इस आर्टिकल में हम आपके लिए Thought of the day in hindi लाये है। आशा करते है की आपको ये Thought of the day आपको जरुर ही पसंद आयेंगे।
Table of Content
- Today's Thought of the day in Hindi
- Positive Thought of the day in Hindi
- Thought of the day for success in Hindi
- BK Shivani Thought In Hindi
- Motivational Thought of the day in Hindi
- Inspirational Thought of the day in Hindi
- Good Morning Thought of the day with Images
- Thought of the day Images, Photo, Pics, WhatsApp Status
- Positive Images, Positive Photo, Success Images, Motivational Images
Today's Thought of the day in Hindi
जीवन में हर दिन सीखने और बेहतर बनने का होता है, यदि आप गलतिया करते है और उनसे सीखते है तब वह गलतिया सीख में बदल जाती है।
प्रत्येक काम का परिणाम उसकी प्रक्रिया में ही निहित होता है, यदि हम प्रोसेस पर बेहतर ध्यान देंगे, तब बेहतरीन परिणाम आना निश्चित होता है।
स्वयं को दुसरो से कम्पेयर करने पर, आप दुसरो से सीखने के अवसर को उसी क्षण गवा देते है।
दयालुता की भावना आपको जीवन को और दुसरो को करीब से जानने के लिए प्रेरित करती है और आन्तरिक शांति देती है।
होशियारी और बुद्धिमानी में फर्क यह होता है, की होशियारी में स्वार्थ पहले आता है और बुद्दिमानी में परोपकार पहले आता है।
विपरीत परिस्थितियों में खुद पर सययम बनाए रखने वाला व्यक्ति लाइफ की सभी सिचुएशन को आसानी से हैंडल कर लेता है।
परोपकार में ही जीवन के सम्पूर्ण सुख निहित है, लेकिन उस सुख को पाने की एकमात्र शर्त यह होती है की आप अपने स्वार्थ को किनारे कर दे।
घमंड और इर्ष्या व्यक्ति को तब तक भ्रम में रखती है, जब तक की वह जीवन में बर्बादी के अंतिम क्षोर तक नही पहुच जाता है।
जब हम स्वयं की भावनाओ को दुसरो में भी खोज लेते है, तब वहा से असली मित्रता की शुरुआत होती है।
सच्चा मित्र कभी मतलब की बात नही करता है और जो मतलब की बात करता है, वह कभी सच्चा मित्र नही होता है।
Positive Thought of the day in Hindi
कायरता केवल रणक्षेत्र में ही नही दिखाई देती है, बल्कि आप तो इसे अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए व्यक्तियों में भी देख सकते है।
जीवन का असली सुख और आनंद वहा निहित होता है, जब आप दुसरो के लिए परोपकार करते हुए अपने स्वार्थ को भूल जाते है।
किसी से सच्चे प्रेम का केवल एक ही अर्थ होता है, की आप उस व्यक्ति से निस्वार्थ भाव से सिर्फ प्रेम ही करते है।
व्यक्तिगत आनंद तो भौतिक वस्तुए आपको आसानी से दे सकती है, लेकिन परमानन्द आपको केवल पूर्णता के सफर पर ही मिलता है।
ह्रदय का भोजन तो केवल प्रेम और दयालुता है, यदि आप इसे यह भोजन पर्याप्त मात्रा में देते रहेंगे, तब आप सदैव प्रसन्न रहेंगे।
दुसरो से अपने दुःख के लिए उम्मीद लगाना हमेशा ही आपको स्वयम के साथ दुःख में धकेल देता है।
सच्चा प्रेम और दोस्ती वहा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जहा मतलब की आँखों पर पट्टी बांध दी जाती है
स्वयम के लिए तब तक सोचने में कोई बुराई नही है, तब तक की आपके पास दुसरो के लिए वक्त हो।
ह्रदय हमेशा ही गलत करते हुए नकारता है, लेकिन दिमाग उसे मतलब की आड़ में छुपाने की भरपूर कोशिशे करता है।
स्वयम पर भरोसा हो तो प्रत्येक स्थिति को संभाला जा सकता है।
Thought of the day for success in Hindi
इस दुनिया में खुद को जान लेना ही दुनिया भर को जान लेने के बराबर है, जिसने खुद को जान लिया उसने सम्पूर्ण विश्व को जान लिया।
अक्सर जब कोशशे स्वयम को जीवन में बेहतर बनाने की होती है, तब हमें अपनी सफलताओ के साथ साथ अपनी असफलताओ से भी सीखना चाहिए।
बुरे समय और मुश्किल हालातो की यह खासियत होती है वो उन सभी से मुलाकात करवाते है, जो आपके सच्चे दोस्त बताते है।
किस्मत भी उनके सामने घुटने टेक देती है, जो लोग किस्मत पर नही बल्कि कड़ी मेहनत पर भरोसा करते है।
जब हौसला बड़ा होता है, तब जीवन मे बड़ी से बड़ी मुश्किलों को आसानी से पार किया जा सकता है।
दोस्ती इस दुनिया में सबसे बड़ी संपत्ति है, क्योकि जीवन में बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए सही मित्रता आवश्यक होती है।
सफलता भले ही एक दिन में नही मिलती है, लेकिन कड़ी मेहनत और स्वयं पर भरोसे के साथ में एक दिन अवश्य ही मिल जाती है।
सफलता कोई मुकाम नही है, बल्कि यह तो एक सफर है और सफर का असली आनंद तो सफर में ही आता है, मंजिल पर पहुचना तो बस औपचारिकता होती है।
आपकी किस्मत तब तक कोई नही बदल सकता है, जब तक की आप स्वयं अपने लिए फैसला नही करते है।
BK Shivani Thought In Hindi
आत्म-सय्यम सबसे बड़ी उपलब्धि है, यही आपका स्वयम पर कंट्रोल है, तब आपकी पूरी लाइफ आपके कंट्रोल में होती है।
जब आप गुस्सा करते है, तब आप दरअसल स्वयम के साथ साथ दुसरो के मानसिक स्वास्थ्य को भी ख़राब कर रहे है।
मानवता केवल वही व्याप्त होती है, जहा एक दुसरे के प्रति प्रेम और दयालुता होती है।
सच्चा प्रेम कभी कुछ मांगता नही है, अपितु यह तो केवल देता ही देता है, सच्चा प्रेम किसी भी चीज़ का मोहताज नही होता है।
जब आप बाहरी वस्तुओ का प्रयोग करते है, तब आप बाहरी सुन्दरता प्राप्त करते है, लेकिन जब आप सकारात्मकता का प्रयोग करते है, तब आप अपने व्यक्तित्व को सुन्दरता प्रदान करते है।
यदि हौसला हो तो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी आसान लगने लगता है और यदि मन में दुर्बलता है, तब आप चाहकर भी कुछ नही कर पाते है।
दुसरो में स्वयम को देख पाना की असल में सच्चा प्रेम होता है, क्योकि जो व्यक्ति स्वयम को दुसरो में भी खोज लेते है, वह सच्चे प्रेम को खोज लेता है।
आप जैसे है दुसरो को भी वैसे ही बताइए, क्योकि लोग आपको देखना चाहते है न की उसे जो आप उन्हें दिखाना चाहते है।
गलतिया सभी से होती है, लेकिन यदि आप उन गलतियों से भी सीख रहे है, तब अपने व्यक्तित्व का बेहतर तरीके से निर्माण कर रहे है।
यदि मित्रता सच्ची होती है तो एक दुसरे को समझाने की भी आवश्यकता नही होती है, क्योकि बाते तो ह्रदय से होती है, वह दिमाग तो निष्काम हो जाता है।
Motivational Thought of the day in Hindi
भरोसा करना अथवा नही करना आपके हाथ में होता है, क्योकि असफलताए तो यही दर्शाती है की सफलता के लिए प्रयास किए जा रहे है।
जब आप स्वयं को जान लेते है, तब आप यही भी जान लेते है की बाहरी मोटिवेशन नही बल्कि भीतर की चाह ही सफलता की राह बनाती है।
किस्मत भी बदल जाती है जब हौसले का साथ होता है, क्योकि दुर्बल लोग तो किस्मत के भरोसे बैठकर ही जिन्दगी निकाल लेते है।
हो सकता है की आपका आज ख़राब है और कल उससे भी ख़राब होगा, लेकिन यदि आप लगे हुए है, तब आने वाला कल सबसे बेहतरीन होगा।
जब आप यह जान लेते है की सफलता क्या है, तब आप यह भी जान लेते है की प्रोसेस को एन्जॉय करना अधिक आवश्यक हो जाता है।
इस दुनिया में कमजोर खिलाडी तो अक्सर ही खेलते रहते है, लेकिन जब मुश्किल स्थिति आती है तब बेहतरीन खिलाडी ही खेल दिखाते है।
मायने यह नही रखता की आप क्या पाना चाहते है, मायने यह रखता है की उस चीज़ को पाने के सफर में आप क्या बन जाते है।
किस्मत पर तो सिर्फ वो कमजोर भरोसा करते है जिन्हें स्वयम पर भरोसा होता है वो तो सिर्फ अपनी मेहनत पर भरोसा करते है।
जब लक्ष्य हो असमान को छूने का हो तो उड़ने के सफर में गिरने - फिसलने से भला क्या डरना।
जंगल में तो हजारो प्राणी होते है, लेकिन जंगल का राजा शेर ही होता है और सिर्फ अपने Attitude और ताकत की वजह से।
Inspirational Thought of the day in Hindi
अक्सर ही हम दुसरो की बुराई में बहुत स्वाद खोजते है, लेकिन जब स्वयं की बुराई होती है, तब हम स्वीकारने की बजाय नकारते है।
सबसे पहले व्यक्ति आदतों को बनाता है और उसके बाद में आदते उस व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करती है।
जीवन में हालात कैसे भी हो सकते है लेकिन जब तक आपको स्वयं की काबिलियत पर भरोसा है, आप उन सभी हालातो को भी बेहतर बनने और आगे बढ़ने के लिए प्रयोग कर लेंगे।
स्पष्टता काम में और जीवन में सबसे आवश्यक होती है, क्योकि स्पष्टता के होने से व्यर्थ की चीजे पीछे छूट जाती है।
संघर्ष की असली पहचान यही होती है की वह सफलता मिल जाने के बाद में सफलता से भी अधिक मूल्यवान हो जाता है।
जब तक टेलेंट की तलवार पर मेहनत की धार नही चढ़ती है, तब तक टेलेंट की तलवार किसी काम की नही होती है।
निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, बाकायदा आप अपनी असफलताओ से भी सीखते हुए आगे बढ़े।
मायूसी केवल तभी आती है जब सफर सुहाना नही होता है, लेकिन जब प्रोसेस को भी एन्जॉय किया जाता है, तब मंजिल तो मात्र औपचारिकता रह जाती है।
संघर्ष के भी अपने ही मजे होते है, सफलता तो बस युही फेमस है, क्योकि मंजिल पाने का असली मजा तो सफर में ही आता है।
बड़ी बड़ी बाते करने वालो के हौसले अक्सर छोटे होते है और जो कुछ बड़ा करने है उनके पास बाते करने का वक्त नही होता है।
Good Morning Thought of the day with Images
जब तक जीवन में सकारात्मकता नही होती है, तब सफलता की राह सामने होते हुए भी स्पष्टता नही होती है।
यदि नियत अच्छी हो और मेहनत कड़ी हो तो, किसी भी काम में सफलता हासिल करना एक आदत सी हो जाती है।
जिनको मेहनत से इश्क हो जाता है, सफलता उनके लिए मुकद्दर सी हो जाती है।
लोग क्या सोचते है ये मायने नही रखता है, बल्कि आप अपने बारे में क्या सोचते है ये सबसे अधिक मायने रखता है।
किसी के हालातो पर हसने से पहले हमें स्वयम की स्थिति का भी बेहतर तरीके से बोध होना चाहिए।
जीवन में अक्सर ही अच्छे लोगो के साथ बुरा और बुरे लोगो के साथ अच्छा होता है, क्योकि बुरे लोग बुराई लेकर अच्छा जीवन जीते है और अच्छे लोग अच्छे बनकर ही अच्छे जीवन की उम्मीद लगाते है।
जब सुबह आपको एक बेहतरीन पॉजिटिव विचार मिल जाता है तो वो पूरे दिन को बेहतरीन बना देता है
याद रखिये की रात जब सबसे अधिक अँधेरी होती है, उसके बाद ही सूर्य निकलता है, इसी तरह से लाइफ में भी ढेरो मुश्किलों के बाद ही सफलता प्राप्त होती है।
किसी का इंतजार मत कीजिये की वह आपका जीवन बदले, बल्कि आप स्वयं अपनी लाइफ की जिम्मेदारी लीजिये और अपने जीवन को बदलिए।
विवेकवान व्यक्ति न सिर्फ अपनी गलतियों से बल्कि दुसरो की गलतियों से भी सीखता है और स्वयम को बेहतर बनाता है।
किस्मत को चंद शब्दों में सिर्फ यु बया किया जा सकता है की यदि पर्याप्त कड़ी मेहनत और हौसला हो तो मनचाही किस्मत तैयार हो सकती है।
Thought of the day Images, Photo, Pics, WhatsApp Status
हालात युही नही बदलते है, बल्कि उनसे लड़ते हुए और हर दिन सीखते हुए हर एक हालत को बदला जा सकता है।
जिस व्यक्ति की आदत में मेहनत आ जाती है, फिर सफलता उसका मुकद्दर बन जाती है।
खुद को खुद से कम्पेयर करने पर जो बेहतरी प्राप्त होती है, उससे दुनिया सफलता कहती है।
दुसरे आपके बारे में क्या सोचते है, इससे कही अधिक यह मायने रखता है की आप स्वयं के लिए क्या छवि रखते है
मुश्किल हालात अक्सर ही मजबूत इन्सान के सामने आते है, क्योकि कमजोर तो हर पल डर में ही अपना जीवन व्यतीत करते है।
जिसे आगे बढना और सफल होना होता है वह कभी भी हालातो का मोहताज नही होता है, वह मुश्किलों में भी सफलता की राह खोज लेता है।
सच्ची मित्रता व्यक्ति की सबसे बड़ी संपत्ति है, क्योकि संकट के वक्त धन से भी अधिक मायने सच्ची मित्रता के होते है।
जीवन के हालत हर किसी को जकडते है, लेकिन इसकी गिरफ्त को सिर्फ माहिर खिलाडी ही तोड़ पाते है।
सफलता सिर्फ मंजिल को प्राप्त कर लेना नही बल्कि सफलता तो मंजिल को पाने के सफर को एन्जॉय करना होती है।
इस दुनिया में जब आप दुसरो के लिए उपयोगी होते हो तब वह आपको सबसे अधिक प्रसन्नता देता है।
Positive Images, Positive Photo, Success Images, Motivational Images
आज का सुविचार हिंदी में?
सफलताओ से भी अधिक असफलताओ से सीखना ही व्यक्ति को जीवन में असीमित ऊंचाईयो तक लेकर जाता है।
Thought of the Day In Hindi?
बाहरी श्रृंगार से तो तन को सुगन्धित किया जा सकता है, लेकिन व्यक्तित्व के श्रृंगार के लिए सही ज्ञान ही पर्याप्त होता है।
थॉट ऑफ द डे को हिंदी में क्या कहेंगे?
हिंदी में Thought of the day का मीनिंग ' आज का विचार ' होता है।
आज का सबसे अच्छा विचार क्या है?
आज का सबसे अच्छा विचार यही है, की जब आप स्वयं की निंदा से भी सीखते है, तब आप बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करते है।
दिन का सबसे अच्छा विचार क्या है?
छोटी - छोटी चीजों में खुशिया खोजना और सफलता के साथ अपनी विफलताओ से सीखना ही आज के दिन का सबसे अच्छा विचार है।
निष्कर्ष :
दोस्तों सभी के जीवन में हालात अलग अलग होते है, किसी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ प्रेरित करता है और किसी को कुछ और प्रेरित करता है, लेकिन देखा जाए तो हम सभी को जो भीतर प्रेरणा मिलती है।
वह प्रेरणा हमें आगे बढ़ने के लिए सबसे अधिक प्रेरित भी करती है, Positive Thoughts आशा करते है की आपको ये सभी Thought of the day in hindi और Hindi Today Thought of the day in Hindi ने आपको जीवन में आगे बढने के लिए अवश्य ही प्रेरित किया होगा।
हमारे अन्य आर्टिकल: