दोस्तों, कहते है की जिसकी सुबह अच्छे से गुजरती है, उसका पूरा दिन सकारात्मकता के साथ व्यतीत होता है, इस आर्टिकल में हम आपके लिए Morning Motivational Quotes In Hindi लाये है।
हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल जिसमे हम आपके लिए Inspiring Morning Quotes In Hindi लाये है।
टेबल ऑफ़ कंटेंट
- Morning Motivational Quotes In Hindi
- Morning Quotes In Hindi For Success
- Positive Morning Quotes In Hindi
- Hindi Morning Quotes With Images
- Morning Quotes In Hindi For WhatsApp
- Good Morning Quotes In Hindi With Images
- Good Morning Images, Good Morning Photos, Good Morning Photo Download
Morning Motivational Quotes In Hindi
जीवन में किसी भी लक्ष्य को केवल एक ही शर्त पर हासिल किया जा सकता है, की उसमे आपके आपके आत्म-विश्वास के अलावा कोई शर्त न हो
जीवन में किसी भी काम में महारथ एक दिन में हासिल नही होती है, लेकिन लगातार मेहनत करने से एक न एक दिन अवश्य ही हो जाती है
जिसे लोग संघर्ष समझते है, असल में सफलता प्राप्त करके के बाद मिलने वाली ख़ुशी उसी सफलता को प्राप्त करके के सफर में छुपी होती है
कोई भी चीज़ आपके लिए सिर्फ तब तक बड़ी और असंभव है, जब तक की आप स्वयम उसके होने पर भरोसा नही कर लेते है
कड़ी मेहनत और सफर के दौरान सीखने का कोई विकल्प नही होता है और जिस व्यक्ति ने इस प्रक्रिया से दोस्ती कर ली उसकी सफलता भी निश्चित होती है
अपनी कमियों का दोष किसी और को देने से अच्छा है, की हम अपनी कमजोरियों को ताकत में बदलते हुए अपनी सफलता का श्रेय स्वयम ही ले
बाहरी प्रेरणा तो केवल कुछ क्षण के लिए होती है लेकिन जो प्रेरणा भीतर से मिलती है, वो अवश्य ही सफलता तक लेकर जाती है
जो व्यक्ति सफलता के सफर में ही अपनी सफलता को खोज लेता है, उसकी सफलता तो उसके लिए सिर्फ एक औपचारिकता मात्र रह जाती है
व्यक्ति को केवल बाहरी सुगंध की आवश्यकता केवल तभी होती है, जब उसके भीतर का व्यक्तित्व खुशबु से वंचित होता है
अक्सर ही सारी खुशिया उस पल के सापने फींकी सी पड़ जाती है, जो पल कड़ी मेहनत से कमाया हुआ होता है
Morning Quotes In Hindi For Success
जीवन में सफलता की सबसे पहली शर्त यही होती है, की इसके लिए बिना किसी शर्त के मेहतन करे
व्यर्थ दिखावे और अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए की गयी मेहनत कभी भी सफलता तक नही लेकर जाती है
सफलता अच्छे अथवा बुरे हालातो की मोहताज नही होती है, यह तो केवल कड़ी मेहनत और एकलव्य की तरह एकाग्रता की मांग करती है
सफलता पाने का कोई विशेस मार्ग अथवा युक्ति नही होती है, क्योकि किसी के लिए स्वयं को जान लेना ही सफलता है, और कोई दुनिया घूमकर भी खोया हुआ सा रहता है
अगर मेहनत आपकी आदत बन जाती है, तब लाइफ में सफलता एक मुकद्दर बन जाती है
अपनी कमियों को जानकर उनकी खूबियों में बदलने का जो सफर होता है, उसी को इस दुनिया में सफलता कहा जाता है
सफलता कोई पडाव नही है, जबकि यह तो एक सफर है, सफल वही व्यक्ति होता है, जो सफर का मजा लेता है न की पडाव का इंतज़ार करता है
लाइफ में हालातो की गुलामी में नही बल्कि, हौसले की हवाओं में ही सफलता की मंजिल खड़ी होती है
इस दुनिया में किस्मत और कुछ नही बल्कि स्वयम पर किया गया भरोसा और कड़ी मेहनत का नतीजा होता है
किसी और की पहचान से मिला काम तो कुछ ही वक्त तक चलता है लेकिन स्वयं के काम से मिली पहचान जिन्दगी भर चलती है
Positive Morning Quotes In Hindi
जीवन में सकारात्मकता वही होती है जो आपको मुश्किल हालातो में भी परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है
जीवन में हर दिन कुछ नया सीखने और स्वयं को बेहतर बनाने का स्वर्णिम अवसर होता है, क्योकि साफ़ पानी भी रुकने के बाद सड़ने लगता है
कोशिशे अक्सर चीजों को पाने की नही बल्कि स्वयं को उन चीजों के पाने के काबिल बनने की होनी चाहिए
दिखावे के लिए की गयी मेहनत हमेशा ही अंत में निराशा देकर जाती है, लेकिन स्वयं को बेहतर बनाने के लिए मेहनत सफलता देकर जाती है
कोशिशे अक्सर ही रंग लाती है, जब वो कड़ी मेहतन के साथ में मिल जाती है, बुरे से बुरे हालत में भी सकारात्मकता से जिन्दगी खिलखिलाती है
अक्सर दुनिया के मायने आपके लिये बदल जाते है, जब आप कड़ी मेहनत से अपने हालातो को बदल लेते है,
खुशियों की कहा कोई शक्ल होती है, यह तो आपको बुरे हालातो में भी अच्छी चीजों पर फोकस करने से भी मिल जाती है
मुस्कुराहट हर मुश्किल राह को आसान बना देती है और अगर यही मुस्कान सकारात्मक के साथ मिल जाती है, हर और खुशिया ही नजर आती है
मायूसी भी कुछ पल खेलना चाहती है आपसे आप इसे भी गले लगाओ, लेकिन जीवन में अगर सफतला चाहिए तो सकारात्मकता को ही अपना सच्चा दोस्त बनाओ
फर्क नही पड़ता है की आपका आज कैसा है, यदि आप आज की नींद को त्यागकर अपने कल के लिए मेहनत कर रहे है, तब अवश्य ही आपका कल सुनहरा होगा
Hindi Morning Quotes With Images
स्वयं पर भरोसा वह ताकत है, जो मुश्किल से मुश्किल हालात में भी आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है
कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही होता है, बल्कि कड़ी मेहनत के साथ ही जीवन में सफलता के कई विकल्प मिलते जाते है
वो कोशिशे भी कहा व्यर्थ जाती है जो अनजाने में की जाती है, क्योकि सफलता के मकान में तो कोशिश की हर एक ईंट काम में आती है
मायने यह नही रखता है की दुनिया आपके बारे में क्या बोल रही है, मायने री रखता है की आप स्वयं से खुद के बारे में क्या सुनना चाहते हो
किसी और की कमियों को अपनी खूबियों से तौलने के बजाय, खुद को काबिल बनाने पर ध्यान देना ही सफलता की सबसे पहली सीढ़ी है
अक्सर ही मुरझा से जाते है ख़ुशी के पल भी, जिन्दगी की इस भाग दौड़ में, लेकिन चाँद मौके आते है ख़ुशी के लाइफ में हो मुस्कुराने पर भी मजबूर कर देते है
अक्सर ही हौसला उस पल तक साथ निभाता है, जहा भरोसा भी पीछे छूट जाता है, हौसले के साथ की गयी कोशिश अक्सर ही हमें सफलता से मिलाता है
मेहनत तो हर कोई करता है, लेकिन विजेताओ का तो मेहनत का अंदाज भी दुनिया से हटकर ही होता है
किस्मत की बात मत किया करो सरफिरो के सामने साहब, क्योकि वो मेहनत के जरिये किस्मत से भी अपने हक़ का खींच लाते है
अगर साहस हो तो हर चीज़ मुमकिन होती है और अगर मन में डर बैठा हो तो अक्सर कदम भी लड़खड़ाते है,
Morning Quotes In Hindi For WhatsApp
जिनका व्यक्तित्व खुशबूदार होता है, उन्हें कभी भी बाहरी आडंबर ही आवश्यकता नही होती है,
जीवन में खुद को जान ही सम्पूर्ण दुनिया को जान लेना होता है, यदि आपने स्वयं को जान लिया तो सबकुछ जन लिया
किसी को प्रभावित करने के लिए बेहतर बनने से अच्छा तो यही है की आप जैसे है इस दुनिया को वैसे ही दिखाइए
प्रेरणा और सीख कही से भी मिल सकती है सीखने और आगे बढ़ने वाले व्यक्ति के मार्ग की मुश्किलें भी उसे प्रेरित करती है
जब आप दुसरो से उम्मीदे रखते है तब आपको व्यर्थ ही दुःख मिलता है, लेकिन जब आप स्वयं से उम्मीद लगते है, तब बेहतर जीवन को प्राप्त करते है
जीवन को और खुद को बदलने के लिए केवल छोटी सी प्रेरणा ही काफी होती है, जब आप स्वयम को बदलने की ठान लेते है तब सबकुछ आसान हो जाता है
अक्सर आप जिस ख़ुशी को सफलता के बाद में खोजते है, वही ख़ुशी सफलता के सफर में हमेशा ही आपके पास होती है
तुलना करना सबसे आसान तरीका है, जिससे आप स्वयं को और दुसरो को दुखी कर सकते है और हर मौके से सीखना आपको जीवन में बेह्तरी की और लेकर जाता है
सफलता को पडाव अथवा अंत नही है, यह तो एक सफर की भांति है, जिसमे सफर का आनंद लेते हुए और अपने अनुभवों से सीखते हुए सफलता प्राप्त की जाती है
जीवन में हमें कांटे की भाँती नही बल्कि एक पुष्प की भाँती बनना चाहिए जो अपने अंत समय तक भी चारो और खुशबु अच्छादित करता है
हमें लाइफ में कमियों के बजाय, उन खूबियों पर फोकस करना चाहिए, जो हमें एक बेहतर व्यक्तित्व बनाने के लिए प्रेरित करती है
Good Morning Quotes In Hindi With Images
वह स्वर्णिम अवसर हमेशा ही आपके पास होता है, जब आप सोचते है की आपको अपने जीवन को पूरी तरह से बदलना है
यदि आप कुछ सोच सकते है, तब आप उसे कर भी सकते है, क्योकि सोचने के लिए आपके पास जो हिम्मत थी, वही हिम्मत उसकी पूर्ती में भी उपयोग होती है
बेहतर जीवन के सबसे पहले आपको बुरे से बुरे हालातो में भी स्वयं को सँभालने और बेहतर करने की आदत को सीखना होगा
जीवन में कभी भी सीखना बंद मत कीजिये, क्योकि लाइफ आपको कभी भी सीखना बंद नही करती है
आपकी लाइफ में हो रही चीजों को नकारने से आप उन्हें बदलने और अपने जीवन को बेहतर बनाने के अवसर को भी नकार देते है
जीवन में कभी भी हारने से मत डरिये बल्कि इस बाद से डरिये की आपने कभी अपने दर पर जीत हासिल करने का प्रयास ही नही किया
अक्सर मैंने पागलो के जुबान से यह सुना है की इतिहास लिखने के लिए कलम की नही हौसले की जरूरत होती है
वो नशा अधिक वक्त तक टिकता है, जो आपको आपके काम से मिलता है, न की वह नशा जो आपको बाहरी चीजों से मिलता है
आंखे अक्सर ही झुक सी जाती है, जब खुद से घृणा होती है, लेकिन जब मुहब्बत खुद से होती है, निगाहें हटाना मुश्किल हो जाता है
मायने यह नही रखता है की दुसरे आपके बारे में क्या सोचते है की बल्कि मायने तो ये रखता है की आप स्वयं के बारे में क्या सोचते है
Good Morning Images, Good Morning Photos, Good Morning Photo Download
निष्कर्ष :
दोस्तों सभी के जीवन में हर पल कभी अच्छी तो कभी कुछ न कुछ सीखाने वाली परिस्थितिया आती रहती है, हमें चाहिए की हम हरेक पल को स्वीकारे और उन्हें यही सीखे की सीखते कैसे है और भी यह सीखकर की सीखते कैसे है।
इसके बाद में अपने तथा दुसरो के जीवन से सीखते रहे और अपनी लाइफ को आसमान की ऊंचाईयो पर लेकर जाए, आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा।
हमारे अन्य आर्टिकल:
- Good Morning Inspirational Quotes In Hindi
- Success Motivational Photo, Images Download
- Happiness Quotes In Hindi
- Sai Baba Inspirational Quotes In Hindi
- Good Evening Message Quotes In Hindi