दोस्त कहा जाता है की आपकी पहचान आप कैसे है उससे तो कम होती है, लेकिन जो आपके तेवर होते है वही आपके बारे में सामने वाले को सबकुछ बया कर देते है।
इसलिए तेवर एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी व्यक्ति को आकर्षित करने के लिए काफी होते है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए Best Attitube Tevar Shayari In Hindi तेवर शायरी इन हिंदी और Tevar Shayari Hindi लाये है, आशा करते है की आपको ये तेवर शायरी जरुर ही पसंद आएँगी।
टेबल ऑफ़ कंटेंट
- Attitude Tevar Shayari ( ऐटिटूड तेवर शायरी )
- Angry Tevar Shayari ( एंग्री तेवर शायरी )
- Best Life Tevar Shayari ( लाइफ तेवर शायरी )
- Swag Tevar Shayari ( स्वेग तेवर शायरी )
- Dabang Tevar Shayari ( दबंग तेवर शायरी )
- Tevar Shayari Status ( तेवर शायरी स्टेटस )
- Tevar WhatsApp Status Download ( तेवर व्हाट्सअप्प स्टेटस )
Attitude Tevar Shayari ( ऐटिटूड तेवर शायरी )
अगर जिन्दगी एक जंग है तो सुन मेरे भाई, अपना Attitude भी तो दबंग है
तेरी Ego की तो दो दिन की कहानी है, लेकिन मेरी ये अकड़ और ये तेवर तो खानदानी है,
भाई भुलाने का हक़ तो हमने सिर्फ अपने दोस्तो को देते है, वरना हमारे दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से जानते है,
आये हो तुम इस जमी पर किरदार निभाने, तो कुछ ऐसे तेवर और किरदार निभाओ की दुनिया याद करे,
नही भागते है हम छोटी - छोटी चीजों के पीछे, क्योकि शेर भीख नही लेते है, खुद का शिकार करता है,
तेवर हमारे तो थोड़े हटकर है, बात करना हो तो सीधे से करो, वरना तुम्हारे जैसे 50 और लाइन में खड़े है,
हम तो अपनी इस अकड़ पर हमेशा ही गुरुर करते है, किसी से प्यार हो गया तो ठीक, वरना उससे नफ़रत भी भरपूर करते है,
अपनी लाइफ में तो इश्क और हमारा ताल्लुक कभी हुआ ही नही दोस्त, क्योकि इश्क गुलामी मांगता है और हमें आजादी पसंद है
हम तो खेल हमेशा खुद के दम पर खेलते है, इसलिए तो आज तेरे जैसे आज भी मेरे चेले है मेरे दोस्त
भाड़ में जाए दुनियादारी और मतलब की दोस्ती यारी, हम तो कल भी अपने तेवरों पर जीते थे और वैसे ही जियेंगे
Angry Tevar Shayari ( एंग्री तेवर शायरी )
सुन मेरे भाई !! तेरा घमंड ही तुझे हराएगा, अरे में क्या हूँ !! ये मै नही आने वाला वक्त तुझे खुद बतायेगा
अपने वालो के लिए शरीफ है और किसी से भिड़ते नही, लेकिन जमाना जानता है की हम किसी के बाप से डरते नही
चर्चे तो आज भी हरेक की जुबान पर अपने ही है मेरी जान, क्योकि शेर भले ही रोज - रोज गुफा से न निकले लेकिन राजा तो वही रहता है
हम नही पालते है फालतू के शौक जो हमें कमजोर बनाते है, अपने तेवरों के कारण ही तो हम आज भी राजा कहलाते है,
मेरे दोस्त इस लाइफ में हम अपनो के लिए तो अपने है, लेकिन अपने दुश्मनों के लिए तो हम उनके भी बाप है
न किसी से डरते है और न किसी से दबते है, खुद की पहचान बनाते है और आज भी हम अपने दम पर ही जीते है
होती है कुछ बाते जो सीधा दिल को भेद देती है, वही तो बाते होती है जो हम जैसे सीधे साधो को तेवरों के साथ जीना सीखती है
हमारे तेवर तो हम वक्त आने पर ही बतायेंगे, मेरे दोस्त शहर भले ही तुम खरीद लो लेकिन हुक्म तो उसपर हम ही चलाएंगे
माइंड का फोल्डर फुल है तजुर्बे से, तुम ज्ञान चोदने की मत सोचना, जिन्दगी जो करेगी मंजूर है, तुम गलती से भी पंगा लेने की मत सोचना
सुन मेरे दोस्त, हम बुरे है तभी तो शान से अपने तेवरों पर जी रहे है, वरना सीधे पेड़ो को सबसे पहले काटा जाता है
Best Life Tevar Shayari ( लाइफ तेवर शायरी )
सुन बे !! तेरी अकड़ तो मेरे पैरो की धुल है, तेरा बाप हूँ बेटा ये तू मत भूल
जियो तो शान से अपने तेवरों के साथ में, वरना दब - दब कर और डर - डर कर जीना भी क्या कोई जीना है
भरी हुई जेब दुनिया की पहचान करवाती है और जब जेब खाली होती है तब वो दुनिया वालो की पहचान करवाती है
आजकल खंजर मिलता है उन्ही के हाथ में, जो हर कदम पर साथ देना का झूठा वादा करते है
दुनिया में जीना सीख लिया है मैंने दोस्त, भूल चुका हूँ में उन सभी को जिन्हें मैंने भूल से चुन लिया था
अंदाज से मत नापिए किसी इंसान की हस्ती, क्योकि ठहरे हुए दरिया भी अक्सर बहुत गहरे हुआ करते है
वो तो बिलकुल सही है अपनी जगह पर, बस गलती हमारी थी की हम ही उन्हें जरूरत से ज्यादा अपना समझ बैठे थे
उन लोगो से तो दूर रहना ही ठीक है मेरे दोस्त, जिन्हें नजदीकियों की बिलकुल भी कद्र नही है
किस्मत की तो बात ही अलग है उसपर क्या भरोसा करते हो, दम है अगर जीने का तो दुनिया सिर्फ तेवर देखती है जेब नही
मुझ नही है परवाह कल की मेरे यार, क्युकी मेरी जिन्दगी का हर दिन में तो आखिरी समझकर अपने तेवत से जीता हूँ
Swag Tevar Shayari ( स्वेग तेवर शायरी )
दुनिया तो चमत्कार देखती है इसे अपने तेवर दिखाया करो, खुद अपनी मस्ती में जियो दोस्त, दुनिया जलती है तो जलकर खाक हो जाने दिया करो
जब टूटो तुम खुद में तो अकेले में ही टूटना, क्योकि ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर बहुत है
नजर में न आओ तो ढूँढने लगते है लोग और अगर नजर में आओ तो नजर अंदाज करने लगते है लोग
वैसे पसंद तो में बहुत हूँ सभी को, लेकिन तब जब उन्हें मेरी जरूरत होती है
सुनना ही मैंने बंद कर दिया है आजकल, क्योकि बोलने वाले मेरे अपने नही बचे है
कभी किसी को अपने सर पर मत चढ़ाना मेरे दोस्त, क्योकि यही से तो तकलीफों की शुरुआत होती है
बाते भले ही कम हो गयी है हमारे बीच में, लेकिन फिक्र ही है तेरी जो मुझे हर पल रहती है
जब तुम दूसरो को ज्यादा इज्जत दे देते हो तो वो आपकी कीमत ही भूल जाते है, इसलिए जीने का अंदाज और तरीका अपना रखो
दुसरो के तरीको से जीने की कोशिश करोगे तो हर पल दुखी रहोगे, लेकिन जब अपने तेवर में जियोगे तो सबसे बाप रहोगे
मुझे तूफ़ान में झोक कर तुमने भी बहुत अच्छा किया, क्योकि जब में भटककर राह पर वापिस लौटूंगा तो कुछ और बनकर मिलूँगा
जियो तो अपने अंदाज से जियो दोस्त, क्योकि दुनिया का क्या है ये तो सीधे को पागल और पागल को सीधा समझती है
तुम्हारे गहने ही तो है ये तेवर तुम्हारे, क्योकि बाकी लोग तो बस दुसरो की पहचान के परदे के पीछे अपने जिन्दगी गुजार रहे है
Dabang Tevar Shayari ( दबंग तेवर शायरी )
जो तीर चल दिया वो तीर कभी रुका नहीं, मैं तो उस बाप का औलाद हूँ जो, कभी किसी के सामने झुका नहीं।
एक गांव से निकले पुरे शहर में छा गए, लोग कहने लगे हट जाओ हमारे बाप आ गए।
मुझे नहीं पता कैसे बोलेगा लेकिन, ज़नाब अब पैसा बोलेगा।
खौफ नहीं है मुझे किसी का, खौफ भी अब मुझसे बचके चलता है
जब काफिला ही ख़तम कर दिया तो अकेले का क्या करूँगा जब उस्ताज़ की इतनी बड़ी फारि है तो चेले का क्या करूँगा।
नाम इतना कर दूंगा सुनते ही काम हो जायेगा निकलूंगा तेरे सहर से चक्का जाम कर दूंगा।
क्या कॉपी कॉपी लगा राखी है क्या, अब इस बात का पर्चे बंटेगा ,प्यार से समझा रहा हु साँझ जा, बरना एक रपट में धरती चाटेगा।
भीड़ लग गयी महफ़िल में सड़क, का चौराहा जाम कर दिया, मेरे बाप को फ़िकर थी की क्या कडेगा लड़का, छोटी सी उमर में बाप का नाम कर दिया।
पहले अपनी राशि दिखाना, बाद में हमे बदमासी दिखाना
Tevar Shayari Status ( तेवर शायरी स्टेटस )
दुनिया के मुह से तारीफ़ सुनोगे या या फिर बदनामी सुनोगे, नाम तुम्हे हर बार अपना ही सुने देगा
यूं भीड़ इकठी करनी मेरी आदत नहीं दोस्त, क्योकि कांड करने के लिए अपन अकेले ही काफी है।
मेरे सभी दुश्मन तभी कामयाब होते हैं, जब उनके पीछे अपनी कृपा के हाथ होते है।
अरे ! उड़ना ही है तो अपने दम पे उरो, अपने बाप के दम पर सारा ज़माना उड़ता है।
मेरे दोस्त परेशानी में निकल जाएगा जीवन तुम्हारा, क्योकि जलवा ही इतना होगा हमारा।
अरे !! ज़िंदगी में कुछ नेक काम करके देखिये, हम मजे में हैं दोस्त आप अपना देखिये।
मेरे दोस्त घर वालो ने मेरा हाथ रोक दिए, बरना हम तो छतीस ठोक दिए।
आता जाता कुछ नहीं सिर्फ फ़ालतू की बकवास, करते हैं जिन बालको के अभी दूध के दांत भी नहीं, टूटे वो भी हथियार चलाने की बात करते हैं।
घाव खाकर बैठे हैं जनाब छोटा सा हादसा, मेरा क्या करेगा जब बेगम ही न हो, तो बादशाह क्या करेगा
अब देखना ज़माना जलेगा जानेमन, तेरा यार ट्रेंडिंग में जो आ रहा है।
Tevar WhatsApp Status Download ( तेवर व्हाट्सअप्प स्टेटस )
न किसी से दबते है और न ही किसी के सामने झुटके है, हमारी जैसी मर्जी करती है हम उसी तरह से जीते है
अंदाज हमारा धाकड़ है और दीवाने हमारे हजारो है, एक आवाज अगर लगा दे हम, लाइन लग जाती है हमारे चाहने वालो की
तू तो अभी इस खेल में नया है तुझे क्या पता दादागिरी क्या चीज़ होती है, सीखा कर हमसे चेला बनकर, हम तुझे सीखाएँगे की होशियारी क्या चीज़ होती है
हर किसी को कुछ न कुछ अलग नजर आता है, किसी को हमारा Attitude भाता है तो किसी को हमारा अंदाज पसंद आता है
पुराने खिलाड़ी है इस खेल के दोस्त हम तू क्या हमको हराएगा, तू खेलेगा खेल हमारे साथ तो समझ ले तू खेल को खेलना जरुर सीख जाएगा
इस दुनिया हर कोई ताकत का दीवाना है, लेकिन हमारा जहा कदम पड़ता है वहा से सिर्फ तेवरों की दादागिरी चलती है
हुस्न के दीवाने तो आपको यहा लांखो मिल जायेगे, लेकिन हमारे नसीब तो आजादी लिखी है इश्क नही, क्योकि हमें आजादी पसंद है और इश्क में तो गुलामी मांगी जाती है
यु ख़ास अंदाज मिल जाता है हमारा जब तो, हजारो दीवाने बन जाते है, जब तेवर हमारे मिल जाते है तो सभी के अंदाज ही बदल जाते है
मेरी और से :
भाइयो और उन्ही भाइयो की बहनों, ऐसा है की जब हमारे तेवर सही होते है, तो दुनिया भी हमें दस बार सलाम करती है। लेकिन जब हम खुद को कमजोर समझने लगते है। तब सबकुछ वैसे ही होता है, इसलिए खुद को कमजोर समझने की गलती नही करे।
आप सभी सभी को उनकी हैसियत दिखा सकते है, इसलिए खुद के तेवरो को छुपाये नही बल्कि खुलकर दिखाए और मस्त होकर अपनी जिन्दगी जिए।
हमारे आर्टिकल :