दोस्तों, शायरी एक ऐसा माध्यम है, जो सामने वाले की दिल की बात हो या दिल का दर्द हो, उसे सबसे बेहतर तरीके से बयाँ करना का नायब जरिया है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए Sad Shayari In Hindi लाये है।
विषय - सूचि
- Sad Feeling Sorry Shayari
- Heart Broken Sad Shayari Status
- Best Alone Sad Shayari
- Sad Shayari On Being Alone
- Latest Sad Broken Heart Shayari
- Heart Touching Sad Shayari Images Life
- Best Sad Dosti Friendship Shayari
- Sad Zindagi Life Shayari Images Hindi
- Heart Touching Sad Shayari Images, Shayari Photo
- Sad Shayari Images Sad Life Shayari Images Shayari
Sad Feeling Sorry Shayari
गुस्ताखी तो है साहब अक्सर हो जाती है,
मगर मुआफी देना भी भला कहा आसान काम है,
लेकर आये है दिल से मुआफी की गुजारिश आपसे,
क्योकि मुआफी देने की काबिलियत भला आपसे बेहतर किस्मे है।
मंजूर नही है हमें यु आपका हमसे रूठकर रहना,
क्योकि जब आप हल्का सा भी मुस्कुराती है,
तब जिन्दगी एक हमारी खिलखिलाकर मुस्कुरा देती है।
मायने अक्सर ही बदल जाते है
साहब जब कोई रूठा होता है,
क्योकि रूठा हुआ कोई और होता है
लेकिन तकलीफ किसी और को होती है।
होश नही होता है अक्सर हमें जब
कुछ गलतिया हमसे हो जाती है,
क्योकि नासमझी एक अलग चीज़
होती है और भरोसा अलग होता है।
कोशिश तो अक्सर हमारी यही थी
की आपको बेहतर बनकर दिखाए
लेकिन कोशिशो के साथ अक्सर
छोटी गलतिया भी हो जाती है हमसे।
मायने अलग ही होते जब
कोई रूठ जाता है साहब,
क्योकि अक्सर कुछ बाते होती है,
जिनसे बहुत फर्क पड़ता है आपसी रिश्तो में।
नासमझी भी अक्सर बहुत
भारी पड़ जाती है साहब,
क्योकि जब आपकी गलती
किसी के दिल पर लग जाती है।
मुआफी देना भी भला कब
से कमजोरो का काम था,
क्योकि इसे देने के लिए भी
तो साफ दिल की जरूरत होती है।
नही चाहिए होती है किसी की
दखल जब गलती खुद से होती है,
लेकिन मांगी जाती है मुआफी,
तब तामील इश्क की होती है।
Heart Broken Sad Shayari Status
दिल अक्सर टूट जाता है,
जब गलतफहमियो की गिनती ज्यादा होने लगती है,
लेकिन जब टुटा हुआ भरोसा फिर से जुड़ जाए,
तब गलतफहमिया मिट सी जाती है।
हर किसी का नजरिया थोडा अलग सा होता है साहब,
क्योकि कुछ लोग खुश करने की कोशिश को ही,
मतलब साबित कर देते है इश्क में।
ही चाहते थे हम किसी की उम्मीदों से खेलना
क्योकि ये खेल तो सिर्फ मतलबी लोग खेलते है
हमने तो शिद्दत से चाहा था उन्हें,
लेकिन उन्हें भी शायद हम एक मतलब की नजर आये।
मानते है कुछ गलतिया हमसे भी हुई थी इश्क के खेल में,
की हमने खुद से भी ज्यादा भरोसा उनपर कर लिया था,
मगर ये कहा लिखा है मेरे दोस्त इस दुनिया में,
की जो भरोसा करे, तुम खेलो भी उसी के दिल के साथ में।
काँप जाता है दिल में भी अक्सर जब,
वो लम्हे मुझे याद आ जात है,
मासूमियत से भरा था मेरा दिल,
जो उनकी मतलबी नजरो की पहचान न सका।
शिकायत तो नही है किसी से भी हमारी साहब,
क्योकि ये दुनिया तो हमपर अक्सर ही शक करती है
समझाना तो उसे था हमें इस दुनिया में,
जो कुछ वक्त पहले हमारा सबकुछ हुआ करता था।
गुरुर हमे कभी न था हमारे इश्क पर,
लेकिन न जाने भला किसकी नजर लग गयी,
जो हमपर भरोसा करते थे आंख बंद करके
आज वही है जो नजरे चुराते फिरते है हमसे।
मतलबी ही तो होना था हमें भी, हम भी हो जाते
लेकिन उस दिल का क्या,
जो चीखकर शख्स की याद दिलाता है,
जिन्होंने हमारे एवज में, अपने मतलब को चुन लिया।
नही है साहब किसी का जोर इस दिल पर
क्योकि अक्सर ये छोटी छोटी बातो से टूट जाता है
कभी गलतफहमिया इसे तोड़ देती है तो
कभी कुछ मतलबी बाते इसक गला घोंट देती है।
कोशिसे अक्सर तो वो भी करते थे,
हमें थोडा सा गलत साबित करने की
मगर हम भी अपने दिल के सिवा,
भला कहा किसी की सुनते थे .
Best Alone Sad Shayari
वो पल भी बड़े ख़ास होते है दोस्त
जब हम खुद अपने खुद के साथ होते है
दुनिया तो इसे अकेलेपन का नाम देती है
लेकिन हम इसे खुद से इश्क का नाम देते है।
समझने के लिए तो दुनिया को हजारो मुफ्त बैठे है
लेकिन मेरे दोस्त जरा खुद के अन्दर भी तो झांको,
कितने खजाने तो सिर्फ हमारे खुद के भीतर ही छिपे बठे है।
कहती है जिसे अकेलापन ये दुनिया,
उसे हम अपना वक्त कहते है
क्योकि जहा दुनिया के मतलब खत्म होते है,
वहा हमारा अकेलापन शुरू होता है।
खंगालना होता है साहब अक्सर हमें अपने दिल को
समझना होता है अक्सर हमें दुनिया से खुद को दूर करके
जिसे वक्त को अकेलापन कहती है ये दुनिया सारी
उसी अकेलेपन में तराशना होता है हमें खुद को।
मंडराती है अक्सर मतलब की बाते
जब अकेलेपन में हम खुद के साथ होते है
दुसरे के मतलब जब हमें समझ में आते है
तब अकेलेपन में हमारी खुद से मुलाकात होती है।
नासमझ दुनिया अक्सर बुरा बताती है
जो वक्त अकेलेपन में हर किसी को मिलता है
क्योकि ये वही वो वक्त होता है,
जब हम दुनिया के मतलब को छोड़ खुद को समझ में आते है।
कोशिश तो बहुत होती है साहब दुनिया की
की किसी तरह से अकेलेपन से दूर जाया जाए
लेकिन वो ये नही जानते की, वो उस वक्त से दूर भागते है,
जो उन्हें खुद के और भी करीब लेकर आता है।
मंजूर नही हर किस को ये अकेलेपन के शांत पल
जिसमे ना मतलब का शोर होता है और न
किस व्यर्थ की कोई उम्मीद होती है किसी से,
क्योकि ये तो वो वक्त होता है, जब रूह की रुह से बाते होती है।
चालाकिया तो हमें भी आती है,
जो सारी दुनिया करने की कोशिश करती है
क्योकि अक्सर मायने बदल जाते है,
जब आप अकेलेपन को चुनते है, भेडचाल में चलने के बजाय।
बाते कुछ कर लिया करते है हम खुद से,
जब कुछ वक्त खुद के साथ में बिताते है
जानते - समझते है खुद को लेकिन,
दुनिया को हम सिर्फ अकेलापन दिखलाते है।
Sad Shayari On Being Alone
नही रही अब परवाह हमें किसी की
जब हम अपने अकेलेपन में खो जाते है
क्योकि देख ली मतलबी दुनिया हमने
जिसे सिर्फ मतलब की बाते बनानी आती है।
दुनिया जिसे अकेलापन कहती है साहब,
वो नायाब सा वक्त हमें नसीब हुआ है
अक्सर डरती है जिन लम्हों से दुनिया
उस अकेलेपन को समझने का मौका हमें मिला है।
दर्द तो बहुत है दोस्त जिन्दगी में
लेकिन अब कोई अपना नही जिसे सबकुछ बता सके।
न सताओ तब हमें और ऐ दुनिया वालो
क्योकि मेरे लिए तो अलग रोने के लिए कमरा भी नही है।
अब लौटकर मत आना मेरे पास मेरे इश्क
क्योकि मर गया वो शख्स जो कभी तुमपर मरता था
अक्सर कुछ यादे है जो दिल को कुरेटती है
हर बार ये बस मुझे ही कमजोर बनाती है
अक्सर आ जाती है मुझको रुलाने और यही
तो यादे है जो मुझे सभी की औकात दिखाती है।
मुस्कुरा दिया करते है हम भी फींके से
क्योकि अब वो होंठो में छिपी मिठास कहा है
जिनको देखकर जिया करते थे हम
आज वो भला हमारे पास कहा है।
अब तो ये आंसू ही पहचान है हमारी
क्योकि अब तो यही हमारे चेहरे पर हर वक्त होते है।
दर्द इतना तो मौत भी नही देती है साहब
जितना दर्द उनके यादे हमे देकर जाती है
कभी जीने के हौसला देती है उनकी बाते
लेकिन फिर उनके यादे आंखे भर जाती है।
उनके खुशियों के खातिर खाई हुए झूठी कसमे
अब तो अक्सर हमें बीमार ही रखती है।
Latest Sad Broken Heart Shayari
भुला चुके थे जिस चेहरे को हम कभी
आज वो फिर हमारे सामने आ गया
यादे तमाम ताज़ा हो गयी थी हमारी
लेकिन उनकी नजरो से नजरे मिला नही पाया।
अक्सर ग़मगीन शाम होती है हमारी और
फींकी सी सुबह भी भला कहा ख़ास होती है
अक्सर कभी - कभी याद आ जाती है उनकी
तब हमारी आँखे भी नम सी हो जाती है।
नही चाहिए झूठी तसल्ली हमें
जो ये दुनिया हमें देती है
क्यों नही कह देते सीधा सीधा हमसे की सच्चे प्यार
की अब कोई कीमत नही है इस मतलबी दुनिया में।
महसूस होता है अक्सर वो दर्द हमें,
जो उनकी तन्हाई से हमें मिलता है,
कभी तो मरने के लिए मजबूर कर देता है
और रोज़ हमें जीने नही देता है।
मासूम सी शक्ल थी उनकी,
जिसपर हम भरोसा कर बैठे थे
इश्क में अंधे हो चूंके थे हम,
जो उनकी मतलबी नजरो को पहचान न सके।
नही मायने रखता है साहब कुछ भी,
जब मतलब सामने होता है
सच्चा प्यार क्या करे साहब,
जब हर कोई यहा मतलब का भूखा होता है।
तुमको जिससे ख़ुशी मिले,
तुम तो उन सभी से बात करो
क्योकि हमारा क्या हम तो तब भी अकेले थे
और आज भी बिलकुल अकेले है।
अक्सर में रोज़ एक गलती कर रहा हूँ
वो मिल नही रहा है मुझसे और में हूँ की उसी पर मर रहा हूँ।
अब तो उनकी यादो की घुटन सी होने लगी है हमें
अब शायद दम ही निकल जाए तो अच्छा होगा,
क्योकि हमने सुना है की मरने के बाद लोग देखने जरुर आते है।
कुछ चेहरे होते है साहब,
जो भुलाए नही जाते है और कुछ नाम ऐसे होते है
जो दिल से कभी मिटाए नही जाते है।
कभी याद आ जाए तो याद ही कर लेना हमें
क्योकि बदले आप थे, हम तो वैसे के वैसे है।
Heart Touching Sad Shayari Images Life
ये जिदंगी की किसी माशूका
की तरह ही हो गयी है दोस्त
क्योकि जितना इसे मनाने
जाओ ये उतना ही रूठ जाती है।
हम तो हैरान है इसके नखरो से,
जो हमे रोज़ मायूसी देकर जाते है
कभी मुस्कुराते हुए भी, इसके
नखरे हमें आँखों में आंसू देकर जाते है।
हालात ही तो खराब है साहब,
आज नही तो कल फिर बदल जायेंगे
लेकिन अब उनका क्या होगा,
जिनके चेहरों से नकाब ही उतर जायेंगे।
जिन्हें नींद नही आती है,
किसी अपने से बात किये बिना
सिर्फ वही जाने है साहब की,
सुबह होने में कितने जमाने बीत जाते है।
सीधे साधे से थे हम तो साहब
जब तो वो हमें चाहते थे,
लेकिन जब से जुदा हुए है वो
हमसे हम पागल से हो गये है तब से।
शायद औकात से ज्यादा ही,
मुहब्बत कर ली थी हमने उनसे
क्योकि बदले में हम अब
बेतहाशा दर्द जो मिल रहा है उनसे।
खुदा ही जाने जिंदगी कैसी उलझी हुई है
क्योकि सुलझाने की सोचो तो और उलझने पैदा हो जाती है।
झोंक दी है जवान उन गमो की रातो में,
जो गम जमाने से हमें मिले थे
बाते उनसे ही करने की कोशिश की थी
हमने जिनको हमसे ही गिले थे।
खेल है जिन्दगी का खेलते खेलते माहिर हो जाओगे
किसका क्या मतलब है, तुम देखते उए सबकुछ पहचान जाओगे।
किसकी कैसी नियत है,
ये भला हम कैसे जाने
किसने कितने नकाब पहने है,
अब ये भला हम कैसे पहचाने।
क्यों ये दिल हमारा, चीख - चीखकर हमसे कहता है
हर मुस्कान के पीछे, एक मतलबी चेहरा छिपा होता है।
Best Sad Dosti Friendship Shayari
समझ बैठे थे जिसे हम यार अपना,
उसी तो कुछ और ही पहचान थी
हम भरोसा करते चले गये उसपर,
उसके पास तो बस मतलब की मीठी जबान थी।
नही रखता है वकत मायने,
अब के नए नए रिश्तो में
क्योकि दोस्ती कितनी ही गहरी हो,
जीत अब सिर्फ मतलब की होती है।
एक वक्त था जब हमसे ख़ास कोई होता न था उनके लिए
अब तो सामने से मिलते हुए भी नजरे चुरा लिया करते है वो हमसे।
कुछ बंदिशे है साहब, जिन्हें हमें रोक रखा है
क्योकि एहसान तो हमारे पास भी है गिनवाने के लिए।
नही चाहिए ऐसी दोस्ती जिसमें सिर्फ अपना स्वार्थ देखा जाता हो
अपने मतलब को सामने रखकर, दोस्ती को सिरे से नकार दिया जाता हो।
शतरंज का खेल तो हमें सिर्फ
सुना था इस दुनिया में
लेकिन आज हमें पता चला की
हम मोहरा बन चुके थे उनके खेल में।
कुछ होते है चेहरे जो भुलाए नही भूलते है साहब
क्योकि हम खुद से भी ज्यादा भरोसा उनपर जो किया करते थे।
कोशिशे बहुत की थी हमने उन यादो को भुलाने की,
लेकिन जब भी चेहरा सामने आता है उनका,
यादे फिर से ताज़ा हो जाती है उनकी।
नही चाहिए किसी की झूठी तसल्ली हमें,
क्योकि यहा अक्सर बस मतलब की बाते की होती है।
उन नकाबो के बड़े चर्चे होते है साहब,
क्योकि उनके उपयोग भी तो मतलब के लिए होते है।
Sad Zindagi Life Shayari Images Hindi
हैरानी होती है हमें उनसे मिलकर,
जो कभी हमें अपना बताते थे
आज जब अकेले है हम,
तो हर कोई हमें पहचानने से ही इंकार।
जमाने से कोई गिला नही है साहब हमें,
क्योकि हम तो खुद को ही कोसते है
भरोसा किया था जिनपर खुद से भी ज्यादा,
आज उसी गलती के बारे में हम सोचते है।
बेशर्मी सी छा जाती है उनके चेहरे पर,
जो कभी मतलब की बाते किया करते थे
क्योकि आज वो दिन आया है साहब,
जब सभी के नकाब उतार फेंके है हमने।
नासमझ थे कभी हम जब,
सभी की बातो को सच मान लिया करते थे
वो दिन कुछ अलग थे हमारे,
जब हम हरेक पर भरोसा कर लिया करते थे।
जिन्दगी है साहब यहा तो
अक्सर गुजारिशे होती है,
कोई मतलब की आस लगता है
तो कोई इश्क में बेवफाई दे जाता है।
किस्मत पर दोष मत डालिए, ज
ब खुद की नियत ही खराब हो
भरोसे की बाते कम ही कीजिये साहब,
जब आप ख्वाब ही मतलबी हो।
होता है भरोसा कांच ही तरह,
जो टूटकर दोबारा नही जुड़ता है
कोशिशे तमाम धरी की धरी रह जाती है,
जब भरोसा टूट जाता है।
उम्मीदे मत लगाओ साहब
इस मतलब की दुनिया से
क्योकि ख्वाद दिखलाती है दोस्ती के
और आखिर में मतलब निकालकर भूला देती है।
मायने अक्सर बदल जाते है साहब रिश्तो के
जब मतलब की बात आती है
अधूरी रह जाती है कोशिशे अक्सर अपनेपन की,
जब बात मतलब की आती है।
होते है कुछ अपने ही जो औरो
की तरह दिखावा करते है
जब कभी मतलब आता है उनका,
वो खुद को अपना बताया करते ह।
यहा नासमझ कोई नही है साहब,
सभी को अपने मतलब की समझदारी है
अगर आप अपनी जगह पर सही है,
तो यहा दोस्ती भी मुहब्बत की तरह हकदारी है।
Heart Touching Sad Shayari Images, Shayari Photo
अपने सभी दुःख छिपा लेता हूँ,
कोई पूछे तो उसे खुद बता देता हूँ
कितना बेशरम हूँ में,
जो में हर बात पर बस मुस्कुरा देता हूँ।
में जिन्दगी के उस पड़ाव पर हूँ दोस्त जहा
ख़ामोशी कुछ कहने से बेहतर लगती है।
किरदार जो भी हो दोस्त जिन्दगी में
लेकिन कहानी हसीं होनी चाहिए।
अक्सर तन्हाई में मिलते है वो लोग
जो दुसरो पर खुद से ज्यादा भरोसा करते है।
दुनिया बहुत मतलबी है साहब,
भला तुम्हारा साथ यहा कौन देगा
मुफ्त का तो कफ़न नही मिलता यहा,
भला बिना गम के तुम्हे प्यार कौन देगा।
हमारे चेहरे पर हमें एक चेहरा लगाना होता है
दुनिया के सामने हमें बस हर वक्त मुस्कुराना होता है
हम तो अपनी हसियत से ऊँची
लोगो से दोस्ती कर बैठे जेब तो
हमारी खाली ही थी, मगर हम उन्ही से मोहब्बत कर बैठे।
जब अचानक से एक तूफ़ान
सा आया था जिन्दगी में,
जब वो अचानक मौसम की तरह बदल से गये और
हम फसल की तरह चंद पलो में बर्बाद से हो गये।
हर बात पर आंसू नही बहाया करते है
दोस्त दिल की बात हर किसी को बताया नही करते है।
Sad Shayari Images Sad Life Shayari Images Shayari
आखिरी शब्द :
हम सभी की लाइफ में अक्सर ही ऐसे लम्हे आते है, जब हम भीतर से बिलकुल ही अकेले पड़ जाते है, हमें इस पल चाहिए की हम भीतर से खुद को मजबूत करे और साथ ही साथ खुद को समझाये की कोई भी चीज़ जिन्दगी में हमेशा के लिए नही रहती है।
वही चीज़ तो होती है जो हमें कुछ न कुछ सीख देकर जाती है, आपका इस आर्टिकल Sad Shayari Hindi , Sad Hindi Shayari Images आपको जरुर पसंद आएँगी।
More Article: