अकेलापन : कितना अलग सा शब्द है ना इस दुनिया में ये ' अकेलापन ' क्योकि अक्सर ये दुनिया अकलेपन के बारे में न जाने क्या क्या बाते बनाती है।
लेकिन उन्हें कहा पता है की इस अकेलेपन में कितना दर्द होता है और इसी दर्द में अजीब सा सुकून भी कितना होता है, इस पोस्ट में हम Alone Sad Quotes In Hindi और Sad Alone Status In Hindi देखेंगे।
Table of Content
- Sad Alone Quotes In Hindi
- Sad Alone Status In Hindi
- Best Quotes About Being Alone Hindi
- Alone Life WhatsApp Status Download
- Alone Status For Girl In Hindi
- Sad Alone Boy Status In Hindi
- Alone Status Photo, Alone DP, Alone Pics Download
Sad Alone Quotes In Hindi
जब लाइफ में हर किसी के मतलब हमसे पूरे हो जाते है तब हम अक्सर ही अकेलेपन में नजर आते है
कितनी उम्मीदे थी उनके साथ में कुछ लम्हे बुनने की, लेकिन उन्होंने तो चंद पलो में ही अपनी असलियत हमें दिखा दी
कोशिशे आजकल कम ही होती है साहब थोडा मुस्कुराने की, क्योकि मायूसी की वजहे भी कम नही है हमारे पास
अक्सर तन्हाई हमें कुछ न कुछ सीखाती है की ये मतलब की दुनिया सिर्फ मतलब के काम की ही रह जाती है
मायने ही बदल जाते है साहब रिश्तो के आजकल तो इस जमाने में, क्योकि मतलब पूरा होते है गला घोट दिया जाता है रिश्तो का
हर कोई साथ था हमारे जब हालात हमारे अच्छे थे, लेकिन जब से हालात क्या रुसवा हुआ है किसी को कोई फर्क ही नही पड़ता है हमारी गैरमौजूदगी से
आते है ख्याल हमारे दिल में दोस्ती यारी और अपनेपन के, लेकिन इस अकेलपन की अँधेरे में वो अक्सर कहा गूम हो जाते है पता ही नही चलता है
खामोशियाँ मेरी अक्सर ही मेरे अल्फाज बन जाते है दोस्त, क्योकि वैसे भी आजकल लोगो को शब्दों से कहा फर्क पड़ता है
मासूम से तब अजमाइश होती रही हमपर भी मतलब की बातो की, लेकिन आज थोड़ी समझ क्या आई है अकेलेपन ने जकड लिया है किसी माशूका की तरह
हौसलो ने परवान चढ़ना शुरू ही किया था की फिर मायूसी ने हमें राह में रोक लिया, थोडा थोडा पहचानने लगे थे औरो को, कि फिर हमें जिन्दगी ने अकेलेपन में झोंक दिया
Sad Alone Status In Hindi
रिश्तो की अहमियत केवल तभी तक समझ में आती है जब तक उनको हमसे मलतब था, क्योकि बगैर मतलब के तो सिर्फ अनजान ही पहचान रखते है हमसे
हुआ करता है जिक्र उनकी यादो का जब अक्सर तन्हाई और में साथ बैठते है, कुछ उनकी यादे गम दे जाती है और कुछ तन्हाई आंख में आंसू ले आती है
बदल रहे है साहब हालात हमारे भी बस थोड़ी सी देर बाकी है, इस अकेलपन में अब सभी अपनों - परायो की पहचान बाकी है
होते है कुछ मौके मुस्कुराने के हमारे पास भी, जब हमें अपनों के नकाब के पीछे का मतलब नजर आ जाता है
नाकाम सी कोशिश करती है ये दुनिया हमें अकेला समझने की, अरे उन्हें पता नही है की हमें तो इस अकेलेपन से भी मुहब्बत है
अक्सर जब चार दिवारी में कैद हो जाती है कुछ यादे पुरानी, तब न जाने क्यों तन्हाई की तलब हमें भी उसी पल लगती है
मायने नही रखती है आपको हैसियत मेरे दोस्त जब दुसरो ने मतलब के नकाब पहन रखे हो, क्योकि उनका असली चेहरा तो आपके अकेलेपन में ही नजर आता है
अक्सर ये तन्हाई मुझे खुद से बाते करना सीखाती है, यही तो है वो अकेलापन का आइना जो मुझे सभी की असली शकले दिखाता है
नायब होते है वो किरदार भी आपकी कहानी में, जो अपनी भूमिका निभाते है, कभी तो मुस्कुराने की वजह देते है और कभी तो बेवजह ही रुलाते है
होती है कलाकारिया अक्सर इस दुनिया में साहब जब अपने मतलब की बात आती है, अच्छे अच्छे कलाकारों को भी मलतब की तलब पीछे छोड़ देती है अभिनय में
Best Quotes About Being Alone Hindi
अक्सर ये दुनिया मुझसे मेरी हैसियत के बारे में पूछ लेती है और में पागल उनकी मुलाकात उनके मतलब और अपने अकेलेपन से करा देता हूँ
खैरियत होती अगर दिल में तो भी कोई बात न थी, लेकिन जो तकलीफ ये मतलबी किरदार हमें देकर जाते है, बस ये दिल में कही चुभती है हमें
हाले दिल भी अब तो वैसा ही हो गया है जैसा एक माशूका का किरदार होता है, क्योकि हर कोई यहा सिर्फ अपने मतलब का पता पूछने आता है
इंतकाम एक शब्द है जो हमें ये दुनिया सीख जाने के लिए कहती है, लेकिन उन्हें पता नही की आजतक हमें दुश्मनों से भी इश्क के सिवाए कुछ हुआ ही नही
राह में चलते हुए ठोकर लगकर गिरा हुआ आदमी एक पल को सम्भल सकता है, लेकिन अपनी नजरो में गिरा हुआ आदमी भला कहा संभल पाता है
अक्सर नजरंदाज़ करने की कोशिश करता हूँ उन पुरानी यादो को, जो हर बार बेवजह मेरे दिल की परत को कुरेतने चली आती है
गिनती के रिश्ते थे जिन्हें में अपना समझ बैठा था, क्योकि वो तो मुझमे अपना मतलब ढूंढ रहे थे और में उनमे अपने रिश्तो को
नही पूछता है कोई खैरियत मतलब की इस दुनिया में, जीना पड़ता है हमें अपनी ही तन्हाई से दिल्लगी करके इस दुनिया में
मायने ही बदल जाते है साहब दुनिया के जब हालातो में फेरबदल होता है, क्योकि बेहतर हालत में हर कोई पूछता है हमें वेरना वक्त भला किसके पास है
मिलते अगर वो हमें तो कुछ अपनी सुनाते और उनकी भी सुनते, मगर वो भी भटक रहे थे अपने किसी अधूरे मतलब की तलाश में
Alone Life WhatsApp Status Download
यु लम्हों की हमें इस पल के लिए तो पिरोया था साहब, सुकून के चंद अकेलेपन के पल मिले है हमें इन्हें ऐसे ही थोड़े जाने देंगे हम
जमाने की खरियत से हमें कुछ लेना - देना नही होता है अब हमें, क्योकि अब तो हम अपनी ने ही खयालो में उलझे रहते है
नजरिये बदल चुनके है साहब उन लोगो के जो खुद को अपना बताते थे, आज जब हम नजरे मिलाते है हम उनसे तो वो सिर्फ नजरे चुराते है
हौसला है दिल में साहब और तमन्नाए भी बहुत सी है, बस थोड़े मतलब के शिकार हुए और उबरने की कोशिश में है
तमाम खुशिया बिखरी हुई है राहो में मगर फिर भी चलने का जी नही करता है, बहुत हो लिए सभी के अब तो सिर्फ अकेले में ही रहने का जी करता है
हो जाया करते थे हम भी फना जब कोई याद कर लिया करता था, अब तो याद के एहसास से भी सहम जाते है क्योकि उसमें मतलब की बू जो आती है
बताया करते थे जो खुद को मेरे अपने किसी वक्त में, साहब गौर कीजिये की आज वो हमें पहचानने से भी इंनकार कर रहे है
हालातो का क्या है साहब वो तो कभी उपर तो कभी नीचे हुआ करते है, अपनों का क्या जो अपने मतलब के लिए हर किसी की नजरो से गिरा करते है
क्या हासिल हुआ है और क्या हासिल करना है साहब, जब संभल जायेगें थोड़े तो हर एक एहसास को जी लेंगे हम भी
रखते थे मायने कुछ चेहरे हमारे जीवन में कुछ वक्त तक, अब तो सिर्फ वो यादो के कोने में बिखरे पड़े है
Alone Status For Girl In Hindi
मायूसी क्या होटी है ये हम नही जानते थे, मगर जब से अपनों ने मुखौटे निकालने शुरू किये है, तब से मायूसी से भी मुलाकात हो गयी है
हमें नही आता है शौक किसी से खफा रहने का, लेकिन वो भला बेमतलब की बात करने की समझ भी तो नही रखते है
होते है कुछ चेहरे जिनकी याद अक्सर अलग सी तड़प देकर जाती है, कुछ वक्त बीत जाने पर यही यादे आँखों में आंसू ले आती है
जी हुजूरी नाम की कोई चीज़ भी होती है साहब इस दुनिया में, मगर हमें तो सिर्फ बिना मतलब के बात करना ही सीखाया गया था बचपन से
होती है कुछ नजरे जो सीधा ज़मीर पर वार करती है, थोडा बहुत गम देती है लेकिन आजादी हमसे पूरी छीनकर जाती है
अक्सर ही यादो की गलियों में खोकर मै किसी को अपने साथ में पाता हूँ, लेकिन जब होश आता है तब में फिर से अकेला हो सा जाता हूँ
तकलीफे ही तो सच्ची होती है मेरे दोस्त इस जिन्दगी में, क्योकि ये उन खुशियों की तरह नही जो अपने बीच ढेर सरे गम लेकर आती है
सरफिरे से हो चले है हम तो अपने अकेलेपन में अब, क्योकि नही है हमारे पास कोई यार जो हमने अपने मतलब के लिए बनाए हो
हो जाया करती है जायज आजकल हरेक वजह, क्योकि हमें कमजोर करने की साजिश फल फूल रही है आसानी से
फरियाद की जाती है अक्सर हमारे अकलेपन की, बस दिक्कत ये है की ये कभी हमारे खुदा तक पहुची ही नही
Sad Alone Boy Status In Hindi
ईमान बेचकर नही पूरे करते है शौक हम अपने, क्योकि हमें तो बस अपनी काबिलियत को बढ़ाना ही सीखाया गया है
होते है कुछ नायब नगीने जो हर पल आपसे बस मलतब ही चाहते है, वो बेवजह ही आपको हैवानियत की याद दिलाते है
अकेले हो गये है साहब हम कुछ दिनों से इस बेगानी दुनिया में, क्योकि हमें किसी ने मतलब की बात करना नही सीखाया है इसलिए
देखे है कई मंजर हमने भी जमाने में जो खुद को भला दिखाते है, अक्सर हमने छुपकर उन्हें भी अपने मतलब को पूरा करते देखा है
हार मत जाना मेरे दोस्त तुम इन मुश्किल भरे हालातो से, क्योकि यही तो है जो तुमसे ही तुम्हारे आने वाले कल की मुलाकात करवाएंगे
मायने बदल जाते है जिन्दगी के जब हम नजरिया बदल लेते है, क्योकि जिसे हम अपना समझते थे वो हर वक्त अपना मतलब बदल लेते है
कोशिशे हम भी करते है किस से अपना दोस्त कहलाने की, मगर क्या करे साहब यहा तो सभी को मतलब की दोस्ती करना ही सीखाया गया है
हालातो से क्या डरना साहब ये तो एक सच्चे दोस्त की तरह होते है, क्योकि कुछ तो ऐसे होते है जो मतलब की बात होती है तभी नजर आते है
करते है अक्सर नाकाम कोशिशे कुछ हमें नीचे दिखलाने की साहब, मगर हमारी नजरे भी इश्वर के अलावा कही झुकी ही नही
Alone Status Photo, Alone DP, Alone Pics Download
Being Alone Meaning In Hindi?
असल में ' Being Alone ' का मतलब होता है की आप अकेले है, लेकिन आप अपनी मर्ज़ी से अकेले है।
Alone Meaning In Hindi?
वास्तव में तो संजय दत्त था, लेकिन ' Alone ' का हिंदी में मतलब होता है की आप अकेले है, लेकिन खुद के बेहद करीब है।
आखिर शब्द :
दोस्त हरेक की लाइफ में अकेलापन कुछ वक्त के लिए आता है और फिर कुछ न कुछ सिखाकर चला भी जाता है।
गौर करने वाली बात यह है की इसी अकेलेपन में हम वो सबकुछ सीख भी जाते है और समझ भी जाते है की कौन कैसा है और हमारी अहमियत उसके जीवन में कितनी है। आशा करते है की आपको ये पोस्ट Alone Quotes Status In Hindi जरुर ही पसंद आएँगी।
हमारे
- Lonliness Quotes In Hindi
- Lonely Quotes In Hindi
- Sad shayari On Life Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- Matlabi duniya shayri
- Feeling Alone Quotes In Hindi
#Alone Quotes #Sad Alone Quotes # Alone Life Quotes # Alone Status # Alone DP # Being Alone # Being Alone Quotes # Best Alone Shayari