About Us

हेलो दोस्तों ,मेरा नाम Kunal chouhan है , GentlemanQuotes.com पर आपका बहुत - बहुत स्वागत है ,दोस्तों में एक स्टूडेंट हूँ ,तथा में पार्ट टाइम में ब्लॉग्गिंग करता हूँ , 

दोस्तों में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूँ , दोस्तों आपने किशोर कुमार जी का नाम तो जरूर सुना होगा वो हमारे खंडवा जिले के ही रहने वाले थे , तथा उन्होंने पूरे भारत में हमारे खंडवा का नाम रोशन किया है | 


दोस्तों मुझे शुरू से ही हमारी हिंदी भाषा से अलग ही लगाव था ,और मुझे अच्छे -अच्छे quotes ,कहानिया और शायरी लिखने का भी शौक था , तब मेने अपने इस शौक को इस GentlemanQuotes.com ब्लॉग में बदल दिया है ,दोस्तों मेने ये ब्लॉग पूर्णतः हिंदी भाषा को समर्पित है ,

मेरा यह ब्लॉग हिंदी में इसलिए शुरू किया है , ताकि हमारे भारत देश में जो हिंदी भाषा का अस्तित्व तथा लोकप्रियता कम होती जा रही है ,उसी महत्त्व को बचाने की कोशिश है , बहुत से लोग हमारी मातृभाषा को छोड़कर विदेशी भाषाओ को सीखने लगे है , 

लेकिन वे यह नहीं जानते की हमारी मातृभाषा हिंदी आज की नयी और विदेशी भाषाओ से हजारो वर्ष पुरानी है , इसलिए हमारी हिंदी भाषा के आगे ये भाषाए कही नहीं ठहरती है ,हालाँकि में किसी भी भाषा की बुराई नहीं कर रहा हु ,बल्कि में तो अपनी मातृ भाषा का महत्त्व बताने की कोशिश कर रहा हु ,

दोस्तों में आशा करता हूँ ,की आप अपनी मातृभाषा को बचने में मेरा पूरा सहयोग करेंगे | अपनी मातृभाषा हिंदी का प्रचार -प्रसार करने के लिए आप अपने मित्रो को भी इस ब्लॉग के बारे में बता सकते है , क्योकि यह ब्लॉग पूर्णतः हिंदी भाषा को समर्पित है , 

और में इस ब्लॉग पर मोटिवेशनल क्वाट्स ,प्रेरणादायक कहानिया ,कथन शेयर करता रहता हु , मेरा आपसे निवेदन है की आप मझे सहयोग जरूर करे और हिंदी भाषा के लिए अपना प्यार हमारे ब्लॉग तथा अच्छी  - अच्छी पोस्ट को शेयर करके दिखा सकते है | 
founder of " Gentlemanquotes.com "

for Contact🤙🤙: kunalchouhan6415@gmail.com