Heart Touching Love Sad Shayari Status
इस आर्टिकल में हम Sad Love Shayari, Sad Breakup Shayari Hindi, Love Sad Shayari Hindi लाये है।
टेबल ऑफ़ कंटेंट
- Sad Love Shayari in Hindi
- Emotional Love Sad Shayari
- Heart touching Sad Love Shayari
- Sad Shayari Status Sad Love Dp
- Heart-touching Breakup Shayari in Hindi
- Sad love life Shayari Status Hindi
- Sad Shayari Photo, Sad Shayari Images, Breakup shayari images
Sad Love Shayari in Hindi
होते है ढेर सारे अरमान मोहब्बत में हर किसी के,
लेकिन अक्सर ही वो किसी के मतलब के नीचे दब जाते है।
था एक ख़ास चेहरा जिसकी आज भी याद आती है,
उसकी खिलखिलाती हुई मुस्कान हमें आज भी मायूस कर जाती है।
नही चाहिए किसी के मतलब के सहारे हमें,
क्योकि हम तो अपने अकेलेपन के साथ ही खुश है।
मायने बदल जाते है अक्सर जब वक्त बदल जाता है,
क्योकि जो चेहरे हमें पसंद किया करते है आज वो हमसे नजरे चुराते है।
किस्मत का क्या ही कहे साहब हम, जब अपने ही बदल गये,
जिनपर खुद से ज्यादा भरोसा था हमें, आज वो खुद ही अपने मतलब के शिकार हो गये।
देखे थे ख्वाब हमने जो मोहब्बत में हसीन लगते थे,
लेकिन आज वही ख्वाब हमें हमारी आँखों में भी चुभते है।
कितने हँसी वो पल थे जो बिना मतलब के हमने उनके संग बिताये थे,
आज वही एहसास हमें किसी जख्म की तरह चुभते है।
यादो का क्या है साहब वो तो बेईमान होती है,
क्योकि जब तक ताज़ा होती है तब तक खुशिया देती है
और जब वक्त बीत जाता है तो इन यादो से गम के अलावा कुछ नही मिलता है।
कुछ ही पल तो मांगे थे हमने ख़ुशी के इस बेगानी जिन्दगी से,
मगर हमें क्या पता था की ये हमें वो यादे लाकर देंगी जो मोहब्बत से हमें मिली थी।
Emotional Love Sad Shayari
खंजर की तरह घोप दिए जाते है हमारे दिल में वो लम्हे,
जो अकसर हमें जख्म देकर जाते है, क्योकि वो इश्क और मोहब्बत से जुड़े होते है।
सिलसिले तो अब शुरू हुए है साहब मायूसी के,
क्योकि इससे पहले तो मुहब्बत के हसीन सपने ही थे हमारी आँखों में।
होती है कुछ साजिशे जो अक्सर मायूस कर जाती है,
कभी तो खुद को इश्क बताती है और कभी तो अपने मतलब की ही होकर रह जाती है।
कुछ मुखौटे ऐसे होते है जो अक्सर अपनी असलियत को छुपाते है,
बाहर से तो मुस्कुराते दिखाई पड़ते है,
लेकिन अक्सर वो कभी न भूल पाने वाले गम देकर जाते है।
साजिशे करना आती हमें भी तो क्या बात थी,
क्योकि अब तो हम केवल उनकी साजिशो
को समझने में ही अपना वक्त गुजार रहे है।
आजकल अक्सर मेरी आँखों में आंसू से छलक आते है,
कुछ आंसू तो उनकी याद दिलाते है और कुछ अपने आपको समझाते है।
गलतफहमी की हदे थी कुछ जो उन्होंने पार की थी,
क्योकि मतलब में इतने बेसुध थे की उन्हें हमारा भरोसा भी एक साजिश सी लगी थी।
खरियत ही है आजकल तो हमारे दिल
में जब हम उसकी खबर पूछते है,
