब्बत की बाते करते है, शायद उन्हें पता नही की अभी इश्क के खेल में वो नए नए है। "
Zindagi Attitude Shayari ( ज़िन्दगी ऐटिटूड शायरी )
" जिन्दगी जीना है तो आने अंदाज से जियो साहब, किसी दुसरे के जैसा बनकर तो तुम उसकी जिन्दगी जी रहो हो। "
" हरेक का अपना अलग अंदाज अपना अलग रुतबा होता है, बात सिर्फ नाम तक सिमित नही होती है हरेक का अपना ही एक जलवा होता है। "
" आपकी तरह परेशान नही है हम जिन्दगी की इन शरारतो से साहब, हम तो उनमे से है जो शरारतो में से भी जिन्दगी को परेशान करने का दम रखते है। "
" न किसी को कुछ दिखाने से मतलब है और न ही कुछ जताने से मतलब है, बात सिर्फ जीने की है और हमें तो सिर्फ अपने अंदाज से जीन में मतलब है। "
" न तो कभी झुके है और न कभी हम झुकेंगे, कभी बुरे से बुरे अंजाम से नही कभी डरे है, जिन्दगी के इस मुश्किल से खेल में, बादशाह की तरह कल भी खड़े थे और आज भी खड़े है। "
" दुनिया को लात मारो तो दुनिया सलाम करती है, वरना बस युही दिन रात फालतू बाते ही परेशान करती है। "
" मुक़ाम तो हम भी जानते है जिन्दगी के हमारे, बस थोड़ी सी कसर बाकि है, बाकी सब तो सही है, बस एक इश्क की थोड़ी सी कसर बाकि है। "
" यु परेशान मत हुआ करो बेगर्दो की तरह मेरे यार, खुद के जियो इस जिन्दगी को की खुद ही हैरान हो जाए ये तुमसे। "
" न किसी को दिखाने के लिए और न ही किसी को जताने के लिए, साहब जिन्दगी जियो तो सिर्फ जिन्दगी को जीने के लिए। "
" आजकल तो ये नया सा दौर आया है, यहा लोग खुश रहने से ज्यादा खुश दिखने पर ध्यान देते है, यहा इस दुनिया में आजकल लोगो खुशिया खरीदकर गमो को मोल लेते है। "
" मत परखो जमाने को और न किसी के एहसान लो तुम, इस जिन्दगी को अपने ढंग से जियो मेरे दोस्त तुम, किसी के गुलाम नही हो तुम। "
Sad Zindagi Shayari Gulzar ( गुलज़ार जिन्दगी शायरी )
" अब तो न में वायदे करता हूँ और न ही किसी पर भरोसा, क्योकि एक वक्त के बाद में दोनों ही दर्द देकर जाते है। "
" इश्क ही किया था मेने, कोई खता बिलकुल नही की थी, लेकिन पता नही क्यों य पत्थर दिल लोग मुझसे अक्सर जलते है। "
" इश्क एक बीमारी है कहते है मेरे मोहल्ले के लोग आजकल, में कहता हूँ की इस बीमारी की चपेट में एक बार आकर तो देखो। "
" युही तन्हाई खा जाएगी मुझे मेरे दोस्त, इस मतलबि लोगो से भरी दुनिया में, काश लौट आते वो पुराने लम्हे जब सिर्फ बिना मतलब की बाते जिन्दा हुआ करती थी। "
" दोस्ती सिर्फ साथ रहना और मौज करना नही होती है साहब, वो तो एक एहसास होता है जो आपको जिन्दगी को करीब से जीना सीखाता है। "
" मन की मरजिया तो उसी की चलती है मुहब्बत में दोस्त, तुमने वो कहावत नही सुना है की जिसकी लाठी उसकी भैंस। "
" पता नही है तुझे क्या तेरे इश्क में कितने ख्वाब पिरोता हूँ, कभी एक सदी तक जागता हूँ तो कभी एक सदी तक सोता हूँ। "
अक्सर दिल सिकुड़ सा जाता है तन्हाई में इश्क की, मगर क्या करे लोगो तो मुहब्बत से बेहतर कुछ दिखता ही नही है। "
" पता सा चल गया है मंजिल कहा है, चलो चलते है मुहब्बत के सफर पर साथ में, जहा तुम्हारे कदम रुकेंगे वही पर हम अपनी सांसे रोक देंगे। "
" दो दिन की चांदनी है और राते भी अभी रंगीन है, ये दुनिया तभी तक हसीं है जब तक तुम्हारी मुहब्बत रंगीन है। "
" न किसी के वायदे चाहिए मुझे और न ही किसी पर भरोसा है अब तो, अब कोशिश बिना मतलबी रिश्ते और वादे के जीने की है बस। "
Sad Shayari In Hindi Text
" हैरानी होती है मुझे उन मतलबी लोगो के नकाब देखकर, जो वो बड़ी तरकीब से लगाते है जब वो मुझसे बात करते है। "
" यहा तो हर कोई हैराँन है, कोई अपने मतलब के लिए तो कोई दुसरो से ही परेशांन है, युही झूठ कहते है लोग की ये दुनिया बेहतरीन और जिन्दगी आसान है। "
" क्यों हर कोई एहसान जताना चाहता है क्यों हर कोई किसी को अपना बनाना चाहता है, अब तो दुनिया ऐसी आ गयी है की हर कोई बस अपना मतलब निकलना चाहता है। "
" यु कोशिशे न करो हमें मनाने की, अब तो हमने भी सभी के असली चेहरे पहचान लिए है। "
" बहुत शातिर है साहब ये दुनिया, जरा सम्भलकर रहियेगा, यहा लोग मीठी जुबान से भी कडवी बाते बोल जाते है। "
" हर जगह यु न फैलाओ मेरी बेवफा मुहब्बत की दास्तान मेरे यारो, कही ये लोग प्यार की जगह यारी को बदनाम न कर दे इस मतलब की दुनिया में। "
" यु खूब देखे है मैंने आशिक ऐसी भी जो कहते है की हम तुम्हे दिलो जान से चाहते है, लेकिन आज के जमाने में वही आशिक रूह से ज्यादा जिस्म को चाहता है। "
" कभी पागलो की तरह चाहत थे तुम्हे और अपना समझते थे, इसका ये मतलब तो नही की तुम्हे हमें इश्क में अँधा हो चूका आशिक ही समझ लिया है। "
" हर कोई सिर्फ बाते बनाता है हौसला कोई नही देता है, ये मतलब की दुनिया है साहब यहा सिर्फ दिखावा चलता है यह साथ कोई नही देता है। "
" अब हर किसी के लिए जान देने के वादे मत करना दोस्त, क्युकी यहा मतलबी लोग ऐसे है की वो तुम्हारी जान भी ले सकते है अपने मतलब के लिए। "
Sad Pyar Me Dhokha Shayari ( प्यार में धोखा शायरी )
" इश्क प्यार में धोखा मिलना तो आजकल आम बात है साहब, क्युकी लोगो अब खुद से भी शर्म आना बंद हो चुकी है। "
" यु मत चाहो किसी को सच्चे आशिको की तरह साहब, क्युकी आजक धधकने नही सिर्फ जेबों में भरी नोटे बोलती है। "
"वो जख्म भी भर जाता है आसानी से जब कोई पराया चोट पहुचाता है, दिल तो तब टूट जाता है जब कोई अपना ही परायो सा बरताव करता है। "
" मत मनाओ साहब उन मतलब के नकाब पहले हुए दलालों को, उन्हें तो सच्ची और दिखावटी मतलब में भी फर्क समझ में नही आता है। "
" किसी के एहसान क्या ले लो वो हर बात जाहिर करता है, थोड़ी सी वफा की कमी क्या हुई मुहब्बत में वो बेवफा पूरी दुनिया को मेरी औकात जाहिर करता है। "
" किस्मत का दोष भी हो सकता है जहा कोई पराया धोखा देता है, मगर उस बेवफाई का क्या जो उन्होंने की जिन्हें हम अपनों से भी बढकर समझते थे। "
" हर हाल में जी लेने का वादा वो कर चुके थे हमें, लेकिन पता नही दो चार के मुह की बातो न ही उसका भरोसा मुझपर से तोड़ दिया। "
" बेगार्जी सी मुहब्बते होती है साहब आज के जमाने में, जिसमे को चाहने वाले सच्चे आशिक कहलाते है और जो रूह से इश्क करते है उन्हें बेवफा कहा जाता है। "
Sad Zindagi Shayari In Hindi?
" हमने भी बहुत गलतिया की थी और बहुत ठोकरे खाई थी, वो भी एक जमाना था जब हमने भी वफा की कसमे खाई थी। "
What is Zindagi Shayari In Hindi?
सैड जिन्दगी शायरी में हम शायरी के माध्यम से अपने जीवन में चल रहे दुःख और तकलीफों को बया करते है। शायरी लेखन का एक ऐसा माध्यम है किसे हर तरह से इमोशन को शेयर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
Sad True Love Shayari In Hindi?
जमाने में हमने भी सच्चे प्यार के बहुत किस्से सुने है, इस जमाने में कई आशिक ऐसे भी है जिन्होंने रूह को भूलकर सिर्फ जिस्म चुने है। "
निष्कर्ष : कहते है की जिन्दगी हर पल आपकी सोच जैसी चल रही है वैसी नही चलती है, ये तो उस तरह से चलती है की आपकी सोच को ही अपने अनुसार कर लेती है।
इस आर्टिकल जिसमे हम आपके लिए Sad Zindgai Shayari, Zindagi Shayari In Hindi 2 Line, 2 Line Sad Love Shayari In Hindi, Zindagi Shayari Gulzar In Hindi, Sad Pyar Shayari Hindi, Sad Jindagi Shayari Hindi me में आपके लिए लाये है।
हमें पूरी उम्मीद है की आपको ये जिंदगी शायरी बेहद ही पसंद आई है। हम आशा करते है की आगे भी आपके लिए ऐसी ही सैड लाइफ शायरी और मतलबी दोस्त दुनिया शायरी लाते रहेंगे।
अन्य आर्टिकल: