वह विचार ही होते है, जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में बड़े से बड़ा बदलाव लाते है, इस पोस्ट में हम आपके लिए Positive Thoughts In Hindi में लाये है,
आशा है की आपको ये Inspirational Thought In Hindi आपको जरुर ही पसंद आएँगे,
विषय सूची
- Strong positive thoughts in Hindi
- Inspirational Positive Thoughts In Hindi
- Positive Thoughts Quotes For Success In Hindi
- प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
- पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ
- Love Positive Thoughts In Hindi
- Positive Thinking Thoughts In Hindi
- Positive Thinking Thoughts Images, Photo, WhatsApp Status
Strong positive thoughts in Hindi
जीवन में सकारात्मकता वह नजरिया है, जिसकी सहायता से हम मुश्किलों में भी अवसरों को खोज पाते है।
कुछ नही होने से अच्छा है की कुछ थोडा सा ही बेहतर हो सके, क्योकि घडा बूँद बूँद से ही भरता है।
पाजिटिविटी आपको वह मानसिकता प्रदान करती है, जिसकी सहायता से आप जीवन के सभी पहलुओ को स्वीकार करते है।
एक सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति तो वही है, जो मुश्किल में भी बेहतर होने के अवसरों को खोज लेता है।
मायने यह नही रखता है की आप कितनी बार असफल हुए है, मायने तो ये रखता है की आपने सफलता के लिए कितनी बार प्रयास किया।
सकारात्मकता व्यकित्व के लिए वह श्रृंगार है, जो एक बार हो जाने पर व्यक्तित्व को अलग ही प्रज्ज्वलित करता है।
यदि हमें स्वयम को मजबूत बनाना है, तब हमें सबसे पहले अपने विचारो को सही दिशा देने की आवश्यकता है।
हम अपने विचारो के पुतले है, जो हम सोचते है हम स्वयम को उसी तरह से ढालने लगते है, बेहतर होने के लिए बेहतर विचारो का चयन करे।
यदि हम ईश्वर को अपने ह्रदय में नही खोज सकते है, तब हम बाहर कही भी ईश्वर को प्राप्त नही कर सकते है।
परोपकार की भावना जीवन का सर्वोपरी लक्ष्य होना चाहिए, क्योकि आप सिर्फ उसके लिए याद किये जाते है, जो आपने किया है।
विचारो की शक्ति और वाणी की मधुरता से हम अपने कठोर दुश्मनों को भी अपना मित्र बना सकता है।
Inspirational Positive Thoughts In Hindi
बाहरी प्रेरणा तो केवल कुछ वक्त के लिए प्रेरित करती है, लेकिन जो प्रेरणा हमें स्वयं से मिलती है, वही हमें सफलता तक लेकर जाती है।
हमारे सपने वो नही है, जिन्हें हम सोते हुए देखते है, बल्कि हमारे असल सपने तो वो है, जिनके लिए हम सोना तक छोड़ देते है।
ये बिलकुल मायने नही रखता है की आप ने कब शुरू किया, बल्कि मायने तो ये रखता है की आप किस तरह से उस को कर रहे है।
हमें लाइफ में सफलता को एक मंजिल की तरह न देखते हुए, एक सफर की तरह देखना चाहिए, क्योकि सफर ही है जो हमें सफल होने के काबिल बनाता है।
यदि आप जीवन में दुसरो से स्वयं का कम्पेरिजन करने के बजाय, स्वयं को बेहतर बनाते है, तब आप दुसरो को बिना हराए ही जीत जाते है।
यदि हम स्वयम के साथ में ईमानदारी रखते है, तब हम जो भी काम करे, उसमे से हम अपने और दुसरो के लिए बेहतरी ही चुनते है।
सभी को दुसरो के बारे में तो सबकुछ पता होता है, लेकिन जिसे स्वयम का आत्मज्ञान होता है, वही बेहतरी को हासिल करता है।
यदि हम दुनियो को बदलने के बजाय सिर्फ अपने नजरिये को बदल सके, तब हमारी आधी से अधिक समस्याए वही समाप्त हो जाती है।
यदि एक विचार से हम श्रेष्ठता हासिल कर सकते है, तब हमें उस विचाररूपी बीज को तब तक सींचना चाहिए जब तक की वह परिवर्तन रुपी वृक्ष न बन जाए।
धैर्य वह कुंजी है, जिससे इस दुनिया की प्रत्येक मुश्किल का हल निकला जा सकता है।
Positive Thoughts Quotes For Success In Hindi
स्वयं तथा औरो के लिए दया की भावना आपको उस श्रेष्ठता तक पहुचने के लिए सहायता करती है, जहा आप स्वार्थ के साथ कभी पहुच नही सकते है।
सफलता असल में और कुछ नही बल्कि वह सफर ही होता है, जो सफर हमें इतना काबिल बना देता है जिससे की हम सफल हो सके।
यदि लाइफ में मेहनत हमारी आदत बन जाती है, तब सफलता हमारा मुकद्दर बन जाती है।
किसी और को नीचे गिराकर स्वयं उपर उठने के बजाय, हमें चाहिए की हम खुद के साथ साथ दुसरो को भी बेहतर बनाए।
यदि हम चाहते है की हम सूर्य की तरह चमके, तब हमें चाहिए की हम मेहनत करते हुए सूर्य की तरह जलना भी सीखे।
हमें कभी भी अपने समस्याओ को यह अधिकार नही देना चाहिए की वो हमें कमजोर बनाए और बेहतर हालातो के लिए प्रयास न करने दे।
उत्कृष्टता एक लगातार होने वाली प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को उसके विचारो और व्यक्तिव को चरम पर ले जाने की काबिलियत देती है।
जीवन में छोटा लक्ष्य एक गलती है, हमें चाहिए की हम बड़े सपने देखे और उन्हें छोटे बदलावों से असल कर दिखाए।
जीवन में शीर्ष पर पहुचने के लिए हमें हमेशा ही साहस चाहिए होता है, जो हमें हमारे लक्ष्य को पूरा कर दिखाने के लिए ताकत देता है।
यदि हम अपने व्यर्थ के विचारो से मुक्त नही है, तब हम हमेशा ही श्रेष्ठता हासिल कर सकने वाले विचारो को छोड़ रहे है।
प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
लाइफ में यह बिलकुल मायने नही रखता है की आपकी शुरुआत कैसी है, बल्कि मायने तो यह रखता है की उसका अंजाम कैसा है।
किसी और के विचारो से प्रेरणा लेने से बेहतर है की हम स्वयं की ठोकरों से सीखते हुए खुद के विचारो का निर्माण करे।
अपने आपको स्वीकार कीजिये और खुद पर भरोसा कीजिये, स्वयं की तरह बनिए और दुसरो को भी उनके चरम पर जाने के लिए प्रेरित कीजिये।
सीमाए होती ही इसलिए है की हम उन्हें तोड़कर, स्वयं को अपने चरमस्तर तक लेकर जा सके और अपनी काबिलियत को जान सके।
इस दुनिया में महान सपने देखने वालो के महान सपने अवश्य ही साकार होते है।
यदि आप चाहते है की आप आपकी इमेजिनेशन असलियत का रूप ले, तब सबसे पहले आपको इमेजिन करना होगा।
लाइफ एक साइकिल की तरह है, जिसे बगैर बेलेंस बनाए हम कही भी चला नही सकते है, लम्बी दूरी तय करने के लिए हमें चाहिए की हम बेलेंस बनाकर चले।
खुद को इस तरह से तराशिये की, आपको पाने वाला धन्यवाद करे और खोने वाले को हर पल अफ़सोस हो।
चेहरे पर निखर अक्सर बाहरी वस्तुओ से आता है, लेकिन व्यक्तित्व के निखार के लिए तो सिर्फ स्पष्ट विचार ही काफी है।
किसी से कम्पेरिजन करके हम स्वयं की कमजोरियों को छुपाते है, जिन्हें हमें असल में अपनी ताकत बनाना चाहिए।
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ
यदि आप निर्दोष होकर भी गुनाह को सहन कर रहे है, तब आप उतने ही गुनाह्र्गार है, जितना की गुनाह करने वाला है।
मानसिकता एक ऐसी अवस्था है, जिसको बदलकर आप अपना नजरिया बदल सकते है और नजरिये से आप अपना जीवन बदल सकते है।
किसी भी चीज़ को पाने के दो तरीके होते है, पहला की आप उसे पाने की लिए कड़ी मेहनत करो और दूसरा की आप उसके काबिल बन जाओ।
जब हम दुसरो पर भरोसा करते है तब हमें निराशा मिलती है, लेकिन जब हमें खुद पर भरोसा होता है, तब हमें जीवन में हौसला मिलता है।
बाहरी ढोंग दिखावे से बेहतर है की हम स्वयं को भीतर से उस तरह का बनाए जैसा की हम स्वयं को देखना चाहते है।
सच्ची मित्रता और सच्चा प्यार इस दुनिया की दो अनमोल चीज़े है, जिन्हें पाया नही जा सकता है, बल्कि इनके काबिल बना जाता है।
जब आप असत्य के स्थान पर सत्य का चुनाव करते है, तब आप असल में अपने से झूठ का याद रखे रखने का बोझ उतार देते है।
हमें किसी भी व्यक्ति को जज करने से पहले उसे समझने की जरूरत है, क्योकि सभी के जीवन की परिस्थितिया अलग अलग होती है।
यदि आप किसी पर उपकार करते है और उसे उस उपकार के बारे में बार बार याद दिलाते है, तब आप उस व्यक्ति पर उपकार के बदले जुल्म कर रहे है।
Love Positive Thoughts In Hindi
जहा प्रेम होता है वहा स्वार्थ नही होता है और जहा स्वार्थ होता है वहा सच्चा प्रेम कभी पनपता ही नही है।
प्यार का आधार ही अटूट विश्वास होता है और ये विश्वास उस कांच की मूर्ति की तरह होता है, जो एक बार टूटने पर दोबारा कभी नही जुड़ता है।
हमेशा ही इश्क को साफ़ कहा गया है, लेकिन जो प्यार के नाम पर मतलब का खेल खेलते है, उन्हें प्रेम करने का कोई अधिकार नही होता है।
जब आप प्रेम में होते है, तब आपके पास सभी के लिए दया और मानवता होती है, आप सभी को समझने के लिए आतुर होते है।
किसी भी व्यक्ति के व्यक्तिव में निखार लाने का सबसे सुलभ और आसान तरीका सिर्फ सच्चा प्रेम ही है।
जब आप दुसरे व्यक्ति के स्थान पर स्वयं को रखकर देखते है, तब असल में आप उस व्यक्ति की मज़बूरी को महसूस कर पाते है।
किसी का प्यार पाना सबसे बड़ा सम्मान होता है और किसी सच्चा प्यार देना सबसे बड़ा उपहार होता है।
प्रेम वही असल है, जो आपको बन्धनों में जकड़ने के बजाय, उन विचारो के चयन की आजादी से, जिन्हें आप चुनना चाहते है।
प्यार में कभी भी मज़बूरी नही चलती है और जहा पर मज़बूरी और दबाव होता है, वहा प्रेम का बीज कभी पनपता ही नही है।
Positive Thinking Thoughts In Hindi
सकारात्मक सोच आपको वह नजरिया प्रदान करती है, जिससे आप मुश्किलों में भी अवसरों को खोज लेते है।
पॉजिटिव सोच आपके नजरिये को बदलने का सबसे आसान और सरल तरीका है, जिससे आप नजरिये को बदल अपनी लाइफ बदल सकते है।
हमारी सारी समझदारी वही धरी की धरी रह जाती है, जब हम सामने वाले की जगह पर हम खुद को रखकर देखते है।
वह हमारी सोच ही होती है जो हमें उस काबिल बनाती है, की जीवन की उलझनों से सीखते हुए, स्वयं को सही मार्ग पर ला सके।
हमारे विचार हमारे लिए सबकुछ होते है, क्योकि जैसा हम सोचते है करते है, हम वैसा ही बन जाते है।
हमें जीवन में कभी भी अपने डरो अनुसार नही बल्कि अपने सपनों और हौसलो के अनुसार चलना चाहिए।
सक्रत्मकता आपको वह काबिलियत देती है, की आप उस बेहतरी की और जा सके, जिससे आप सकारात्मकता के बगैर वंचित थे।
Positive Thinking Thoughts Images, Photo, WhatsApp Status
आखिरी शब्द :
देखिये दोस्त, हम सभी के दिमाग में हर वक्त बहुत सी बाते और न जाने कितने की यहा वहा के विचार चलते रहते है, कभी कभी तो हम चाहकर इन्हें चलने देते है लेकिन हद तो तब हो जाती है, जब ये बेवजह ही हमारे दिमाग की मेमोरी को भरते रहते है,
लेकिन यदि हमें जीवन में स्वयं के लिए बेहतर होना है, पॉजिटिव थॉट्स तब हमें चाहिए की इन विचारो में से भी उन विचारो को बढ़ावा दे, जो असल में अर्थ रखते है, क्योकि अर्थहीन विचारो से तो हमारा दिमाग हर समय भरा ही रहता है, आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आई है,
Our Article: