कहते है की रिश्ते तो उपर वाले के यहा से बनकर आते है, हम तो बस कठपुतलियो की तरह खेल को पूरा करते है, लेकिन पति- पत्नी ( रिश्तो के ) खेल में भी प्यार का होना जरुर होता है, क्योकि प्यार के बगैर कहा जिन्दगी में कुछ रखा है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम पति - पत्नी शायरी Husband Wife Love Shayari In Hindi में लाये है। हम आशा करते है की आपको ये Husband Wife Love Shayari In Hindi पर ये आर्टिकल Marriage Anniversary Shayari In Hindi जरुर ही पसंद आएगा।
Table of Content
- Husband Wife Love Shayari In Hindi
- Love Shayari On Husband Wife In Hindi
- Husband Wife Marriage Life Shayari In Hindi
- Happy Marriage Anniversary Shayari In Hindi
- Best Love Shayari In Hindi for Husband Wife
- Emotional Love Shayari On Husband Wife In Hindi
- Best Shayari for Husband Wife In Hindi
- Husband Wife Funny Shayari In Hindi
- Best Love Shayari In Hindi On Husband
- Best Love Shayari In Hindi On Wife
Husband Wife Love Shayari In Hindi
" एक - दो दिन का खेल कहा साहब, ये तो सात जन्मो तक साथ निभाने का बंधन है, धरती पर नही स्वर्ग है जहा बनते है दो दिलो के ये सबसे पवित्र बंधन। "
" खुश नसीब होती है वो जिनकी जिनकी पति अच्छी होती है, भाग्यशाली होते है वो जिनकी अर्धांगिनी बेहतर होती है। "
" ये तो दिलो का पवित्र रिश्ता है इसमें भला कैसी खोट है, अगर तू मेरे साथ नही तो जिन्दगी भर मेरे दिल पर चोट ही चोट है। "
" खुदा से माँगा था एक हमसफर जिन्दगी में साथ चलने के लिये, खुदा ने भी दुआ कबूल की और एक फरिश्ता भेज दिया जिन्दगी भर सही राह दिखाने के लिए "
" जिन्दगी का हर एक मंजर यु तो मुश्किलों से भरा है, एक तू ही है जिसने मुझे रोते हुए भी हँसना सीखाया है। "
" और कुछ नही चाहिए मुझे ईश्वर से जो उसने तुझे भेजा है, माँगा थी जिन्दगी में सही राह उसने तुझे मरे लिए जिन्ग्दगी भर का हमसफर भेजा है। "
" सूना है हर वक्त साथ होता है मुश्किल राहो में जिन्दगी की, मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो और हमसफर भी तुम हो। "
" हर किसी को हिम्मत चाहिए होती है साहब जिन्दगी में आगे बढने के लिए, तुमने तो मुझे हिम्मत के साथ साथ सही राह भी दिखाई है हर मुश्किल घड़ी में। "
" कभी न महसूस होता है की में तनहा या फिर अकेला सा हूँ इस मतलबी दुनिया में, मेरे लिए तुम मेरी ईमानदारी बनकर आई हो जिन्दगी में। "
" तुम्ही धड़कन बन गये हो और तुम्ही जान बन गये हो, तुम्ही मेरे होश और तुम्ही मेरे ईमान बन गये हो। "
Love Shayari On Husband Wife In Hindi
" खुशिया की शक्ल तो कभी नही देखि है मैंने, लेकिन मेरा दिल कहता है की खुशिया की शक्ल हुबहू तुम्ही से मिलती है। "
" न हो तो बेजान सी है जिन्दगी, तुम रूठ जाओ तो सुनसान सी है जिन्दगी, मुस्कुरा तो जब तुम तो सबसे खूबसूरत और आसान है जिन्दगी। "
" किसी और की कोई परवाह नही है मुझे जब तुम्हारा साथ होता है, मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है जब मेरा हाथ तुम्हारे हाथ में होता है। "
" होता होगा प्यार लांखो को यहा रोज इस दुनिया में, मगर आत्माओं का रिश्ता तो स्वर्ग से बनकर आता है धरती पर। "
" किसी से कोई उम्मीद बाकी नही है और न ही मल्त्बी दुनिया का साथ चाहिए, मुझे तो बस जिन्दगी भर के लिए मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ चाहिए। "
" यु गैरो की तरह आदत नही है मुझे मेरे प्यार को जताने की, क्योकि जब से तुम आये हो महसूस करना जो सीखा दिया है तूने रूह से इश्क को। "
" हर आस पूरी हो जाती है और जिन्दगी में विश्वास भी बढ़ जाता है, अगर तुम्हारा साथ हो तो ये बन्दा हर मुश्किल में आगे बढ़ जात है। "
" मैंने कभी कोशिश नही की तुम्हे अपना बनाने की, भला कोई अपनी जान को भी अलग मान सकता है अपने जिस्म से। "
" हर राह सवर जाती है और जिन्दगी भी मुस्कुराती है, तुम्हे देखकर मानो ये जिन्दगी जन्नत सी लगने लग जाती है। "
" युही साथ रहे सातों जन्मो तक हम और तुम मेरे महबूब, आती जाती रहेंगी ये सदिया बस तुम हमेशा हाथ थामें रखना जिन्दगी के हर तूफ़ान में। "
Husband Wife Marriage Life Shayari In Hindi
" जिन्दगी मुस्कुरा सी गयी है जब से तुम्हारा साथ मिला है, हर राह आसान लगती है अब तो जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ से मिला है। "
" क्या कहे उन पलो की तारीफ़ में जो आपके साथ बिता रहे है, लगता है हम ज़िन्दगी जी नही रहे है प्यार में बहते चले जा रहे है। "
" तुम्हारे आने से पहले खुशिया तो थी लेकिन ज़िन्दगी कुछ रूठी हुई सी थी, जब आज तुम्हारा साथ है तो जिन्दगी की तेज गर्मी में भी ठंडक का एहसास होता है। "
" जब से तुम्हारा साथ मिला है लगता है जिन्दगी से मुलाकात हो गयी है, अब तो ऐसा लगता है की गम की राहो से खुशियों से बात हो गयी है। "
" ये कैसा नया सा एहसास है अब तो हर ख़ुशी मेरे पास है, जिसका इन्तजार था मुझे कब से अब तो वो जिन्दगी भर के लिए मेरे साथ है। "
" किसी और से कुछ नही चाहिए और न ही कोई इच्छा बाकी है, अब तुम्हे देखकर लगता है जैसे रोज खुशियों से मुलाकात होती है। "
" उस इन्तजार का भी अलग ही मजा था जो मैंने तुम्हारे लिए किया था, उसी पलो का सुकून है जो आज मुझे तुमसे मिला है। "
" जिन्दगी की राहो में कब से अकेले ही झुलस रहा था में, तुम्हारी ही तरह किसी हमसफर की जरूरत थी जो अंधेरो में भी रौशनी का काम कर जाए। "
" मतलबी दुनिया है साहब इससे भला क्या मांगू में, मेरी तो पहली और आखिरी ख्वाइश भी तुम्ही बन चुके हो। "
" बहुत छोटी सी है मेरी खुशियों की लिस्ट इश्क मेरे, जिसमे पहला भी और आखिर नाम भी तुम्हारा ही है "
Happy Marriage Anniversary Shayari In Hindi
" एक वर्ष बाद फिर से ये मौक़ा आया है, जिस दिन मेरी जिन्दगी मुझे मेरी जिन्दगी मिली थी आज फिर वो दिन आया है। "
" क्या खूब सजा था सेहरा मेरा और तेरा जोड़ा भी कमाल था, वो दिन मेरी जिन्दगी का बवाल दिन था। "
" पता नही कौन सी दुआ असर कर गयी है जिन्दगी में, जो अगले सात जन्मो तक मुझे तुम्हारा साथ मिला है "
" न कोई परवाह है मुझे मेरी तकलीफों की और खुशियों की, मेरे तो हर गम और सुख का नाता तुझसे जुड़ गया है। "
" मौक़ा आज ख़ास है आज तू मेरे पास है, इस दुनिया की परवाह नही है मुझे, क्योकि जिन्दगी भर तेरा साथ है मुझे। "
" खुशियों की झलकिया आज फिर मैंने देखि है, आज फिर से मेरे जीवन में खुशिया लौटी है, मौका आज ख़ास है क्योकि मेरी मेरी जान मेरे पास है। "
" कौन सा हुनर सीखा है तुमने जो झट से दिल चुरा लेते हो, कभी बताकर खुशिया देते हो और कभी बिन बताये रूठ जाते हो। "
" कैसी है मेरी किस्मत मुझे खुद यकीन नही आ रहा है, क्या इतना भी मेहरबान हो सकता है किसी के उपर आज मेने ये जाना है। "
" क्या तारीफ करू उस हुस्न की जो मेरे पास है, अब तो इस जहा की हर ख़ुशी मेरी पास है, दुनिया से कोई मतलब नही है जब तक तेरा साथ मेरे साथ है। "
" किस्मत के खेल में आज फिर मैंने बाकी मारी है, तेरे होने से ही मेरी दुनिया सबसे न्यारी है, आज फिर वो ख़ुशी का दिन है आया है, आज के दिन ही अपनी सालगिरह की बारी है। "
Best Love Shayari In Hindi for Husband Wife
" आपमें ही तो मैंने अपना खुदा देखा है और आपको ही देखकर तो मैंने जीना सीखा है, किसी और से क्या उम्मीद रखू अब में, मेरी हर ख्वाइश को तुमने ही तो सर-आँखों पर रखा है। "
" किसी और ख़ुशी की तलब नही है बची है उसके आगे जो एहसास तुमने मुझे दिया है, आभारी हूँ उस वादे के लिए जो तुमने जिन्दगी भर के लिए तुमने मुझे दिया है। "
" अब तो किसी ख़ुशी की प्यास ही नही रही है मुझे, जब से मैंने तुम्हारी रूह को महसूस किया है, सबकुछ सुना सुना सा है तुम्हारे बगैर, मुझे तो बस तुम्हारा ही साथ जचता है। "
" मेरी हर उम्मीद को तुमने हकीकत में बदला है, मेरे प्यार को तुमने जो तुमने एहसास में जो बदला है, अब न जी सकेंगे इसके बगैर, इस एहसास का लत जो लगा दी है तुमने मुझे। "
" नही चाहिए मुझे दुनिया से कुछ भी अब तो, जो तुमने दिया वो जिन्दगी भर के लिए काफी है, अब किसी से कोई मतलब नही, अब तो बस मेरे लिए सिर्फ तुम्हारा साथ बाकी है। "
" एहसास की तुम जुबा बन गये, मेरे लिए तुम सबसे ख़ास बन गये हो, एक जिन्दगी है मेरी, उसी खास जिन्दगी की जो तुम आस बन गये हो। "
" मांगू भी तो क्या में खुदा से मुझे कुछ समझ नही आता है, प्यार इतना क्यों करते हो की मुझे जताते नही आता है। "
" मेरी खुशियों की शक्ल है वो और मेरे हर एहसास की जुबा है वो, बात प्यार तक थी तो कोई बात थी, अब तो मेरी रूह तक का एकमात्र एहसास है वो। "
" दुनिया की क्या खबर है मुझे जब से मैंने तेरा साथ पाया है, मैंने तो बस तुम्ही में और तुम्ही में अपने खुदा को पाया है। "
" हर एक को अजमाकर जान लिया है मैंने कोई ख़ास नही तुम्हारे जितना, हर कोई अपने है लेकिन किसी के पास नही है प्यार का एहसास है तुम्हारे जितना। "
Emotional Love Shayari On Husband Wife In Hindi
" आजमाकर मैंने उन्हें लांखो दफा देख लिया है, वो इस मतलबी दुनिया की तरह पल पल बदलते नही है। "
" इश्क क्या है ये तो मैंने उही साथ में जाना है, मेरा वजूद तो कुछ भी नही था तन्हाई मे, अब में क्या हूँ ये मैंने उन्ही को देखेकर जाना है। "
" किसी के सहारे की जरूरत नही होने देते है वो मुझे, मेरे लिए तो हर दुःख और सुख में सिर्फ उनका साथ ही काफी है। "
" गुमान नही है मुझे अपने प्यार के उपर, बस इतना है की तारीफ उनकी करती हूँ और बेहतर मुझे महसूस होता है। "
" साँसे अब तो जैसे साथ बंद सी गयी है, कुछ पल की दूरी सदियो की सी लगती है, कुछ चुनिन्दा पल बिताती हूँ उनके साथ तो जैसे जिन्दगी खिलखिलाती सी लगती है। "
" मायूसी की क्या कहू में उनकी और क्या चेहरे का नूर है उनका, आजकल तो ऐसा होता है की सांसे वो लेते है और जान मुझमे आती है। "
" कितनी तारीफ करू मेरे हमसफ़र तेरी मुझे ये मालूम नही, तेरे बगैर क्या है जिन्दगी मुझे ये मालूम नही। "
" किसी जादूगर की तरह ही तो मुझपर जादू करते हो तुम, वक्त यु बीत जाता है जैसे हाथ से रेत फिसलती है। "
" न कोई साजिश और न ही कोई गलत नियत है तुम्हारी, दुनिया खड़ी है मेरे लिए लेकिन में, लेकिन मुझे सिर्फ पसंद बनना है तो सिर्फ तुम्हारी। "
" क्या यही इश्क होता की उनके बगैर कुछ सूझे ही नही, क्या यही प्यार होता है की उनकी अच्छाईयो के सिवाए कुछ दिखे ही नही, पता नही क्या हुआ है मुझे आपके साथ में, बस युही जिन्दगी गुजर देने का मन करता है आपके साथ में। "
Best Shayari for Husband Wife In Hindi
" भरोसा ही तो होता है जो तुम्हे मुझपर और मुझे उनपर है, वरना इस मतलब की दुनिया में तो कोई बगैर मतलब के बात तक नही करता है। "
" उस पल के भी क्या कहने जब तुम मेरे करीब आये थे, परेशान तुम थे और धधकने मेरी तड़प रही थी। "
" वो इश्क ही क्या जो मंजबूर कर दे इंसान को, अरे प्यार तो उसे कहते है जो किसी के बगैर जीने का सोचने से भी रोक दे। "
" ये बंधन भी बड़ा ही पवित्र होता है साहब, दुनिया इसे शादी कहती है और हम इसे सात जन्मो का साथ कहते है। "
" अब और क्या मांगू में खुदा से, जो उसने मुझे सबकुछ तो दिया है, मुझे उम्मीद नही थी लेकिन फिर भी आपने आपने मुझे इतना प्यार दिया है। "
" किसी और की तरफ निगाहें फेरने से भी न ही जाती है, पता नही क्या जादू किया है की बस तेरा ही दीदार करने का दिल करता है। "
" हर परेशानी में तूने में साथ दिया है, जब जब जरूरत पड़ी है तुमने ही साथ दिया है, जानती नही में किसी और को क्योकि तुमने ही मुझे हर हाल में सिर्फ प्यार किया है। "
" समझ ही रही थी जिन्दगी को की तुम जिन्दगी में आ गये, अब तो लगता है जैसे की जिन्दगी का दूसरा मतलब ही तुम बन गये हो मेरी। "
" भटका हुआ था जिन्दगी की राहो में अकेला कही में, तुम्हारे साथ की ही तो जरूरत थी जो मुझे सही राह दिखा सके जीवन में। "
" हर एक घड़ी बस तुमहरा ही खाल आता है मुझे, पता नही क्यों हर बार पहली बार की तरह प्यार आता है मुझे। "
Husband Wife Funny Shayari In Hindi
" पता नही कौन से जन्म के कर्मो का हिसाब है ये, जो तुम मेरी गले आ पड़ी हो साप की तरह, अब तो लगता है की पूरी जिन्दगी सपेरा बनकर ही बितानी पड़ेगी मुझे। "
" क्या हाल हो चूका है इस आशिक का, जिसपर हजारो हुस्न की दीवानी मरा करती थी, तुमसे क्या पल्ला पड़ा मेरा, कोई भाव तक नही देती है हुस्न की मल्लिका मुझे। "
" वही जिन्दगी अच्छी थी जो तुम्हारे आने के पहले थी, हां मगर क्या करे ठोकर खाने के बाद ही इंसान को अक्ल आती है। "
" पता नही कौन सी वो मनहूस सी खड़ी थी, जब मेरे सामने तेरी मम्मी फूलो की वरमाला लिए खड़ी थी। "
" वो सबकुछ तो एक धोखा था जो मेकअप लगाकर किया गया था, अन्बोक्सिंग के बाद पता चला है की प्रोडक्ट को डिफेक्टिव है। "
" क्या कहे साहब इस पहनती किस्मत का, या खुद की गलतियों का रोना रोये, बस शादी के बाद अब दुआ करो की पूरी झंड न होए। "
" दूर से ही हर चीज़ अच्छी लगती थी और यार भी मेरे तो कमीने थे, पता था लड्डू कड़वा होता है फिर भी सभी ने मुझे ख़ुशी ख़ुशी खिलाया और मैंने बड़े खुश होकर खाया। "
" गलतिया तो इंसान से ही होती है ये तो हम सभी को पता है, लेकिन ये कौन सी गलती है की इसका कोई उपाय ही नही है दुनिया में। "
" दुनिया में सिर्फ दो ही चीज़े आपके कंट्रोल में नही है, एक तो शादी के बाद में किस्मत और दूसरी आपकी बीवी। "
" क्या तारीफ करू उसके हुस्न की जो उसने आज रचाया है, अच्छा खासा कुवारा था में, उसने मुझे जैसे सीधे इन्सान को अपने जाल में फसाया है। "
Best Love Shayari In Hindi On Husband
" मैंने तो तुम्ही में अपनी सारी खुशियों को देखा है, जब तुम साथ होते हो तो मैंने धरती पर जन्नत को देखा है "
" एक हमसफर चाहिए होता है साथ चलने के लिए जिन्दगी भर, वरना रास्ता दिखाने वाले तो बहुत मिलते है रास्ते में। "
" कोई और ख्वाइश अब कहा बची है मेरे पास में जो अधुरो हो, तुम जिस दिन से मिले हो उसी दिन मेरे सारे अरमान पूरे हो गये थे मेरे। "
" जिस एहसास की मुझे तलाश थी वो तुमसे मिला है, जिस साथ की तलाश थी जिन्दगी भर के लिए वो मुझे तुमसे मिला है। "
" कोई कमी नही है तुममे, तुम तो प्यार की मूरत हूँ, जब भी देखती हूँ तुम्हारी आँखों में मुझे में बेहतर होती हुई नजर आती हूँ। "
" किसी जन्नत से कम नही है ये एहसास जो तुमने मुझे दिया है, वरना अपने तो यहा बहुत है लेकिन सभी ने मुझे सिर्फ पराया ही समझा है। "
" हर बार तुम्ही ने मुझे कठिन राहो पर चलना सीखाया है, जिन्दगी कितनी भी मुश्किल हो तुम्ही ने मुझे हँसकर जीना सीखाया है। "
" किसी और से तो कोई उम्मीद ही नही है अब हमें, अब तो आप ही हमारी उम्मीद के तारे है और आप ही हमारे सहारे है। "
" खुद का बहुत शुक्रिया जो आप हमें जिन्दगी में, वरना युही भटक रहे होते हम भी जिन्दगी की तंग गलियों में। "
" लाजवाब होता है वो साथ जो हर बार आपसे मिलता है, आप खुद के सामने मुझे कभी छोटा महसूस होने नही देते है। "
Best Love Shayari In Hindi On Wife
" किस्मत के भी क्या खेल होते है, जिस आत्मा से लिखा होता है उसे से इस जिन्दगी में आत्माओं के मेल हो होते है। "
" साथ जन्मो के लिये मुफ्त का साथ माँगा है आपसे , फिर भी पता नही क्यों आप मुझे सराखो पर बिठाये रखते है। "
" अब तो हर ख़ुशी फींकी सी लगने लगती है तुम्हारा प्यार भरे एहसास के आगे, लगता है की कही सात जन्मो तक इसी एहसास की लत न लग जाए मुझे। "
" खुशियों का भी कोई ठिकाना नही होता है साहब, और आपके साथ रहने पर मुस्कुराने का भी कोई बहाना नही होता है। "
" प्यार का जो एहसास तुमने मुझे दिया उसकी कोई कीमत नही, तुम्हारा साथ है तो मेरे लिए दुनिया की कोई कीमत नही। "
" मांगा है साथ तुम्हारा हर जन्म के लिए मैंने, कोशिश करना की हर जन्म में इसी तरह से चाहोगे मुझे बिना किसी मतलब के। "
" इस मतलब दुनिया से उम्मीद करना ही बेकार है, बस मेरी तो हर उम्मीद और हर गुजारिश सिर्फ तुम्ही से होती है। "
" उस साथ की कीमत भी अनमोल है जो तुमने मुझे दिया है, उस वादे की ही तो कदर है मुझे जो तुमने मुझसे लिया है जिन्दगी भर के लिए। "
" नही मांगती हूँ दुनिया की धन दौलत में, मुझे तो बस अगले सात जन्मो तक इसी तरह तुम्हारा साथ चाहिए, जिन्दगी की हर मुश्किल में मेरी जान, हर बार मुझे सिर्फ तुम्हारा ही साथ चाहिए। "
" कितने खुशनुमा है ये पल जो तुम्हारे साथ में बीत रहे है, लगता है की हम दोनों मिलकर जिन्दगी की खुशिया जीत रहे है। "
Marriage Anniversary Meaning In Hindi?
हिंदी में मेरिज ऐनिवर्सरी का मतलब "शादी की सालगिरह " होता है।
Marriage Anniversary Ka Matlab In Hindi?
मेरिज ऐनिवर्सरी का हिंदी में मतलब उस दिन से होता है जिस दिन किसी की शादी को एक साल पूरा हो जाता है।
Husband Wife True Love Meaning In Hindi?
पति और पत्नी के बीच में सच्च प्यार की एक ही निशानी होती है, की वो एक दुसरे पर कितना अधिक भरोसा करते है, असल में भरोसा ही प्यार की नीव होती है।
- Heart Touching Sad Quotes In Hindi
- Radha-Krishna True Love Quotes In Hindi
- Matlabi Dost Duniya Shayari In Hindi
- Self Love Quotes In Hindi
- Sai Baba Inspirational Quotes In Hindi
- Sad Zindagi Gulzar Shayari In Hindi
- Smile Quotes In Hindi