लेकिन अकसर वो मायूस हो जाता है
जब मेरी मुहब्बत का जिक्र भी होता है।
होते है हर किसी के अपने पैमाने जिससे वो इश्क को नापते है,
लेकिन हमारे वक्त पर तो मतलब का ही प्याला उनका खाली रह गया था।
बैचनी एक चीज़ होती है साहब जो उन यादो के वक्त होती है,
जो हमें इश्क की याद दिलाती है,
वो कुछ थोडा सा सुकून तो देती है लेकिन लम्बे वक्त की मायूसी भी देकर जाती है।
Heart touching Sad Love Shayari
दस्तूर होता है जिन्दगी खुशिया को कुछ अजीब सा,
थोड़ी सी क्या होने लगती ख़ुशी,
मुझे मेरी खुशीयो भी मायूसी की नजर लग जाती है।
हाले दिल की भला हम क्या बताये दोस्त तुम्हे,
हम तो इसमें बहुत सी अधूरी कहानिया दबाए बैठे है,
आँखों में छुपे है दर्द हमारे भी बहुत सारे मगर,
हम दुनिया के सामने मुस्कुराए बैठे है।
किस्मत की बात तो क्या ही करे साहब,
जब यहा अपने भी पल में बदल जाते है,
उम्मीदे हमने बहुत सी लगाईं थी उनसे हमने,
लेकिन वो भी बदल गये अपने मतलब के लिए।
शायर तो नही है साहब हम,
लेकिन अक्सर हाले दिल बया करते है,
कुछ दर्द जुबा से बया होते है
और कुछ आंसुओ के साथ बह जाते है।
काफी नही है इतने भी जख्म जिन्दगी में,
क्योकि हमने तो हर लांखो सितम देखे है,
कुछ चेहरे थे हमारी जिन्दगी में,
जिनको मतलब के लिए नकाब उतारते देखे है।
मायने नही रखती है वो शक्ले
अब हमारे लिए जिनपर हमें कभी भरोसा था,
बदल जाते है वक्त साहब,
क्योकि लोग सिर्फ अपने मतलब को सामने रखते है।
बाते तो मीठी हम भी कर लेते अगर
हमें मतलब ही पूरा करना था,
क्योकि हम उनकी तरह नही है
जो मतलब के लिए अपनेपन के मुखौटे पहने फिरते है।
Sad Shayari Status Sad Love Dp
खुदा करे की साहब कभी मुहब्बत न हो किसी से किसी को,
क्योकि जब मतलब की बाते पता चलती है तब दुखता है दिल बेरहमी।
नही मायने रखते है साहब कुछ चेहरे जो सबसे ख़ास लगते थे,
क्योकि जब से उन्होंने अपने मतलब को क्या चुना, तब हम उन्हें नजरंदाज ही करते है।
ये ख़ामोशी भी अक्सर ही कुछ बाते कहकर जाती है,
वो यादे भी कुछ न कुछ याद दिलाती है, जब भरोसा बदल जाता है।
गुरुर था हमें उनपर की वो कभी नही बदलेंगे हमारे लिए,
लेकिन आज जब नजरे भी मिलाने की
कोशिश करते है तो वो पहचाने से इनकार कर देते है।
बया करने को लांख दास्ताने है दिल में साहब,
मगर अब तो सुनने वाली भी अपने मतलब की खैर करते है।
मांगे थे हमने भी चंद पल ही खुशियों के खुदा से,
लेकिन न जाने क्योकि मेरी ख्वाइश फेहरिस्त में सबसे नीचे रह गयी।
हौसला चाहिए साहब मुस्कराने का भी इस दुनिया में,
क्योकि किसे पता है की आप भी दिल में हजार जख्म लिए बैठे हो।
नही लेना साहब किसी की हुजुर्मंदी,
क्योकि अक्सर ये दुनिया अपने
मतलब के जाल, दोस्ती में ही बिछाती है।
बिखर गये वो सपने भी आज जो हमने कभी देखे थे,
क्योकि हमने आज उन्हें अपने
चेहरे से मतलब का मुखौटा उतारते देखा है।
Heart-touching Breakup Shayari in Hindi
जुदाई का वो लम्हा भी बड़ा खास सा था,
क्योकि उनका मतलब जिन्दा हो रहा
था और हमारा भरोसा मर रहा था।
मायूसी ने हमें इस कदर घेरा है तब,
जब से उन्होंने हमारा साथ छोड़ा है,
बदनाम कर दिया है दुनिया वालो ने,
जब से उनसे मेरा भरोसा तोडा है।
हर किसी के मायने ही अलग होते है
मतलब को पूरा करने के,
क्योकि इश्क का मुखौटा
पहनकर मतलब की पहचान बनाते है।
काबिल हो रहे है हम भी आजकल
अपने गमो से जूझते जूझते,
क्योकि एक दौर था जब हम भी पागल थे इश्क में किसी के।
भरोसा तो हमें उनपर खुद से भी ज्यादा था,
लेकिन जब निभाने की बात आई तो वो
हमें पहचानने से ही इनकार करने लग गये।
किसी की बहुत ज्यादा रुसवाई
नही भी नही की जानी चाहिए,
क्योकि जहा इश्क होता है वहा भरोसा
दिलाने और तोड़ने की जरूरत ही नही होती है।
हाले दिल भला क्या बया करे साहब,
क्योकि जब सम्भलने का वक्त था तब
भरोसा ज्यादा कर लिया और जब भरोसा करने की
बारी आई तो, संभलने की कोशिश में लगे थे हम।
मायने अक्सर ही बदल जाते है साहब इश्क में,
क्योकि जब मतलब जाग जाते है
रिश्तो के नाम भी बदल जाते है चंद पलो में।
Sad love life Shayari Status Hindi
जिन्दगी तो युही गुजर रही है साहब अब
जैसे कोई उम्मीद ही न बाकी हो,
क्योकि जिनसे भी अपने मदद मांगी,
उन सभी ने हमें सिर्फ मतलबी ही समझा।
हर बार नये नये तरीके होते है
इश्क में बेवफाई करने के साहब,
क्योकि आजकल बाजारों में मतलबी
प्यार के मुखौटे भी हजारो मिलते है।
किसी के नही हुए थे हम और न ही
किसी के होने की कोई गुंजाईश है,
क्योकि जिनको कभी हमने अपना समझा था,
उन्होंने ही हमें पहचानने से इंकार कर दिया।
बेगरजी की चीज़े भला हमें भी कहा पसंद है,
उन्हें इश्क में उनका मतलब दिख रहा था,
तो हमने भी इश्क के बदले में बेवफाई लेना ही ठीक समझा।
वैसे कोशिश तो वो भी बहुत करते है
हमसे इश्क जताने की, लेकिन उन्हें पता नही
की इश्क को जताने से ज्यादा महसूस किया जाता है।
बदल जाते है रिश्ते जब कुछ वक्त बीत जाता है,
क्योकि वक्त - वक्त के साथ साथ
हर किसी का मतलब बदल जाता है।
खुशियों के मायने ही अलग थे जब हम इश्क में थे,
अब तो हमारी हरेक मायूसी से ही पहचान हो गयी है।
Sad Shayari Photo, Sad Shayari Images, Breakup shayari images
आखिरी शब्द :
हमें बेहद ख़ुशी है की आपको ये शायरी साद Heart touching sad love shayari, sad love shayari, breakup shayari hindi, sad hindi love shayari पसंद आई है, हमें खेद है यदि इन शायरी में थोड़ी सी भी त्रुटी हो, क्योकि ये शायरी मैंने खुद से लिखी है।
आशा करता हूँ की आप मेरी भावनाओ को समझेंगे, देखिये समय सभी के जीवन में बहुत घटिया से घटिया आता है और कभी सबकुछ ही बेह्तर चल रहा होता है, आशा करते है की आप दोनों वक्त का आनंद ले रहे होंगे।
Our Article: