दोस्तों हम सभी की पर्सोनालिटी इस बात से नही बनती है की हमारे पास क्या - क्या है, बल्कि इस बात से बनती है की लाइफ में हमारा Attitude कैसा है।
अगर आपका Attitude शेर की तरह है तो आप कभी भी झुकोगे नही। इस आर्टिकल में हम आपके लिए Attitude Motivational Quotes In Hindi - Attitude Motivational Shayari - Motivational Attitude Shayari In Hindi लाये है।
Table of Content
- Motivational Attitude Quotes In Hindi
- Attitude Motivational Shayari In Hindi
- Best Attitude WhatsApp Status Download
- Motivational Attitude Status Download WhatsApp
- Hindi Motivational Attitude Shayari Status
- Motivational Attitude Quotes For Success in Hindi
- Attitude Status, Attitude Photo, Attitude Shayari WhatsApp Status Download
Motivational Attitude Quotes In Hindi
" होती है दिल में एक आग आगे बढ़ने की जिसे लोग मोटिवेशन और हम उसे हमारा #Attitude कहते है "
" न किसी की सुनते है और न ही बेवजह किसी को सुनाते है, जो हमें अच्छा लगता है, हम तो बस वही करते है "
" झुण्ड में रहने की आदत तो उन्हें होती है जिन्हें खुद पर भरोसा नही है, जो शेर होते है वो भेडचाल से अलग ही चलते है "
" बनी - बनाई राहो पर चलने में वो मजा और रिस्क कहा है साहब, जो खुद के बनाये रास्तो पर चलने और नए नए अनुभव हासिल करने में है "
" आज जितनी भी औकात है ये मुफ्त में मिली या फिर उधारी की नही है साहब, ये तो हमारे #Attitude की मेहरबानी है जिसने हमें आजतक झुकने नही दिया है "
" दुसरो की पहचान से मिली पहचान की उम्र तो चार दिन की होती है, लेकिन खुद के दम पर बनाई पहचान तो जिन्दगी भर चलती है "
" औकात बनाना कोई बच्चों का खेल नही है मेरे दोस्त, क्योकि यहा अक्सर पहचान बनाने के लिए पहचान को भूलना भी पड़ता है "
" मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नही होता है दोस्त, और जब ये #Attitude के साथ में मिल जाती है तो उसे सफलता कहते है "
" हर कोई हमें झुकाना और पीछे करना चाहता है, हम भी उस बाप की औलाद है जिसने मुझे हमेशा उपर देखना ही सिखाया है "
" हमारे #Attitude की तो बात ही निराली है, हमारे इसी #Attitude पर ही तो सारी की सारी दुनिया दीवानी है "
Attitude Motivational Shayari In Hindi
" जब एक बार हमारे #Attitude का नशा किसी को हो जाता है, तो वो जिन्दगी भर हमारे #Attitude को भूल नही पाता है "
" हम सर उठाते भी शान के लिए ही और सर झुकाते भी है तो केवल सम्मान से ही, हमारे #Attitude की बराबरी करने आओगे तो बिक जाओगे "
" यु ही खौफ नही है शहर में हमारे #Attitude का दोस्त, क्योकि कुछ काम पहचान से होते है और कुछ कामो के लिए पहचान बनानी पड़ती है "
" हमें नही पसंद है गुलामी किसी की, हम तो बस अपने अंदाज से जीते है, जितनी भी औकात है आज तक हमारी, हम एक रोटी भी खुद की मेहनत की खाते है "
" यु हर किसी से मुह लगना भी हमें अच्छा नही लगता है साहब, क्योकि छोटे जानवरों को मारकर शेर का ही नाम खराब होता है "
" हमारे #Attitude की तो दुनिया दीवानी है साहब, कुछ यार हमारे लिए जान देने को तैयार हो जाते है और कुछ के लिए हम हर पल हाजिर रहते है "
" यु खौफ नही आता है लाइफ में मुश्किलों को देखकर साहब, बल्कि मौका मिल जाता है खुद के #Attitude को परखने का "
" कमजोरो पर तो हर कोई वार करता है मेरे दोस्त, उसमे कौन सी मर्दानगी है, जो सच्चाई के लिए लड़ता है बिना मतलब के, असली मर्द तो केवल वही होता है "
" खौफ में नही जीते है दुनिया की तरह साहब हम, हमें तो अपने अंदाज से जीने में मजा आता है, हम तो अपने #Attitude में रहेंगे साहब, किसी के बाप का भला क्या जाता है "
" युही नही आया है #गुरुर चेहरे पर हमारे दोस्त, कुछ #धोखे तो हमारे दिल ने भी खाए है, जिनको दिखलाना था हमारा #असली रूप, उनको हमने भी अब कई #सितम बताये है "
Best Attitude WhatsApp Status Download
" अब तो हमें अपने #अंदाज़ में ही जीना आता है, क्या करे साहब #शरीफ बनाकर जीते है तो दुनिया हमें #पागल जो समझती है "
" कुछ #कमिया तो हममे भी है साहब, यहा कौन बला #परफेक्ट है, जो अच्छे चेहरे दिखलाते है दुनिया को, #नकाब के पीछे उनके #मतलब भी एक से एक है "
" शातिर बनना तो हमें भी आता है साहब ये कौन सी बड़ी बात है, तुम #Attitude में होते हुए भी अपनों के लिए कैसे हो ये बड़ी बात है "
" मतलब की दुनिया है साहब ये और यहा के रिश्ते भी सारे बेवजह है, हमारे #Attitude में रहने और शातिर होने की बस यही एक वजह है "
" हमें नही आता है यु दुसरो पर बोझ बनना साहब, हम तो छोटे एहसानों का कर्ज भी बड़े एहसानों से चुकाते है "
" देखे है हमें मंजर दुनिया के बदलते हुए आये दिन, तभी तो हम भी अपने असली #Attitude में जीना सीख गये है "
" हो जाता है हर कोई दीवाना हमारे #Attitude का साहब, क्योकि दुनिया में खुद की पहचान पर जीने वाले बचे ही कितने है "
" यु किसी की चापलूसी करना हमें नही आता है, तभी तो में तो सही बात मुह पर बोलकर सभी को अपना दीवाना बना लेता हूँ "
" नही आता है हमें एक्टिंग करना बेमतलब की साहब, क्या करे खुद से औकात इतनी बनाई है, की मतलबी बनाने की जरूरत ही नही पड़ी हमें जिन्दगी में "
" यु नकाब के पीछे का हमारा कोई चेहरा नही है साहब, जो दुनिया वाले अपने मतलब के लिये रखते है, हम तो औकात ही इतनी बनायेंगे की, बिना नकाब के मुस्कुराएँगे साहब "
Motivational Attitude Status Download WhatsApp
" सारी बात औकात की ही तो होती है साहब, क्योकि यहा तो हमने ऐसी भी कठपुतलिया देखी है जिनकी पहचान भी खुद की नही है "
" होना पड़ता है साहब इस दुनिया के लिए धोड़ा सा सख्त, वरना बिना मलतब के मिलोगे हमसे तो, दोस्ती में पिघलता हुआ पाओगे हमें "
" किसी के एहसानों का कर्जा नही रखते है साहब हम, औकात इतनी बना ली है अब तो की किसी के एहसान लेने की जरूरत ही नही पड़ती है कभी "
" यु दिखावा करना हमें नही आता है साहब, हम तो बस जैसे है वैसे अपने अंदाज से जीते है और हमारे इसी अंदाज ने तो लांखो के दिल जीते है "
" कोशिशे अक्सर नाकाम हो जाती है दुश्मनों की हमारे जो कमजोर साबित करने पर तुले है, उन्हें पता नही है की हम भी कहा दूध के धुले है "
" अगर तुम होशियार हो तो शातिर बनना हमें भी आता है, अगर तुम दोस्ती करना जानते हो तो दोस्ती में जान देना हमें भी आता है "
" अगर तुम बड़े बाप के बेटे हो तो तुम्हे औकात दिखाना हमें भी आता है, अगर तुम दोस्ती का हाथ बढाते हो तो गले मिलना हमें भी आता है "
" किसी की बंदिश में मत जिओ मेरे दोस्त, ये तो जिन्दगी की बेज्जती है, जीना ही है तो पहले खुद की पहचान बनाओ, यही तो इज्जत की जिन्दगी है मेरे दोस्त "
" कभी तो ठोकरे लगेगी और कभी तो बहुत खुच सीखोगे, कभी दुसरो से सुनोगे और कभी तुम जमकर सभी को सुनाओगे "
" सिफारिशे तो वहा काम में आती है जहा आपकी औकात नही होती है, क्योकि जब औकात बन जाती है तो कही भी काम रुकते ही नही है "
Hindi Motivational Attitude Shayari Status
" न गमो में जीते है और ना ही हम किसी के खौफ में जीते है, हम तो वैसी जिन्दगी जीते है जो हमारे दिल को भाँती है "
" हमें नही पसंद है गुलामी जो इश्क के खेल में मिलती है हम तो आजाद परिंदे है जिसने खिले असमान में बेख़ौफ़ उड़ने का शौक है "
" किसी और के सहारे की जरूरत ही नही होती है साहब हमें, क्योकि खुद की औरत और कंधे ही इतने मजबूत कर लिए है हमने अपने "
" न किसी बात की शर्म है हमें और न हम किसी का खौफ है, अभी तो वक्त ऐसा है की हमारी मस्ती और हमारी ही मौज है "
" यु गुलशन रंग बदलते है बहुत बार साहब हमने सभी को देखा है, सच्चा दोस्त हम उसी को बनाते है जो सिर्फ बेमतलब की बात करते है "
" अगर तो तुम हमें अपनी औकात दिखाओगे तो हम भी अपनी वाली पर आयेंगे, और अगर तुम सीधे से बात करोगे तो, हम उसी पल तुम्हारे हो जायेंगे "
" नही चाहिए किसी की मतलबी की सलाह हमें, हम तो हमारे रास्ते और फैसले खुद ही चुनते है साहब "
" किस्मत की क्या बिसात मेरे दोस्त जो हमे आइना दिखाएगी, हम उसके बाप है क्योकि हमने ये औकात अपनी मेहनत से बनाई है "
" गलतिया सिर्फ इंसान से होती है और इन्सान इंसान होता है भगवन नही, हम भी परफेक्ट नही है और खुद का चेहरा भी आईने में देखिये, कुछ कमिया आपमें भी है "
" कुछ दोस्तों का सहारा है और कुछ अपनों का आशीर्वाद है, और थोड़ी बहुत हमारी भी मेहनत है जो हमें यहा तक लायी है और जिसने हमारी इतनी औकात बनाई है "
Motivational Attitude Quotes For Success in Hindi
" हरेक के सामने झुकने के लिए तैयार होते है साहब हम अगर गलत है हम, अगर तो सही है तो अपने बाप से भी आँखे मिलाकर बात करते है हम "
" किसी की झूठी उम्मीद का बोझ हमसे नही उठता है, हम तो सामने से एहसान करने वाले और मुह पर बोलने वाले आदमी है दोस्त "
" अगर तो आप दोस्ती निभाओगे तो हमें भी अच्छे दोस्त ही पाओगे, अगर तो तुम अपनी औकात दिखाओगे, तो हमें भी तुम अपने बाप ही पाओगे "
" किसी और से कोई दिखावा नही करते है साहब हम, हम तो बस अपनी ही दुनिया में मस्त रहने वाले राजकुमार है "
" शर्म उसे होती है जो गलत और गंदा होता है, हमारे तो कर्म भी पानी की तरह साफ है साहब हमें किसी बात का कोई खौफ नही "
" औकात में रहना और औकात दिखाना हमें दोनों ही अच्छे से आता है, कौन कितने पानी में है ये हर किसी को सिर्फ वक्त ही बताता है "
" हर किसी को किसी की कमजोरियों ने जकड़ा है, हमें तो सिर्फ हमारे कातिल Attitude ने ही पकड़ा है "
" सही होते है तो फिर यु हर किसी के सामने झुकते नही है मेरी जान और अगर रास्ता सही है तो फिर यु हर किसी के सामने रुकते नही है मेरी जान "
" वक्त आएगा जब तुम या तो गर्व से पीठ थापथाओगे, या फिर हमारे कर्म ऐसे होंगे की हमें तुम एक पल में ही भूल जाओगे "
" शातिर तो हर कोई अपने अपने हिसाब का साहब इस दुनिया में, बस किसी को मतलब बुलवाता है और किसी को मतलब ही चुप रखवाता है "
" अंधेर होती है साहब जब दोगलापन सामने आता है, कभी कभी तो परायो के साथ साथ अपनों से भी भरोसा उठ सा जाता है "
Attitude Status, Attitude Photo, Attitude Shayari WhatsApp Status Download
Attitude Meaning In Hindi?
हिंदी में Attitude का मलतब होता है, आपका चरित्र या फिर आपके जीने का तरीका, जो आम भाषा में Attitude भी कहा जाता है।
Attitude Makes Big Difference Meaning In Hindi?
इसका अर्थ हिंदी में होता है की आपका चरित्र अर्थात आपका जो Attitude होता है, वो हमेशा ही बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है।
Attitude is Everything Book?
इस किताब के लेखक जेफ़ केलर है, जिनके द्वारा Attitude पर सबसे बेहतरीन किताब लिखी गयी है।
अंतिम शब्द :
दोस्तों हम सभी को पता है की हम हमारे Attitude के कारण ही किसी पर अपनी अच्छी या फिर बुरी चाप छोड़ते है। लेकिन क्या हो अगर हमारा Attitude ऐसा हो जाये की हम अपने काम में अपने ही अंदाज में मस्त हो जाए।
दुनिया की क्या कर रही है और क्या कह रही है, हमें इस बात से कोई फर्क ही नही पड़े तो कैसा रहेगा, यही तो एक इन्सान का असली Attitude यानी की चरित्र होता है। आशा करते है की आपको Attitude Motivational Quotes In Hindi - Attitude Shayari In Hindi - Hindi Shayari On Attitude लाये है, आपको जरुर ही पसंद आएँगे।
हमारे अन्य आर्टिकल :