हम सभी जीवन में केवल इसलिए इतनी मेहनत और जद्दोजहत करते है, ताकि हम चैन की नींद, भरपेट भोजन और शांति भरा जीवन जी सके, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम किन्ही और ही व्यर्थ की चीजों में लाइफ की शांति खोजने का प्रयास करते है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए Peace of Mind Quotes In Hindi लाये है, आशा करते है की आपको ये सभी Peace of Mind Quotes In Hindi आपको जीवन की असल शांति की और ध्यान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
Table Of Content
- Inspiring Peace of Mind Quotes In Hindi
- Peace of Mind Quotes In Hindi For Success
- मानसिक शांति पर विचार हिंदी में
- Calm Peace of Mind Quotes In Hindi
- Peace of Mind Quotes for Life In Hindi
Inspiring Peace of Mind Quotes In Hindi
दुनिया भर की बाते जान लेने से तो शोर उत्पन्न होता है, मानसिक शांति तो स्वयं को जान लेने से ही मिल जाती है।
जो व्यक्ति अपने जीवन का मार्ग दुसरो के भरोसे पर छोड़ देता है, फिर उसकी मानसिक शांति का अधिकार भी दुसरो के पास होता है।
मानसिक शांति कोई तप अथवा कड़ी मेहनत नही है, यह तो सुबह की पहली किरण में भी और खिलते हुए फूल में भी खोजी जा सकती है।
चीजों के होने का और मानसिक शांति का दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नही होता है, शांति तो आपके पास पर्याप्त में जीने की कला से आती है।
किसी दुसरे से आप स्वयं तुलना करते हुए आप अपनी मानसिक शांति को भी छोटे से सुख के लिए गवा देते है।
अक्सर जवाब देना भी शांति का परिचय होता है, क्योकि आवश्यकता से अधिक मौन रहने पर दुनिया कमजोर समझती है।
आप सबसे पहले स्वयं को झूठ बोलते है, दुनिया से आप अपने झूठ का परिचय बाद में करवाते है।
मानसिक शांति हमेशा ही सत्य के साथ जुडी होती है, क्योकि झूठ की रस्सी कभी भी शांति के भार को नही संभाल सकती है।
जो व्यक्ति दिखावे के लिए शांति का स्वांग रचता है, वही व्यक्ति भीतर से सबसे अधिक अशांत होता है।
मानसिक शांति केवल मौन रहने और स्वीकार करने में नही बल्कि, गलत को रोकने और सही को दृढ़ता के साथ मानने में भी है।
Peace of Mind Quotes In Hindi For Success
जीवन में बेहतरीन सफलता के लिए आपको शन्ति के साथ में शोर सहन करने की क्षमता को माहिर करना होता है।
सफलता के मायने केवल तभी होते है, जब आप असफलताओ के शोर से भी सफलता के शांत मार्ग को चुन सकते है।
मेहनत को केवल शांत व्यक्ति का दिमाग ही साझा कर सकता है, क्योकि जो अशांति से ग्रसित रहते है, वो मेहनत न करने की वजह खोजते है।
जिस व्यक्ति को मेहनत की लत लग जाती है, उसे कभी न कभी सफलता की बीमारी हो ही जाती है।
मेहनत करने वाला व्यक्ति हमेशा ही असफलताओ के अनेको मार्ग से भी सफलता का स्पष्ट मार्ग खोज लेता है।
इस दुनिया में कभी भी जब बुद्धिमान चर्चा करते है तब संवाद होता है, लेकिन जब मुर्ख चर्चा करते है तब विवाद होता है।
किस्मत सिर्फ कड़ी मेहनत और सही माइंडसेट के और कुछ भी नही है, क्योकि अपने मार्ग से नही भटकना तो सफलता का मार्ग होता है।
यदि आपकी नियत साफ़ है, तब आपको वो शुद्ध शांति मिलती है, जिसको पाने के लिये लोग तपस्या करते है।
आत्म सय्यम और दुसरो का आदर आपको प्रत्येक व्यक्ति का प्रिय बना देता है।
किसी और की तरक्की से जलने वाले अक्सर उस व्यक्ति की खूबियों के बजाय कमिया अपने भीतर ला पाते है।
मानसिक शांति पर विचार हिंदी में
किसी और से लम्बी बहस करने के बजाय स्वयम को कुछ पलो के लिए समझा लेना ही सबसे अधिक बुद्धिमानी का कार्य है।
जीवन में आदतों और मित्रो का चयन उसी तरह से करना चाहिए, जैसे एक बगुला पानी मिले हुई दूध में से दूध को अलग कर लेता है।
मानसिक शांति का शौक तो केवल मजबूत करते है, क्योकि कमजोर तो अक्सर ही पल भर में बैचैनी से भर जाते है।
नाम मात्र की इर्ष्या और घमंड बहुत अधिक मानसिक शांति को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए पर्याप्त होते है।
मानसिक शांति तो प्रत्येक उस वस्तु में निहित होती है, जो बगैर किसी व्यक्तिगत मतलब के इस दुनिया में उपलब्ध है।
मानसिक शांति हमेशा ही एक दृढ और सक्षम व्यक्ति का मित्र होती है, क्योकि उसके पास शोर के लिए कोई स्थान नही होता है।
छोटे से सुख के लिए हम अधिक शोर सुनने के लिए तैयार होते है, लेकिन बेहतर सुख के लिये हम मानसिक शांति को अपनाने के लिए कतराते है।
मानसिक शांति को घटना अथवा अवसर नही है, अपितु यह तो एक चयन की तरह चुनी जाती है, क्योकि आप मानसिक शांति की चाह रखते है।
हमेशा ही परिपक्वता के साथ ही मानसिक शांति व्यक्ति के भीतर प्रवेश करती है, अन्यथा बगैर परिपक्वता के मानसिक शांति भी शोर में बदल जाती है।
जो व्यक्ति स्वयं में निहित सम्पूर्ण शोरगुल से मुलाकात कर लेता है, तब उसके पास अंत में केवल मानिसक शांति की पर्याप्त बचती है।
Calm Peace of Mind Quotes In Hindi
स्वार्थ के रूप में निहित की गयी मानसिक शांति उस शोर गुल से भी कई गुना अधिक तकलीफ देती है, जितना की सामान्य शोर के साथ होती है।
प्रकृति मानसिक शांति का सबसे अच्छा स्त्रोत है, क्योकि वह कभी भी आपसे कुछ मांगती नही है, अपितु प्रकृति सदैव देती ही है।
नीच आकाश और गारी भरी धरा को एक बार निहारिये अथवा हजार बार निहारिये, आपको शुद्ध मानसिक शांति के और कुछ प्राप्त नही होगा।
मानसिक शांति प्रत्येक उस कार्य अथवा घटना में है, जो बगैर किसी स्वार्थ के संपन्न किया गया होता है।
दुसरो को प्रभावित करने के लिए मानसिक शांति का स्वांग, वास्तविक शोरगुल से कई गुना अधिक तकलीफ प्रदान करता है।
जो व्यक्ति अंतिम लक्ष्य के साथ ही साथ प्रक्रिया पर अधिक ध्यान केन्द्रित करता है, वह उसी पल सर्वस्व मानसिक शांति का अधिकारी होता है।
जीवन की घटनाए उन लहरों की तरह होती है, जो एक किसी दूसरी से ऊँची होती है, परन्तु उठती सभी जल में ही है।
शोर की कोई सीमा नही होती है उसी प्रकार से मानसिक शांति की भी कोई सीमा नही होती है, यह तो आपकी क्षमता पर निर्भर करती है।
प्रत्येक व्यक्ति की मानसिकता का सीधा संभंध उसी मानसिक शांति से होता है, मानिसकता हर हद तक शांति को प्रभावित करती है।
शांति को कभी भी प्रदर्शन की आवश्यकता नही होती है, अपितु शोर तो बगैर प्रदर्शन के पहचाना भी नही जाता है।
Peace of Mind Quotes for Life In Hindi
सच्ची मित्रता आपके लिए शुद्ध मानसिक शांति का सबसे बेतरीन स्त्रोत है, शर्त केवल मतलब को भूल जाना होता है।
आप जिस चीज़ को सबसे अधिक अहमियत देते है, वह आपकी मानसिक शांति में हिस्सेदारी लेने लगती है।
समस्याए तो केवल यह बताने आती है, कीआपकी मानसिक शांति की क्षमता का स्तर क्या है।
विफलताए मानसिक शांति को विक्षिप्त नही बल्कि, यह तो मानसिक शांति को संगृहीत करने की क्षमता प्रदान करती है।
जब आप आपनी शोर सहने की क्षमता को ज्ञात कर लेते है, तब आप अपने लिए मानसिक शांति संगृहीत करने की शुरुआत करते है।
स्वयं को समझदार बनाने के लिए हमें कई बार मुर्ख बनना ही होता है, क्योकि बुरे अनुभवों से तपकर ही समझदारी का निखार आता है।
जो व्यक्ति स्वयं को सबसे अधिक बुद्धिमान समझता है, दरअसल में वह स्वयं की गलतियों से सीखने का अवसर गवा देता है।
जब आप किसी और की निंदा से भी अधिक स्वयं की निंदा में रूचि लेने लग जाते है, उसी पल से आप बेहतरी की राह पर चलने लगते है।
किसी और से अच्छे की उम्मीद करने के बजाय, हमे इस काबिल बनना चाहिए की हम आपकी काबिलियत के दम पर ही उस अच्छे को प्राप्त करे।
सिर्फ दिखावे के लिए अर्जित किया गया ज्ञान और व्यर्थ का बाहरी श्रृंगार एक न एक दिन उतर ही जाता है।
Love Over Peace of Mind Meaning In Hindi?
इसका हिंदी में अर्थ " प्यार शांति से भी अधिक शांत और गहरा होता है " होता है।
Give A piece of Mind Meaning In Hindi?
हिंदी में इसका मीनिंग " मुझे मन ( मस्तिष्क ) की शांति दीजिये " होता है।
Make Peace of Mind A Priority Meaning In Hindi?
इसका हिंदी मीनिंग " जीवन में मन की शांति को प्राथमिकता दीजिये " होता है।
निष्कर्ष : दोस्तों इस दुनिया में ताक्षणिक का एक पल है, जो हमें जीवन की तरह परिस्भाषित होकर मिलता है। इसी पल में हम बहुत सारी गलतिया करते है और बहुत कुछ उन्ही गलतियों से सीखते भी है, चूँकि मन की शांति हम सभी का ही सर्वोपरी धेय होता है।
तो क्यों न इसको पाने की प्रक्रिया को इतना सुलभ बना दिया जाए, लक्ष्य प्राप्ति से अधिक उसे प्राप्त करने वाले मार्ग में ही प्रफुल्लित आनंद की प्राप्ति हो जाए। आशा करते है की आपको ये Peace of Mind Quotes In Hindi आपको अवश्य ही पसंद आये है।
हमारे आर्टिकल :